डबवाली- उपमण्डल के गांव लोहगढ़ में स्थित अनाज मण्डी परिसर में गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी व ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्त्वाधान में आयोजित महान गुरबाणी कीर्तन दीवान में सन्त बाबा हरविन्द्र जी खालसा अपने सम्बोधन में कहा कि समाज अन्दर बड़ रही समाजिक बुराईयों जैसे कन्या भ्रूण हत्या, दहेज एवं नशा प्रमुख है। जिन्हें दूर करना इस समय की मुख्य जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज हमारी युवा पीढ़ी नशे के भंवरजाल में फंसती जा रही है। जोकि बहुत चिन्ता का विषय है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशों से दूर रखने के लिए अपनी विरासत की जानकारी देना ही श्रेयस्कर है। वह अपने आप को पहचान कर ही सही रास्ते पर आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे युवा ही कौम व देश का सरमाया हैं तथा यही एक नए समाज की सृजना कर सकते हैं। इस अवसर पर सैंकड़ों श्रद्धालु व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Young Flame Headline Animator
सोमवार, 14 फ़रवरी 2011
सब्जी मण्डी क्षेत्र में दिन प्रति दिन बढ़ रहे अतिक्रमण को हटवाया
डबवाली-स्थानीय सब्जी मण्डी क्षेत्र में दिन प्रति दिन बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर आज नगरपालिका सचिव कुलदीप मलिक पालिका कर्मचारियों के साथ सब्जी मण्डी क्षेत्र पहुंचे और वहां पर बेतरतीब तरीके से लगी रेहड़ीयों व दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया और उन्हें मौखिक रूप से चेतावनी दी कि सड़क पर लगी पीली पट्टी से हटकर अपनी रेहड़ीयां लगाए ताकि आने जाने वाले वाहनों व आमलोगों को परेशानी न झेलनी पड़े। गौरतलब है कि सब्जी मण्डी क्षेत्र में दुकानदारों व उनकी आगे लगी सब्जी व फन-फ्रूट की रेहडिय़ों वाले एक दूसरे के आगे रेहड़ी लगाने की होड़ में सड़क के बीचो बीच पहुंच जाते हैं। जिससे वहां से गुजरने वाले वाहनों में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। यहां तक कि आम लोगों को पैदल चलना भी मुहाल हो जाता है। नगरपालिका सचिव कुलदीप मलिक ने बताया कि आज दुकानदरों व रेहडिय़ां लगाने वालों को मोखिक रूप से चेतावनी दी गई है और सड़क के बीचों बीच खड़े सभी सब्जी विक्रेताओं को अपने कार्यालय में तलब किया है ताकि इनके रेहड़ी लगाने का स्थान निर्धारित किया जा सके। उन्होंने बताया कि अगर दुकानदारों व रेहड़ी वालों ने दौबारा अतिक्रमण करने की कौशिश की तो इनको नोटिस जारी किया जाऐगा और इनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाऐगी और उन्होंने बताया कि शहर में अन्य स्थानों पर हुए अतिक्रमण के लिए भी शीघ्र अभियान छेड़ा जाऐगा।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सिरसा की बच्ची मुक्तसर में मिली
सिरसा,14 फरवरी। पंजाब के शहर मुक्तसर में एक लावारिश बच्ची मिली है जो अपने आप को सिरसा की बता रही है। मुक्तसर पुलिस ने इस मामले में सिरसा की पुलिस से संबंध साधा है। सिरसा निवासी डॉ. संजीव अग्रवाल ने बताया कि मुक्तसर में उनके साथी डॉ. नरेश रहते हैं। डॉ. नरेश ने बताया कि मुक्तसर पुलिस को एक बच्ची मिली है जो अपना नाम सोनिया बता रही है और उसकी उम्र करीब 9 साल है। बच्ची अपने पिता का नाम बलराम बता रही है और कहती है कि उसका पिता सिरसा में कबाड़ी का काम करता है। अब वे अपने स्तर पर भी बच्ची के पिता का पता करने में लगे हुए हैं।
डॉ. संजीव अग्रवाल..........9812079520
डॉ. संजीव अग्रवाल..........9812079520
सदस्यता लें
संदेश (Atom)