डबवाली- नशा युवा वर्ग को किस ओर ले जा रहा है। यह सब जानते हुए भी युवक वर्ग नशे की गिरफ्त में आकर अपनी अनमोल जिन्दगी को मौत की तरफ ले जा रहे हैं। इसका ज्वलन्त उदाहरण बीती रात उस समय देखने को मिला। जब सिरसा रोड़ स्थित उपमण्डल के गांव डबवाली के शिव नगर निवासी 21 वर्षीय युवक मनप्रीत पुत्र हरबन्स अत्याधिक नशे की हालत में स्टोव पर चाय बनाते समय आग लगने से गुरी तरह झुलस गया। जिसके फलस्वरूप उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई गुरप्रीत ङ्क्षसह ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया है कि उसका भाई मनप्रीत नशे का आदि था तथा बीती रात नशे में धुत्त करीब 10 बजे कमरे में रखे स्टोव पर चाय बनाने लगा अचानक स्टोव से ज्यादा आग निकलने से वह आग की चपेट में आ गया। उसके शोर मचाने पर उसने पानी द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया तभी घर के सदस्य तथा आस-पास के लोग भी जमा हो गए। मृतक के भाई ने बताया कि जब तक हम लोग आग पर काबू पाते उसका भाई 75 प्रतिशत जल चुका था। उन्होंने उसे घायलावस्था में स्थानीय सिविल हस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए सिरसा रैफर कर दिया। सिरसा से उसे रोहतक रैफर कर दिया गया। सिरसा से रोहतक ले जाते समय जख्मों की ताव न सहते हुए उसने अग्रोहा के समीप दम तोड़ दिया। मृतक के शव को वापिस स्थानीय सिविल हस्पताल लाया गया। सूचना मिलते ही थाना शहर के उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र हस्पताल के परिसर में पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया तथा मृतक के भाई गुरप्रीत ङ्क्षसह उर्फ सोनी के ब्यानों पर आईपीसी की धारा 174 की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 2 जून 2010
प्राचार्य एमएल कालड़ा सेवानिवृत हुए।
डबवाली- स्थानीय राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य एमएल कालड़ा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में 37 वर्षों की अथक सेवा के पश्चात बीते दिवस सेवानिवृत हुए। महाविद्यालय के गेस्ट फैकल्टी एवं नान टीचिंग स्टॉफ द्वारा उनके सम्मान में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्टॉफ की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों तथा उनके साथ बिताए गए लम्हों को सभी ने याद किया तथा उनकी कार्यप्रणाली की सराहना की। तत्पश्चात स्थानीय चेतक रोड़ स्थित अन्नपूर्णा रिसोर्ट में उनके सम्मान में प्रीतिभोज भी आयोजित किया गया। जिसमें श्रीमती कालड़ा, प्राध्यापिका शन्नों आर्य, प्राध्यापिका अंजली सचदेवा, नमिता जिन्दल, प्राध्यापिका अन्जू बांसल, प्रदीप बिश्रोई, रणवीर यादव, सुरेन्द्र पाल, राजेन्द्र, राजपाल सैनी, यशपाल, जिले सिंह, राकेश सेठी, हरीश सेठी, पिन्द्र एवं सावन आदि सहित अन्य स्टॉफ सदस्य भी उपस्थित थे।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सूमो गाड़ी अनियन्त्रित ,पेड़ से टकराने पर क्षतिग्रस्त
डबवाली- चुनाव प्रचार के लिए जा रही सूमो गाड़ी अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकराने पर क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे गाड़ी में सवार तीन लोग घायल हो गए। हादसे की प्राप्त जानकारी अनुसार आज अपराह्न 12 बजे के करीब उपमण्डल के गांव देसूजोधा निवासी गुरलाल ङ्क्षसह पुत्र प्रीतम ङ्क्षसह, अर्जुन ङ्क्षसह पुत्र सन्त राम, दर्शन ङ्क्षसह पुत्र प्रीतम ङ्क्षसह गांव जोगेवाला से पन्नीवाला में चुनाव प्रचार में काफिले के साथ हेतु सूमो गाड़ी में जा रहे थे कि जोगेवाला से कुछ दूरी पर उनकी गाड़ी सड़क के बीचों बीच पड़े गढ्ढे में लगने से अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे गाड़ी में सवार तीनों लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात तीनो को डिस्चार्ज कर दिया गया।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
संदेश (Atom)