IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

बुधवार, 7 जुलाई 2010

बिजली के करंट के कारण मारे गये तीन व्यक्तियों के परिजनों को सरकार की ओर से 3-3लाख रूपए की आर्थिक सहायता

चंडीगढ़, 7 जुलाई- हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज हाल ही में तेज बारिश के चलते अंबाला में आई बाढ़ के दौरान बिजली के करंट के कारण मारे गये तीन व्यक्तियों के परिजनों को सरकार की ओर से दो-दो लाख रूपए व जिला रैड क्रास सोसायटी की तरफ से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने आज अंबाला में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ क्षेत्र के बाढग़्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया।श्री हुड्डï ने अम्बाला शहर पंजाब सीमा पर घग्गर नदी पर जाकर पानी का जायजा भी लिया और बाढ़ के पानी से प्रभावित शहर के मनमोहन नगर, गीता नगरी, बलदेव नगर, अम्बाला सदर के शास्त्री कालोनी, बस स्टैंड क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के लिए खाने और पानी की चीजों के साथ साथ बाढ़ के बाद उत्पन्न होने वाली बिमारियों को रोकने के लिए आवश्यक दवाईयों का प्रबन्ध करने के निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियों को पानी निकासी के लिए अतिरिक्त पम्प सैटस लगाने के भी निर्देश दिए और कहा कि बाढ़ राहत कार्य में किसी प्रकार की कौताही बर्दाशत नही की जायेगी।
बाद में लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह अम्बाला छावनी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ का पानी उतरने के बाद फसलों और मकानों के नुकसान का आकलन किया जायेगा और नुकसान की रिपोर्ट के आधार पर ही उचित मुआवजा दिया जायेगा। उन्होने कहा कि घग्गर नदी और टांगरी नदी मेंं अत्याधिक पानी आ जाने के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हुई है और गत वर्षों की तुलना में इस वर्ष तीन गुणा अधिक पानी आया है। प्रशासन द्वारा राहत कार्य किए जा रहे हैं और पानी निकासी का कार्य भी निरंतर जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अम्बाला के साथ साथ कुरूक्षेत्र जिला में भी फसलों और मकानों का नुकसान हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि राहत कार्यों में प्रशासनिक अमले के साथ साथ सेना का भी सहयोग लिया जा रहा है और अब घग्गर, टांगरी सहित सतलुज-यमुना लिंक नहर का जलस्तर भी कम हो रहा है।
एक अन्य प्रश्र के उत्तर में कहा कि अधिक पानी के कारण बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई है और व्यवस्था को शीघ्र से शीघ्र सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होने यह भी कहा कि सरकार द्वारा बाढ़ पीडि़त क्षेत्रों के लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी और इसके लिए उन्होने सभी सम्बन्धित विभागों के उच्च अधिकारियों से विचार-विमर्श किया है।
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री हरमोहिन्द्र सिंह च_ा, सांसद नवीन जिंदल, विधायक अनिल विज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव छत्तर सिंह, लोक निर्माण विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव एस.एस. ढिल्लों, अम्बाला मंडल के आयुक्त अनिल कुमार, अम्बाला रेंज के आईजी के.के. सिन्धु, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार सुंदर पाल, पूर्वमंत्री एवं चौधरी निर्मल सिंह के अलावा जिला प्रशासन के वरिष्ठï अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सरकार द्वारा हाथ पर हाथ रखे रहने की वजह से लोगों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा--चौटाला

चंडीगढ़,7 जुलाई: इनेलो ने हुड्डा सरकार की नालायकी के कारण बारिश व बाढ से कुरुक्षेत्र व अम्बाला सहित प्रदेश के कई जिलों में लोगों को हुए जानमाल के भारी नुकसान पर दुख जताते हुए सरकार से तुरन्त युद्धस्तर पर बचाव कार्य करने और लोगों को राहत पहुंचाए जाने के साथ-साथ प्रभावित लोगों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। इनेलो प्रमुख व हरियाणा के पूर्व मुख्यमन्त्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने कहा बाढ व बारिश की सम्भावना को देखते हुए सरकार द्वारा पहले से बचाव व राहत सम्बन्धी तैयारियां न किए जाने और हाथ पर हाथ रखे रहने की वजह से लोगों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार की नालायकी का खमियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने इनेलो कार्यकत्र्ताओं से बाढ व बारिश से प्रभावित लोगों की जी-जान से मदद करने और उन्हें हर सम्भव सहायता प्रदान किए जाने का भी आह्वान किया।
श्री चौटाला ने कहा कि उनके कार्यकाल में हर साल बारिश के मौसम से पहले बाढ नियन्त्रण बोर्ड की बैठक बुलाकर न सिर्फ ड्रेनों व बरसाती नालों की साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम किए जाते थे बल्कि बैठक में प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों सहित आला अधिकारियों और सिंचाई व ड्रेनेज विभाग के इंजीनियरों से भारी बारिश अथवा बाढ आने की स्थिति में किए जाने वाले इंतजामों पर चर्चा कर व्यापक कार्य योजना तैयार की जाती थी। इसी कार्ययोजना पर अमल करते हुए बैठक के एक पखवाड़े बाद जमीनी स्तर पर उन तैयारियों का जायजा लिया जाता था ताकि प्रदेश के लोगों को भारी बारिश अथवा बाढ के दौरान जानमाल का नुकसान न उठाना पड़े। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने पिछले पांच साल में बाढ नियन्त्रण बोर्ड की बैठक बुलाकर कोई पुख्ता इंतजाम करने की बजाय कागजी दावों पर ही जोर रखा। अब एक-दो दिन की बारिश ने सरकार के सारे फर्जी दावों की न सिर्फ पोल खोल दी बल्कि बारिश आते ही सरकार के हाथ-पांव फूल गए और लोगों को राहत व मदद पहुंचाने के मामले में भी प्रशासन व सरकार ने हाथ खड़े कर दिए।
इनेलो प्रमुख ने कहा कि कुरुक्षेत्र, अम्बाला सहित प्रदेश के कई जिलों में लाखों लोग बारिश व बाढ के पानी से घिरे हुए हैं और उनके घरों व व्यापारिक संस्थानों में चार से पांच फीट तक पानी भरा हुआ है। इन लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, इनके घरों व मकानों से पानी की निकासी किए जाने, इन लोगों के लिए खाने की सामग्री व पीने के पानी का भी अभी तक सरकार व प्रशासन ने व्यापक बंदोबस्त नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा खाली अखबारी बयानबाजी करने व अपनी नालायकी पर पर्दा डालने के लिए हवाई जहाज में बैठकर लोगों के घरों व मकानों के ऊपर तो चक्कर लगा सकते हैं लेकिन इससे बाढ से घिरे हुए लोगों पर क्या गुजर रही है और उनकी हालत क्या है, इसका सही अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने बारिश व बाढ़ से प्रभावित लोगों को हुए नुकसान का तुरन्त सर्वे करवाए जाने और उन्हें पूरा मुआवजा व राहत प्रदान किए जाने की भी मांग की है।
श्री चौटाला ने कहा कि बाढ व बारिश के कारण प्रभावित जिलों में मवेशियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। इसलिए मवेशियों को बचाने के प्रयास भी तुरन्त किए जाने चाहिए और पानी से फैलने वाली बीमारियों को रोकने के लिए विशेष डॉक्टरी टीमें गठित करने व राहत कैम्प भी लगाए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ये बेहद चिन्ताजनक है कि अगर बारिश नहीं होती तो फसलें प्रभावित होने से प्रदेश का किसान वर्ग बर्बाद हो जाता है और अगर थोड़ी सी भी बारिश होती है तो भी सरकार की नालायकी से प्रदेश की जनता व किसान वर्ग को बर्बादी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि 1995 में जब प्रदेश में भयंकर बाढ आई थी तो मेवात के इलाके में बीमारियां फैलने पर इनेलो कार्यकत्र्ताओं ने डॉक्टरों व मेडिकल टीम को साथ लेकर जगह-जगह कैम्प लगाकर लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया था। इसलिए अब भी पार्टी कार्यकत्र्ताओं को लोगों की जानमाल की रक्षा करने के लिए जी-जान से प्रयास करने चाहिए।
इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा व पार्टी के प्रधान महासचिव अजय सिंह चौटाला ने बाढ व बारिश से कुरुक्षेत्र, अम्बाला सहित प्रदेश के कुछ जिलों में हुए भारी नुकसान पर चिन्ता जताते हुए इसे सरकार की व्यापक विफलता बताया है। इनेलो नेताओं ने कहा कि अगर सरकार व प्रशासन बाढ व बारिश की सम्भावनाओं को देखते हुए पहले से व्यापक इंतजाम करती तो आज लोगों को इतना भारी नुकसान न उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से विफल रही है और समय रहते इंतजाम करने की बजाय संकट की घड़ी में लोगों को प्रकृति के रहमोकर्म पर छोड़ दिया गया है। उन्होंने पार्टी कार्यकत्र्ताओं से प्रभावित लोगों को हर सम्भव मदद पहुंचाने का भी आग्रह किया।

अग्रसैन कॉलोनी में बनाई गई गलियां लोगों के लिए जी का जंजाल बनी

सिरसा- नगर परिषद द्वारा अग्रसैन कॉलोनी में बनाई गई गलियां लोगों के लिए जी का जंजाल बन गई हैं। लाखों रुपये राशि खर्च कर बनाई गई इन गलियों में लेवल का कोई हिसाब नहीं रखा गया, जिसके कारण पिछले 24 घंटे से अग्रसैन कॉलोनी की मुख्य गली में एक-एक फुट पानी ठहरा हुआ है। लोगों का अपने घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो चुका है। दुपहिया वाहन इस पानी में ठहर जाते हैं, जबकि पैदल आने-जाने वालों को भारी दिक्कत पेश आ रही है। दरअसल नगर परिषद द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से अग्रसैन कॉलोनी की विभिन्न गलियों का निर्माण किया गया है। इस कॉलोनी की मुख्य गली (स्टेट बैंक वाली) का निर्माण दो चरणों में किया गया। पहले चरण में गली का लेवल ऊंचा रखा गया, जबकि दूसरे चरण में इस गली का लेवल नीचा रखा गया है। ठेकेदारों द्वारा गली के लेवल को समान न रखने पर कॉलोनी वासियों द्वारा अपना विरोध पहले भी जाहिर किया गया था। मगर नगर परिषद की ओर से जनता की इस समस्या का कोई निदान नहीं किया गया। कल हुई बारिश ने गली निर्माण में बरती गई खामियों को उजागर कर दिया। कॉलोनी में गली निर्माण में एक समान लेवल न रखने के कारण नीची गलियों में एक से डेढ़-डेढ़ फुट तक पानी का जमाव हो गया है। कॉलोनी की कुछ गलियों का लेवल ऊंचा होने के कारण नीची गलियों में ठहरा पानी बाहर नहीं निकल रहा और यहां झील जैसी स्थिति बन गई है।
नगर परिषद की ओर से अग्रसैन कॉलोनी में बनवाई गई गलियों के मामले में जल निकासी हेतु झरना निर्माण में बरती गई कोताही भी सामने आई है। ठेकेदार की ओर से पानी निकासी हेतु झरने नहीं रखे गये, जिसके कारण बरसाती पानी की निकासी नहीं हो रही। नगर परिषद के साथ-साथ जलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग की कार्यप्रणाली भी सामने आई है। पिछले 24 घंटे से अधिक समय से इस कॉलोनी में जमा हुए पानी की निकासी का कोई बंदोबस्त नहीं किया गया है, जिसके कारण कॉलोनीवासियों में भारी रोष बना हुआ है।

चौ. अजय सिंह चौटाला को सालासर में स्थित डबवाली धर्मशाला का ट्रस्टी मनोनित किया

डबवाली- सालासर डबवाली धर्मशाला के ट्रस्टीगणों की एक बैठक गत दिवस महावीर प्रसाद गोयल के आवास पर धर्मशाला के अध्यक्ष केके सेठी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित ट्रस्टी महावीर प्रसाद गोयल, औम बाबा, मनसा राम, रमेश झालरिया, सुरेश ङ्क्षसगला द्वारा सर्व सम्मति से स्थानीय विधायक चौ. अजय सिंह चौटाला को सालासर में स्थित डबवाली धर्मशाला का ट्रस्टी मनोनित किया गया। यह जानकारी देते हुए धर्मशाला के प्रधान केके सेठी तथा औम बाबा ने बताया कि धर्मशाला के अधूरे पड़े काम शीघ्र पूरे करवाए जाऐंगे तथा जल्द ही धर्मशाला का हिसाब-किताब रखने के लिए एक टे्रंड अकाऊंटेंट रखा जाऐगा। उन्होंने बताया कि धर्मशाला में आने-जाने वाले यात्रियों का रिकार्ड भी कम्प्यूटर में रखा जाऐगा। चौ. अजय सिंह चौटाला के ट्रस्टी बनने पर सभी ट्रस्टीगण में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।

शहर थाना पुलिस ने तीन तस्करों को 1 किलो 350 ग्राम अफीम काबू की

डबवाली-शहर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से तीन तस्करों को 1 किलो 350 ग्राम अफीम सहित काबू किया। वहीं एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। मिली जानकारी मुताबिक शहर थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ने पुलिस पार्टी के साथ नाकेबंदी करके वाहनों की चैकिंग का अभियान चलाया हुआ था। इसी दौरान राजस्थान के संगरिया क्षेत्र से दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आ रहे तीन युवकों को जब पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो एक युवक तो मोटरसाइकिल लेकर चंपत हो गया परंतु दो को पुलिस ने धर दबोचा। पकड़े गए युवकों की तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके कब्जे से 1 किलो अफीम बरामद की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान धर्मपाल पुत्र राजा राम निवासी कालुआना व हरभजन ङ्क्षसह पुत्र करनैल ङ्क्षसह निवासी देसूजोधा के रूप में हुई है। वहीं फरार हुए युवक की पहचान संदीप पुत्र कालु निवासी कालुआना के रूप में हुई है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाऐगा। वहीं एक अन्य घटना में शहर थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक सत्यनारायण ने गश्त के दौरान पैदल जा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 350 ग्राम अफीम बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान जसमेल पुत्र जरनैल निवासी पाना के रूप में हुई है।

युवक की रेलगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

डबवाली-स्थानीय रामबाग के समीप एक युवक की रेलगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार आज प्रात: साढ़े 11 बजे के करीब हनुमानगढ़ से बठिण्डा जाने वाली यात्री गाड़ी की चपेट में आकर 35 वर्षीय युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक रेलवे लाईन क्रॉस कर रहा था कि अचानक सामने आ रही रेलगाड़ी की चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के प्रधान आरके नीना अपने सदस्यों के साथ ऐम्बूलैंस सहित घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना पंजाब क्षेत्र में होने के कारण जीआरपी रेल्वे पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम बठिण्डा के राजकीय हस्पताल में भिजवा दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई।

वर्कशॉप में कार्यरत कर्मचारियों में हुए आपसी झगड़े में दो युवक घायल

डबवाली- स्थानीय जीटी रोड़ रेलवे फाटक के समीप एक वैल्डिंग सेट बनाने वाली वर्कशॉप में कार्यरत कर्मचारियों में हुए आपसी झगड़े में दो युवक घायल हो गए। प्राप्त जानकारी अनुसार उत्तम वैल्डिंग सेट वर्कशॉप में कार्यरत कर्मचारी बास सिंह निवासी गांव बांडी, जगजीत सिंह निवासी गांव घुमिआरा ने बताया कि बीते दिवस जगजीत सिंह पुत्र चन्द सिंह निवासी गांव मांगेआना कमरे की साफ-सफाई कर रहा था कि कमरे के अन्दर पड़े अन्य कर्मचारियों के जूते, चप्पल उठाकर कमरे के बाहर रख दिए, इससे खफा कर्मचारी बलजीत सिंह , सुभाष, घोलिया बिन्दर व बिकर सिंह आए तथा उसे गालियां निकालने लगे। जिससे इनकी हाथापाई हो गई तभी वर्कशॉप के मालिक मोहन लाल आए तथा उन्होंने सभी कर्मचारियों को समझा कर झगड़ा खत्म करवा दिया। अपने घर जाकर जगजीत सिंह ने झगड़े की बात अपने परिजनों को बताई। आज प्रात: जगजीत का बड़ा भाई जगतार सिंह व काका सिंह गांव के अन्य लोगों के साथ वर्कशॉप में उन्हें समझाने के लिए आए तो उक्त कर्मचारियों ने समझौता करने आए लोगों पर लाठियों व तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया। जिससे जगजीत सिंह व उसका भाई काका सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए। जबकि बाकी लोगों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। घायलों को डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के सदस्यों ने उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। इस झगड़े की सूचना थाना शहर डबवाली को दे दी गई है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जिस्त की पाईपों से भरे ट्रक के पलटने से उसमें सवार दो व्यक्ति घायल

डबवाली- उपमण्डल के गांव अबूबशहर के समीप जिस्त की पाईपों से भरे ट्रक के पलटने से उसमें सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय निजी हस्पताल में दाखिल करवाया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार पंजाब क्षेत्र के शहर बरनाला निवासी गुरमेल ङ्क्षसह पुत्र मुखत्यार तथा हरमेल पुत्र प्रगट ट्रक में जिस्त की पाईपों को लादकर बरनाला से हनुमानगढ़ जा रहे थे कि गांव अबूबशहर के समीप अचानक ट्रक का सन्तुलन बिगडऩे से ट्रक पलट गया। जिसके फलस्वरूप चालक गुरमेल व सहायक हरमेल घायल हो गए। जिन्हें डबवाली जनसहारा संस्था के प्रधान आरके नीना, सदस्यों काला तथा कुलवन्त ने उपचार हेतु उन्हें एक निजी हस्पताल में दाखिल करवाया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा दो घरेलु गैस सिलेंडर चोरी

डबवाली- स्थानीय गोल बाजार के समीप चौ. देवी लाल मार्किट में स्थित दुपट्टा रंगाई की एक दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा दो घरेलु गैस सिलेंडर चुरा लेने का मामला प्रकाश में आया है। दुकान के मालिक राजेन्द्र पुत्र नत्थू राम ने बताया कि बीती सायं उन्होंने घर के लिए एक इण्डेन कम्पनी का सिलेंडर भराकर दुकान में रखा था और खाली सिलेंडर भारत पेट्रोलियम का था । वह दुकान मंगल करके घर चले गए। उन्होंने बताया कि आज जब प्रात: साढ़े 4 बजे राज डायरी के मालिक राज कुमार अपनी डायरी पर आया तो देखा कि दुपट्टा रंगाई की दुकान के ताले टूटे पड़े हैं और दुकान का शट्टर खुला पड़ा है, तो उन्होंने इसकी सूचना दूरभाष पर दी। जब वह अपनी दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान में रखे दोनों सिलेंडर गायब थे। जिसकी कीमत लगभग 5 हजार के करीब है। इस घटना की सूचना गोल चौकी पुलिस को दे दी गई है। गोल चौकी पुलिस के एएसआई राजेन्द्र ङ्क्षसह ने मौका मुआयना किया तथा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बढ़ती महंगाई ने मजदूर का जीना दूभर करके रख दिया है--भारूखेड़ा

डबवाली- भारतीय खेत मजदूर यूनियन जनरल ब्लॉक कमेटी की एक बैठक जिला प्रधान भाला राम भारूखेड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस बढ़ती महंगाई ने मजदूर का जीना दूभर करके रख दिया है। मजदूरों को न तो मनरेगा योजना के तहत काम ठीक ढंग से मिलता है तथा न ही खेती कार्यों का। जिसके चलते मजदूर भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। उक्त बैठक को हरियाणा राज्य कमेटी के कोषाध्यक्ष राज कुमार शेखूपुरिया तथा जिला सचिव चैन नागेकी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर ब्लॉक कमेटी का चुनाव भी करवाया गया। जिसमें सुखदेव को प्रधान, नरेश मसीतां को सचिव व भालाराम भारूखेड़ा को कोषाध्यक्ष चुना गया। यह जानकारी यूनियन के प्रवक्ता ने दी।

हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ-70 बैठक

डबवाली- हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ-70 की स्थानीय इकाई की एक बैठक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में प्रधान प्रदीप पारीक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें जिला प्रधान फूल सिंह लुहानी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। एसीपी केस तैयार करके भेजने, मिड-डे मील, गेस्ट टीचरों की समस्याओं तथा सदस्यता बढ़ाने के अभियान को लेकर चर्चा हुई। इस अवसर पर कुलदीप कौर, गुरमीत सिंह, मनी राम शर्मा, बलौर सिंह, ज्ञान चन्द, हरजीत सिंह व कुलदीप सिंह उपस्थित थे। तत्पश्चात सभी सदस्यों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह से मुलाकात की तथा एसीपी के सभी केसों को शीघ्र तैयार कर भेजने हेतु आग्रह किया।

पुलिस कार्यवाही में हुई अनावश्यक देरी से मृतक के परिजन ने पोस्टमार्टम करवाने से किया इंकार

डबवाली- गांव आसा खेड़ा के पास हुई युवक की हत्या में पुलिस कार्यवाही में हुई अनावश्यक देरी और पूरी रात शव को सिविल अस्पताल में रख कर सुबह पोस्ट मार्टम के लिए सिरसा जाने के फरमान से मृतक के परिजन भड़क गये और उन्होंने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया। पुलिस के साथ काफी देर तक तकरार चलती रही बाद में मान मनोव्वल से परिजन पोस्टमार्टम के लिये राजी हुए।
मंगलवार को गांव जड़वाला के 17 वर्षीय युवक प्रहलाद राय की उसके गांव के एक लड़के विष्णु ने पुरानी रंजिश के कारण चलती बस से धक्का मार उसकी हत्या कर दी थी। मृतक प्रहलाद राय के पिता सत्य नारायाण, चाचा रमेश्वर दशरत तथा गांव के नंबरदार विष्णुदत्त तेजा राम मोहर लाल व संजय ने आरोप लगाया है कि हादसे के बाद चौटाला पुलिस चौकी को सूचना दिये जाने बावजूद 6 घंटे तक पुलिस के न पहुंचने के कारण शव बीच सड़क पर पड़ा रहा। सायं करीब 6 बजे पुलिस कार्यवाही के बाद शव को डबवाली के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। लेकिन देरी होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि पूरी रात सिविल अस्पताल में गुजारने के बाद सुबह उन्होंने सदर थाना में फोन कर पुलिस को कार्यवाही जल्दी करने की गुजारिश की। उन्होंने बताया कि सदर थाना प्रभारी व उपनिरीक्षक रतन सिंह साढ़े नो बजे अस्पताल परिसर में पहुंचे, वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रशासन ने उन्हें सफाई कर्मचारी न होने के कारण पोस्टमार्टम के लिए शव को सिरसा सिविल अस्पताल में ले जाने का फरमान सुना दिया। जिससे मृतक के परिजन भड़क गये उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस व अस्पताल के चिकित्सक उन्हें दुख में सांत्वना देने की बजाय उनके जख्मों पर नमक छिड़के का कार्य कर रहे है। नंबरदार विष्णुदत्त ने आरोप लगाया कि पहले 6 घंटे तक उनके प्रिय का शव लावारिसों की तरह सड़क पर पड़ा रहा। उसके बाद उन्होंने पूरी रात रोते बिलखते किसी तरह से गुजारी बाद में उन्हें शव को सिरसा ले जाने का फरमान सुना दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस और अस्पताल प्रशासन की कार्यवाही नाकाबिले बर्दाश्त है। इस बात को लेकर पुलिस व मृतक के परिजनों में काफी देर तक तकरार होती रही और मृतक के परिजन शव का बिना पोस्ट मार्टम करवाये ही दाह संस्कार करने पर अड़ गये। काफी देर तक समझाने के बाद वे शव का पोस्टमार्टम करवाने पर राजी हुए। इस संदर्भ में संपर्क करने पर सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. विनोद महीपाल ने बताया कि सिविल अस्पताल के सफाई कर्मचारी राम कृष्ण के देहांत के कारण यह पद रिक्त हो गया है चौटाला के सफाई कर्मचारी कुलवंत सिंह को डेपोटेशन पर यहां लगाया गया है जो कि आज छुट्टी पर था। वहीं पुलिस ने देरी से पहुंचने पर सफाई देते हुए बताया कि चौटाला चौकी प्रभारी किसी आवश्यक कार्य से न्यायालय गये हुए थे वे वहां से सीधा घटनास्थल पर पहुंच गये थे।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP