IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

मंगलवार, 5 जनवरी 2010

क्या वाक़ई कोई जी-स्पॉट होता है?

कहा जाता रहा है कि जी स्पॉट महिलाओं को चरम सीमा का यौन आनंद देता है
अभी तक अक्सर ये चर्चा होती रही है कि कुछ महिलाओं में एक ऐसा स्थान होता है जो उन्हें यौन का चरम सुख देने में मदद करता है और इस स्थान को जी-स्पॉट कहा जाता है.

लेकिन अब कुछ शोधकर्ताओं ने कहा है कि ऐसा कोई स्थान होता ही नहीं है और यह सिर्फ़ एक भ्रम है. इन शोधकर्ताओं ने अनेक महिलाओं में यह स्थान यानी जी-स्पॉट को ढूँढने की कोशिश की है लेकिन ऐसा कोई बिंदु नहीं मिला है.
इस आशय के एक अध्ययन का परिणाम जर्नल ऑफ़ सेक्सुअल मेडिसिन में प्रकाशित हुआ है. इस अध्ययन को इस विषय पर अभी तक का सबसे बड़ा कहा जा रहा है जिसमें 1800 महिलाओं को शामिल किया गया.
लंदन के प्रतिष्ठित किंग्स कॉलेज के वैज्ञानिकों के इस दल का विश्वास है कि जी-स्पॉट महिलाओं की कल्पना का नतीजा मात्र हो सकता है जिसे यौन विषयों को बेचने वाली पत्रिकाओं और यौन आनंद के तरीके बताने वाले तथाकथित विशेषज्ञों ने इतना बढ़ावा दिया कि ये एक सच नज़र आने लगा.
इस अध्ययन में ऐसी महिलाओं को चुना गया जो जुड़वाँ थीं और उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें पता है कि उनके भीतर जी-स्पॉट है.
अगर जुड़वाँ बहनों में से किसी एक में जी-स्पॉट होता तो ऐसी उम्मीद की जाती है कि दूसरी में भी होना चाहिए क्योंकि जुड़वाँ लोगों में एक ही तरह के जीन होते हैं. लेकिन यह सिलसिला नहीं पाया गया. इस शोध की रिपोर्ट के सहलेखक प्रोफ़ेसर टिम स्पैक्टर का कहना था, "कुछ महिलाएँ ये दलील दे सकती हैं कि विशेष खान-पान और कसरत की वजह से जी-स्पॉट बन सकता है लेकिन असल में जी-स्पॉट जैसी किसी चीज़ के कोई निशान ही नहीं मिल सके हैं."
उन्होंने कहा कि यह शोध इस विषय पर अब तक का सबसे बड़ा है और इससे प्रकट होता है कि जी-स्पॉट का विचार सिर्फ़ व्यक्तियों के निजी अनुभव पर आधारित होता है.

दबाव ठीक नहीं

प्रोफ़ेसर टिम स्पैक्टर के एक सहयोगी एंड्री बर्री इस बात पर चिंतित थीं कि ऐसी महिलाएँ जो ये सोचती हैं कि उनके अंदर जी-स्पॉट नहीं है, वो ख़ुद को यौन संबंधों के लिए अनुपयुक्त समझ सकती हैं, जबकि इस फिक्र की कोई ज़रूरत नहीं है.
एंड्री बर्री का कहना था, "ऐसी किसी चीज़ की मौजूदगी का दावा करना ग़ैरज़िम्मेदारी की बात है जिसका वजूद कभी साबित ही नहीं हुआ है और इससे महिलाओं और पुरुषों दोनों पर ही व्यर्थ में ही दबाव बनता है."
लेकिन जी-स्पॉट को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण योगदान करने वाली यौन मामलों कr विशेषज्ञ बेवरली व्हीप्पल का कहना है कि इस ताज़ा अध्ययन में कोई ना कोई कमी ज़रूर है जो जी-स्पॉट के अस्तित्व को ही नकारा जा रहा है.
उनका कहना था कि इस अध्ययन में समलैंगिकों के बीच बनने वाले आनंददायक यौन संबंधों को नज़रअंदाज़ किया गया है.
प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में यौन मामलों के विशेषज्ञ डॉक्टर पीटर बॉयंटन का कहना था, "अगर आप जी-स्पॉट का पता लगाना चाहते हैं तो कोई हर्ज नहीं है लेकिन अगर आपको कोई जी-स्पॉट नहीं मिलता है तो ज़्यादा परेशान भी ना हों. सिर्फ़ इसी बात पर ध्यान केंद्रित नहीं होना चाहिए क्योंकि दुनिया में हर एक व्यक्ति की बनावट अलग होती है."
ग्रेफ़ेनबर्ग स्पॉट यानी जी-स्पॉट नाम जर्मन गॉयनीकोलॉजिस्ट यानी स्त्री रोग विशेषज्ञ अर्नेस्ट ग्रेफ़ेनबर्ग के सम्मान में दिया गया था. उन्होंने क़रीब 50 वर्ष पहले इस यौन बिंदु के बारे में विस्तार से लिखा था.
इतालवी वैज्ञानिकों ने हाल ही में दावा किया था कि उन्होंने अल्ट्रासाउंड तकनीकों का इस्तेमाल करके जी-स्पॉट के सही स्थान का पता लगा लिया है.
इन वैज्ञानिकों का कहना था कि महिलाओं में चरम यौन सुख का संचार करने वाले तंतुओं में एक मोटा तंतु होता है और वही जी-स्पॉट कहा जाता है.
लेकिन विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि इन अलग-अलग दावों के लिए कुछ अन्य कारण भी ज़िम्मेदार हो सकते हैं.

ट्रिपल एजेंट था हमलावर

अमरीकी मीडिया का कहना है कि ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के सात एजेंटों को मारनेवाला आत्मघाती हमलावर उनका अपना ही मुखबिर था.

रिपोर्टों में कहा गया है कि 38 साल का ये आत्मघाती हमलावर पेशे से डॉक्टर था जिसे जार्डन की ख़ुफ़िया एजेंसी ने एक साल पहले गिरफ़्तार किया था.

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सीआईए और जार्डन की खुफ़िया एजेंसी को इस बात का यकीन हो गया था कि उन्होंने हुमाम कलील अबू मुलाल अल बलावी का हृदय परिवर्तन कर दिया है और वो उन्हें अल क़ायदा की गुप्त जानकारियां देता रहेगा.

वाशिंगटन पोस्ट अख़बार ने अमरीकी सरकार के दो पूर्व अधिकारियों के हवाले से कहा है कि हमलावर ने अफ़गानिस्तान में मौजूद सीआईए के अधिकारियों को ये कहकर बुलाया कि उसके पास बेहद अहम जानकारी है.

जब अधिकारी इक्ठ्ठे हुए तो उसने खुद को उड़ा डाला और सात सीआईए एजेंट समेत आठ लोगों को मार डाला.

सूत्रों का कहना है कि ये डॉक्टर एक तरह से ट्रिपल एजेंट बना हुआ था और जार्डन और अमरीकी ख़ुफ़िया अधिकारियों का विश्वास जीतने के बाद उसने एक बड़े मुहिम को अंजाम दिया.

1983 में बेरूत में अमरीकी दूतावास पर हुए हमले के बाद अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंटों पर ये सबसे बड़ा हमला है.


करारा धक्का

सीआईए ने फ़िलहाल इन रिपोर्टों पर कोई बयान नहीं जारी किया है. लेकिन वाशिंगटन से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ये घटना सीआईए के लिए करारा धक्का है.

अख़बारों का कहना है कि सीआईए ने इस हमलावर को अल क़ायदा के नंबर दो यानि अयमन अल ज़वाहिरी तक पहुंचने का काम सौंपा था.

पिछले हफ़्ते जब अफ़गानिस्तान में सीआईए के अड्डे पर ये हमला हुआ था तो सवाल उठे थे कि ये हमलावर अंदर तक पहुंचा कैसे.

वाशिंगटन पोस्ट अख़बार का कहना है कि उसे अड्डे के बाहर ही एक कार में बिठाया गया और बिना सुरक्षा जांच के अंदर ले जाया गया था.

अख़बार ने कुछ पूर्व अधिकारियों के हवाले से कहा है कि इस तरह के कदम अक्सर इन मुखबिरों का विश्वास जीतने के लिए उठाए जाते हैं.

बिजली चोरी करने वालो पर शिकजां कसा

डबवाली(सुखपाल)- स्थानिय विघुत निगम के अधिकारियों ने बिजली चोरी करने वालो पर शिकजां कसते हुए आज थाना शहर में बिजली बोर्ड के एस.डी.ओ गुलशल वधवा द्वारा बिजली चोरी के कई मामले दर्ज करवाऐ है जिसमें नई अनाज मंडी क्षेत्र के निवासी राजकुमार, पुत्र जगन नाथ वार्ड न.7, इंदिरा नगर निवासी रमेश कुमार पुत्र जगदीश विश्रोई तथा सुरेन्द्र कुमार पुत्र जगदीश कुमार , माहन लाल पुत्र हरकू राम, नेम सिंह कालोनी निवासी तथा रविदास नगर निवासी रामस्वरूप पुत्र तिरलोक राम गुरूदेव सिंह पुत्र हरदेव सिंह नजदीक पुलिस नाका मलोट रोड़ व जगसीर सिंह पुत्र हरबंस सिंह गांव मसीतंा निवासी के खिलाफ बिजली चोरी के मामले दर्ज करवाऐ हैं।
बिजली बोर्ड के एस.डी.ओ गुलशल वधवा ने बताया कि बिजली चोरी करने वालो को नहीं बख्शा जाऐगा। बिजली चोरी पकड़े जाने पर तुरन्त मामला दर्ज करवाया जाऐगा। उन्होने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

नशे में धुत चालक ने अपनी कार दो महिलाओं में ठोंक

डबवाली(सुखपाल)-बस स्टैंड के पास नशे में धुत चालक ने अपनी कार एक इंडिका कार व जीप में ठोंक दी। जिससे इंडिका सामने स्थित करियाणा की दुकान के बाहर समान खरीद रही दो महिलाओं से जा टकराई और महिलाऐं गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। राहीगरों और आस पास में मौजूद लोगों ने नशे में धुत कार चालक की धुनाई कर दी जिससे उसका सारा नशा काफूर हो गया।
घायल महिलाओं की पहचान वीरपाल कौर पत्नी जगसीर सिंह निवासी हैबूआना व नसीब कौर पत्नी हंसराज निवासी हैबूआना के रूप में की गई है।
अस्पताल में उपचाराधीन महिलाओं ने बताया कि वह मनीष करियाणा स्टोर से घरेलू सामान खरीद रही थी कि अचानक इंडिका कार दुकान के बोर्ड को रौंदती हुई उनसे आ टकराई। अचानक हुए इस हादसे से वह बदहवास हो गई और काफी समय के बाद उन्होंने अपने आप को संभाला और दुकानदार तथा अन्य लोगों के उपचार के लिए निकट के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की जानकारी पुलिस को दे गई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चलती हुई रेलगाड़ी पर चडने से पैर फिसलने पर महिला गभींर रूप से घायल

डबवाली(सुखपाल)-रेलवे स्टेशन पर चलती हुई रेलगाड़ी पर चडने से पैर फिसलने पर महिला गभींर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार हेतु डबवाली से राजकिय अस्पताल में भरर्ती कराया गया। जहं पर प्राथमिक उपचार के बाद सिरसा रेफ र कर दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रात: ढांबा राजस्थान से डबवाली घरेलू समान खरीदने हेतु आ रही महिला छल्लो देवी पत्नी शेर ङ्क्षसह ढांबा निवासी उस वक्त गभीर रूप से घायल हो गई जब वह ढाबंा स्टेशन से रेलगाडी पर चढने लगी तो अचानक रेलगाडी चल पड़ी और महिला छल्लो देवी का पैर फिसल गया और उसकी दोनो टागें रेलगाडी की सिढियो में फस गई रेलगाडी में सवार यात्रियों के शोर मचाने पर स्टेशन मास्टर ने रेलगाडी को तुरन्त रूकवा दिया लेकिन तब तक महिला की दोनो टागें बूरी तरह से जख्मी हो चुकी थी घायल महिला को उसी रेलगाडी से डबवाली लाया गया और सुचना मिलते हुए जन सहारा सेवा सस्थां के प्रधान आर.के नीना अपने सदस्यों व एबुलेस सहित रेलवे स्टेशन पहुचं गऐ और घायल महिला को स्थानिय राजकिय अस्पताल में उपचार हेतु लेकर आए जहां पर डयुटी पर तैनात चिकत्सकों द्वारा प्रथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर हालत को देखते हुए सिरसा रैफर कर दिया।
समाचार लिखे जाने तक घायल महिला को डबवाली जन सहारा सेवा सस्थां द्वारा सिरसा के राजकिय अस्पताल में पहुंचाया जा रहा था तथा सुचना मिलने पर महिला के परिजन अस्पताल पहुंच गऐ थे।

ट्रक ने नरमे से भरी ट्राली को टक्कर मारी

डबवाली (सुखपाल)-चौटाला रोड़ पर काली माता मंदिर के पास एक ट्रक ने नरमे से भरी ट्राली को टक्कर मारने से ट्रेक्टर ट्राली पलट गये। इस हादसे में ट्रेक्टर चालक बाल-बाल बच गया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया।
ट्रेक्टर चालक रविंद्रदत्त ने बताया कि वह राजस्थान के सादुलशहर से नरमे की ट्राली भर कर उसे बेचने के लिए सिरसा ले कर जा रहा था कि डबवाली में चौटाला रोड़ पर काली माता मंदिर के पास पीछे से एक ट्रक ने अचानक उसे टक्कर मार दी।जिससे ट्रेक्टर व ट्राली दोनों असंतुलित हो कर पलट गई। इस हादसे में ट्रेक्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रेक्टर चालक रविंद्रदत्त बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। ट्रेक्टर चालक रविंद्रदत्त ने इसकी सूचना थाना शहर डबवाली को फोन पर दे दी।पुलिस ने ट्रक की खोजबीन की तो बठिंड़ा रोड़ पर एचपी पेट्रोल पंप के पास लावारिस हालत में खड़े दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कब्जे में लिया। बाद में ट्रक चालक व ट्रेक्टर ट्राली चालक में समझौता हो जाने के कारण पुलिस ने इस संदर्भ में कोई कार्यवाही नहीं की।

बुर्ज ख़लीफ़ा का उदघाटन

दुबई में दुनिया के सबसे ऊँचे भवन 'बुर्ज ख़लीफ़ा' का भव्य उदघाटन. निर्माण के दौरान इसे 'बुर्ज दुबई' नाम से जाना जाता था.

राजकीय भोज का तीसरा घुसपैठिया

अमरीका में अधिकारियों ने बताया है कि नवंबर में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में दिए गए राजकीय भोज के दौरान दो नहीं तीन लोग बिना बुलाए पहुँचे थे.
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मनमोहन सिंह के लिए व्हाइट हाउस में राजकीय भोज का आयोजन किया था.
उस समय व्हाइट हाउस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए, जब पता चला कि वर्जीनिया के सलाही दंपत्ति तारिक और मिशेल सलाही बिना निमंत्रण के वहाँ पहुँच गए थे. और तो और सलाही दंपत्ति राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी मिले थे. अब पता चला है कि सलाही दंपत्ति के अलावा कोई तीसरा भी बिना बुलाए अतिथियों में शामिल था.
इनकार
राष्ट्रपति की सुरक्षा करने वाले सीक्रेट सर्विस ने इस तीसरे व्यक्ति का नाम बताने से इनकार कर दिया है. मनमोहन सिंह नवंबर में अमरीका गए थे
लेकिन इतना ज़रूर बताया गया है कि यह व्यक्ति पास के एक होटल से भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ वहाँ पहुँचा था.
हालाँकि वॉशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने स्पष्ट किया है कि वो व्यक्ति भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं था.
इस बीच तारिक और मिशेल सलाही को अमरीकी कांग्रेस के सामने पेश होने को कहा गया है और उनसे यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था में कैसे सेंध लगाई.

कल्याण सिंह ने नई पार्टी बनाई

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने अपने 77वें जन्म दिन पर जन क्रांति नाम से एक नई पार्टी बनाने की घोषणा की है. उन्होंने अपने बेटे राजबीर सिंह को पार्टी का अध्यक्ष बनाया है.

कल्याण सिंह ने लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस करके नई पार्टी के गठन की जानकारी दी. 1999 में भारतीय जनता पार्टी छोड़ने के बाद वह दूसरी बार अपनी नई पार्टी बना रहे हैं.

इस बीच वह एक बार भारतीय जनता पार्टी में वापस गए थे और दो बार उन्होंने मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी से हाथ मिलाया.

हाल ही में मुलायम सिंह के साथ खटपट होने के बाद उनके भाजपा में वापस लौटने की अटकलें लगाई जा रही थीं. लेकिन आज अपने जन्मदिन पर नई पार्टी घोषित करके उन्होंने इन अटकलों को विराम दे दिया.

कल्याण सिंह ने बताया कि वह अपने बेटे राजबीर और विधायक बहू प्रेमलता के साथ बुधवार को अयोध्या में विवादित राम मंदिर के दर्शन करने जाएँगे. वर्ष 1992 में उनके मुख्यमंत्री रहते विवादित बाबरी मस्जिद को तोड़कर यह मंदिर बनाया गया था.

'तलाक हो गया'

बाद में राजबीर सिंह ने कहा कि प्रखर हिंदुत्ववाद और प्रखर राष्ट्रवाद जन क्रांति पार्टी की विचारधारा होगी. गाँव, गरीब किसान और झुग्गी-झोपड़ी का उत्थान उनका मुख्य कार्यक्रम होगा.

मुलायम सिंह का साथ छोड़ने के बारे में राजबीर ने कहा, 'लव मैरेज हुई थी, तलाक हो गया.'

भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता ह्रदय नारायण दीक्षित ने कहा, "पार्टी बनाना हर आदमी का अधिकार है." साथ ही उन्होंने यह भी याद दिलाया कि भाजपा छोड़कर अलग पार्टी बनाने वाला कोई नेता अब तक सफल नही हुआ.

कल्याण सिंह ने नई पार्टी का ऐलान किया तो उनके माल एवेन्यू वाले घर पर राज्य भर से लगभग तीन सौ समर्थक मौजूद थे, लेकिन इनमे कोई बड़ा या जाना माना नाम नहीं था.

वर्ष 1999 में कल्याण सिंह ने जब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से झगड़ा करके नई पार्टी बनाई थी तब उन्होंने राम मंदिर मुद्दे को तिलांजलि दे दी थी.

वर्ष 2007 का विधान सभा चुनाव बीजेपी उनके नेतृत्व में लड़ी. फिर उन्होंने मुलायम सिंह से हाथ मिलाया और समाजवादी पार्टी के समर्थन से 2009 में एटा से लोक सभा चुनाव जीता.

इसलिए प्रेक्षकों का कहना है कि कल्याण सिंह का दोबारा हिंदू नेता बनना मुश्किल होगा. उनका कहना है कि कल्याण सिंह अपना भला भले न कर पाएँ वह लोध और पिछड़े वर्गों के वोट काटकर मुलायम को नुक़सान और मायावती को फ़ायदा पहुंचा सकते हैं.

रणजीत सिंह का बल्ला चोरी

गुजरात में जामनगर के पूर्व शासकों के पैतृक महल से कुछ अज्ञात अपराधियों ने लगभग चार करोड़ रुपये कीमत की धरोहर चोरी कर ली जिसमें महाराजा रणजीतसिंह का क्रिकेट बैट भी शामिल है.
गुजरात पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.
चोरी की ये घटना तब प्रकाश में आई जबकि जाम बंगलो के सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस का कहना है कि चोरी पिछले दो हफ्तों के दौरान किसी समय हुई होगी.
घटनास्थल के मुआयने के दौरान खाने की चीजों के पैकेट भी मिले हैं.
पुलिस को शक है कि तीन-चार चोरों ने घटना को अंजाम दिया होगा.
पुलिस के अनुसार चोर खिड़की का शीश तोड़कर अंदर आए और बड़ी सफाई से इन चीजों को उड़ा ले गए, जिनमें ज्यादातर चीजें रणजीत सिंह की हैं.
फिलहाल महल के परिसर को सील कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
रणजीत सिंह के ही नाम पर भारत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट का नाम रणजी ट्रॉफी रखा गया है.

और महंगी होगी चीनी

नई दिल्ली, एजेंसियां : कड़कड़ाती ठंड में चाय भी अब गरमाहट नहीं देने वाली। महंगी चीनी पहले ही आम उपभोक्ताओं को रूला रही थी, सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के थोक बाजार में उसके दाम 200 रुपये उछलकर 4150 रुपये प्रति क्विंटल हो गई, मिल गेट का भाव भी इतना ही चढ़ गया। लिहाजा खुदरा बाजार में चीनी 45 रुपए किलो तक पहुंच जाए तो कोई आश्चर्य नहीं। मिलों की सीमित आपूर्ति के बीच स्टाकिस्टों और आइसक्रीम व साफ्ट ड्रिंक निर्माताओं जैसे थोक उपभोक्ताओं की बढ़ी मांग को ताजा तेजी की वजह बताया जा रहा है। ऐसे में इस तेजी का असर खुदरा कीमतों पर भी पड़ना तय है, जहां चीनी पहले ही 42 रुपये प्रति किलो पहुंच चुकी है। चीनी के चढ़ते दामों को काबू में करने की तमाम सरकारी कोशिशें बेकार साबित हो रही हैं। सरकार ने 30 दिसंबर, 09 को चीनी के वायदा कारोबार पर प्रतिबंध की अवधि सितंबर, 2010 तक बढ़ा दी थी। इसके अलावा जनवरी के लिए 16 लाख 39 हजार टन चीनी जारी की गई। इसके अगले ही दिन चीनी के दामों में 125 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई। सरकार ने कच्ची (रा) और साफ (रिफाइंड) दोनों ही तरह की चीनी का आयात शुल्क मुक्त कर रखा है। इन उपायों के बाद भी थोक बाजार में केवल कमी का गणित ही हावी है। आगामी शादी-विवाह के सीजन को देखते हुए चीनी की मांग तेजी से बढ़ रही है, जबकि मिलों से इसकी आपूर्ति काफी कम हो रही है।

आस्ट्रेलिया से बिगड़ सकते हैं रिश्ते

नई दिल्ली,आस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र की हत्या पर भारत ने दो टूक चेतावनी दे दी है कि इससे दोनों मुल्कों के बीच विश्वास और सौहार्द का माहौल बिगड़ जाएगा। घटना को नस्ली भेदभाव का नतीजा मानने से बचते हुए विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा कि यह हमला नस्ली कारणों से हो या फिर किसी और वजह से लेकिन यह सच्चाई है कि इसमें भारतीय की मौत हुई है। ऐसे में वहां की सरकार तत्काल इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू करे। भारतीय छात्र की हत्या को नस्ली हमले का नतीजा मानने से मेलबर्न ने साफ तौर पर इनकार कर दिया है। केविन रड सरकार ने कह दिया है कि ऐसा साक्ष्य हासिल नहीं हुआ है। गौरतलब है कि रड ने भारत यात्रा के दौरान आस्ट्रेलिया में भारतीयों पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाने का भरोसा तो जताया था लेकिन ऐसे हमले रुक जाएंगे इसका आश्वासन देने से ठिठक गए थे। उन्होंने कहा था कि कोई देश ऐसे हमले नहीं होने देने की सौ प्रतिशत गारंटी नहीं दे सकता। भारतीय मूल के 21 वर्षीय नितिन गर्ग की हत्या के मामले में भारतीय उच्चायुक्त ने आस्ट्रेलियाई सरकार के समक्ष भारत के पक्ष को मजबूती से रखा है। उच्चायुक्त ने कृष्णा को जानकारी दी है कि रड सरकार नस्ली हमला मानने से इनकार ही करती जा रही है।

रेनॉ की कॉन्सेप्ट कार ट्विजी

नई दिल्ली में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने फ्रांस के राजदूत जेरम बोनाफोंट और रेनॉ के कार्यकारी उपाध्यक्ष कात्सुमी नाकामुरा के साथ टू-सीटर ट्विजी जेडई कॉन्सेप्ट कार को पेश किया।

'कुज ता करों यारो'' के माध्यम से रंगकॢमयों ने स्वार्थी राजनीतिज्ञयों की नकारात्मक प्रणाली पर गहरी चोट मारी

डबवाली(सुखपाल) स्थानीय वरच्युस कल्ब द्वारा अपने स्थापना दिव के अवसर पर उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला एंव हरियाणा पंजाबी सहित्य अकादमी के सौजन्य से करवाये जा रहे नाटक महोत्सव के दूसरे दिन आज डा. अनीता देवगन द्वारा निर्देशित नाटक 'कुज ता करों यारो' के माध्यम से रंगकॢमयों ने डबवाली के रंगमंच पर देश के स्वार्थी राजनीतिज्ञयों की नकारात्मक प्रणाली पर गहरी चोट व्यंगात्मक शैली द्वारा प्रस्तुत की गई। नाटक में परिवार के माध्यम से समुचित भारत देश को दर्शाया गया की हम भारतीय एक दूसरे पर समस्यों को लेकर छींटाकाशी करते है। समस्याओं का हल न करके नई समस्याओं को जन्म देते है और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते है। नाटक में समाज के प्रति हर नागरिक के समाजिक, राजनैतिक जिम्मेवारियों के प्रति जागृत किया गया है और समाज देश के उत्थान के लिए कुछ ना कुछ करने के लिए प्रेरित किया गया है। समापन समारोह का दूसरा नाटक प्रौफेसर अजमेर सिंह औलख द्वारा निर्देशित 'अवेसले युद्धां की नायिका के माध्यम से ज्वलंत सामाजिक समस्या कन्याभ्रुण हत्या एंव नशाखोरी के खिलाफ जन-जागरण अभियान में रंगमंच की आवाज को बुलन्द किया और औरत के बलिदान एंव आत्मसम्मान की व्यथा प्रस्तुत की गई। इस नाटक की माॢमक पटकथा को लेकर दर्शको ंकी आंखे नम हो गई। कार्यक्रम के दौरान हरियाणा पंजाबी सहित्य अकादमी के निर्देशक सी.आर. मोदगिल ने नौजवान नाटककार प्रिंस कमलजीत सिंह की पहली नाटक कथा 'चंद जदों रोटी लगदा है का विमोचन किया और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. के.वी सिंह ने नाटककार को वरच्युस अवार्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. के.वी सिंह ने दर्शकों से रूबरू होते हुये कहा की रंगमंच समाज का आईना है और वर्तमान दौर में यह अपनी भूमिका व दायित्व बखुबी निभा रहा है। देश समाज को रंगकॢमयों, कलाकारों, चित्रकारों व कवियों का सम्मान करना चाहिए और जो राष्ट्र इनका सम्मान नही करता वह अपनी सभ्यता और सांस्कृति को भूल जाता है। कार्यक्रम के अध्यक्ष डा. रामस्वरूप अग्रिहोत्री ने कहा की रंगमंच काल्पनिक नही बल्कि सच्चाई दर्शाता है और ऐसे कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणादायक है। नाटक महोत्सव के दौरान हरियाणा पंजाबी सहित्यक अकेदमी की और से सी.आर. मोदगिल ने डा. के.वी सिंह, डा. रामस्वरूप अग्रिहोत्री एंव कल्ब के संस्थापक केशव शर्मा को सम्मानित किया। सभी अतिथियों का स्वागत जतिन्द्र शर्मा ने किया जबकि मंच संचालन नरेश शर्मा व संजीव शाद ने किया।




चित्र डी.बी.एल.1 नवोदित नाटककार को सम्मानित करते हुये डा. के.वी सिंह 2.नाटक केे दौरन कलाकार अपनी प्रस्तुती देते हुये........(सुखपाल)

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP