08 दिसंबर, 2009
लंदन। हॉलीवुड फिल्म हैरी पॉटर सीरीज की अगली फिल्म में काफी गर्मागरम सेक्स सीन होगा। इस सीन में अभिनेता डेनियल रेडक्लिफ (हैरी पॉटर)अपनी को स्टार एमावॉटसन (हर्मायनी) के साथ न्यूड नजर आएंगे। डाइरेक्टर डेविड येट्स ने इस बात का खुलासा किया। नई फिल्म में हैरी पॉटर अपने दोस्त रॉन (रूपर्ट ग्रिंट) के साथ एक विशालकाय दैत्य का सामना करेंगे। इसी दौरान हैरी का न्यूड सीन भी होगा। दरअसल, रॉन हर्मायनी के प्यार में पागल है। यह दैत्य रॉन को जानबूझकर हैरी और हर्मायनी का न्यूड सीन दिखाता हैं, ताकि वह हैरी के खिलाफ हो जाए। हैरी पॉटर सीरीज की फिल्में काफी चर्चित रही हैं। पिछली फिल्म में हैरी और हर्मायनी के किसिंग सीन की भी खूब चर्चा हुई थीं।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 8 दिसंबर 2009
सोनिया से रोसैया करेंगे तेलंगाना मुद्दे पर चर्चा
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री क़े रोसैया तेलंगाना मुद्दे को सुलझाने के लिए कांग्रेस पर बने हुए दबाव के बीच बुधवार को नई दिल्ली पहुचेंगे।
रिकॉर्ड के लिए मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनका दिल्ली दौरा प्राथमिक तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिहाज से है लेकिन पार्टी सूत्रों ने कहा कि रोसैया इस मौके पर सोनिया के साथ तेलंगाना मुद्दे पर बातचीत करेंगे।
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष क़े चंद्रशेखर राव ने अलग तेलंगाना राज्य की मांग के साथ पिछले दस दिन से अनशन कर रखी है और उनकी हालत दिन ब दिन बिगड़ रही है। इसके चलते कांग्रेस पर तत्काल तेलंगाना मुद्दे को सुलझाने का दबाव बढ़ रहा है। कांग्रेस को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है कि उसने अलग राज्य की मांग पर अभी तक अपना रुख नहीं व्यक्त किया है, जबकि राज्य के अन्य सभी दल इस विवादास्पद मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा पार्टी हाईकमान के निर्देश पर सोमवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक बेनतीजा संपन्न हो गई। जब मुख्यमंत्री से तेलंगाना राज्य के निर्माण के लिए राज्य विधानसभा में किसी तरह के प्रस्ताव की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे केवल पार्टी हाई कमान के निर्देशों पर काम करेंगे। पार्टी सूत्रों ने कहा कि रोसैया राज्य में चंद्रशेखर राव के अनशन और छात्रों के हिंसक आंदोलन के बाद तेलंगाना क्षेत्र में बनी स्थिति से सोनिया गांधी को अवगत कराएंगे।
रिकॉर्ड के लिए मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनका दिल्ली दौरा प्राथमिक तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिहाज से है लेकिन पार्टी सूत्रों ने कहा कि रोसैया इस मौके पर सोनिया के साथ तेलंगाना मुद्दे पर बातचीत करेंगे।
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष क़े चंद्रशेखर राव ने अलग तेलंगाना राज्य की मांग के साथ पिछले दस दिन से अनशन कर रखी है और उनकी हालत दिन ब दिन बिगड़ रही है। इसके चलते कांग्रेस पर तत्काल तेलंगाना मुद्दे को सुलझाने का दबाव बढ़ रहा है। कांग्रेस को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है कि उसने अलग राज्य की मांग पर अभी तक अपना रुख नहीं व्यक्त किया है, जबकि राज्य के अन्य सभी दल इस विवादास्पद मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा पार्टी हाईकमान के निर्देश पर सोमवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक बेनतीजा संपन्न हो गई। जब मुख्यमंत्री से तेलंगाना राज्य के निर्माण के लिए राज्य विधानसभा में किसी तरह के प्रस्ताव की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे केवल पार्टी हाई कमान के निर्देशों पर काम करेंगे। पार्टी सूत्रों ने कहा कि रोसैया राज्य में चंद्रशेखर राव के अनशन और छात्रों के हिंसक आंदोलन के बाद तेलंगाना क्षेत्र में बनी स्थिति से सोनिया गांधी को अवगत कराएंगे।
लेबल:
breaking news
वेयर हाऊस गोदाम के चौकीदारों द्वारा नशीली वस्तु खिलाकर गोदाम में रखी गेहूं की बोरियों पर पानी डालकर घपलेबाजी

डबवाली (पवन कौशिक)- स्थानीय चौटाला रोड स्थित वेयर हाऊस गोदाम में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवानों को बीती देर सायं वेयर हाऊस गोदाम के चौकीदारों द्वारा नशीली वस्तु खिलाकर गोदाम में रखी गेहूं की बोरियों पर पानी डालकर घपलेबाजी करने का मामला प्रकाश में आया है। ड्यूटी पर तैनात गांव गंगा के निवासी होमगार्ड जवान इन्द्राज पुत्र वेद प्रकाश ने बताया कि बीते दिवस उसके साथ अशोक कुमार की ड्यूटी सायं 5 से रात्रि 1 बजे तक ड्यूटी थी तथा उसके पश्चात रात्रि 1 बजे से प्रात: 9 बजे तक बन्टी व राजू ड्यूटी पर रहते हैं तथा इसके चलते वह सायं में ही आकर वहीं सो जाते हैं। उन्होंने बताया कि उनके साथ वेयर हाऊस का चौकीदार भी रहता है तथा कल रात्रि लगभग साढ़े 7 बजे चौकीदार नरेश कुमार व मोहन लाल आए तथा उन्होंने हम चारों को एक लिफाफे में से भुजिया खाने को दिया। जिसे खाते ही कुछ ही देर में हम पर बेहोशी छाने लगी तथा हम सभी निढाल होकर सो गए तथा हमें एक-डेढ़ घन्टे के बाद होश आया तो हमने देखा कि दोनों चौंकीदार गोदाम ईंचार्ज के साथ पानी की मोटर द्वारा गेहूं की बोरियों से तिरपाल हटाकर बोरियों पर पानी डाल रहे हैं।

जब उन्होंने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उन्होंने उन्हें अपना मुंह बन्द रखने के लिए पैसों का लालच दिया। परन्तु हमने अपना कत्र्तव्य निभाते हुए इसकी सूचना थाना शहर पुलिस को दे दी। थाना शहर से आज प्रात: सबईंसपैक्टर कृष्ण लाल व एएसआई सतनारायण अपने पूरे दलबल के साथ मौका मुआयना करने पहुंचे तो होमगार्ड जवानों ने आरोप लगाते हुए उन्हें बताया कि वेयर हाऊस गोदाम में पड़ी गेहूं की बोरियों पर पानी डालकर गेंहू का वजन बढ़ा दिया जाता है तथा फिर घपले को अन्जाम दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए तो कई बड़े घपले सामने आ सकते हैं। वहां पहुंचे वेयर हाऊस के अधिकारी भी कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इससे साफ जाहिर होता है कि वे भी इस गोरखधन्धे में संलिप्त हैं। इस बारे में जांच अधिकारी कृष्ण कुमार से दूरभाष पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वे अभी इस मामले की जांच कर रहे हैं।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
मौजगढ़ में दो पक्षों में हुए लड़ाई-झगड़े में महिला सहित दो लोगों के घायल
डबवाली (सुखपाल)- उपमण्डल के गांव मौजगढ़ में दो पक्षों में हुए लड़ाई-झगड़े में महिला सहित दो लोगों के घायल होने का समाचार है। प्राप्त जानकारी अनुसार घायल महिला बिमला देवी पत्नी सुभाष चन्द निवासी गांव मौजगढ़ ने बताया कि मेरे पति घर के सामने खड़े थे तथा हमारे पड़ोस में रहने वाला अजैब सिंह पुत्र मेजर सिंह नशे धुत्त आया तथा मेरे पति से नशे की पूॢत के लिए पैसों की मांग करने लगा। मेरे विरोध करने पर वह गाली-गलौच व तकरार करने लगा तथा तकरारबाजी में उसने वहां पर पड़ी ईंट मेरे सिर पर दे मारी तथा कुछ समय पश्चात उसके भाई वीरा सिंह व रूपा ङ्क्षसह हमारे घर के सामने पहुंच गए तथा उन्होंने भी मुझे पीट कर घायल कर दिया तथा मेरे कानों में पहनी हुई सोने की बालियां छीन ली। उन्होंने बताया कि शोर सुन कर मेरा बेटा व परिजन घर के बाहर आए तब तक वह उन्हें घायल करके फरार हो चुके थे। उधर दूसरे पक्ष के घायल अजैब सिंह ने बिमला देवी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उनके परिवार में बहुत दखलान्दाजी करती है तथा कल बीते दिवस इनके पति सुभाष चन्द द्वारा मेरी पत्नी को कुछ रूपये देकर मायके भेज दिया। जब मैंने इस बारे में पूछा तो बिमला देवी, हन्स राज व इनके बेटे राजन ने मुझसे मारपीट की तथा वहां पर पड़े पत्थर से मेरा सिर फोड़ दिया। झगड़े का शोर सुनकर उनके दोनों भाई वीरा सिंह व रूपा सिंह भी वहां पहुंच गए तथा उन्होंने मुझे इनसे छुड़ाया तथा उपचार हेतु स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। इस मामले की सूचना थाना सदर को दे दी गई है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
नेहरू सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के तीन छात्रों राष्ट्रीय छात्रवृति के लिए चयनित किया गया
डबवाली (सुखपाल)- स्थानीय नेहरू सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के तीन छात्रों ङ्क्षप्रस गर्ग, सुरेश कुमार व रोहित कुमार एवं चार छात्राओं अमिता रानी, सुरभी, शिल्पा तनेजा व हरविन्द्र जिन्होंने 10+2 की परीक्षा में 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए थे। उन्हें राष्ट्रीय छात्रवृति के लिए चयनित किया गया है। यह जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य हरि प्रकाश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय छात्रवृति योजना के अन्तर्गत मानव संसाधन विकास मन्त्रालय द्वारा छात्रवृति दी जाऐगी। स्कूल के मेधावी छात्र - छात्राओं, अभिभावकों व स्कूल स्टॉफ को बधाई देते हुए बताया कि इस योजना के अन्तर्गत स्नातक स्तर तक की आगामी पढ़ाई के लिए 10,000 रूपये प्रतिवर्ष एवं स्नातकोतर स्तर हेतु 20,000 रूपये प्रतिवर्ष प्रदान किए जाऐंगे।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सड़क हादसे में मोटरसाईकिल सवार तीन युवक घायल
डबवाली(सुखपाल) - डबवाली-संगरिया सड़क मार्ग पर यहां से लगभग 5 किलोमीटर दूर स्थित गांव शेरगढ़ के समीप हुए सड़क हादसे में मोटरसाईकिल सवार तीन युवक अज्ञात कैन्टर की चपेट में आकर घायल हो गए। हादसे की मिली जानकारी अनुसार बीती देर सायं दिनेश कुमार पुत्र जगदीश राय, जगसीर सिंह पुत्र चन्द सिंह व गुलशन पुत्र प्रीतम सिंह तीनों निवासी शेरगढ़ मोटरसाईकिल पर सवार होकर गांव शेरगढ़ जा रहे थे कि संगरिया की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात कैन्टर ने टक्कर मार दी। जिसके फलस्वरूप तीनों युवक सड़क पर जा गिरे तथा घायल हो गए। दुर्घटना के पश्चात कैन्टर चालक कैन्टर सहित मौका से फरार हो गया। उन्हें उपचार हेतु स्थानीय सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात जगसीर सिंह की गम्भीर हालत को देखते हुए सिरसा रैफर कर दिया तथा शेष अन्य दोनों को प्राथमिक उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज कर दिया।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
कामगार यूनियन संबंधित सीटू द्वारा महंगाई को लेकर आहूत देशव्यापी हड़ताल का डबवाली में व्यापक असर

डबवाली (सुखपाल)-भवन निर्माण कामगार यूनियन संबंधित सीटू द्वारा महंगाई व अपनी अन्य मांगों को लेकर आहूत देशव्यापी हड़ताल का डबवाली में व्यापक असर देखने को मिला। भवन निर्माण कामगार यूनियन के सदस्यों ने हड़ताल के कारण अपने कामकाज को बंद रखा जिससे भवन निर्माण कार्य ठप्प हो कर रह गया। भवन निर्माण कामगार यूनियन ने मांगों लेकर शहर में रोष प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री के नाम पर संबोधित एक ज्ञापन उपमंडल अधिकारी सुभाषा गाबा को सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व जसवंत सिंह रंधावा सलाहकार जिला कमेटी हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ ने किया। इस मौके पर किसान सभा के प्रधान प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा, भवन निर्माण कामगार यूनियन के ब्लाक प्रधान नत्थू राम, माला राम भारू खेड़ा, सुखदेव सिंह, बलजिंद्र सिंह डबवाली, मनदीप सिंह, बलदेव सिंह, निरंजन सिंह, जसवंत सिंह सहित भारी संख्या में कामगार मजदूर उपस्थित थे। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए नत्थू राम प्रधान भवन निर्माण कामगार यूनियन ने बताया कि मंगलवार को नगर के रेवले फाटक के पास स्थित लेबर चौंक पर सभी कामगारों ने एकत्रित हो कर वहां से रोष प्रदर्शन आरंभ किया जो कि कालोनी रोड़ से होता हुए उपमंडलाधीश के कार्यालय परिसर में पहुंचा। शहर में प्रदर्शन के बाद मजदूरों ने उपमंडल अधिकारी सुभाष गाबा के मार्फत देश प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा जिसमें सरकार से कामगार मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-भवन एवं अन्य सहनिर्माण कर्मकार कल्याण कानून 1996 सभी प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू करने, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को पूरे देश मजदूरों पर लागू करने, आवासीय क्षेत्रों में विदेशी निवेश योजना को 100 प्रतिशत तक वापिस लेने, केंद्र व राज्य सरकारों ढांचागत परियोजनाओं के लिए वार्षिक बजट में से धन मुहैया करवाने, भवन निर्माण सामग्री हुई बढ़ोतरी को वापिस लेने, लाखों प्रवासी मजदूरों को सुरक्षा देने की, विदेशों में बंद मजदूरों को रिहा करवाने व आवासीय अधिकार को मौलिक अधिकार में शामिल किये जाने की मांगे की गई।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
पंजाब विधानसभा में धक्का मुक्की

चंडीगढ़। पंजाब में कानून और व्यवस्था के विषय पर मंगलवार को विधानसभा में सत्तारूढ़ अकाली दल और विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों के बीच हाथापाई हुई।
विधानसभा में यह स्थिति उस वक्त पैदा हुई जब उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री सुखबीर सिंह बादल राज्य में कानून और व्यवस्था को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
इस घटना के तुरंत बाद बादल को अकाली दल के विधायकों ने घेर लिया।
लेबल:
breaking news
सदस्यता लें
संदेश (Atom)