IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

मंगलवार, 4 जनवरी 2011

महिला सदस्य से कुछ युवकों द्वारा छेडख़ानी करने पर जब ऐतराज जताया गया तो उदण्ड युवकों ने सीनाजोरी दिखाते हुए युवती के परिवारजनों को ही कथित रूप से पीट ड

डबवाली-शहर में 'ईजी-डे' स्टोर की शुरूआत ही 'अनईजी' कही जा सकती है। देश चाहे आज माल स्टोर संस्कृति से सराबोर होकर तरक्की की नई ऊंचाईयां लांघ रहा है लेकिन डबवाली जैसा कस्बाई क्षेत्र अभी माल स्टोर की महानगरीय संस्कृति को आत्मसात करने के लिए तैयार नहीं है। 'ईजी - डे' स्टोर के शुरूआती दिनों में हुए घटनाक्रम इस बात को पुख्ता करते प्रतीत होते हैं। स्टोर में खरीददारी करने पहुंचे एक प्रतिष्ठित परिवार की महिला सदस्य से कुछ युवकों द्वारा छेडख़ानी करने पर जब ऐतराज जताया गया तो उदण्ड युवकों ने सीनाजोरी दिखाते हुए युवती के परिवारजनों को ही कथित रूप से पीट डाला। इस अवसर पर बीच-बचाव करने वाले भी उपरोक्त युवकों के शिकार हो गए। अगले दिन स्टोर में खरीददारी करने आए एक व्यक्ति का मोटरसाईकल चोरी हो गया। उपरोक्त घटनाक्रम के चलते जहां स्टोर के स्थानीय प्रबन्धक बेहद असहज महसूस कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर छेड़छाड़-मारपिटाई प्रकरण बाबत किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई भी अमल में नहीं लाई गई। पीडि़त परिवार जहां लोकलाज के भय से सम्भवत: ऐसा नहीं कर पाया लेकिन स्टोर के प्रबन्धक को तो दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी अन्यथा क्या सम्भ्रान्त परिवारों की महिलाऐं खरीदरारी करने उनके प्रतिष्ठान पर आ पाऐंगी? क्या कोई कानूनी कार्रवाई न करके गुण्डा तत्त्वों को शह नहीं दी गई है? ताकि वे भविष्य में भी इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति आसानी से कर सकें।

डॉ.केवी ने को कांग्रेस कार्यालय में लोगों की समस्याऐं सुनी

डबवाली-मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्याधिकारी डॉ.केवी ने सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में लोगों की समस्याऐं सुनी तथा उनका मौके पर ही समाधान किया। डॉ.सिंह ने इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं व हल्के के लोगों को नववर्ष की बधाई व हार्दिक शुभकामनाऐं दी। दिनभर ग्रामीण व शहरी कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ.सिंह को नववर्ष की बधाई देने का सिलसिला चलता रहा। इस अवसर पर डॉ.सिंह ने अपने सम्बोधन मे कहा कि 'बढ़ते कदम' रैली की घोषणा पर अमल करते हुए मुख्यमन्त्री हरियाणा ने नववर्ष पर नई औद्योगिक नीति की घोषणा करके हरियाणा में नए उद्योग लगाने का रास्ता साफ किया है। डा. ङ्क्षसह ने कहा कि औद्योगिक केटेगरी (सी) के तहत सिरसा जिला को औद्योगिक रूप से पिछड़ा क्षेत्र घोषित करके जिला सिरसा में भी औद्योगिक इकाईयां लगाने के लिए रियायतें देने का प्रावधान किया है। इससे इस क्षेत्र का औद्योगिक विकास शुरू होगा तथा नए उद्योग लगने से बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। इसके लिए उन्होंने मुख्यमन्त्री हरियाणा चौधरी भूपेन्द्र ङ्क्षसह हुड्डा के आभार जताया। इस अवसर पर ग्रामीण प्रधान दरबारा सिंह, ब्लॉक औढां प्रधान जगसीर सिंह मिठड़ी, डबवाली शहरी प्रधान पवन गर्ग, ईश्वर दास गांधी, केशव शर्मा, रमेश पाईपों वाले, बाबा हरबंस लाल, बिशम्बर दयाल मेहता, औम प्रकाश वधवा, पार्षद विनोद बांसल, रमेश बागड़ी, गीता चैहान, राकेश बाल्मीकि, रविन्द्र गर्ग 'गीगाÓ, रणजीत सिंह मान, विधानसभा प्रतिनिधि संजय मिढा, जगविन्द्र सिंह सरपंच अलीकां, राम कुमार सरपंच आसाखेड़ा, सन्दीप झीन्जा भारूखेड़ा, मदन सुथार, राजीव सिहाग, कृष्ण पूर्व सरपंच चैटाला, सोहन लाल पचार चौटाला, सन्दीप चौधरी, पूर्व युवा प्रधान रविन्द्र बिन्दु, मनवीर मान, साहब राम पुहाल, हरबिन्द्र ङ्क्षसह पूर्व सरपंच पिपली, डबवाली हल्का युवा उप प्रधान विजय सहारण, विनोद सहारण गोदीकां, भाल ईन्द्र सिंह, बिन्द्र सिंह, लाल चन्द मुन्नावाली, सुचेत सिंह सरपंच, जितेन्द्र सिंह वकील, गुरचरण सिंह, केवल शर्मा पिपली, बहाल सिंह मिठड़ी, गुरविन्द्र सिंह मिठड़ी, कमलजीत सिंह, निजी सचिव बजरंगलाल सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पुरानी रंजिश के चलते एक किसान द्वारा दिहाड़ीदार मजदूर को गण्डासी मारकर घायल किया

डबवाली-पुरानी रंजिश के चलते एक किसान द्वारा दिहाड़ीदार मजदूर को गण्डासी मारकर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार घायल को डबवाली के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में उपचाराधीन गांव शेरगढ़ निवासी कुलवीर ङ्क्षसह पुत्र लधर ङ्क्षसह ने बताया कि वह गांव के खेतों में दिहाड़ी का कार्य करता है और गांव के किसान बूटा ङ्क्षसह से पुरानी रंजिश चल रही है। उसने बताया कि कुछ माह पूर्व उक्त किसान ने नरमा चोरी का झूठा आरोप लगाकर उससे मारपीट की थी, उसने बताया कि बीती शाम वह अपने घर के बाहर खड़ा था कि उक्त किसान बूटा ङ्क्षसह व उसकी माता धापली देवी बिना किसी बात को लेकर उससे झगड़ा करने लग गए और उसके एतराज करने पर उक्त किसान ने गण्डासे से वार कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया तभी वहां मौजूद गलीवासियों ने उसे छुड़वाया और उसके परिजनों ने उसे उपचार हेतु राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाकर इस झगड़े की सूचना थाना शहर डबवाली को दी। पुलिस ने घायल के ब्यानों को दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जनगणना हेतु नियुक्त किए गए प्रगणक व सुपरवाईजरों की दो दिवसीय ट्रेङ्क्षनग मंगलवार से शुरू हो गई है--नागपाल

डबवाली- दुनिया के सबसे बड़े जनगणना अभियान कार्य का दूसरा चरण 9 फरवरी से प्रारम्भ होने जा रहा है। इस आश्य की जानकारी उपमण्डलाधीश (ना.)डॉ. मुनीष नागपाल ने डबवाली प्रैस कल्ब के सदस्यों को अपने कार्यालय में एक विशेष भेंटवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि जनगणना हेतु नियुक्त किए गए प्रगणक व सुपरवाईजरों की दो दिवसीय ट्रेङ्क्षनग मंगलवार से शुरू हो गई है तथा जनगणना के इस महाकुम्भ को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए बड़े स्तर पर भी विभिन्न कार्य शुरू हो रहे हैं। जिसके लिए डबवाली उपमण्डल में ग्रामीण के 396 ब्लॉक बनाए गए हैं तथा इस कार्य के लिए 377 प्रगणक नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा 60 सुपरवाईजरों की नियुक्ति की गई है। जिनमें आरक्षित सुपरवाईजरों की संख्या 9 तथा प्रगणकों की संख्या 56 है। उन्होंने बताया कि इस जनसंख्या गणना के अभियान से जुड़े शेष रह गए प्रगणक तथा सुपरवाईजर जोकि किन्हीं कारणवंश आज उपस्थित नहीं हो सकें, उनकी एक दिवसीय ट्रेङ्क्षनग 27 जनवरी को होगी। ग्रामीण क्षेत्र के ईंचार्ज तहसीलदार राजेन्द्र कुमार होंगे। इसके अलावा शहरी क्षेत्र के ईंचार्ज नगरपालिका के सचिव कुलदीप मलिक को बनाया गया है। डॉ. नागपाल ने बताया कि शहरी क्षेत्र के लिए 95 ब्लॉक बनाए गए हैं। जिनमें 89 प्रगणक तथा 18 सुपरवाईजर बनाए गए हैं। जिनमें 15 प्रगणक तथा 3 सुपरवाईजर आरक्षित हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लिए ट्रेङ्क्षनग का कार्य तहसील कॉम्पलैक्स में दिया गया तथा शहरी क्षेत्र के लिए ट्रेङ्क्षनग का कार्य गौशाला रोड़ स्थित सामुदायिक केन्द्र में दिया गया। उन्होंने बताया कि इस जनसंख्या गणना के अभियान को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में आमजन अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे ताकि देश के विकास को गति मिल सके। क्योंकि इस नई जनगणना के आधार पर ही विकास हेतु नीतियां बनाई जाऐंगी। डॉ. नागपाल के अनुसार उक्त जनगणना का कार्य 28 फरवरी तक निरन्तर चलेगा तथा अन्तिम दिवस 28 फरवरी की रात्रि बेघर लोगों की जनगणना का कार्य भी किया जाऐगा। इस अवसर पर तहसीलदार राजेन्द्र कुमार भी उपस्थित थे। इससे पूर्व डॉ. नागपाल ने उपस्थित सभी सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनाऐं दी तथा जलपान भी करवाया। इस अवसर पर प्रैस कल्ब के प्रधान वासदेव मैहता, विजय वढेरा, डॉ. राज कपूर, पवन कौशिक, डॉ. सुखपाल ङ्क्षसह सांवतखेड़ा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP