IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

बुधवार, 25 नवंबर 2009

भारत की कानपुर टेस्ट में पकड़ मजबूत



कानपुर। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में शीर्ष क्रम के पहले तीन बल्लेबाजों के नायाब शतकों की बदौलत पहली पारी में बने विशाल स्कोर का फायदा उठाते हुए मेजबान टीम ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका के 66 रन पर एक विकेट झटककर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारतीय टीम पहले खेलते हुए 642 रन बनाकर आउट हो गई थी।

वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के बाद राहुल द्रविड़ [144] ने शतक ठोका। हालांकि वह थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे और एक बार फिर वह जब दोहरे शतक की ओर आराम से बढ़ रहे थे कि रन आउट हो गए। द्रविड़ के अलावा युवराज सिंह [67] और वीवीएस लक्ष्मण [63] ने भी पचासा लगाया। इनके अलावा सचिन तेंदुलकर [40] ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। भारतीय टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की बदौलत 642 रन पर आउट हो गई। एक समय भारत का स्कोर छह विकेट पर 619 रन था। श्रीलंका की ओर से रंगना हेराथ ने सर्वाधिक पांच विकेट [121 रन] लिए जबकि मुरलीधरन व अजंथा मेंडिस को दो-दो विकेट मिले।

जवाब में श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। चोट के बाद वापसी करने वाले जहीर खान ने पहली ही गेंद पर पिछले मैच में शतक लगाने वाले दिलशान तिलकरत्ने [0] को प्रज्ञान ओझा के हाथों कैच आउट कराकर मेहमान टीम को जोरदार झटका दे दिया। इसके बाद थरंगा पर्णाविताना [30] और कप्तान कुमार संगकारा [30] ने टिककर खेलते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। दोनों ने आगे कोई झटका नहीं लगने दिया। दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए दोनों ने 66 नाबाद रन जोड़े। भारतीय कप्तान धौनी ने इस जोड़ी को तोड़ने की भरसक कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। मेहमान टीम अभी भी भारतीय स्कोर से 576 रन पीछे है।

इससे पूर्व कल के नाबाद बल्लेबाज द्रविड़ [144] और तेंदुलकर [40] ने तीसरे विकेट के लिए 47 रन और जोड़कर 94 रन की साझेदारी की। द्रविड़ ने इस बीच करियर का 28वां शतक लगाया। हालांकि सचिन जब 30 रन के निजी स्कोर पर थे तो दिलशान ने मेंडिस की गेंद पर उनका आसान सा कैच छोड़ दिया। इसके बाद सचिन ने मेंडिस के अगले ही ओवर में एक छक्का जड़ने के बाद दूसरा बड़ा शाट खेलना चाहा लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सके और थिलन समरवीरा को लांग आफ में कैच थमा बैठे।

इसके बाद द्रविड़ [11,182 रन] ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बार्डर [11,174 रन] को पछाड़कर चौथे स्थान पर अपना स्थान कब्जा कर लिया। पूरी लय में दिख रखे द्रविड़ तेजी के साथ बड़ी पारी की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। हेराथ अपनी ही गेंद पर लक्ष्मण का रिटर्न कैच नहीं लपक सके लेकिन गेंद उनकी हथेली से छूटकर विकेट पर जा लगी और द्रविड़ उस समय क्रीज से बाहर थे। उन्होंने 226 गेंदें खेलकर 15 चौके और छक्के की मदद से 144 रन बनाए।

पहले सत्र में लगे दो बड़े झटकों से टीम को उबारने का पूरा काम लक्ष्मण और युवराज ने पांचवें विकेट के लिए 102 रन जोड़ते हुए किया। लक्ष्मण ने जहां धीमी गति से खेलते हुए 92 गेंदों पर चार चौकों की मदद से अर्धशतक जमाया वहीं युवराज ने अपने अंदाज में खेलकर दो छक्के और दो चौके जड़कर 69 गेंदों पर पचासा ठोका। हालांकि यह साझेदारी लंबी नहीं जा सकी और लक्ष्मण धैर्य खो बैठे और हेराथ की गेंद पर दिलशान के हाथों लपके गए। हेराथ ने इसके बाद जल्द ही कप्तान महेंद्र सिंह धौनी [4] व हरभजन सिंह [5] को भी बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। भारत के अंतिम तीन विकेट मात्र तीन रन के अंदर की सिमट गए। मेंडिस ने जहां युवराज को कुमार संगकारा के हाथों कैच कराया। वहीं जहीर [1] हेराथ की गेंद पर स्लिप में महेला जयवर्धने को कैच दे बैठे।

स्कोर बोर्ड

दूसरा टेस्ट, दूसरा दिन

भारत पहली पारी 642 रन पर आलआउट

गंभीर का एंड बो मुरलीधरन 167

सहवाग का दिलशान बो मुरलीधरन 131

द्रविड़ रन आउट 144

सचिन का समरवीरा बो मेंडिस 40

लक्ष्मण का दिलशान बो हेराथ 63

युवराज का संगकारा बो मेंडिस 67

धौनी बो हेराथ 4

हरभजन बो हेराथ 5

जहीर का महेला जयवर्धने बो हेराथ 1

श्रीसंथ एलबीडब्ल्यू बो हेराथ 0

ओज्ञा नाबाद 1

अतिरिक्त: 19

विकेट पतन: 1-233, 2-370, 3-464, 4-511, 5-613, 6-619, 7-639, 8-641, 9-641,10-642।

गेंदबाजी

वेलगेदरा 26-4-103-0

मैथ्यूज 17-2-49-0

हेराथ 33-2-121-5

मेंडिस 38-3-162-2

मुरलीधरन 37-0-175-2

दिलशान 3-0-17-0

श्रीलंका पहली पारी एक विकेट पर 66 रन

दिलशान का ओझा बो जहीर 0

पर्णविताना खेल रहे 30

संगकारा खेल रहे 30

अतिरिक्त: 6

विकेट पतन: 1-0।

गेंदबाजी

जहीर 7-3-14-1

श्रीसंथ 6-0-29-0

हरभजन 7-3-9-0

ओझा 4-2-9-0

झारखंड : फर्स्ट फेज की वोटिंग खत्म, राज्यपाल नहीं डाल पाए वोट



रांची. झारखंड में पांच चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में आज 26 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया और इस दौरान 45 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
क्षेत्नों के 6532234 मतदाताओं में से 45 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने 470 उम्मीदवारों के भाग्य को 8176 मतदान केन्द्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद कर दिया।
इस बीच राज्य के पुलिस महानिदेशक बी डी राम ने बताया कि 26 विधानसभा क्षेत्नों का मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और कहीं से किसी अप्रिय घटना की अभी तक कोई सूचना नहीं है।
प्रथम चरण मे जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य आज इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में बंद हो गया उनमें झारखंड विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस उम्मीदवार आलमगीर आलम, जनता दल यूनाईटेड के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो, झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्नी दुलाल भुईयां, कांग्रेस के उदय शंकर सिंह, पूर्व मंत्नी और कांग्रेस उम्मीदवार पुरकान अंसारी, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रघुवर दास, पूर्व मंत्नी थॉमस हांसदा, भाजपा के सी पी ¨सह, सरयू राय, फॉरवर्ड ब्लाक की अपर्णा सेन गुप्ता, झामुमो के सूरज मंडल और झारखंड विकास मोर्चा के प्रदीप यादव शामिल हैं।


राज्यपाल झारखंड के मतदाता नहीं, वोट डालने से वंचित रहे

झारखंड के राज्यपाल के शंकरा नारायण और उनकी पत्नी राधा शंकरा नारायणन राज्य के मतदाता नहीं बने और इस कारण आज यहां मतदान में भाग नहीं ले पाए। राज्य के प्रथम नागरिक श्री नारायणन ने केरल के मतदाता बने रहने में अपनी रुचि दिखाई और झारखंड के मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज नहीं कराया जिसके कारण वह झारखंड विधानसभा के प्रथम चरण के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाए। नारायणन की पत्नी ने भी राज्य की प्रथम महिला होने के बावजूद यहां की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज नहीं कराया।


बिजली की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार

झारखंड में देवधर विधानसभा क्षेत्न के तीन गांव के आदिवासी मतदाताओं ने बिजली की मांग को लेकर आज चुनाव का बहिष्कार किया। देवघर मुख्यालय से करीब चार किलोमीटर दूर खीरवासराय, पेशरपुर और पदनबौना गांव के ५९१ मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार किया। मतदाताओं का आरोप है कि राजनीतिक दलों ने चुनाव से पूर्व उन्हें राजीव गांधी ग्रमीण विद्युतीकरण योजना के तहत गांव में बिजली मुहैया कराने का आश्वासन दिया था।

पुलिस द्वारा दो मजदूरों को तीन दिन बाद भी रिहा न करने के मामले ने तूल पकडऩा शुरू


डबवाली (सुखपाल)- लंबी खंड के गांव फत्ताखेड़ा में एक पखवाड़े पूर्व हुई लाखों रुपयों की चोरी के मामले में पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए हिरासत में लिए दो मजदूरों को तीन दिन बाद भी रिहा न करने के मामले ने तूल पकडऩा शुरू कर दिया है। पंजाब खेत मजदूर यूनियन इस मामले में कड़ा नोटिस लेते हुए किलियांवाली चौकी पर मजदूरों को अवैध हिरासत में रखने और उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। यूनियन के पदाधिकारियों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर शाम तक अवैध रूप से हिरासत में लिये गये मजदूरों को रिहा नहीं किया गया तो पुलिस चौकी का घेराव किया जाएगा। वहीं पुलिस ने अपने ऊपर लगाये गये सभी आरोपों का खंडन किया है।
गौरतलब है कि गांव फत्ता खेड़ा के नेहरू सिंह पुत्र हरजीत सिंह के घर पर अढ़ाई लाख रुपये के स्वर्ण आभूषण सहित दस हजार रुपये की नगदी एक पखवाड़े पूर्व अज्ञात चोर उड़ा कर ले गये थे। नेहरू सिंह के परिवार ने इस चोरी के पीछे गांव की ही पाईपों की फैक्टरी में कार्य कर रहे मजदूर काला सिंह पुत्र बाबू सिंह व जगनन्दन सिंह पुत्र जगराज सिंह पर इस चोरी में शामिल होने का शक जताया है। पुलिस ने शक के आधार पर उपरोक्त दोनों व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया हुआ है। वहीं दूसरी ओर पंजाब खेत मजदूर यूनियन मजदूरों को बेकसूर बताते हुए उनके बचाव में उतर आई है। मालवा बाईपास पर स्थित खेत मजदूर यूनियन के कार्यालय में खेत मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव गुलजार सिंह बोरिया की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें यूनियन के प्रदेश उपसचिव नानक चंद , जिला प्रधान धर्म पाल सिंह समाघ, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ऋषि पाल सिंह, मंहगा सिंह दोदा, कामरेड गुरमुख सिंह, करतार कौर, किरण बजाज, राजवीर कौर, गुरमुख सिंह बादल सहित भारी संख्या में सदस्य मौजूद थे। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए यूनियन के नेता नानक चंद ने बताया कि पुलिस ने यूनियन के सदस्य काला सिंह व जगनन्दन सिंह को गांव में हुई चोरी के मामले में पिछले तीन दिनों से अवैध तौर पर हिरासत में रख कर उनसे मारपीट की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस जबरदस्ती उनसे उपरोक्त चोरी मनवाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि पुलिस ज्यादती सहन नहीं की जाएगी। अगर आज सायं तक पुलिस ने दोनों मजदूरों को रिहा नहीं किया तो सायं के बाद पुलिस चौकी का घेराव किया जाएगा। इस मामले में सम्पर्क करने पर चौकी प्रभारी गुरमेज सिंह ने मजदूरों को अवैध हिरासत में रखने और मारपीट करने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि शक के आधार पर दोनों मजदूरों से पूछताछ की जा रही है तथा तफ्तीश के उपरान्त अगर दोनों मजदूर बेकसूर साबित होते हैं तो उन्हें छोड़ दिया जाएगा।

बाल्मीकि समुदाय के लोगों द्वारा सड़कों पर प्रदर्शन


डबवाली(सुखपाल) - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणजीत ङ्क्षसह द्वारा कल कांग्रेस भवन सिरसा में कार्यकर्ताओं की बैठक बाल्मीकि समुदाय के लोगों को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने पर आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता साहब राम पुहाल, राकेश बाल्मीकि के संयुक्त नेतृत्व में बाल्मीकि समुदाय के लोगों द्वारा सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए स्थानीय बाल्मीकि चौक के सामने चौ. रणजीत ङ्क्षसह का पुतला फूंका तथा साहब राम पुहाल व राकेश बाल्मीकि ने प्रदेश के बाल्मीकि समुदाय के लोगों का आह्वान किया कि वे चौ. रणजीत ङ्क्षसह के खिलॉफ एकजुट होकर अपनी आवाज़ बुलन्द करें। उन्होंने कांग्रेस आलाकमान अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी से मांग की है कि चौ. रणजीत ङ्क्षसह को तुरन्त प्रभाव से कांग्रेस पार्टी से निष्कासित किया जाए तथा उनके खिलॉफ मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे आन्दोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे तथा उन्होंने चौ. रणजीत ङ्क्षसह को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब तक वह बाल्मीकि समाज के लोगों से सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते तब तक उन्हें माफ नहीं किया जाऐगा।

दुकान में घुस कर अज्ञात युवकों द्वारा मारपीट


डबवाली (सुखपाल)- नगर के साथ लगते पंजाब क्षेत्र की मण्डी किलियांवाली में एक इलैक्ट्रोनिक की दुकान में घुस कर अज्ञात युवकों द्वारा मारपीट व दुकान में रखे सामान के तोडफ़ोड़ का मामला उजागर हुआ है। किलियांवाली मालवा रोड स्थित शिव नारायण इलैक्ट्रोनिक के मालिक शिव नारायण मोटन के अनुसार उनके पड़ोस की दुकान गुरमीत टेलिकॉम पर कार्यरत सोनू उनकी दुकान के बाहर खड़ा था कि तभी तीन-चार अज्ञात युवक आए। जो लाठियों से लैस थे तथा उन्होंने आते ही सोनू पर लाठियों से हमला बोल दिया। हमलावर अज्ञात युवकों से बचने हेतु सोनू उनकी दुकान में घुस गया पीछे-पीछे वह युवक भी घुस गए तथा उन्होंने उनकी दुकान में रखे टीवी व डैक आदि सामान को तोडफ़ोड़ दिया तथा सोनू को घायल कर वहां से फरार हो गए।
घायल सोनू को एक निकट के निजी अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया गया है तथा इसकी सूचना किलियांवाली पुलिस चौकी में दे दी गई है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ओबामा रात्रिभोज: अमेरिकी राष्ट्रति ने हिंदी में बोल समां बांधा


बुधवार, वाशिंगटन, 25 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्वागत में आयोजित रात्रिभोज में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हिंदी में कहा, "आपका स्वागत है।"

व्हाइट हाउस के साउथ लॉन्स में लगाए गए श्वेत रंग के भव्य तंबू में दाल के बेहद शौकीन ओबामा ने हिंदी में प्रधानमंत्री का स्वागत कर लंबे अर्से से प्रतीक्षित उस रात्रिभोज का समां बांध दिया जिसे विश्व के दो महान लोकतंत्रों के बीच मैत्री के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा था।

करीब 300 मेहमानों के सामने ओबामा ने कहा, "तारों की छांव में आज हम भारत और अमेरिका की दोस्ती का जश्न मना रहे हैं। हम भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती सहभागिता का उत्सव मना रहे हैं।"

ओबामा के प्रथम राजकीय भोज में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बिडेन, विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन , रक्षा मंत्री राबर्ट गेट्स और ओबामा के विश्वसनीय सहायक रैम इमैनुएल तथा वालेरी जैरेट सहित सभी शीर्ष नेता उपस्थित थे।

भारतीय उद्योगपति रतन टाटा और मुकेश अंबानी , पेप्सीको कंपनी की भारतीय मूल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंद्रा नूयी, आध्यात्मिक गुरु दीपक चोपड़ा, अनीश गोयल,अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के दक्षिण एशिया विशेषज्ञ रजत गुप्ता भी रात्रिभोज में उपस्थित थे।

व्हाइट हाउस में दीवाली और गुरु नानक जयंती मनाने वाले ओबामा ने अमेरिका में जीवन के हर हिस्से को समृद्ध बना रहे 20 लाख से अधिक भारतीयों की प्रशंसा की।

महात्मा गांधी के प्रशंसक ओबामा ने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु को याद करते हुए कहा कि, "उनके शब्द आज रात हमसे कुछ कहते हैं।"

मनमोहन सिंह ने तालियों के बीच व्हाइट हाउस तक के ओबामा के सफर की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके सफर ने लाखों भारतीयों की कल्पनाओं को प्रभावित किया है।

जहां ओबामा ने गांधी और नेहरु को याद किया वहीं सिंह ने अपने से 30 वर्ष छोटे व्यक्ति के अमेरिका के पहले अफ्रीकी-अमेरिकी राष्ट्रपति बनने की प्रशंसा में अब्राहम लिंकन के शब्दों का उल्लेख करते हुए कहा, "अंत में यह मायने नहीं रखेगा कि आप कितने वर्ष जिए, बल्कि यह अहम होगा कि इन वर्षो में कितना जीवन था।"

सिंह ने नोबेल पुरस्कार हासिल करने के लिए भी ओबामा की प्रशंसा की।

अफगान से जल्द निजात चाहते हैं ओबामा




वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि आठ सालों से अफगानिस्तान में चल रहे संघर्ष के बाद अब वह वहां काम खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह अफगानिस्तान में और सैनिक भेजने की बहुप्रतीक्षित घोषणा जल्दी ही करेंगे।
अमरीकी मीडिया का कहना है, अमरीकी राष्ट्रपति अफगानिस्तान में 34 हजार और सैनिक भेजने जा रहे हैं। ज्ञात रहे राष्ट्रपति ओबामा से अफगानिस्तान में 40 हजार और सैनिक भेजने का अनुरोध किया गया है। अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा है कि अफगानिस्तान पर नीति की लगातार समीक्षा करना बहुत कारगर साबित हुआ है।
अगले हफ्ते घोषणा संभव
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने जोर देकर कहा है कि यह अमरीका के रणनीतिक हित में है कि उस इलाके में अल-कायदा और उसके सहयोगी संगठन सक्रिय न रहें। उन्होंने कहा, पहले हम उनकी क्षमताएं घटाएंगे और फिर आखिरकार हम उनका पूरा ढांचा ध्वस्त कर देंगे। ओबामा ने कहा, आठ सालों बाद, जिनमें से कुछ में न तो हमारे पास यह काम पूरा करने की क्षमताएं थीं और न रणनीति, अब मैं चाहता हूं कि काम खत्म किया जाए। संभावना है कि बराक ओबामा अगले हफ्ते मंगलवार को टेलीविजन पर अफगानिस्तान में और सैनिक भेजे जाने की घोषणा करेंगे।
दूसरी तरफ यह माना जा रहा है कि यदि राष्ट्रपति ओबामा सैनिकों की संख्या पर्याप्त संख्या में बढ़ाने की घोषणा करते हैं, तो उनकी अपनी पार्टी के कुछ सदस्य ही नाराज हो सकते हैं। यह साफ दिख रहा है कि बराक ओबामा को अफगानिस्तान में सैनिक भेजने का निर्णय करने के बाद अपने ही लोगों का समझाना होगा कि अफगानिस्तान मिशन कब और कैसे खत्म होगा।

पहले से तय था मंच पर लोपेज का गिरना

लॉस एंजिल्स, अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड समारोह के दौरान गिरने के बाद मजाक का पात्र बनीं पॉपस्टार जेनिफर लोपेज अब कहती हैं कि ऐसा जानबूझकर किया गया है।

पीपुल पत्रिका के अनुसार ‘वेटिंग फॉर टुनाइट’ से मशहूर लोपेज ने इस गिरने के बारे में कहा कि यह कोरियोग्राफी में पहले से ही तय था। रियान सीक्रेस्ट के रेडियो शो में उनका काफी मजाक उड़ाया गया था।

40 वर्षीय लोपेज ने कहा ‍कि यह मेरी कोरियोग्राफी का हिस्सा था। हालाँकि उन्होंने यह कहकर विरोधाभास पैदा कर दिया कि वह तुंरत खड़ी भी हो गईं।

एचआईवी की रोकथाम में भारत का प्रदर्शन बेहतर



नई दिल्ली. एड्स पर नियंत्रण में भारत ने बेहतर प्रदर्शन किया है। यूएनएड्स और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के मुताबिक, एचआईवी से सर्वाधिक प्रभावित कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में स्थिति बहुत सुधरी है। यहां 2000 से 2007 के बीच 15 से 24 वर्ष की युवतियों में एचआईवी का संक्रमण 54 फीसदी तक घटा है।

मंगलवार को जारी रिपोर्ट में भारत की प्रशंसा करते हुए कहा गया है कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) की कोशिशों का लाभ इन राज्यों के 80 फीसदी सेक्स वर्करों तक पहुंचा है। 2003 से 2006 के बीच देश में सेक्स वर्करों के बीच एचआईवी का संक्रमण 10.3 प्रतिशत से घटकर 4.9 फीसदी रह गया है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले आठ सालों में दुनिया में एचआईवी के ताजा संक्रमण की रफ्तार में 17 प्रतिशत की कमी आई है। साथ ही इस लाइलाज बीमारी से मरने वालों की संख्या 10 फीसदी तक कम हुई है।

क्या कहते हैं आंकड़े

- 2008 में दुनियाभर में 3.34 करोड़ लोग एड्स पीड़ित थे, जबकि 2007 में यह संख्या 3.3 करोड़ थी।
- 2000 की तुलना में 2008 में एड्स पीड़ितों की संख्या 20 फीसदी से ज्यादा थी।
- दुनियाभर में अब तक 6 करोड़ लोग एचआईवी संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 2.5 करोड़ की मौत हो चुकी है।
- सब सहारा अफ्रीकी क्षेत्र एड्स से सर्वाधिक प्रभावित।

राष्ट्रपति प्रतिभा ने रचा इतिहास, सुखोई में भरी उड़ान



पुणे ।। प्रेजिडंट प्रतिभा पाटिल ने आज सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान से उड़ान भर कर इतिहास रच दिया। इस उ
पलब्धि के बाद प्रतिभा अब लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाली किसी भी देश की पहली महिला राष्ट्राध्यक्ष बन गई हैं।

74 वर्षीय प्रतिभा ने किसी भी फाइटर प्लेन में 30 मिनट की यात्रा करने वाली सबसे उम्रदराज महिला का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। प्लेन की स्पीड सुपरसोनिक स्तर के करीब थी।

यहां स्थित वायुसैनिक अड्डे से उड़ान भरने के पूर्व आत्मविश्वास से लबरेज प्रतिभा कॉकपिट में सह-पायलट की सीट पर बैठीं। उन्होंने सेना के 30 स्क्वॉड्रन से जुड़े सुखोई में उड़ान शुरू करने के पूर्व अड्डे पर मौजूद लोगों को देख कर हाथ हिलाया।

प्रेजिडंट ने इस उड़ान के लिए विशेष ड्रेस पहनी, जो लड़ाकू पायलट पहनते हैं। यह सूट अत्यधिक गति के दौरान गुरुत्वाकर्षण विरोधी प्रभाव से बचाता है।

विमान की उड़ान को इस तरह तय किया गया था कि सशस्त्र बलों की सुप्रीम कमांडर प्रतिभा को उस समय कोई भी असुविधा न महसूस हो। गौरतलब हैकि एपीजे अब्दुल कलाम ने भी 2006 में सुखोई-30 में उड़ान भरी थी.।

भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन सुखोई 30 ने प्रेजिडंट के साथ 75000 फीट की ऊंचाई से 1600 किमी/घंटा की स्पीड से उड़ान भरी। इस फ्लाइट के पायलट विंग कमांडर एस.साजन थे।

कांग्रेस बैठक में उछली पगडिय़ां

सिरसा (अभी-अभी) हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान सिरसा लोकसभाई चुनाव क्षेत्र के आठ विधानसभाई चुनाव क्षेत्रों में से सात विधानसभाई चुनाव क्षेत्रों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद आज स्थानीय बेगू रोड़ पर स्थित कांग्र्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसे संबोधित करने के लिए प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष फूलचंद मुलाना मुख्य रूप से उपस्थित थे।
चुनावों में सिरसा से आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीते गोपाल काण्डा के गृह राज्य मंत्री बनने के बाद आज पहली बार अपने समर्थकों सहित इस बैठक में भाग लेने के लिए कांग्रेस भवन पहुंचे। वहीं दूसरी ओर फतेहाबाद से आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीते प्रहलाद सिंह गिलांखेड़ा भी मुख्य संसदीय सचिव बनने के बाद अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं सहित इस बैठक में कांग्रेस भवन में पहली बार शामिल हुए। रानियां विधानसभाई चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत सिंह के चुनाव हार जाने के बाद उनके समर्थक आक्रोशित तरीके से इस बैठक में अपना गुस्सा निकालने की प्रतिक्षा में ही थे कि जब एक वक्ता द्वारा यह कह दिया गया कि चौ. रणजीत सिंह तो पहले भी कई बार चुनाव हार चुके हैं तो इस पर इस मीटिंग में भारी हंगामा खड़ा हो गया व विभिन्न नेताओं के समर्थकों ने एक दूसरे के साथ हाथापाई शुरू कर दी। स्थिति को बिगड़ते देख कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष फूलचंद मुलाना ने खुद मंच संभाला तथा आपस मेें भिड़े कार्यकर्ताओं को शांत किया।
इस बैठक में नेहरा और रणजीत समर्थक इतनी बुरी तरह से भिड़ गये कि धक्का-मुक्की के साथ-साथ माईक भी इधर-उधर गिर गया और इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं की पगडिय़ां भी उछल गई। इस बैठक में ऐलनाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप मेें चुनाव हारे भरत सिंह बैनीवाल ने कहा कि भीतरघात के शिकार के कारण ही कांग्रेस को इस जिला में मार पड़ी है जबकि अन्य क्षेत्रों से भी आए स्थानीय नेताओं ने इस आरोप को जोरदार शब्दों में बयान किया। इस हंगामेदार बैठक में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की।
इस बैठक के दौरान मंच पर भी उस समय भारी हंगामा खड़ा हो गया जब स्थानीय नेता नवीन के साथ किसी अन्य स्थानीय कांगेसी नेता की कहासुनी हो गई व स्थिति को बिगड़ते देख मंचासीन नेताओं ने बीच-बचाव कर हालात पर काबू पाया। आज की इस बैठक के समय बेगू रोड पर वाहनों का इतना अधिक जमाव हो गया कि पुलिस को अवरूद्ध हुए यातायात को बहाल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP