Young Flame Headline Animator
सोमवार, 30 नवंबर 2009
डबवाली समाचार
डबवाली (सुखपाल)-- बठिण्डा सड़क मार्ग पर स्थित गांव पथराला में ट्रक-ट्राला व पिकअप में आमने -सामने हुई भिड़न्त में पिकअप का चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार बीती रात गांव झुम्बा (पंजाब) निवासी सतनाम ङ्क्षसह पुत्र अजैब ङ्क्षसह पिकअप गाड़ी नम्बर पीबी-03-क्यू-9544 से डबवाली में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आ रहा था कि जैसे ही वह गांव पथराला के निकट पहुंचा तो राजस्थान की ओर से तेजगति से जा रहे ट्रक-ट्राला नम्बर पीबी-03-एन-3126 के साथ भीष्ण भिड़न्त हो गई।
जिसके फलस्वरूप पिकअप चालक सतनाम ङ्क्षसह गम्भीर रूप से घायल हो गया तथा ट्रक-ट्राला का अज्ञात चालक मौका से फरार हो गया। संयोगवश बठिण्डा निवासी देवराज अपनी गाड़ी से बठिण्डा जा रहे थे तो उन्होंने घायल सतनाम ङ्क्षसह को पिकअप से बाहर निकाला तथा बठिण्डा के सिविल अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया तथा सड़क हादसे की सूचना उसके परिजनों को दूरभाष पर दी। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात सतनाम ङ्क्षसह की गम्भीर हालत को देखते हुए पीजीआई चण्डीगढ़ रैफर कर दिया। सूचना मिलते ही थाना संगत की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा ट्रक-ट्राला को अपने कब्जे में लेकर फरार अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तालाश आरम्भ कर दी।
-------------------------------------------------------------------------------------
डबवाली (सुखपाल)-- स्थानीय वार्ड 10 में स्थित एक मकान की रसोई में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर को आग लग गई तथा पूरे मौहल्ले में अफरा - तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार आज दोपहर वार्ड 10 की लछमन दास मोंगा वाली गली में स्थित ओंकार ङ्क्षसह पुत्र गुरचरण ङ्क्षसह के मकान में बनी रसोई में ओंकार ङ्क्षसह की माता खाना बना रही थी कि अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ ली उसके शौर मचाने
पर मकान में ही इलैक्ट्रिक की दुकान पर बैठे ओंकार ङ्क्षसह ने साहस का परिचय दिया तथा गैस चुल्हे सहित सिलेंडर को उठाकर गली में फेेंक दिया तथा सिलेंडर में लगी आग से पूरे मौहल्ले में अफरा - तफरी मच गई तथा मौहल्लावासियों ने इसकी सूचना तुरन्त फायर ब्रिगेड स्टेशन में दी। परन्तु फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही मौहल्लावासियों ने मिट्टी द्वारा आग पर काबू पा लिया। लेकिन सिलेंडर में गैस का रिसना जारी था। जिसे दमकल के कर्मचारियों ने रेग्यूलेटर उतार कर सिलेंडर का ढक्कन लगा दिया।
इस तरह मौहल्लावासियों तथा दमकल कर्मचारियों की सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
-----------------------------------------------------------------------------------------
डबवाली(सुखपाल)- - उपमण्डल के गांव रामगढ़ में अपने खेत में पानी लगा रहे किसान को लाठियों व गण्डासों से हमला कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार रामगढ़ निवासी किसान साहब राम पुत्र नानू राम बीती रात अपने खेत में पानी लगा रहा था कि साथ लगते खेत के किसान सुरेश कुमार पुत्र सज्जन कुमार ने लाठियों व गण्डासों से हमला कर फरार हो गया। घायल साहब राम ने बताया कि मैं अपने खेत में पानी लगा रहा था कि मेरे पास शराब के नशे में धुत सुरेश कुमार आया तथा बिना किसी बात मुझे गालियां देने लगा तथा मेरे ऐतराज जताने पर उसने मेरे ऊपर हमला बोल दिया तथा मेरे सिर पर गण्डासी से वार कर घायल कर दिया तथा वहां से फरार हो गया, तभी वहां से गुजर रहे शाम चन्द ने उसे घायलावस्था में उसे घर पहुंचाया तत्पश्चात परिजनों ने उसे स्थानीय सिविल अस्पताल में पहुंचाया तथा थाना पुलिस गोरीवाला में इसकी सूचना दे दी गई है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उधर स्थानीय वार्ड 7 के इन्दिरा नगर में हुए झगड़े में एक युवक को कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार प्रगट ङ्क्षसह अपने चाचा के घर से अपने घर जा रहा था कि भूत नाथ व भोला ङ्क्षसह ने उसे रोक लिया तथा उसे इस गली से न गुजरने से मना किया। जब उसने कहा कि वह अपने चाचा के घर से आ रहा है तो दोनों उसके चाचा के घर जाकर उसके पुत्र बलवीर ङ्क्षसह उर्फ बल्ली से झगड़ा करने लगे तथा वहां पर पड़ी कुल्हाड़ी से बलवीर ङ्क्षसह पर वार कर घायल कर दिया तथा वहां से फरार हो गए। परिजनों द्वारा बलवीर ङ्क्षसह को घायलावस्था में उपचार हेतु सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
-------------------------------------------------------------------------------------------
डबवाली (सुखपाल)-- आर्ट ऑफ लिङ्क्षवग की स्थानीय शाखा द्वारा बाल मन्दिर स्कूल के प्रांगण में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन आगामी माह 4 दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए संस्था के प्रवक्ता हरदेव ङ्क्षसह गोरखी ने बताया कि इस शिविर में पंचकूला से चारू दीदी साधकों को योग की जानकारी देंगी तथा शिविर का समय प्रात: साढ़े 5 से साढ़े 8 तक रहेगा।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
mismatch of manpower in various trades should be checked--Dr M.M Goel
Bilaspur (Yamuna Nagar), November 30 – “To check the mismatch of manpower in various trades, there is a strong case for continuous research on estimating demand and supply of manpower today,” opined Professor (Dr.) M.M. Goel, Chairman, Dept. of Economics of Kurukshetra University, Kurukshetra. He was addressing the students of Janki Ji Institute of Management & Technology, Marwakalan (Bilaspur) today on the topic, “Essentials for Manpower in Marketing in an era of Continuous Change”. Shri Parveen Garg, General Sectretary of the Institute management, Dr. B. K. Vashist, Director of the Institute, and Institute Faculty were present on the occasion. Dr. B.K. Vashist, introduced and welcomed Professor Goel.
‘Earn while you Learn’ scheme in educational institutions providing some part time jobs to the needy students can do wonders for vocational & on-the-job training which calls for involvement of the corporate sector in a big way. They not only should come forward for campus selections but adopt and finance education of their future employees as per their requirements, emphasized Professor Goel.
To become hero from zero and villains of market in present times of un (healthy) competition, the motivated manpower in marketing is the need of the day which can sell ideas, goods and services to the consumers who are the real heroes in search of quality with warranty, guaranty and standards in the market of t, said Professor Goel. He believes that crisis of faith and ethics in marketing are the root causes of deteriorating marketing standards and are serious issues of concern for polluting relationship between marketer and the customer of today.
To survive in an era of continuous change marketers need to be honest, humane, and hardworking in providing real value products and services to the customers.
To exert influence, motivate and inspire the customers, we nee manpower in marketing with qualities of head and heart having higher emotional quotient. He further said that the consumer Protection Act1986 have far reaching implications in relationship between seller and buyer leading to behavioral pollution. We need to study history of consumption as a powerful tool to understand the dynamics of social groups from different income strata for verifying consumption theories as aid to development of policy for inflation targeting and to interpret the non economic factors in inflation. It is essential for bringing objectivity in measuring and controlling inflation with concrete plan of action replacing cosmetic measures, said Professor Goel.
‘Earn while you Learn’ scheme in educational institutions providing some part time jobs to the needy students can do wonders for vocational & on-the-job training which calls for involvement of the corporate sector in a big way. They not only should come forward for campus selections but adopt and finance education of their future employees as per their requirements, emphasized Professor Goel.
To become hero from zero and villains of market in present times of un (healthy) competition, the motivated manpower in marketing is the need of the day which can sell ideas, goods and services to the consumers who are the real heroes in search of quality with warranty, guaranty and standards in the market of t, said Professor Goel. He believes that crisis of faith and ethics in marketing are the root causes of deteriorating marketing standards and are serious issues of concern for polluting relationship between marketer and the customer of today.
To survive in an era of continuous change marketers need to be honest, humane, and hardworking in providing real value products and services to the customers.
To exert influence, motivate and inspire the customers, we nee manpower in marketing with qualities of head and heart having higher emotional quotient. He further said that the consumer Protection Act1986 have far reaching implications in relationship between seller and buyer leading to behavioral pollution. We need to study history of consumption as a powerful tool to understand the dynamics of social groups from different income strata for verifying consumption theories as aid to development of policy for inflation targeting and to interpret the non economic factors in inflation. It is essential for bringing objectivity in measuring and controlling inflation with concrete plan of action replacing cosmetic measures, said Professor Goel.
लेबल:
ENGLISH NEWS,
news
आज से नहीं चलेंगे बिना आईएमईआई के लाखों मोबाइल
नई दिल्ली। देश में वे मोबाइल फोन आज रात 12 बजे से बंद हो जाएंगे जिनमें अंतर्राष्ट्रीय मोबइल उपकरण पहचान संख्या (आईएमईआई) नंबर नहीं है। सरकार ने मोबाइल फोनों को बंद करने के लिए तीस नवंबर तक का समय दिया है। इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटी (आईएमईआई) नंबर 15 अंक का होता है और इससे सरकारी एजेंसियों को फोन के काल रिकार्ड को पाने में मदद मिलती है। जैसे ही कोई मोबाइल आन होता है उसके विनिर्माता का नाम आदि ब्यौरा मोबाइल सेवा प्रदाता के पास इंद्राज हो जाता है।
आतंकवादियों द्वारा बिना आईएमईआई नबंर वाले मोबाइलों के इस्तेमाल करने पर सुरक्षा एजेंसियों ने चिंता जताई थी। इसके मद्देजनर दूरसंचार विभाग ने मोबाइल कंपनियों से कहा था कि वे तीस नवंबर के बाद उन हैंडसेट पर से काल की अनुमति नहीं दें जिनमें आईएमईआई नंबर नहीं है। समस्या चाइनीज मोबाइल में : भारतीय बाजार में करीब तीन साल पहले चाइनीज मोबाइल ने कदम रखे थे। बिना आईएमआई नबंर वाले हैंडसेट की समस्या चायनीज में ही है। वहां से आरंभ में आयातित किए गए मोबाइलों में या तो यह कोड नंबर थे ही नहीं या फिर हजारों सेट में एक ही कोड नंबर था। हालांकि बाद में चायनीज मोबाइल सेट में यह कोड नंबर आने लग गए।
लेबल:
news
एलनाबाद रैली में उमड़ी भीड़,मुख्यमंत्री ने किया निराश
एलनाबाद (सुरिन्दर सरदाना ) आज हुई कांग्रेस की रैली में जहाँ लोगों की भारी भीड़ उमड़ी वहीँ मुख्यमंत्री हुड्डा द्वारा इलाके के विकास की कई बड़ी घोषनाओं की आशा करने वालों को निराशा ही हाथ लगी.रैली में हरियाणा सरकार की बागडोर दूसरी बार संभाल रहे मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा,सांसद अशोक तंवर,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फूल चंद मुलाना,जनस्वास्थ्य राज्य मंत्री रणदीप सुरजेवाला,ग्रह-उद्योग राज्य मंत्री गोपाल कांडा,मुख्य संसदीय सचिव प्रलाध सिंह गिल्लांखेडा, विधायक कुलदीप शर्मा,जिला कांग्रेस प्रधान हुश्यारी लाल शर्मा,पूर्व विधायक भारत सिंह बेनीवाल,सुशील इन्दोरा,दुड़ा राम, रंजीत सिंह,कांग्रेस नेता भूपेश मेहता, गोबिंद कांडा,मलकीत सिंह खोसा और मनीरामकहर्वल आदि ने शामिल हो कर इसे एक बड़ी रैली बना दिया.
हालाँकि मुख्यमंत्री हुड्डा ने एलनाबाद में पेयजल और मॉल निकासी के लिए लगभग 38 करोड़ की योजनाओं की घोषणा यहाँ की लेकिन लोग उनसे ज्यादा की उम्मीद रखते थे.
इस हल्के की मुख्य मांग जो कि कालेज बनाने को लेकर थी पर मुख्यमंत्री द्वारा टाल - मटोल वाला रवैया अपनाकर सीधी घोषणा नहीं करना भी उपस्तिथ लोगों को काफी खटका.मुख्यमंत्री ने इस मांग पर कहा कि कांग्रेस के प्रत्यशी की जीत वाले दिन ही कालेज का नींव पत्थर रख दिया जियेगा.उन्होंने कहा कि इस इलाके की मुख्य समस्या पेयजल की है लेकिन यहाँ से सबसे ज्यादा बार जीतने वाली इनेलो के नेताओं ने इसकी और कोए ध्यान नहीं दिया.उन्होंने इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला पर कड़े प्रहार किया और अपनी सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों को गिनवाया.उन्होंने कहा की आने वाले समय में हरियाणा में बिजली की कोई कमी नहीं रहेगी क्योकि मार्च तक बिजली के दो नये प्रोजेक्ट उत्पादन शुरू कर देंगे.मुख्यमंत्री हेलिकोप्टर द्वारा यहाँ आये,हेलीपैड पर सांसद अशोक तंवर और राज्य मंत्री लघभग बीस मिन्टो से उनका इन्जार कर रहे थे.
झलकियाँ : * रैली में बोलते हुए राज्य मंत्री गोपाल कांडा की जुबान फिसल गयी , अपना लिखित भाषण पड़ते हुए उन्होंने उपस्तिथ मुख्यमंत्री से कहा कि आप यहाँ विकास के दो बूँद भी पंहुचा देंगे तो इलाके की जनता आपकी झोली 'नोटों से' भर देगी ,असल में वे 'वोटों से' कहना चाहते थे.
* रैली में मुख्मंत्री का ज्यादातर समय सांसद अशोक तंवर और राज्य मंत्री से गहन विचार विमर्श करते हुए बीता,उन्होंने काफी समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फूल चढ़ मुलाना से भी बातचीत की.
* मुख्यमंत्री के इन्जार में खड़े सांसद लोगों के उत्साह को देख कर अपने आप को रोक नहीं पाए और राल्लिंग फंड कर जनसमूह में जा पहुँचे और लगे हाथ कांग्रेस से जुड़ने का अहवान भी कर डाला.
* मुख्यमंत्री ने कुल स्त्रेह मिनट बह्शन दिया जिसमे ज्यादातर उन्होंने अपने कार्यकाल में करवाए विकास कार्यों की चर्चा की और कांग्रेसियों को एक जुट होने की नसीहत भी दी.
* रैली में कांग्रेस नेताओ ने अपना जनाधार साबित करने में कोई कसार नहीं छोड़ी,कार्यकर्त्ता बाकायदा अपने-अपने नेता की तख्ती उठाये यहाँ पहुँचेथे.
लेबल:
political news
युवाओ को चुनोती देता है ये वरिष्ठ नागरिक जोड़ा
सिरसा (प्रदीप सचदेवा )"जीवन का अन्तिम पड़ाव इसकी साँझ नहीं होता बल्कि ये तो एक नये दिन कि शुरुआत होती है", यह वो सन्देश है जो एक वरिष्ट स्विस नागरिक जोड़ा अपनी साइकिल यात्रा के माध्यम से देता हुआ पूरे विश्व की यात्रा पर है.63 वर्षीय हम्मान और 53 वर्षीय उर्नी विश्व के 9 देशो का साइकिल पर 8000 किलोमीटर यात्रा कर गत दिवस सिरसा पहुँचे.उन्होंने अपने इस प्रवास के दौरान स्थानीय होटल सिटी वियु में रूककर सिरसा को बहुत गहराई से देखा.यहीं पर इस जोड़े ने मल्टीलिंकर्स डोट कॉम के निदेशक प्रदीप सचदेवा के साथ अपनी इस यात्रा के अनुभवो को साँझा किया . उन्होंने बताया कि अपने जीवन के सभी जिम्मेवारिओं को पूरा करने के बाद उन्होंने तन और मन से जवान रहने के मकसद से ये यात्रा का फैसला लिया था,अब इस यात्रा को करते हुए वे अनुभव करते हैं कि उनका फैसला ठीक था.हम्मान बताते हैं कि उनके 35 -33 वर्षीय दो पुत्र हैं जो कि दोनों शादी शुदा हैं और आनंदपूर्वक अपना जीवन जी रहे हैं.अपने कारोबार से फारिग होने के बाद जब उन्होंने अपने बेटों के सामने इस यात्रा करने कि इच्छा प्रगट कि तो उन्होंने न केवल इसमें ख़ुशी जताए बल्कि उन्हें इसके लिए हर तरह का सहयोग देकर उत्साहित भी किया.भारत के बारे में उर्नी को जो सबसे अच्छा लगा वो था यहाँ के लोगो का अपनापन और उनके प्रति रोमंच.
वे कहती हैं कि भारत के लोगों के लिए वे लोग किसी दूसरे ग्रह के प्राणियों से कम नहीं है,यहाँ तक कि लोग उन्हें छु कर तसल्ली करते हैं कि वे भी इंसान ही हैं.धर्म-सम्प्रदाय के बारे में पूछने पर ये जोड़ा कहता है कि सभी सबसे पहले इंसान ही हैं,धर्म -सम्प्रदाय इसके बाद आते हैं.भारत में वाघा बोर्डर से प्रवेश करने के बाद जब उन्होंने स्वर्ण मंदिर के अमृतसर में दर्शन किये तो उनका अनुबव बहुत अनूठा था.भारत में उनका प्रवास छे महीने का है जिसमे वे हरियाणा के बाद राजस्थान और तमिलनाडु देखेंगे.जिसके बाद वे लगभग आधा दर्जन और देशो का दौरा करेंगे.अगले पड़ाव के लिए जाने से पहले लोगों के नाम दिए सन्देश में इस दम्पति ने कहा कि हमें हमेशा अग्रणी पंक्ति में ही रहना चहिये और जीवन को प्रगतिशील सोच से आगे बढ़ाना चाहिए,वास्तविक ख़ुशी इसी से मिलती है.जो भी हो उर्नी और हम्मान की साइकिल द्वारा पूरे विश्व की यात्रा युवाओं को भी चुनोती देती दिखाई देती है और बोहुतो को जीवन को नये अंदाज में जीने की प्रेरणा देती है. होटल के संचालक रमेश मेहता और इस संवाददाता से शुभकामनाएं स्वीकार कर ये उर्जावान जोड़ा आगे बढ़ गया.
लेबल:
cover story
सदस्यता लें
संदेश (Atom)