
डबवाली, (डॉ सुखपाल सावंत खेडा )पंजाब की धरती पर नया चंडीगढ़ बसाने का लगभग 23 वर्ष पहले देखा गया सपना अब साकार होता नजर आ रहा है। खरड़ के साथ लगते कस्बे मुल्लांपुर गरीबदास के लगभग 33 गांवों की जमीन अधिग्रहीत करके नया शहर बनाने की योजना को गमाडा ने मंजूरी दे दी है। 61-237 हेक्टेयर जमीन पर होगा विकास इस मास्टर प्लान के अनुसार 33 गांवों की लगभग 61-237 हेक्टेयर जमीन को नई योजना के अनुसार विकसित किया जाएगा। गमाडा जल्द ही एक नोटिफिकेशन जारी करके संबंधित गांवों के लोगों से ऐतराज मांगेगी। क्या-क्या होगा नए शहर में टेक्नालाजी पार्क, इंडोर स्टेडियम, स्वास्थ्य सेवाएं, कम्युनिटी सेंटर, मनोरंजन पार्क, बफर जोन, गोल्फ क्लब समेत शानदार पार्क बनाने की योजना है। इन गांवों की ली जाएगी जमीन मुल्लांपुर गरीबदास, पड़छ, होशियारपुर, भड़ौजियां, देवीनगर, सलामतपुर, डोडेमाजरा, रसूलपुर, सैणीमाजरा, कंसाला, राणीमाजरा, घड़ौली, भगतमाजरा, पलहेड़ी, रतवाड़ा, रैहमापुर, पैंतपुर, तोगां, मिल्ख, बांसेपुर, संगाला, चाहड़माजरा, पड़ौल, सुल्तानपुर, माजरा, राजगढ़, तकीपुर, करतापुर, बूथगढ़, फिरोजपुर बंगर, मस्तगढ़ आदि गांव की जमीन अधिग्रहीत करने की योजना है। एक माह पहले दी मंजूरी : गमाडा ग्रेटर मोहाली डिवलपमेंट अथारिटी के एडिशनल मुख्य प्रशासक बलविंदर सिंह ने बताया कि एक माह पहले गमाडा ने नए शहर के नक्शे को मंजूरी देकर राज्य सरकार को भेज दिया है। गमाडा मोहाली, जीरकपुर, मुल्लांपुर में अर्बन एस्टेट भी विकसित करेगा।