डबवाली -स्थानीय मार्केट कमेटी ने जेसी कॉटन मिल से करीब सवा चार लाख रुपये की फीस मय जुर्माना वसूला है। मार्केट कमेटी के सचिव श्याम सुंदर ने बताया कि वीरवार को उन्होंने मिल का औचक निरीक्षण किया था। जिसमें उन्होंने 2510 ङ्क्षक्वटल नरमे के बिल बरामद किये, जिनकी मार्केट फीस नहीं भरी गई थी। सचिव ने बताया कि छानबीन के दौरान 2510 ङ्क्षक्वटल नरमे के बिल बरामद हुये जो नरमा बिना मार्केट फीस चुकाये पंजाब में बेच जा चुका था नरमा पहले ही वहां से रवाया कर दिया गया था। दूसरी ओर विभाग की इस कार्यवाही के खिलाफ वीरवार को काटन मिल के संचालकों ने बोली में भाग नहीं लिया। श्याम सुंदर ने बताया कि काटन मिल से एक लाख उन्त्तहर हजार चार सौ पच्चीस रुपये मार्केट फीस एक लाख उन्त्तहर हजार चार सौ पच्चीस रुपये एचआईडी के अलावा बयालिस हजार चार सौ रुपये मार्केट फीस व एचआईडी पर जुर्माना वसूला गया है।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 3 दिसंबर 2010
जमीनी विवाद में हमला, वृद्ध घायल
डबवाली- बीती देर रात जमीन विवाद के चलते तेजधार हथियार से हमलाकर एक वृद्ध को घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घायल वृद्ध को डबवाली के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया। उपमण्डल के गांव पन्नीवाला मोरिका निवासी घायल 60 वर्षीय हरबन्स ङ्क्षसह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ अपने खेत में बनी ढाणी में रहता है और उसका बेटा नेमपाल अपनी पत्नी के साथ किसी नजदीकी रिश्तेदार के पास गया हुआ था और घर में वह और उसकी 90 वर्षीय माता गुरदेव कौर थी उसने बताया कि वह 1 बजे के करीब लघुशंका के लिए बाहर आया तो पड़ोसी खेत के मालिक जसविन्द्र ङ्क्षसह, उसका बेटा नरेन्द्र ङ्क्षसह व अन्य लोगों ने उस पर तेजधार हथियार से हमला बोल दिया और गम्भीर रूप से घायल कर फरार हो गए। उसके शोर मचाने पर उसकी माता बाहर आई और उसने घायलावस्था में डबवाली के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में उपचाराधीन हरबन्स ङ्क्षसह ने बताया कि उसने पड़ोसी खेत वाले को एक कनाल जमीन बेची थी और ज्यादा जमीन पर कब्जा जमाया हुए है। जिसके लिए उसका झगड़ा चल रहा है। उसी रंजिश के चलते उस पर हमला किया गया। इस मारपीट की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
मोबाईल शॉप में चोरी, हजारों का सामान उड़ाया
डबवाली-बीती रात स्थानीय जी.टी. रोड़ पर स्थित रेल्वे फाटक के समीप एक मोबाईल की दुकान का ताला तोड़ कर अज्ञात चोर हजारों रूपयों का सामान चुरा ले गए। चोरी की सूचना थाना शहर डबवाली को दे दी गई है। पुलिस ने चोरी स्थल का मुआयना कर जांच आरम्भ कर दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार रेल्वे फाटक के समीप अग्रवाल टेलिफोन के मालिक पवन कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार ने बताया कि वह बीती रात 11 बजे के करीब अपनी दुकान मंगल करके गया था और प्रात: 7 बजे के करीब पड़ोसी दुकानदार गुरूनानक कार बाजार के मालिक नरेश कुमार चावला ने उसे दूरभाष पर सूचना दी कि उसकी दुकान के ताले टूटे पड़े हैं और शट्टर खुला पड़ा है। वह तुरन्त अपनी दुकान पर पहुंचा और दुकान में प्रवेश किया तो उसके पांव तले से जमीन खिसक गई। दुकान का सामान इधर - उधर बिखरा पड़ा था और दुकान में रखे एक दर्जन के करीब नए मोबाईल सेट मोबाईल बैटरीज, पुराने मोबाईल सेट, कम्प्यूटर सेट व डैमो सेट गायब पाए। जिसकी कीमत एक लाख रूपयों से ऊपर बताई गई है। मोबाईल शॉप के मालिक ने बताया कि दुकान के दोनो तालों को काटकर शट्टर खोला गया और आगे लगा शीशे के गेट में बनी खिड़की के अन्दर से घुसकर इस वारदात को अन्जाम दिया है। चोरी की सूचना थाना शहर डबवाली को दे दी है और पुलिस ने मौके पर जाकर मोबाईल शॉप का मुआयना कर जांच आरम्भ कर दी है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
एक भवन में चल रहे हैं कई कालेज
कालांवाली।एक तरफ शिक्षा विभाग शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए अनेक योजनाएं शुरू कर रहा है और निजी कालेजों पर शिकंजा कसने के दावे कर रहा है, परंतु शिक्षा विभाग की अनदेखी के चलते मंडी के एक कालेज में कई कालेजों का संचालन किया जा रहा है और विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।
जानकारी के अनुसार ओढां-कालांवाली रोड पर शहीद भगत सिंह सोमल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा एक भवन में कई कालेजों का संचालन किया जा रहा है, जबकि नियमानुसार कालेजों के लिए अलग-अलग भवन होने चाहिए। इस समय इस कालेज भवन में बीएड कालेज, नर्सिंग कालेज व पोलिटेक्नीक के अलावा पंजाब टेक्नीकल यूनीवर्सिटी की भी कक्षाएं लगाई जा रही हैं जो कि निमयानुसार अवैध है। इस कालेज को शुरू हुए लगभग तीन वर्ष हो गए हैं तभी से ही एक ही भवन में नर्सिंग कालेज, पोलिटेक्नीक व बीएड कालेज का संचालन किया जा रहा है।
बताया जाता है कि जब उच्च शिक्षा विभाग की टीम द्वारा कालेज का निरीक्षण किया जाता है तो कालेज की प्रबंधक कमेटी द्वारा उसी कालेज का बोर्ड लगा दिया जाता है, जिस कालेज के निरीक्षण के लिए टीम ने आना है। इसे विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत कहे या फिर अनदेखी। एक ही भवन में तीन कालेजों व पीटीयू सेंटर के संचालन संबंधी क्षेत्र के एक बुद्धिजीवी ने उच्च शिक्षा निदेशालय से जनसूचना अधिकार के तहत जानकारी भी मांगी है। बताया जाता है कि इस समय कालेज में चल रहे पीटीयू सेंटर में लगभग २०० विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। पता चला है कि कालेज प्रबंधक कमेटी द्वारा कालेज में कार्यरत स्टाफ सदस्यों को वेतन भी यूजीसी के अनुसार नहीं दिया जाता।
जानकारी के अनुसार ओढां-कालांवाली रोड पर शहीद भगत सिंह सोमल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा एक भवन में कई कालेजों का संचालन किया जा रहा है, जबकि नियमानुसार कालेजों के लिए अलग-अलग भवन होने चाहिए। इस समय इस कालेज भवन में बीएड कालेज, नर्सिंग कालेज व पोलिटेक्नीक के अलावा पंजाब टेक्नीकल यूनीवर्सिटी की भी कक्षाएं लगाई जा रही हैं जो कि निमयानुसार अवैध है। इस कालेज को शुरू हुए लगभग तीन वर्ष हो गए हैं तभी से ही एक ही भवन में नर्सिंग कालेज, पोलिटेक्नीक व बीएड कालेज का संचालन किया जा रहा है।
बताया जाता है कि जब उच्च शिक्षा विभाग की टीम द्वारा कालेज का निरीक्षण किया जाता है तो कालेज की प्रबंधक कमेटी द्वारा उसी कालेज का बोर्ड लगा दिया जाता है, जिस कालेज के निरीक्षण के लिए टीम ने आना है। इसे विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत कहे या फिर अनदेखी। एक ही भवन में तीन कालेजों व पीटीयू सेंटर के संचालन संबंधी क्षेत्र के एक बुद्धिजीवी ने उच्च शिक्षा निदेशालय से जनसूचना अधिकार के तहत जानकारी भी मांगी है। बताया जाता है कि इस समय कालेज में चल रहे पीटीयू सेंटर में लगभग २०० विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। पता चला है कि कालेज प्रबंधक कमेटी द्वारा कालेज में कार्यरत स्टाफ सदस्यों को वेतन भी यूजीसी के अनुसार नहीं दिया जाता।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)