IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

सोमवार, 11 जनवरी 2010

सचिन देश में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले खिलाड़ी

नई दिल्ली. क्रिकेट में रिकॉर्ड बनाने में अव्वल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर टैक्स चुकाने में भी पहले नंबर पर हैं। वह देश में सबसे ज्यादा कर अदा करने वाले खिलाड़ी हैं। भले आज टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के सबसे बड़े ब्रांड हों, लेकिन टैक्स चुकाने के मामले में देश की 500 हस्तियों में वह तेंडुलकर से काफी पीछे हैं।
वित्त मंत्रालय की ताजा जारी सूची में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को 25वां और आमिर खान को 26वां स्थान मिला। इन दोनों ने 4.5 करोड़ का टैक्स चुकाया। इसके बाद शाहरुख खान और रितिक रोशन का नंबर आता है। इन दोनों ने दिसंबर के अंत तक 2 करोड़ का कर सरकार को चुकाया।

ललित मोदी भी पीछे नहीं

आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी भी कर देने के मामले में पीछे नहीं हैं। साल की आखिरी तिमाही में उन्होंने 3 करोड़ का टैक्स चुकाया और 500 लोगों की सूची में 47वां स्थान पाया। अन्य क्रिकेटरों में सौरव गांगुली ने 90 लाख और हरभजन ने 70 लाख टैक्स के भरे। इन्फोसिस और यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रमुख नंदन नीलकणी को इस सूची में 11वां स्थान मिला है। नंदन ने 9 करोड़ टैक्स के रूप में अदा किए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी इसी अवधि में 1.5 करोड़ रुपए टैक्स के रूप में अदा किए।

इस साल सभी ने खूब चुकाया कर

बिग बी न सही लेकिन बच्चे तो हैं

टैक्स अदा करने वाले 500 लोगों की सूची में अमिताभ बच्चन का नाम न होना सबको चौंका सकता है। हालांकि उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या इसमें मौजूद हैं। ऐश तो इस रेस में सभी बॉलीवुड हीरोइनों से आगे हैं। ऐश ने 1 करोड़ , उनके पति अभिषेक बच्चन ने 1.2 करोड़ का टैक्स अदा किया।

महेश सबसे आगे

देश में टैक्स देने की दौड़ में व्यवसायी महेश गोरधनदास गरोड़िया सबसे आगे रहे। उन्होंने इस तिमाही में 20 करोड़ का टैक्स अदा किया, जो देश में सबसे ज्यादा है।

इस रेस में भी मास्टर ब्लास्टर अव्वल

इस वर्ष की तिमाही में सचिन तेंडुलकर ने 1.5 करोड़ का टैक्स चुकाया। इस सूची में तेंडुलकर 115वें स्थान पर हैं। वहीं महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग ने 1-1 करोड़ का कर अदा किया। धोनी इस सूची में 199 और सहवाग 201वें स्थान पर रहे।

अज्ञात ट्रक द्वारा मोटरसाईकल को टक्कर मार किया घायल

डबवाली(सुखपाल)उपमण्डल के गांव सकत्ताखेड़ा के समीप अज्ञात ट्रक द्वारा मोटरसाईकल को टक्कर मार देन से घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानिय वार्ड न.17 निवासी धमेन्द्र पुत्र मुल चन्द कल देर सांय गांव अबुबशहर से डबवाली की और आ रहा था कि गांव सकताखेडा के समीप एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी और मौका से फरार हो गया जिससे मोटरसाईकल सवार धमेन्द्र के नीचे गिरने से वह घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में स्थानिय राजकिय अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया गया। जहां डयुटी पर तैनात चिकित्सों ने उसके प्राथमिक उपसार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

मांगो को लेकर 28जनवरी को चण्डीगढ़ में धरना दिया जाएगा-- श्री पाण्डे

डबवाली(सुखपाल)-हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियर मान्यता प्राप्त नं0 492 शाखा मण्डी डबवाली ने एक बैठक दिनांक 10-01-2010 को चौहान नगर के बुस्टिंग स्टेशन पर सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता श्री वीर चन्द शाखा प्रधान ने की। जिसमें जिला प्रधान श्री नन्दन सिंह टडियाल तथा प्रान्तीय प्रधान श्री जे पी पाण्डे जी ने शिरकत की। अपने सम्बोधन में श्री पाण्डे जी ने कहा कि सभी विभागों कार्यरत चतुर्थ कच्चा व पक्का कर्मचारियों की मांगो को लेकर 28जनवरी को चण्डीगढ़ में धरना दिया जाएगा। उन्होने सरकार से मांग की है कि सरकार कर्मचारियों की मांगो के बारे में गम्भीरता से विचार करे अन्यथा सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई शुरू की जाएगी। उन्होने यह भी कहा कि 60प्रतिशत बकाया शीघ्र दिया जाये, शिक्षा भत्ता लागू किया जाए, पार्ट टाईम व ऐजूसैट चौकीदार, मिड-डे-मील का भोजन बनाने वाली महिला को 4500 रूपये प्रति महीना वेतन दिया जाये। बैठक में जिला प्रधान श्री नन्दन सिंह टडियाल ने कहा कि सिरसा में डी.सी. रेट बढाया जाए क्योंकि जिला भर के कर्मचारियों से 28 जनवरी को चण्डीगढ़ में होने वाले धरने को सफल बनाने की अपील की।
बैठक में उपस्थित श्री मिसरा सिंह शेरगढ़, जगन नाथ दीवानखेडा, हुकम सिंह नेगी,बुध राम तथा मदन लाल शर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया।उक्त जानकारी शाखा सचिव काहन चन्द यादव ने दी।

स्व: मास्टर राजा राम मैमोरियल कल्ब द्वारा 18 जनवरी को एक विशाल क्रिकेट टुर्नामेंट

डबवाली(सुखपाल) ग्राम पचायत अबुबशहर व स्व: मास्टर राजा राम मैमोरियल कल्ब द्वारा 18 जनवरी को एक विशाल कोस्को क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन करवाया जा रहा हैं। कल्ब के प्रधान मेघराज खिचड़ व उपप्रधान सुभाष जलवाणी ने बताया कि इस टुर्नामेंट में हरियाणा, पजांब, राजस्थान की टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि इस क्रिकेट टुर्नामेंट का शुभारम्भ गांव के समाज सेवी श्री प्रकाश जी धायल द्वारा किया जाऐगा। कल्ब के सदस्य मालाराम माक्कड़, अमर सिंह भाम्भू , अनिल भाम्भू , विजय पाल तरड़ ,उमेंश माक्कड़ ने बताया कि टुूर्नामैंट में प्रत्येक मैंच 10 ओवर का होगा तथा सेमी फाईनल व फाईनल मैंच 12 ओवर का करवाया जाऐगा। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में विजेता टीम को 11 हजार रूपये की नगद राशि व एक ट्राफी ईनाम स्वरूप दी जाऐगी तथा उपविजेता को 51 सौं रूपये व ट्राफी और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 11 सौं रूपये व ट्राफी ईनाम में दी जाऐगी।

व्हीकल चालकों पर शिकंजा

डबवाली(सुखपाल)शहर में बिना न. व बिना कागजात के चलने वाले व्हीकल चालकों पर शिकंजा कसते हुऐ आज डबवाली के डीएसपी बलबीर सिंह ने चौटाला रोड़ पर स्थित बिश्नोई धर्मशाला के समीप व अन्य स्थानों पर थाना शहर पुलिस के साथ नाका लगा कर आज वाहनों की चैकिंग की तथा उनके चालान काटें। मिली जानकारी के अनुसार डबवाली के डीएसपी बलबीर सिंह ने आज यहां जिला ट्रैफिक पुलिस तथा थाना शहर पुलिस की टीम को साथ लेकर चोटाला रोड़ पर नाका लगा कर वाहनों की चैकिंग कर उनके चालान आदि काटे। यह जानकारी देते हुऐ ऐ.एस.आई कैलाश चन्द्र ने बताया कि इस कार्यवाही के दौरान डीएसपी ने 5 बिना नम्बर के मोटर साईकलों को इम्पाऊंड किया गया तथा 6 मोटसाईकलों के चालान काटें गऐ हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

सीमा पार से गोलीबारी, बीएसएफ का जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर सोमवार को सीमा पार से हुई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पुंछ जिले में सब्जैन अग्रिम रक्षा इलाके (एफडीएल) में पूर्वाह्न लगभग साढ़े ग्यारह बजे भारी गोलीबारी की गई। सीमा पार से हुई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शूरवीर सिंह शहीद हो गया। उन्होंने बताया कि हमारे सैनिकों ने भी जवाबी गोलीबारी की और इस वजह से आधे घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी होती रही। वहीं, इसी इलाके में अग्रिम चौकी पर दो रॉकेट दागे जाने की खबर है। इन्हें क्रमश: पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 35 मिनट और 11 बजकर 45 मिनट पर दागा गया। सीमा पार से भारतीय सीमा के अंदर घुसपैठ के प्रयासों में बढ़ोतरी होने की खबरों के मद्देनजर सैनिकों को और अधिक अलर्ट कर दिया गया है। इस बीच, बीएसएफ के जवानों ने आज सुबह अखनूर सेक्टर में अल्फा माचील सीमा चौकी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

सरकारी रिपोर्ट : चीन ने लद्दाख में दबा ली भारत की जमीन

नई दिल्ली, प्रेट्र : एक मशहूर चीनी कहावत है-गज की तुलना में इंच ही बेहतर है। इसी पर अमल करते हुए भारत का यह पड़ोसी मुल्क सुनियोजित तरीके से लद्दाख में भारतीय जमीन हड़प रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक दो दशकों में चीन ने इंच-इंच कर वास्तविक नियंत्रण रेखा से लगे भारतीय इलाके का बड़ा हिस्सा हड़प लिया है। हाल ही में लेह में हुई आधिकारिक बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि संबंधित इलाके को दर्शाने वाले विभिन्न एजेंसियों के नक्शों में भिन्नता है। लेह के आयुक्त ए.के. साहू की अध्यक्षता में पिछले महीने हुई इस बैठक में गृह मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा सेना की 14वीं कोर के ब्रिगेडियर जनरल सरत चांद और कर्नल इंद्रजीत सिंह भी मौजूद थे। बैठक में शामिल अधिकारी इस बात पर भी सहमत थे कि संबंधित इलाके के मानचित्रीकरण का काम सही तरीके से नहीं हो रहा। इस बैठक का निष्कर्ष था कि समय के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा से लगा भारतीय इलाका सिकुड़ रहा है। बैठक से जुड़ी रिपोर्ट में कहा गया है, हालांकि यह प्रक्रिया बहुत धीमी है। लेकिन, पिछले 20-25 साल में हमने अपनी जमीन का बड़ा हिस्सा गंवा दिया है। यह बैठक उन खानाबदोश चरवाहों की उचित सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बुलाई गई थी जो हर साल सर्दियों में अपनी भेड़ों के साथ चीन की सीमा से लगे न्योमा सेक्टर के डोकबग इलाके में जाते हैं। दिसंबर 2008 में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने उनके तंबू नष्ट कर दिए थे और उन्हें यह क्षेत्र खाली करने की धमकी दी थी। न्योमा के पूर्व एसडीएम सेरिंग नोरबू ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, उन्होंने (चीन के सैनिकों ने) अपने पशुओं को चराने के लिए दशकों से डोकबग इलाके में जा रहे चरवाहों को धमकाया। यह हरकत हमारी जमीन को इंच दर इंच छीनने के लिए की गई। जम्मू-कश्मीर सरकार ने नोरबू को डोकबग इलाके में चीन की घुसपैठ की शिकायतों की जांच करने का जिम्मा सौंपा था। लद्दाख के अन्य हिस्सों के मुकाबले अपेक्षाकृत ज्यादा गर्म रहने के कारण ही चरवाहे हर साल दिसंबर से मार्च के बीच अपनी भेड़ों के साथ इस इलाके में चले जाते हैं। एसडीएम ने अपनी रिपोर्ट में कहा, पीएलए ने इन चरवाहों को डोकबग और डोली टांगो इलाके में जाने से रोका। यह क्षेत्र पर अपना दावा करने की चीन की ठीक वैसी ही कोशिश है जैसी उसने 1984 में नाग त्सेंग, 1991 में नाकुंग और 1992 में लुंगमा सेरदिंग इलाके पर कब्जे के दौरान की थी। पिछले साल 31 जुलाई को भी चीन के सैनिक माउंट ग्या के नजदीक भारतीय इलाके में करीब डेढ़ किमी घुस आए थे। उन्होंने इलाके की चट्टानों पर लाल पेंट से चाइना और चिन9 लिख दिया था। माउंट ग्या को भारत-चीन की सीमा माना जाता है। इससे पहले 21 जून को चीनी हेलीकाप्टरों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चुमार क्षेत्र में भी भारतीय वायुक्षेत्र का उल्लंघन किया था।

स्क्रीन अवॉर्ड्‌स : अमिताभ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

स्क्रीन अवॉर्ड्‌स में महानायक अमिताभ बच्चन ने "पा" फिल्म में प्रोजेरिया से ग्रसित 13 वर्षीय किशोर की भूमिका निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और आमिर खान अभिनीत फिल्म "थ्री इडियट्स" ने वर्ष 2009 की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार अपने नाम कर लिया। समारोह में "थ्री इडियट्स" छः पुरस्कारों के साथ छाई रही, जबकि "पा" ने अपने नाम पाँच पुरस्कार किए।
विद्या बालन ने पा में अमिताभ की माँ की भूमिका निभाई है, उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया है। थ्री इडियट्स के निर्देशक राजकुमार हिरानी को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है, वहीं अरुंधती नाग ने "पा" फिल्म में निभाई गई अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार अपने नाम किया। प्रतीक को ऑरो के सबसे अच्छे दोस्त विष्णु की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का पुरस्कार दिया गया है।
ऋषि कपूर को लक बाय चांस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला है, वहीं ओमी वैद्य ने सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार और थ्री इडियट्स के लिए सर्वश्रेष्ठ उभरते कलाकार का पुरस्कार अपने नाम कर लिया।
बोमन ईरानी को इसी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ नकारात्मक छवि वाले अभिनेता का पुरस्कार दिया गया। दिल्ली-6 के लिए एआर रहमान को सर्वश्रेष्ठ संगीतकार और गीतकार जावेद अख्तर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया।

हाकी इंडिया : नहीं माने खिलाड़ी, पहले पैसा फिर खेल

पुणे, एजेंसी : भारतीय हाकी में चल रही उठापटक खत्म होने का नाम नहीं ले रही। हाकी इंडिया से शनिवार रात हुए समझौते को दरकिनार करते हुए खिलाडि़यों ने यहां चल रहे अभ्यास शिविर का बहिष्कार करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि भुगतान को लेकर हाकी इंडिया और छह सीनियर खिलाडि़यों के बीच शनिवार को दिल्ली में लगभग तीन घंटे की बैठक के बाद समझौता हुआ था, जिसके तहत खिलाडि़यों ने अभ्यास पर लौटने की घोषणा की थी, लेकिन यहां पहुंचने के बाद हुई टीम बैठक में शिविर का बहिष्कार बरकरार रखने का फैसला किया गया। कप्तान राजपाल सिंह ने बताया, हमने दिल्ली से लौटने के बाद सभी 22 खिलाडि़यों के साथ बैठक की। कोई भी खिलाड़ी समझौते से संतुष्ट नहीं है, क्योंकि भुगतान को लेकर सिर्फ आश्वासन दिए गए हैं, कोई भरोसा नहीं। लिहाजा हम अभ्यास पर नहीं लौट रहे हैं। हाकी इंडिया के अध्यक्ष एके मट्टू के साथ संयुक्त प्रेस बयान में समझौते के ऐलान पर राजपाल ने कहा, हम समझौते से खुश नहीं थे, लेकिन पहले हमने सभी खिलाडि़यों को इसकी जानकारी देकर सामूहिक फैसला लेने का मन बनाया था। राजपाल ने स्वीकार किया कि इस घटनाक्रम से विश्व कप की टीम की तैयारियों पर असर पड़ा है, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि यह मामला जल्द ही सुलझ जाएगा। उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर इसका असर तैयारियों पर पड़ा है, लेकिन मुझे यकीन है कि यह समस्या जल्द ही सुलझ जाएगी। यह पूछने पर कि कप्तान होने के नाते यह फैसला उन्हें कितना सही लगता है, उन्होंने कहा, कप्तान भी आखिर खिलाड़ी ही होता है और मैं टीम के साथ रहना ज्यादा पसंद करूंगा। यह पूछने पर कि क्या हाकी इंडिया के किसी अधिकारी ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, राजपाल ने कहा, अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है। हमें उनकी तरफ से कोई फोन नहीं आया। वहीं कल बैठक में मौजूद रहे सीनियर खिलाड़ी प्रभजोत सिंह ने कहा कि टूर्नामेंटों को जीतने पर प्रोत्साहन राशि और खिलाडि़यों की ग्रेडिंग व्यवस्था पर कोई आश्वासन नहीं मिल पाने के कारण यह फैसला लेना पड़ा। उन्होंने कहा, हम खिलाडि़यों की ग्रेडिंग प्रणाली चाहते हैं और टूर्नामेंट जीतने पर प्रोत्साहन राशि भी। पिछले साल का हमें कोई भी पैसा नहीं मिला है। टीम के मुख्य कोच जोस ब्रासा ने कहा कि वे खिलाडि़यों के शिविर में लौटने का इंतजार कर रहे हैं। एक भी खिलाड़ी अभ्यास के लिए नहीं लौटा है। उनकी समस्याएं दिल्ली जाने के बावजूद हल नहीं हो पाई हैं।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP