IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

सोमवार, 7 दिसंबर 2009

डबवाली समाचार


बीएमबी का पानी हांसी - बुटाना नहर में न डाला जाए--रवि चौटाला


डबवाली (सुखपाल)-'भाखड़ा नहर बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक रवि चौटाला ने आज उपमण्डालीश कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर उपमण्डलाधीश ना. सुभाष गाबा को उपायुक्त सिरसा के मार्फत माननीय राज्यपाल महोदय के नाम एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि हांसी बुटाना नहर के शुरू हो जाने से सिरसा फतेहाबाद व हिसार जिलों का 2300 क्यूसिक पानी कम हो जाऐगा। इस समय बीएमबी की पानी की क्षमता 4200 क्यूसिक है तथा जिला सिरसा व फतेहाबाद में ङ्क्षसचाई हेतु व पीने के पानी की पूत इसी से होती है। यदि बीएमबी से 2300 क्यूसिक पानी हांसी बुटाना नहर में डाला जाता है तो जिला सिरसा, हिसाार व फतेहाबाद में पीने के पानी के अलावा ङ्क्षसचाई के पानी की भी कमी हो जाऐगी। यह जिले पहले ही पानी की समस्या से दो - चार हो रहे हैं। अगर ऐसा हुआ तो स्थिति ओर भी विकट होगी। इसलिए भाखड़ानहर बचाओ संघर्ष समिति ने मांग की है कि बीएमबी का पानी हांसी - बुटाना नहर में न डाला जाए। इससे पूर्व स्थानीय चौटाला रोड स्थित बिश्रोई धर्मशाला में 'भाखड़ा नहर बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक रवि चौटाला ने अपने समर्थकों की एक बैठक को भी सम्बोधित किया। इस बैठक में उन्होंने उपस्थित जनों को आह्वान किया कि हमें अपने हक का पानी लेने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा तथा हांसी बुटाना नहर में अगर भाखड़ा का पानी ले जाया गया तो हमारा इलाका बंजर होकर रह जाऐगा। श्री चौटाला ने कहा कि हम अपने क्षेत्र को बंजर होने से बचाने के लिए हर प्रकार का संघर्ष करेंगे।


सड़क हादसे दो युवक घायल
---------------------------
डबवाली (सुखपाल) - संगरिया सड़क मार्ग पर स्थित वडिंग खेड़ा पैट्रोल पम्प के समीप आज प्रात: 10 बजे हुए सड़क हादसे में मोटरसाईकिल सवार दो युवक घायल हो गए। हादसे की मिली जानकारी अनुसार मोटरसाईकिल सवार हुकम चन्द पुत्र दिवान चन्द एवं सुखवन्त सिंह पुत्र दलीप सिंह गांव बाजक पंजाब से आज प्रात: हनुमानगढ़ (राजस्थान) के लिए चले थे कि जैसे ही चौटाला रोड़ स्थित वडिंग खेड़ा पैट्रोल पम्प के समीप पहुंचे तो इनके मोटरसाईकिल के आगे अचानक एक कुत्ता के आ जाने से मोटरसाईकिल अनियन्त्रित हो गया। जिसके फलस्वरूप दोनों सड़क पर जा गिरे तथा गम्भीर घायल हो गए। हैफेड गोदाम में कार्यरत मन्दर पैट्रोल पम्प पर खड़े थे तथा उन्होंनों दोनों घायलों को उठाया तथा हैफेड के ट्रक द्वारा उन्हें उपचार हेतु स्थानीय सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए दोनों को रैफर कर दिया गया। उपरोक्त दोनों युवक मक्कासर (राजस्थान) के निवासी हैं तथा हनुमानगढ़ स्थित एक धागा फैक्टरी में इलैक्ट्रिशयन के पद पर कार्यरत हैं तथा रविवार की छुट्टी के दौरान सुखवन्त अपने दोस्त हुकम चन्द के साथ अपने गांव बाजक पंजाब में माता-पिता के घर बिजली फिङ्क्षटग करने हेतु आए हुए थे।



डबवाली (सुखपाल) - स्थानीय कबीर बस्ती में स्थित आनन्द कोङ्क्षचग सैन्टर के प्रांगण में आयोजित एक साधारण समारोह में नेत्र ज्योति संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा पढऩे वाले गरीब व जरूरतमन्द बच्चों को गर्म जॢसयां वितरित की गई। इस अवसर पर बच्चों व अन्य उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष डॉ. महेश बांसल ने कहा कि शरद ऋतु के आते ही स्कूलों में पढऩे वाले गरीब व जरूरतमन्द बच्चे सर्दी से ठिठुरते रहते हैं। उन्हें इस ठिठुरन से बचाने हेतु उनका यह छोटा सा प्रयास है। यह जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आज संस्था द्वारा 50 जरूरतमन्द बच्चों को जॢसयां वितरित की गई हैं तथा शीघ्र ही सैन्टर के अन्य बच्चों को भी जॢसयां वितरित की जाऐंगी। डॉ. बांसल ने बताया कि नगर में चल रही अन्य शिक्षण संस्थाओं के विद्याॢथयों को भी जॢसयां, जुराबे व अन्य शिक्षण सामग्री जल्द ही वितरित की जाऐगी। इस अवसर पर आनन्द कोङ्क्षचग सैन्टर के संचालक कृष्ण कुमार ने बच्चों को सहयोग देने पर नेत्र ज्योति संस्था व उसके पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. महेश बांसल, सुदर्शन मित्तल, बाऊ राम बजाज, इन्द्र शर्मा (मारूति), सुनील सचदेवा, केवल कुमार व नछत्तर ङ्क्षसह उपस्थित थे।



इनैलो प्रत्याशी ऐलनाबाद उपचुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज करेगा-- औम प्रकाश चौटाला
---------------------------------------------

डबवाली (सुखपाल) - इनैलो सुप्रीमों औम प्रकाश चौटाला ने आज सिरसा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में दावा किया कि इनैलो प्रत्याशी ऐलनाबाद उपचुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज करेगा। चुनाव उपरान्त इनैलो कार्यकर्ताओं से अपनी पहली मुलाकात में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाते हुए कहा कि इनैलो की जीत कर्मठ कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है तथा आज हमारा संगठन प्रदेश क्या देश में सबसे मजबूत माना जाता है। उन्होंने चुनाव उपरान्त प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम का विस्तारपूर्वक वर्णन किया तथा उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में आज से ही प्रचार अभियान में जुट जाऐं तथा यहां से इनैलो प्रत्याशी की होने वाली भारी भरकम जीत प्रदेश की राजनीति की दिशा को तय कर देगी। भारी भीड़ से कार्यकर्ता सम्मेलन जनसभा में तबदील हो गया था। इस अवसर पर विधायक कृष्ण कम्बोज, चरणजीत रोड़ी, डॉ. सीता राम, भागी राम, अमीर चावला, कृष्णा फोगाट सहित अधिकांश कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पाकिस्तान छोडकर भाग गया लादेन




लंदन। तालिबान ने दावा किया है कि आतंकवादी संगठन अल कायदा का मुखिया ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान छोडकर अफगानिस्तान में चला गया है।

ब्रिटिश अखबार द सन ने तालिबान के सदस्य एवं आत्मघाती हमलवारों को प्रशिक्षण देने के वांछित कारी हुसैन के हवाले से कहा है कि अल कायदा प्रमुख पाकिस्तान के अशांत सीमावर्ती इलाकों में जारी सैन्य कार्रवाई की वजह से वहां से पलायन कर गया है।

हुसैन के मुताबिक अफगान सीमा के नजदीक क्वेटा में वह बिन लादेन से मिल चुका था। उसने कहा कि ओसामा ने हाल ही में अफगानिस्तान में शरण ली है। पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई के बाद उसके पास कोई विकल्प नहीं बचा था।

सलमान का नया अवतार 'मोगैंबो'


अनिल कपूर और श्रीदेवी अभिनीत मिस्टर इंडिया के मोगैंबो खुश हुआ डायलॉग को कौन भुला पाया है। मजेदार बात ये है कि विलेन अमरीश पुरी ने फिल्म में इस डायलॉग को बोला था। फिल्म की रिलीज के बाद ये डायलॉग अमरीश पुरी की पहचान बन गया। पर अब जल्द ही बॉलीवुड एक्शन हीरो सलमान खान अमरीश पुरी के इस डायलॉग को अपना बनाने वाले हैं।

फिल्म निर्देशक अनीस अज्म 'मिस्टर इंडिया' फिल्म का सीक्वेल बनाने जा रहे हैं। इस सीक्वेल के निर्माता बोनी कपूर होंगे। इस फिल्म से श्रीदेवी भी बड़े पर्दे पर वापस आने वाली हैं। सलमान खान इस फिल्म में मोगैंबो का किरदार निभाएंगे। मोगैंबो मिस्टर इंडिया में विलेन था और मिस्टर इंडिया के रोल से ज्यादा पॉपुलर हुआ था। मिस्टर इंडिया का किरदार अनिल कपूर ने निभाया था। सीक्वेल में भी अनिल कपूर का रोल अहम होगा।

सलमान के अब तक के करियर में वह पहली बार नकारात्मक भूमिका करने जा रहे हैं। 'वाँटेड' फिल्म से एक बार फिर नंबर वन और सबकी पसंद बने सलमान एक के बाद एक नये अवतार में आकर दर्शकों को चौंका रहे हैं। हाल ही में वीर फिल्म में सलमान एक नये अंदाज में दर्शकों के सामने आए हैं। हालाँकि फिल्म रिलीज होने में अभी देर है पर लोग उनके वीर लुक के जबर्दस्त फैन बन चुके हैं।

आसाराम बापू के खिलाफ मामला दर्ज




अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में पुलिस ने संत आसाराम बापू के पूर्व सचिव पर कल रात हुए हमले के सिलसिले में संत और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ आज हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया।

पुलिस के अनुसार राजू चंडक कल एक फैक्ट्री से घर लौट रहे थे। उस दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उन पर गोलियां चलाईं। बुरी तरह घायल सचिव का यहां एक अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। बताया जाता है कि पिछले वर्ष संत आसाराम बापू के आश्रम में दो बालकों की रहस्यमय मौत के सिलसिले में पूर्व सचिव ने संत के खिलाफ गवाही दी थी।

पुलिस के अनुसार इस संबंध में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हमले की साजिश में कुछ और लोगों के शामिल होने का संदेह है। पिछले वर्ष की घटना के सिलसिले में पूर्व सचिव ने कहा था कि वे नार्को परीक्षण के लिए तैयार हैं, बशर्ते संत आसाराम बापू का भी यह परीक्षण हो।

पिछले वर्ष आश्रम के दो बालक दीपक परमार और अभिषेक परमार के लापता होने के बाद साबरमती नदी के किनारे उनकी लाशें मिली थीं। इसके बाद लोगों में काफी आक्रोश फैल गया था।

Dr. B.R Ambedkar was outstanding economist -(Dr.) M.M.Goel


Kurukshetra- “Let Ambedkar be known to the World as an outstanding economist deserving recognition more than a noble prize in economics,” observed Professor (Dr.) M.M.Goel, Convener, Intellectual Cell of Haryana Pradesh Congress Committee (HPCC) & Chairman , Department of Economics, Kurukshetra University here today. The tributes were paid to Bharat Ratan Dr. B.R Ambedkar on his death anniversary here today in Congress Bhawan Sector 13 at the monthly meeting presided over by Shri Sahib Singh Saini working President District Congress Committee.
To save the Indian economy from the fiscal crisis of today caused by the so called global economic crisis, it would be relevant to adopt the canons of public expenditure advocated by Ambedkar, said Professor Goel.
He further said that the Governments at all levels should spend the resources garnered from the public not only according to rules, laws and regulations, but should also see that ‘faithfulness, wisdom and Economy’ the principles advocated by Ambedkar.
The remarkable thing about Ambedkar’s canons of public expenditure is that they are ism-neutral. One can follow a policy of a large or small public sector and yet the principles behind these canons are applicable, said Professor Goel.
Earlier all the leaders of the congress party present on the occasion paid floral tributes to Dr. Ambedkar.
Shri Sahib Singh Saini , Dr. Subash Sharma. Mrs. Pravesh Rana, Mr. Yash Pal Narang , Ms. Rajinder Kaur Mimsa, Mrs. ravinder kaur, Advocate M.S. Tanwar and Shri Baljeet Singh were present on the occasion.

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP