IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

मंगलवार, 29 सितंबर 2009

धुरंधरों की लंबी फौज मैदान में



,( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)- : हरियाणा के चुनावी समर में राजनीति के धुरंधरों की लंबी-चौड़ी फौज मोर्चे पर डटी हुई है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा अपनी पूरी कैबिनेट के साथ चुनाव मैदान में हैं, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला समेत 113 दिग्गज वोट के लिए लोगों के बीच पहुंचे हुए हैं। प्रदेश की राजनीति के इतिहास में यह पहला मौका है, जब एक साथ इतने मंत्री, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और पूर्व सांसद विधानसभा में पहुंचने के लिए बेताब दिखाई पड़ रहे हैं। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा समेत सभी 11 मंत्रियों को टिकट दिए हैं। विधानसभा अध्यक्ष रघुबीर कादियान, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष फूलचंद मुलाना, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सुमिता सिंह, कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप शर्मा और युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष संजय छोक्कर भी टिकट के साथ जनता के दरबार में पहुंच चुके हैं। वित्त मंत्री बीरेंद्र सिंह, पर्यटन मंत्री किरण चौधरी, उद्योग मंत्री लक्ष्मण दास अरोड़ा, सहकारिता मंत्री मीना मंडल, कृषि मंत्री हरमोहिंद्र सिंह चट्ठा, सिंचाई मंत्री कैप्टन अजय यादव, शिक्षा मंत्री मांगे राम गुप्ता, बिजली मंत्री रणदीप सुरजेवाला और राजस्व मंत्री सावित्री जिंदल पर कांग्रेस ने पूरा भरोसा जताया है। यह सभी नेता मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल के सदस्य हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है कि पूरा मंत्रिमंडल विधानसभा चुनाव लड़ रहा है। हरियाणा के चुनावी समर में एक मुख्यमंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री, 10 राज्य मंत्री, 41 पूर्व मंत्री, 57 पूर्व विधायक, एक राज्यसभा सदस्य और तीन पूर्व सांसद ताल ठोंक रहे हैं। कांग्रेस ने राजनीति के अनुभवी पंडितों पर सबसे अधिक भरोसा जताया है। राज्य विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस द्वारा 31 निवर्तमान एवं पूर्व विधायकों तथा 17 निवर्तमान संसदीय सचिवों व पूर्व मंत्रियों पर भरोसा जताया गया है। इनेलो ने नौ पूर्व विधायकों और इतने ही पूर्व मंत्रियों पर भरोसा जताया है। हजकां ने आठ पूर्व विधायकों और पांच पूर्व मंत्रियों को टिकट दिए जबकि भाजपा ने चार पूर्व विधायकों और चार पूर्व मंत्रियों पर जीत के लिए दांव खेला है। बसपा के दो पूर्व विधायक और चार पूर्व मंत्री चुनावी समर में ताल ठोंक रहे हैं तो तीन आजाद पूर्व विधायक और दो आजाद पूर्व मंत्री भी 2009 में बनने वाली नई विधानसभा में प्रवेश को उत्सुक बैठे हैं। पूर्व सांसदों में जय प्रकाश जेपी, प्रो. कैलाशो सैनी और कुलदीप बिश्नोई विधायक बनने के लिए लोगों के बीच हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा किलोई से चुनाव लड़ रहे हैं तो पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने उचानाकलां और ऐलनाबाद से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। राज्यसभा सांसद अजय चौटाला एमएलए बनने के लिए चुनावी समर में जमकर प्रचार कर रहे हैं।

9 अक्टूबर से फिर दिया जाएगा ईवीएम प्रशिक्षण



सिरसा,( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)-
विधानसभा चुनावों के मद्देनजर नियुक्त किए गए नोडल व मतदान अधिकारियों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिले के अंतर्गत आने वाले पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए विभिन्न स्थानों पर रिहर्सल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि सभी अधिकारियों को पांच अक्टूबर को चौ. दलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम में पायलट रिहर्सल करवाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि द्वितीय रिहर्सल 9 अक्टूबर को अलग-अलग स्थानों पर करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि रानियां विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की रिहर्सल सुबह 10 बजे और ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की रिहर्सल दोपहर 2 बजे चौ. दलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम में करवाई जाएगी। 9 अक्टूबर को सिरसा व कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की रिहर्सल सीमके कालेज के सभागार में सुबह 10 व दोपहर 2 बजे करवाई जाएगी जबकि डबवाली विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की रिहर्सल महाराणा प्रताप महिला कालेज डबवाली में सुबह 10 बजे करवाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि ईवीएम से संबंधित अंतिम रिहर्सल 12 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे अलग-अलग स्थानों पर करवाई जाएगी। कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की रिहर्सल पंचायत भवन सिरसा, डबवाली विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की रिहर्सल महाराणा प्रताप महिला कालेज में, रानियां विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की अंतिम रिहर्सल राजकीय बहुतकनीकी कालेज सिरसा, सिरसा विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की रिहर्सल सीएमके कालेज के सभागार में और ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की रिहर्सल उपमंडल अधिकारी ऐलनाबाद के कार्यालय में करवाई जाएगी। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को समय पर पहुंचने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में ईवीएम मशीनों की उचित व्यवस्था की जाएगी। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बारीकी ईवीएम संबंधी जानकारी होनी आवश्यक है।

इनेलो की सरकार बना लो, बाकी काम मेरे जिम्मे छोड़ दो,--अजय सिंह चौटाला


डबवाली( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)-
एक बार आप राजनैतिक ताकत देकर अपनी सरकार बना लो, बाकी काम मेरे जिम्मे छोड़ दो, कोई कोर कसर नहीं रहने दूंगा। आपके हक में जो भी होगा, वही कानून बना कर नीचे लिख दिया जाएगा....ओमप्रकाश चौटाला। उक्त शब्द डबवाली से इनेलो प्रत्याशी अजय सिंह चौटाला ने कहे। वे आज डबवाली हलके के गांवों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। गांवों में पंहुचने पर अजय सिंह चौटाला का जोरदार स्वागत किया और अपना समर्थन व्यक्त किया। पार्टी महासचिव ने आज मु़ख्यमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इनेलो कहने में नहीं काम करने में विश्वास करती है। प्रदेश का राजनीतिक इतिहास इस बात का गवाह है कि इनेलो ने जो बात कही है, उसे पूरा करके दिखया है। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल ने 1987 में कर्ज माफ करने व वृद्धों को पेंशन देने का वायदा किया था तो कांग्रेसी नेताओं ने इसे वोट लेने का स्टंट बताते हुए कहा था ऐसे कानून तो बन ही सकता पर चौधरी देवीलाल ने सत्ता संभालते ही कर्ज माफी व वृद्धावस्था पेंशन योजना लागू कर कांग्रेसियों की बोलती बंद कर दी थी। आज ऐसी योजनाओं का अनुसरण पूरे देश में किया जा रहा है। अब भी हम वायदा करते हैं जो कहा है सरकार आने पर उसे पहली कलम से पूरा करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार भी पार्टी को बहुमत मिलने के बाद हम विधानसभा में कानून बनाने के लिए जाएंगे न कि भेड़ चराने। जो कहा है उसे करके दिखाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर पलटवार करते हुए कहा कि घोषणाएं करने में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का विश्वास है, इनेलो का नहीं। इनेलो को जनहित योजनाएं लागू करने में विश्वास रखती है। इनेलो प्रत्याशी अजय चौटाला ने कहा कि यदि आप चाहते हैं कि हर वर्ग का एक लाख रूपये तक का कर्ज माफ हो,सभी वृद्धों को समान रूप से 1200 रूपये पेंशन व तीन हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता मिले। हर घर में निशुल्क गैस कनेक् शन चूल्हे समेत व हर घर में स्वच्छ पेयजल हर घर में पहुंचे और हर गरीब व पिछड़े वर्ग के बीपीएल कार्ड बनें और स्कूल के बाद उनकी बेटियां स्कूटी पर मोपेड जाएं तो, 13 अक्टूबर को सभी एक झंडे के नीचे आज कर चश्मे का बटन दबा देना। सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। आज अजय सिंह चौटाला ने गांव किंगरे, मिलकपुरा, ओंढो, चोरमार, सालमखेड़ा, नूईयांवाली, घूंघावाली आदि गांवों का दौरा किया। दौरे में उनके साथ निवर्तमान विधायक डा. सीताराम, राधेराम गोदारा, सरदार जगरूप सिंह, बलराम जाखड़, महेंद्र डूडी, भरत सिंह ओंढा, सुखमिंदर सिंह, सीतादेवी सहित अन्य इनेलो नेता उपस्थित थे।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP