IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

सोमवार, 3 जनवरी 2011

संजीव शाद हरियाणा थेटर आर्टिस्ट वेल्फारे असिओसेशन के संयोजक नियुक्त

डबवाली(सुखपाल सिंह)डबवाली के रंग कर्मी संजीव शाद को राज्य सत्रीय हरियाणा थेटर आर्टिस्ट वेल्फारे असिओसेशन ने अपना जिला सिरसा में नाटक व् रंग मंच के प्रचार प्रसार हेतू जिला सिरसा का संयोजक नियुक्त किया है यह जानकारी हरियाणा थेटर आर्टिस्ट वेल्फारे असिओसेशन के परधन संजीव लखनपाल ने फ़ोन के माध्यम से संजीव शाद की दी! संजीव शाद ने बताया की हरियाणा में रंग कर्मियों को इक मंच पर इकत्रित करके रंग मंच के प्रति व् रंग मंच के उथान व् प्रचार प्रसार हेतू हरियाणा थेटर आर्टिस्ट वेल्फारे असिओसेशन का गठन गत दिवस कुरुक्षेत्र में किया गया था इस असिओसेशन में कय्क्र्रनी के इलावा जिला संयोजको की नियुक्तिया भी की गयी है ताकि नये युवा रंग कर्मियों को रंग मंच से जोड़ा जाये,प्राचीन काल से लेकर आज के आधुनिक भारत तक नाटक विधा ने अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है व् रंग मंच आगे भी निभाता रहेगा!असिओसेशन का मुख्य लक्ष्य होगा की ठेअटर को शिक्षा पर्णाली के साथ जोड़ा जाये व् नाटक निर्देशकों का कय्र्शेल्ली भत्ता सम्मानजनक हो व् हरियाणा नाटक एकेडमी की स्थापना जैसे कई अहम् मुदो को सकारात्मक रूप देने के लिए विनम्र निवेदन किया जायेगा!शाद की नियुक्ति पर वर्चस क्लब के संस्थापक केशव शर्मा,परधन बीर चाँद गुप्ता,लोइन सतीश जग्गा व् रंगकर्मी मनोज अगरवाल,दर्शन अंजआन,वेद भारती,अमन भरद्वाज.विवेकनद स्कूल सिरसा के राम सिंह यादव,हरयाणा पब्लिक स्कूल की नटखट संस्था,महक संस्था ,राजेश हकु,जितेंदर ने बधाई दी

वर्चुअस क्लब इंडिया नशे के कारण,निवारण व् परिणाम विषय पर भाषण प्रतियोगिता करवा कर 28 वां स्थापना दिवस मनाया

डबवाली(सुखपाल सिंह)मानवता कि सेवा को समर्पित कला,संस्कृति,खेल,शिक्षा के परचार प्रसार हेतू शहर कि अग्रणी संस्था वर्चुअस क्लब इंडिया मंडी डबवाली ने आज स्थानीय राजकीय वरिस्थ माध्मिक स्कूल में नशे के कारण,निवारण व् परिणाम विषय पर भाषण प्रतियोगिता करवा कर 28 वां स्थापना दिवस बड़े ही साधारण तरीके से विधिवत रूप में मनाया!कार्यक्रम में नगर के भिन्न-भिन्न स्कूलों के 8 प्रतिभागियों ने भाग लिया व् आज के ज्वलंत विषय नशाखोरी के खिलाफ युवा वर्ग को जागरूक करने का संकल्प लिया!इस प्रतियोगिता में नव परगति सेन. सेक. स्कूल की जपिंदर गिन्नी ने प्रथम,क्रिस्ट मिशन की छात्रा अलका व् शालिनी सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय की ने त्रितय स्थान प्राप्त किया व् राजकीय वरिस्थ माध्मिक स्कूल के छात्र तर्किश को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया! इस अवसर पर पर मुखातिथि शिक्षा विद आत्मा राम अरोरा ने सम्भोदित करते हुए कहा की वर्चुअस क्लब इंडिया ने पिछले 27 वशो से मानवता के कल्याण हेतू कला,खेल व् शिक्षा के प्रचार प्रसार व् समाज सेवा व् स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देकर समाज में नये आयाम स्थापित करके समाज को नई दिशा दी है यह सब लोगो के सहयोग व् दानवीरों के सोजन्य से व् प्रेस क्लब के पत्रकार साथियों के अमूल्य विचारो से ही संभव हो पाया है!वर्चुअस क्लब सदेव भविष्य में अपनी भूमिका बखूबी निभाता रहेगा ऑर उन्हों ने युवा पीडी को जागरूक करते हुए कहा की युवा देश के भविष्य होते है ऑर आज का युवा नशा रहित होना चाहए क्यों की नशा जीवन रूपी यात्रा को दीमक की तरह खोखला कर देता है ऑर ये स्थापना दिवस समाजिक बुरयियो के खिलाफ इक संकल्प, इक लक्ष्य सिद्ध होगा!ऑर मुखातिथि आत्मा राम अरोड़ा ने वर्चस परिवार के सदस्यों को अपना आशीर्वाद दिया!इस अवसर पर महक एन.पी.एस डबवाली के कलाकारों ने प्रसिद्ध कोरेओग्रफेर अमन ने नशाखोरी के खिलाफ "देस होया परदेस" कोरेओग्रफी प्रस्तुत करके युवा पीड़ी को जागरूक किया!इस अवसर पर क्लब के प्रधान श्री बीर चाँद गुप्ता ने क्लब की कार्यशेली के बारे में दर्शको को बताते हुए वार्षिक रिपोर्ट पड़ी ऑर कार्यक्रम के दोरान जरुरत मंद बच्चो के लिए गरम जर्सिया व् स्वेटर मुख्याधिपक बलजिंदर भंगु को प्रदान की इस अवसर पर निर्णायक मंडल की भूमिका में परमजीत कोचर, संजीव शाद व् मैडम नवजोत शर्मा ने अदा की जबकि मंच सञ्चालन नरेश शर्मा ने बखूबी निभाए व् प्रकल्प परमुख जतिंदर शर्मा ने आये मेहमानों का स्वागत किया!इस अवसर पर क्लब के संस्थापक केशव शर्मा ने शहर की समाजिक संथाओ, शिक्षण,धार्मिक व् पत्रकार साथियों का व् पर्शासन का क्लब को अमूल्य सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया!इस कार्यक्रम में वेद कालरा,अशोक टीना,भूपिंदर सूर्या,तरसेम जिंदल,परवीन सिंगला,मथरा दास चलाना,दीदार सिंह ग्रोवर व् अन्य हस्तिया शामिल हुई

सेवा भारती ने द्वारा नगर के विभिन्न हिस्सों में नाना प्रकार के प्रकल्प चलाए

डबवाली- सेवा भारती की स्थानीय इकाई द्वारा नगर के विभिन्न हिस्सों में नाना प्रकार के प्रकल्प चलाए जा रहे हैं। जिनमें बच्चों के लिए संस्कार केन्द्र तथा युवतियों के लिए सिलाई केन्द्र प्रमुख हैं। इसी कड़ी में स्थानीय वाटर वक्र्स एरिया में दशमेश संस्कार केन्द्र के नाम से चल रहे संस्कार केन्द्र में अध्ययनरत 60 बच्चों को स्थानीय लायंस कल्ब सुप्रीम द्वारा प्रधान मनोहर लाल ग्रोवर की अध्यक्षता में शनिवार सायं जॢसयां वितरित की गई। उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए श्री ग्रोवर ने कहा कि सेवा भारती द्वारा किए जा रहे कार्य प्रशंसनीय हैं तथा लायंस कल्ब सुप्रीम द्वारा भी समय-समय पर सामाजहित के कार्य किए जाते हैं। इन्हीं कार्यों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए लायंस कल्ब सुप्रीम द्वारा दशमेश संस्कार केन्द्र के बच्चों को इस सर्दी की ठिठुरना से बचाने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए जॢसयां वितरित की गई हैं। इस अवसर पर सेवा भारती के अध्यक्ष राज कुमार गर्ग व विभाग सचिव सतीश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से लायंस कल्ब सुप्रीम के सदस्यों का आभार जताया। इस अवसर पर एसके दुआ, राम लाल बागड़ी, संस्कार केन्द्र के प्रकल्प प्रमुख कृष्ण लाल शर्मा तथा संस्कार केन्द्र की अध्यापिकाऐं सीमा, निशा सहित लायंस कल्ब के मुकेश कामरा, प्रेमसुख दास सेठी, भूपिन्द्र अरोड़ा, भूपिन्द्र पाहूजा (भूपी), राज मिढा, गुरदीप कामरा उपस्थित थे। यह जानकारी देते हुए श्री अग्रवाल ने बताया कि सेवा भारती द्वारा रविवार को बाल मन्दिर के प्रांगण में एक ओर सिलाई केन्द्र का शुभारम्भ किया गया है। जिसमें युवतियों को शिक्षिका बिन्दु द्वारा सायं 3 बजे से 5 बजे तक कटाई-सिलाई सिखलाई जाऐगी।

Indefinite curfew in Mansa town after Sikh-Dera Sacha Sauda stand-off

Indefinite curfew was imposed in Bhikhi town of Mansa district on Sunday evening to avert a clash between Sikh activists and followers of Sirsa-based Dera Sacha Sauda, following violence that left a DSP among others injured. Police used lathicharge, water cannons and teargas shells to control the crowd.The situation in the area has been tense, with Dera followers accusing Sant Samaj leader Sant Baljit Singh Daduwal, who has been conducting a “Diwan (Sikh religious discourse)” in Bhikhi since December 31, of making “insulting remarks” against their dera head Gurmeet Ram Rahim Singh. Dera followers are holding their own religious discourse, the “Naam Charcha”, in Bhikhi.
On Saturday, power supply to the diwan was cut off, which meant that the sermon couldn’t be heard over a public address system. While the Sikhs blamed the administration, the latter called it the handiwork of some miscreants.
On Sunday, a large number of Sikhs as well as Dera followers reached Bhikhi, threatening a stand-off. Sant Daduwal was taken into “preventive custody” as a precautionary measure. The large number of Sikhs present there reportedly then attacked the police, forcing it to take action. “A number of cops are among those injured,” said Mansa SSP Hardial Singh Mann. “It was a clash between a group of miscreants in the Sikh group and the police.”
Budhlada DSP S S Doad, who was hit on the leg in stone-pelting, claimed the crowd “even tried to run me over with a tractor”.

शाहिद और प्रियंका ने की सगाई!

मुंबई। प्रियंका चोपड़ा और शाहिद कपूर के सगाई करने की चर्चा जोरों पर है। पहले आई खबरों में कहा गया था कि दोनों नए साल के मौके पर चंडीगढ़ में किसी अज्ञात जगह पर सगाई करने की तैयारी में हैं, जहां शाहिद अपनी फिल्म मौसम की शूटिंग में व्यस्त हैं। जानकारों के मुताबिक देसी गर्ल ने अंतिम समय में अपनी योजना बदल दी। उन्होंने नया वर्ष अपने परिवार और दोस्तों के साथ गोवा में मनाना तय किया। चर्चा है कि शाहिद भी अपनी प्रेमिका के पास गोवा पहुंच गए। जहां दोनों ने सगाई कर ली। हालांकि प्रियंका ने सगाई की खबरों से इंकार किया है, लेकिन कहने वाले कह रहे हैं जहां धुआं तो तभी उठेगा, जब आग होगी।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP