IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

बुधवार, 30 सितंबर 2009

ठंडे पड़े कांग्रेस के बागियों के जोश:



नामांकन वापसी के आखिरी दिन कांग्रेस के तीन बागियों ने कदम वापस खींच लिए हैं, लेकिन अभी भी सभी दलों को बागियों की बगावत झेलनी पड़ रही है। ऐलनाबाद से अनिल खोड़, सिरसा से डेरा प्रेमी-कांग्रेसी बचनलाल बजाज व कालांवाली से ओमप्रकाश केहरवाला के नाम शामिल हैं। जबकि एक अन्य बागी नवीन केडि़या का नामांकन किसी कमी के चलते रद्द कर दिया गया। कांग्रेस सहित अन्य दलों के शेष बागी अभी भी मैदान में डटे हैं। डबवाली व सिरसा जैसी हॉट सीट से पार्टी के सिपहसलारों की बगावत जारी है। डबवाली में हेवीवेट रवि चौटाला चुनावी मैदान में बतौर निर्दलीय डटे हुए हैं। कुछ दिन पहले तक रवि चौटाला पार्टी की नीतियों का महिमा मंडन किया करते थे लेकिन अब वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरकर कांग्रेस को खरी खोटी सुनाने से बाज नहीं आ रहे। साथ ही यह भी जोड़ते हैं कि कांग्रेस ने टिकट बेची है और उन लोगों को टिकट दी है लोकदल की पृष्ठभूमि से थे। बहुजन समाज पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर राजेश वैद्य ने भी बगावती झंडा उठा लिया और उन्होंने हरियाणा जनहित कांग्रेस से कालांवाली विधानसभा क्षेत्र से बतौर पार्टी प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर दिया।

बागी बेलगाम



: प्रदेश में बागी उम्मीदवारों के तौर पर चुनाव लड़ रहे नेताओं पर नकेल नहीं डाली जा सकी है। नाम वापसी के अंतिम दिन कांग्रेस के सिर्फ छह बागी उम्मीदवारों ने अपने पर्चे वापस लिए। चुनाव में बागियों के ताल ठोंकने से जहां पार्टी के घोषित उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, वहीं मुकाबला भी रोचक हो गया है। प्रदेश की करीब दो दर्जन सीटों पर बागी उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। ज्यादातर बागी कांग्रेस में हैं। दो दिन पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने इन बागियों को मना लिए जाने का भरोसा जताया था। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पर्यवेक्षक विपल्व ठाकुर को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई, मगर नाम वापसी के अंतिम दिन तक कांग्रेस नेताओं के बागियों को मनाने के तमाम प्रयास विफल हो गए हैं। कांग्रेस के बाद सबसे ज्यादा बगावत हजकां में हैं। बाकी दल भी बागियों से परेशान नहीं हैं। गन्नौर में कांग्रेस के प्रांतीय कार्यकारी प्रधान कुलदीप शर्मा के मुकाबले वेद मलिक ने नाम वापस ले लिया है। वेद मलिक के चुनाव लड़ने से कुलदीप शर्मा की दिक्कतें बढ़ गई थी। हांसी में प्रो. छतरपाल के मुकाबले चुनाव लड़ने वाले अमीर चंद मक्कड़ को भी मना लिया गया है। सत्यबाला मलिक ने भी यहां से पर्चा वापस लेने की घोषणा कर दी है। पंचकूला में कांग्रेस प्रत्याशी डीके बंसल के खिलाफ हजकां उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस के बागी शशि शर्मा मैदान में हैं। कालका में कांग्रेस के सतविंद्र राणा के खिलाफ पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह के पुत्र भगत सिंह ने अपना नाम वापस नहीं लिया है। वह आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के कालका दौरे के बावजूद भगत सिंह ने कांग्रेसियों की नहीं मानी। महम में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी आनंद सिंह डांगी के खिलाफ शमशेर सिंह चुनाव मैदान से हटने को तैयार नहीं हुए हैं। शमशेर सिंह पंचायती उम्मीदवार बताए जाते हैं। साढ़े चार साल पहले तक उन्हें कांग्रेसी माना जाता था, लेकिन टिकट बंटवारे के समय कांग्रेस के प्रति उनकी निष्ठाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं। लोहारू में कांग्रेस उम्मीदवार सोमवीर सिंह के खिलाफ जेपी दलाल चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। दलाल किरण चौधरी के करीबी माने जाते हैं। बेरी में विधानसभा अध्यक्ष रघुबीर कादियान के खिलाफ चतर सिंह बागी प्रत्याशी के रूप में डटे हुए हैं। बादली में पूर्व विधायक एवं कांग्रेस उम्मीदवार नरेश शर्मा के विरुद्ध पूर्व डिप्टी स्पीकर मनफूल सिंह के पुत्र बिजेंद्र चाहर ने मोर्चा खोल दिया है। लाडवा में पूर्व सांसद एवं कांग्रेस प्रत्याशी प्रो. कैलाशो सैनी के खिलाफ पवन गर्ग नाम वापस लेने को राजी नहीं हुए। थानेसर में पूर्व विधायक रमेश गुप्ता के खिलाफ सुभाष सुधा ने मोर्चा खोला हुआ है। उन्हें मनाने की अंतिम समय तक कोशिशें की गई, मगर सुधा ने नाम वापस लेने से इनकार कर दिया है। फिरोजपुर झिरका में डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद की धर्मपत्नी फरीदा बेगम ने ऐन वक्त पर अपना नाम वापस ले लिया। फरीदा कांग्रेस प्रत्याशी इंजीनियर मामन खान के खिलाफ फरीदा चुनाव लड़ रही थी। थानेसर में हजकां उम्मीदवार बलकार सिंह के खिलाफ बागी नेता पूर्व मंत्री देवेंद्र शर्मा बसपा प्रत्याशी के रूप में ताल ठोंके हुए हैं। असंध हलके में हजकां के पंडित जिले राम शर्मा के खिलाफ बागी नेता यशपाल राणा एडवोकेट ने पंचायती उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। करनाल में कांग्रेस के बागी पूर्व मंत्री जयप्रकाश गुप्ता को जब हजकां का टिकट मिला तो हजकां के बागी स. बलविंद्र कालड़ा ने बसपा उम्मीदवार के रूप में ताल ठोंक दी। लाडवा में इनेलो उम्मीदवार शेर सिंह बड़शामी को टिकट देने के खिलाफ पार्टी नेता मेवा सिंह भाजपा टिकट पर चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। डबवाली में कांग्रेस उम्मीदवार डा. केवी सिंह के खिलाफ बागी उम्मीदवार रवि चौटाला अभी भी मैदान में डटे हुए हैं। सिरसा में कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मण दास अरोड़ा के खिलाफ नवीन केडि़या चुनाव मैदान से हट गए हैं। घरौंडा में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र राठौर के विरुद्ध कृष्ण शर्मा बसताड़ा ने आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव की ताल ठोंकी हैं। गोहाना हलके में कांग्रेस उम्मीदवार जगबीर मलिक के खिलाफ पूर्व विधायक किताब सिंह मलिक ने चुनाव लड़ने का एलान किया है। बेहद कोशिशों के बाद भी किताब सिंह का नाम वापस नहीं कराया जा सका। फतेहाबाद में कांग्रेस के दूड़ा राम के खिलाफ प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा नाम वापस लेने को राजी नहीं हो पाए हैं। रतिया में कांग्रेस के जरनैल सिंह के खिलाफ पूर्व सांसद आत्मा सिंह गिल के पुत्र गुरदीप सिंह गिल चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। गुड़गांव में इनेलो प्रत्याशी एमआर शर्मा के खिलाफ आजाद प्रत्याशी के रूप में सुखबीर कटारिया नाम वापस लेने को तैयार नहीं हुए। असंध में कांग्रेस के रमेश चौधरी के खिलाफ बागी रघुबीर सिंह विर्क ने ताल ठोंकी हैं। सिरसा में कांग्रेस उम्मीदवार लक्ष्मण अरोड़ा के खिलाफ चुनाव मैदान में डटे बचन सिंह बजाज ने अपना नाम वापस ले लिया है। उनके भाई सुभाष चंद भी चुनाव मैदान से पीछे हट गए हैं। बरवाला में हजकां उम्मीदवार सुभाष टांक के खिलाफ अनंत सिंह बरवाला और भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र जोग के खिलाफ जोगी राम सिहाग पूरी तरह से चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। तोशाम में कांग्रेस प्रत्याशी किरण चौधरी के खिलाफ पूर्व मुख्य संसदीय सचिव धर्मबीर के भाई राजबीर लाला ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। भिवानी में पूर्व विधायक कांग्रेस के डा. शिवशंकर के खिलाफ जिला महासचिव परमजीत मड्डू मैदान में बरकरार हैं।

जजर्र हुआ शहीदे आजम का पैतृक घर


( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)- शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) भले ही खटकड़कलां में स्थित शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक घर को सरकार की ओर से सुरक्षित स्मारक घोषित किया गया है लेकिन घर के आगे की दीवारों की जर्जर हालत व अंदर पड़े लकड़ी के सामान को लगी दीमक घर को सुरक्षित नहीं बता रही। यदि समय रहते इस ऐतिहासिक विरासत को संभाला नहीं गया तो इसकी हालत और भी जर्जर हो सकती है। करीब 100 साल पहले नानकशाही ईटों से बने शहीद के घर को शीघ्र रिपेयर व ट्रीटमेंट की जरूरत है। घर की दयनीय हालत को देखकर स्तब्ध हुए शहीद भगत सिंह के भतीजे अभय सिंह संधू ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 23 मार्च को शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर घर की सफाई व सफेदी करवाई जाती है। परन्तु इस साल 23 मार्च को सफेदी नहीं करवाई गई। जिस कारण बरसात के सीजन में घर की दीवारों की हालत ज्यादा खराब हो गई। उन्होंने कहा कि जब पिछले वर्ष 23 मार्च को उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से सफेदी न करवाने संबंधी बात की तो उन्हें जवाब मिला कि देश में लोक सभा चुनाव होने के कारण कोड-आफ-कंडक्ट लगा हुआ है। जिस कारण इस बार सफेदी नहीं हो सकती। अभय सिंह संधू ने सवाल करते हुए कहा कि क्या शहीदों के स्मारकों पर भी कोड-आफ-कंडक्ट लगता है? अभय सिंह संधू ने बताया कि शहीद के पैतृक घर के अंदर लकड़ी की अलमारियों को दीमक लग चुका है तथा अंदर की दीवारें भी सफेदी न होने के कारण खराब हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि नानकशाही ईटों की दीवारें अपना मूल स्वरूप खो रहीं हैं। अभय सिंह संधू ने कहा कि सरकारों की ओर से फंड तो जारी किए जाते हैं परन्तु उनका सही उपयोग नहीं होता। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से मांग की कि गांव खटकड़कलां में 17 करोड़ रुपए की लागत से जो म्यूजियम व भगत सिंह की यादगार बनाई जा रही है उसे किसी निष्पक्ष एजेंसी द्वारा बनाया जाए। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह की याद को ताजा रखने के लिए पिछले वर्ष उनकी जन्मशताब्दी समारोह में सरकार द्वारा पांच व सौ रुपये के जो सिक्के

पंजाब के मुख्यमंत्री बादल एक अक्टूबर को रोड़ी में



कालावाली( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)-
कालावाली सुरक्षित से अकालीदल व इनेलो के साझा प्रत्याशी चरणजीत सिंह के पक्ष में खेल रत्न अभय सिंह चौटाला ने चुनाव प्रचार किया। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में इनेलो की ही सरकार बनेगी, जबकि कांग्रेस सहित अन्य सभी राजनीतिक दलों का सूपड़ा साफ हो जाएगा। चौटाला मंगलवार को रोड़ी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। चौटाला ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी एक अक्टूबर को चरणजीत के समर्थन में रोड़ी में जनसभा को संबोधित करेगे। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी के लिए कार्यकर्ता रीढ़ की हड्डी होते है इसलिए सभी कार्यकर्ता ईमानदारी से अपनी पार्टी के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चौ. ओमप्रकाश चौटाला की जनकल्याणकारी नीतियों की बदौलत हर वर्ग उत्साहित रहा है। उन्होंने कहा कि चौटाला ने ही जननायक चौ. देवीलाल की नीतियों पर चलते हुए रोजगारपरक शिक्षा नीति लागू कर न केवल शिक्षा का विस्तार किया था बल्कि युवाओं को रोजगार के भी विभिन्न अवसर प्रदान करवाएं गये थे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो की बदौलत हरियाणा का नाम विश्व के विकसित प्रदेशों में गिना जाने लगा था। आज आप प्रदेश का हाल देख रहे हो, उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में इनेलो सरकार कार्यकाल में करवाएं गए विकास कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने नहरों का जाल बिछाकर सिंचाई पानी की व्यवस्था की थी, इसके साथ ही बिजली की व्यवस्था पर करोड़ों रुपये की राशी खर्च की गई थी। चौटाला ने केंद्र की कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण ही प्रदेश में महगाई चरम सीमा पर है, गरीब आदमी के मुंह का निवाला मौजूदा सरकार ने छीना है। तथा प्रदेश के नरमा उत्पादकों को उनकी फसल के समुचित भाव नहीं मिल पा रहे है। उन्होंने अपनी सरकार के विकास कार्य जनता को याद करवाएं व अधूरे विकास कार्य पूरे करवाने के लिए इनेलो व अकाली दल के साझा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की इस समय उनके साथ हल्का सरदूलगढ़ के विधायक बलविन्द्र सिंह भूंदड, बुढ़लाडा के विधायक हरबंत सिंह हरता, महन्त बलदेव दास रोड़ी, सरपंच बलवीर सिंह नागाकी, प्रगट सिंह भीमा, गुरजंट सिंह थिराज सहित पंजाब प्रदेश के अन्य नेता गण मौजूद थे।

विजेंद्र नंबर वन


( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)-
: आईसीसी वनडे रैंकिंग में विश्व के नंबर वन बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी के बाद अब एक अन्य भारतीय विश्व रैंकिंग में नंबर वन बना है। ओलंपिक व विश्व चैंपियनशिप में कांस्य जीतने वाले विजेंद्र सिंह ने मिडिलवेट (75 किग्रा) वर्ग में विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। भारतीय खिलाडि़यों की विश्व क्रिकेट में तूती बोलने के बाद अब मुक्केबाजी में भी भारत का वर्चस्व शुरू हो गया है। विजेंद्र ने विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त कर भारतीय मुक्केबाजी के लिए एक और उपलब्धि हासिल की। वे मुक्केबाजी में शीर्ष स्थान बनाने वाले पहले भारतीय हैं। विजेंद्र ने इस माह के शुरू में मिलान में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य जीतकर भारत को इस टूर्नामेंट का पहला पदक दिलाया था। उनके कुल 2700 अंक हैं और वह उजबेकिस्तान के मौजूदा चैंपियन एब्बोस अतोव को पीछे छोड़कर शीर्ष पर पहुंच गए हैं। विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भिवानी का यह मुक्केबाज अतोव से हार गया था। अतोव रैंकिंग में 2100 अंक से तीसरे और ओलंपिक रजतधारी क्यूबा के एमिलियो कोरिया बाएक्स (2500) मिलान चैंपियनशिप के बाद अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। अन्य भारतीयों में पूर्व विश्व युवा चैंपियन थाकचोम ननाओ सिंह लाइट फ्लाईवेट (48 किग्रा) वर्ग में तीन पायदान खिसककर 1400 अंक से आठवें स्थान पर पहुंच गए। चीन में इस वर्ष हुई एशियाई चैंपियनशिप में रजत जीतने वाले ननाओ विश्व चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में हार गए थे। ओलंपियन अखिल कुमार फेदरवेट (57 किग्रा) वर्ग में एक पायदान खिसकर 1050 अंक से 10वें स्थान पर हैं। कलाई की चोट के कारण वह विश्व चैंपियनशिप के पहले दौर में बाहर हो गए थे। वहीं साथी ओलंपियन जितेंद्र कुमार (54 किग्रा) भी मिलान में पहले राउंड में हार गए थे, जिससे वह खिसक कर 838 अंक से 14वें नंबर पर आ गए हैं। सुरंजय सिंह फ्लाई वेट (51 किग्रा) वर्ग में 17वें और विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले दिनेश कुमार लाइटवेट (81 किग्रा) वर्ग में 1550 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP