

नामांकन वापसी के आखिरी दिन कांग्रेस के तीन बागियों ने कदम वापस खींच लिए हैं, लेकिन अभी भी सभी दलों को बागियों की बगावत झेलनी पड़ रही है। ऐलनाबाद से अनिल खोड़, सिरसा से डेरा प्रेमी-कांग्रेसी बचनलाल बजाज व कालांवाली से ओमप्रकाश केहरवाला के नाम शामिल हैं। जबकि एक अन्य बागी नवीन केडि़या का नामांकन किसी कमी के चलते रद्द कर दिया गया। कांग्रेस सहित अन्य दलों के शेष बागी अभी भी मैदान में डटे हैं। डबवाली व सिरसा जैसी हॉट सीट से पार्टी के सिपहसलारों की बगावत जारी है। डबवाली में हेवीवेट रवि चौटाला चुनावी मैदान में बतौर निर्दलीय डटे हुए हैं। कुछ दिन पहले तक रवि चौटाला पार्टी की नीतियों का महिमा मंडन किया करते थे लेकिन अब वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरकर कांग्रेस को खरी खोटी सुनाने से बाज नहीं आ रहे। साथ ही यह भी जोड़ते हैं कि कांग्रेस ने टिकट बेची है और उन लोगों को टिकट दी है लोकदल की पृष्ठभूमि से थे। बहुजन समाज पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर राजेश वैद्य ने भी बगावती झंडा उठा लिया और उन्होंने हरियाणा जनहित कांग्रेस से कालांवाली विधानसभा क्षेत्र से बतौर पार्टी प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर दिया।