IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

बुधवार, 24 नवंबर 2010

सरकार में घोटाले या घोटालो में सरकार

आज हर जगह कांग्रेस सरकार में हुए घोटालो की चर्चा है. सुना था की पैसो में गर्मी कुछ ज्यादा होती है शायद यही कारण है की नोटों की गर्मी के आगे जहां बिहार की चुनावी तपत फीकी लग रही है वही संघ-कांग्रेस भी अपनी लड़ाई भूल गई है. नेता तो नेता जनता भी सोच रही है जब नेताओ ने घोटालो के पैसो की इतनी गर्मी खाई है तो हम भी कुछ हाथ सेंक ले. भले ही जनता के हाथ कुछ ना लगे लेकिन मुद्दा तो मुद्दा है. खबरिया चैनल भी कॉमनवेल्थ गेम्स में हुए घोटाले को भूल गए तो कांग्रेस भी संघ के पूर्व सरसंघ चालक सुदर्शन द्वारा सोनिया गाँधी को सीआईए का एजेंट कहे जाने को भूलती नजर आ रही है. इससे पहले जहां संघ नेताओ का आतंकवादी घटनाओं में हाथ बताने को लेकर कांग्रेस चर्चा में थी तो वही सुदर्शन द्वारा सोनिया गांधी को सीआईए एजेंट कहने पर कांग्रेस ने खूब बवाल मचाया. दोनों ही तरफ से धरने-प्रदर्शनों का दौर चला. जनता ने भी सभी समाचार खूब दिल से सुने और पढ़े. लेकिन एक के बाद एक घोटालो के उजागर होने से आज कांग्रेस चुप्पी साधे हुए है वही भाजपा को भी बड़ा मुद्दा मिलने से संघ भी चुप हो गया है.
रही बात घोटालो की तो जिस तरह से पहले कॉमनवेल्थ गेम्स फिर महाराष्ट्र के आदर्श हाउसिंग सोसाईटी और अब 2 जी स्पैक्ट्रम घोटाले में सरकार घिरी नजर आ रही है उसे देख तो यही लगता है की यह सभी घोटाले कांग्रेस सरकार में नहीं अपितु घोटालो में कांग्रेस सरकार है. कहने का भाव यह है की यह सभी घोटाले कांग्रेस सरकार में नहीं हुए. अगर ऐसा होता तो किसी भी एक घोटाले के पश्चात सरकार नहीं तो उसका कोई मंत्री-संतरी तो अवश्य कुछ बोलता लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. कॉमनवेल्थ गेम्स में हुए घोटाले में दिल्ली सरकार की चुप्पी जहां चिंताजनक रही वही केंद्र और सोनिया गाँधी का मौन देश के लिए दुखदायी था. उसके पश्चात महाराष्ट्र जमीन घोटाले के पश्चात मुख्यमंत्री अशोक चव्हान की छुट्टी करने में हुई देरी में भी कहीं ना कहीं कांग्रेस सरकार ही दोषी थी. इन सब के पश्चात बात शुरू हुई 2 जी स्पैक्ट्रम घोटाले की तो देश और राजनितिक पार्टियों में घमासान ही मच गया. रही सही कसर सर्वोच्च न्यालय ने प्रधानमन्त्री से जवाब मांग कर पूरी कर दी. देश के आला नेता प्रधानमन्त्री से जवाब मांगने को शर्म की बात बोल कर राजनीति कर रहे है.
कहते है की नेताओ को तो राजनितिक रोटिया सेंकने का मौका चाहिए. तो भला इससे अच्छा मौका कब और कैसे मिल सकता है. अब तो केंद्र सरकार के साथ रहने वाले लालू-मुलायम भी 2 जी स्पैक्ट्रम घोटाले में प्रधानमंत्री से जवाब मांगने लगे है. अब सबकी नजर देश के युवराज राहुल गाँधी पर टिकी थी की कब वो कुछ बोले और यह मुद्दा किसी तरफ शांत हो जाएँ. अक्सर राहुल गाँधी कांग्रेस के लिए भगवान् साबित हुए है. तो आखिरकार यह मौका भी आ गया लेकिन अबकी बार वो जो कुछ भी बोले वो मेरी समझ में नहीं आया. इसके कई कारण है लेकिन अगर मै एक पत्रकार की नजर से देखूं तो यह ब्यान सिर्फ प्रधानमन्त्री के बचाव में था ना की देश हित में. उन्होंने कहा की अदालत द्वारा प्रधानमन्त्री से जवाब माँगना कोई शर्म की बात नहीं है. शायद सही कहा उन्होंने. जब नेता बेशर्म हो कर देश का अरबो-खरबों रुपया खा सकते है तो जवाब देने में शर्म कैसी. फिर भले ही इससे पहले ऐसा हुआ हो या नहीं. लेकिन उनकी यह टिप्पणी इतना जरुर स्पष्ट कर गई की वाकई आज किसी नेता को जनता के हितो से कोई सरोकार नहीं है.
इन सभी घोटालो में सरकार ही है इससे अच्छा उदहारण और क्या हो सकता है की सरकार शुरू से ही अपने लोगो का बचाव करती रही. चाहे वो कलमाड़ी हो या फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हान. जबकि राजा के मुद्दे पर क्या कुछ हुआ वो सभी ने देखा और सुना. अभी हाल ही में राजस्थान के भाजपा नेताओ ने सरकारी दस्तावेजो के साथ यह प्रमाणित करने का प्रयास किया है की कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए राजस्थान के पूर्व राज्यपाल के पुत्र को 2000 करोड़ रूपए की राशी बेवजह दी गई. इससे पहले भी जो नाम उजागर हुए है वो सभी सरकार के ही नुमाइंदे है. कुल मिला कर अगर यह कहा जाये की कॉमनवेल्थ गेम्स में हुए घोटाले में हर स्तर के नेताओ का मुहं बंद करने के लिए मोटी रकम दी गई थी तो गलत नहीं होगा. जबकि प्रतिदिन लाखों रुपया खर्च कर चलने वाली संसद की कार्यवाही भी भ्रष्टाचार और घोटालो की भेंट चढ़ रही है. लेकिन कांग्रेस व् सरकार के कानो पर जूं तक नहीं रेंग रही. जब नेताओ की ही नहीं सूनी जा रही तो भले ही जनता कुछ भी बोलती रहे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि जब नेताओ का पेट भरा हो तो जनता की सुनता कौन है.

समयसारिणी को लेकर रोडवेज व प्राईवेट बस कम्पनी के करिन्दे आपस में भिड़, लगाया जाम

डबवाली- स्थानीय पंजाब बस अड्डा पर समय सारिणी को लेकर पंजाब बस रोडवेज के कर्मचारी व एक प्राईवेट बस के कर्मचारियों की आपस में भिड़न्त हो गई। इस झगड़े में प्राईवेट बस के कर्मचारियों ने पंजाब रोडवेज के परिचालक के साथ हाथापाई कर उसका कैश बैग और टिकटें काटने वाली मशीन छीन ली और वहां से फरार हो गए। घटना के बाद प्राईवेट बस के कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर पंजाब रोडवेज के कर्मचारियों ने पंजाब बस स्टैंड पर जाम लगा दिया। रोड़ जाम होने के कारण बस अड्डे के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। आधे घंटे के बाद किलियांवाली पुलिस चौकी के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर जाम को खुलवाया। पंजाब रोडवेज की दिल्ली से फिरोजपुर तक चलने वाली बस पीबी05-एम6096 के चालक परमजीत सिंह और परिचालक जसवीर सिंह ने बताया कि उनका पंजाब बस अड्डे से 11.55 से रवाना होने का समय है। उन्होंने आरोप लगाया है कि नोरदन ट्रांस्पोर्ट कंपनी के चालक व परिचालक बिना परमिट और बिना समय में उनके अधिकृत समय में धक्केशाही कर अपनी बस किलियांवाली मुक्तसर मार्ग पर चला रहे हैं। जिसका आज उन्होंने विरोध किया तो वे मारपीट पर उतर आये और उनका कैश बैग जिसमें आठ हजार रूपयों के करीब की नगदी और टिकटें काटे जाने वाली मशीन छीन कर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि इस की शिकायत किलियांवाली पुलिस को दे दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस बारे में जब अड्डा इंचार्ज देवेन्द्र पाल ङ्क्षसह से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि रोडवेज की बस चलने का समय 11.55 ही है। इस समय के दौरान नोरदर्न बस के जिन कर्मचारियों ने रोडवेज के कर्मचारियों से हाथापाई की है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाऐगी। सूचना उपरान्त मौका पर पहुंचे थाना लम्बी के एसएचओ हरमिन्द्र चमेली ने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाऐगा तथा यातायात को बाधित करने वालों को भी बख्शा नहीं जाऐगा।

“Angelina Jolie Temple” in world-famous Angkor temple complex in Cambodia?

Is there is an “Angelina Jolie Temple” in Cambodia’s UNESCO World Heritage Site Angkor temple complex after the name of the Hollywood star?
Yes, that is what 12th century “Ta Prohm”, the highly visited and most photographed temple site in Angkor, is popularly called these days. It is otherwise known as “Old Brahma” and was initially named "Rajavihara" (royal monastery).It was said to be the setting for various scenes in the first “Tomb Raider” (Simon West) films, in which Jolie played the fantasy character Lara Croft. Jolie also reportedly adopted a child from the Siem Reap province in which this temple complex is located. Some restaurants even sell “Tomb Raider cocktail’ (Cointreau, lime and soda) in this province after Jolie’s choice drink. She appears to be the “patron saint” of Cambodia.
Hindu statesman Rajan Zed, in a statement in Nevada (USA) today, urged Jolie to raise awareness about better preservation of this world heritage as more needed to be done to safeguard the temple complex and its surroundings and deteriorating bas-reliefs; save it from vandalism and looting; put some controls on unchecked tourism; check the demand for water table which could undermine the stability of sandy soils under the temples.
Rajan Zed, who is President of Universal Society of Hinduism, also urged UNESCO World Heritage Convention and Cambodia government to provide more funding for the upkeep of the temple complex and spend more than half the ticket revenue on the temples.Angkor Archaeological Park contains magnificent remains of over 1000 temples going back to ninth century, spread over about 400 square kilometers and receives about three million visitors annually.Its greatest of all Khmer monuments, mother of all temples and world's largest religious building, Angkor Wat, which was constructed in about 30 years, is dedicated to Hindu deity Vishnu and is featured on Cambodia’s national flag. Lonely Planet calls it a “spectacular fusion of symbolism, symmetry and spirituality”. Its bas-relief galleries contain the scenes of the Kurukshetra battle, “churning of the sea”, victory of Vishnu over asuras, victory of Krishna over demon Bana, combat between gods and demons, Lanka battle from epic Ramayana, etc.
Ultra famous-talented-rich-beautiful 35-year old Oscar winner Angelina Jolie (Changeling) is a Goodwill Ambassador for the UN Refugee Agency and is known for her refugee projects, conservation work and philanthropy. She has received Citizen of the World Award, Global Humanitarian Award, Freedom Award, etc.

सेना भर्ती के लिए उमड़े बेरोजगार युवा

रात को ही डाल लिया था सिरसा में डेरा
सिरसा-आज के इस प्रतिस्पर्दावादी युग रोजगार के कई अवसर है, इसके बावजूद सेना में भर्ती होने का क्रेज युवाओं में कम नहीं हुआ है। सिरसा में आज से शुरू हुई सेना की भर्ती में शामिल होने के लिए उमड़ी युवाओं की भीड़ इस बात का सबूत है कि आज भी युवा वर्ग सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहता है। बरनाला रोड स्थित भगत सिंह खेल स्टेडियम में आज से भारतीय सेना में सैनिक लिपिक व स्टोर कीपर टेक्निक के पदों के लिए खुली भर्ती शुरू हो गई है। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सैकड़ों उम्मीद्वार सिरसा पहुंच गए हैं। आज सुबह सवेरे से आरंभ हुई भर्ती प्रक्रिया दोपहर तक चली। 2 दिसम्बर तक चलने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में सिरसा, हिसार, जींद व फतेहाबाद जिले के युवा भाग ले सकेंगे।
सेना में भर्ती को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। देर रात्रि के बाद युवाओं की भीड़ स्टेडियम के इर्द गिर्द उमडऩी शुरू हो गई। प्रात: 5 बजे से भर्ती प्रक्रिया आरंभ हो गई तथा प्रतिभागियों को मैदान के अंदर प्रवेश करवा दिया। आठ बजे के बाद मैदान में प्रवेश बंद कर दिया गया तथा वहां पहुंचे प्रतिभागियों के विभिन्न फिजिकल टेस्ट हुए, जिनमें 1600 मीटर दौड़, 9 फुट ड्रिल, जिगजैग, पुल अप बीम इत्यादि शामिल थे। इसके पश्चात फिजिकल मैजरमेंट टेस्ट हुए जिनमें उंचाई, वजन, छाती चौड़ाई इत्यादि नापी गई। फिजिकल टेस्ट में उतीर्ण होने वाले प्रतिभागियों की राइटिंग परीक्षा हुई। इसके पश्चात चयनित प्रतिभागियों के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच की गई व बाद में मेडिकल टेस्ट हुआ। भर्ती प्रक्रिया में निदेशक भर्ती बोर्ड हिसार कार्यालय कर्नल डी.के सिन्हा, डायरेक्टर भर्ती बोर्ड जोन अंबाला कर्नल बीआर चौधरी, फिजीकल मेजरमेंट टेस्ट हैड कर्नल डीके हरीदास सहित अनेक अधिकारी व सेना के जवान उपस्थित थे। भर्ती प्रक्रिया के दौरान पूरे स्टेडियम को सेना कार्यालय का रूप दिया गया था तथा बिना अनुमति के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा था। सेना के भारी भरकम वाहन, सेना के स्लोगन लिखे बैनर व झंडे इत्यादि लगाए गए थे। मैदान के अंदर सेना के कर्मचारियों द्वारा टैंट लगाकर प्रतिभागियों की विभिन्न प्रकार की जांच की जा रही थी। मैदान में देशभक्ति के संगीत वाले गाने युवाओं में जोश भर रहे थे। कर्नल डीके सिन्हा ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। सिरसा के लोग शांतिप्रिय व सहयोगी है साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी भरपूर सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेना के लिए सर्वोतम जवानों का चयन करना ही उनका लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि युवाओं में आर्मी के प्रति खासा क्रेज है। विशेष बातचीत में कर्नल डीके सिन्हा ने बताया कि भारतीय सेना अपने पराक्रम, अनुशासन व जोश के साथ साथ निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया के लिए भी जानी जाती है।

हुड्डा ने दी एशियाड विजेताओं को बधाई

चंडीगढ़- हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डïा ने आज कहा कि एशियन खेलों में हरियाणा के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हंै और इन खेलों में उन्होंने अनेक पदक जीते हैं। हुड्डïा ने कहा कि मुक्केबाजी, कुश्ती, कब्बड्डïी जैसी अनेक प्रतिस्पर्धाएं अभी सम्पन्न होनी है और राज्य के अनेक खिलाड़ी देश के लिए पदक जीतेंगे। उन्होंने कहा कि रैसलर योगेश्वर दत्त अवश्य ही स्वर्ण पदक के दावेदार थे, परन्तु चोट लगने के कारण वे भाग नहीं ले सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रिक्त पदों के प्रति डॉक्टरों की विशेष भर्ती कर रही है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है और डॉक्टरों के पदों को भरने के लिए प्रत्येक महीने की दस तारीख को साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है।

सिर में चोट लगने से हुई थी अंजली की मौत

मां अब भी घर से फरार
सिरसा, 24 नवंबर। शक्तिनगर में तीन दिन पूर्व मृत अवस्था में मिली चार वर्षीय बच्ची अंजली की मौत सिर में चोट लगने से हुई थी। यह बात अंजली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई है। हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट जांच के लिए मधुबन भेजी गई है मगर प्रथम जांच में पता चला है कि बच्ची की मौत सिर में चोट लगने के कारण हुई है। मंगलवार को अंजली के शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। चिकित्सकों ने प्रथम रिपोर्ट में कहा कि बच्ची के सिर में चोट के गहरे निशान है जिससे लगता है कि इसकी मौत सिर की चोट की वजह से हुई है। अब यह खुलासा नहीं हुआ है कि चोट किसी हथियार से मारी गई थी या गिरने से लगी है। उधर अंजली की मां शीला अब भी घर से गायब है। उसके घर पर ताला लगा हुआ है। मां का पता नहीं लगने पर हुडा चौकी की पुलिस ने अंजली का शव उसके नाना-मामा को सौंप दिया था जहां गत दिवस ही उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया था। अब रहस्य बना हुआ है कि अंजली की हत्या की गई थी या नहीं। उसकी मां कहां व किस हालत में है। उल्लेखनीय है कि अंजली अपनी मां शीला के साथ शक्तिनगर में किराए के मकान में रहती थी। शनिवार को अंजली अचानक गायब हो गई थी जिसका शव दो दिन बाद सोमवार की शाम शक्तिनगर के खेतों में पड़ा मिला था। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया है और जांच चल रही है।

राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर 10 पर स्थित रेल्वे फाटक पर रेल्वे ओवर ब्रिज शीघ्र बनेगा--डॉ.केवी सिंह

डबवाली- राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर 10 पर स्थित रेल्वे फाटक पर रेल्वे ओवर ब्रिज शीघ्र बनेगा। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मुख्यमन्त्री के पूर्व कार्यकारी अधिकारी डॉ.केवी सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। वह बुधवार प्रात: सिरसा रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय में आमजन व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की समस्याऐं सुन रहे थे। उन्होंने बताया कि डबवाली में रेल्वे ओवर ब्रिज का जो वायदा उन्होंने आम लोगों से किया था उसे शीघ्र पूरा करेंगे। जिसके लिए वह पूरी तरह से प्रयासरत हैं। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस के शहरी प्रधान पवन कुमार गर्ग ने बताया कि डॉ. ङ्क्षसह ने अपने कार्यालय में पहुंचे आमजन व कार्यकर्ताओं की समस्याऐं सुनी और उनका मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने बताया कि शाम 8 बजे रामलीला ग्राऊण्ड में माता भुवनेश्वरी देवी महाराज के संगीतमयी सत्संग का शुभारम्भ करेंगे। इस अवसर पर कार्यालय में नगर पार्षद विनोद बांसल, जगसीर ङ्क्षसह मिठड़ी, चौ. सन्दीप सिहाग, डॉ. नानक चन्द, मनवीर मान, आद राम गोरीवाला, राम कुमार आसाखेड़ा, कौर चन्द औढ़ां सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

धालीवाल नगर में पिछले एक सप्ताह के पेयजल संकट

डबवाली-सिरसा रोड़ पर स्थित धालीवाल नगर में पिछले एक सप्ताह के पेयजल संकट बना हुआ है। कालोनी के निवासियों ने बताया कि एक सप्ताह से सिरसा रोड़ पर स्थित भारत धर्म कांटे के पास पेयजल सप्लाई करने वाली पाईप टूटी हुई, जिससे उन्हें सप्लाई होने वाला पानी सड़क पर बह रहा है। उन्होंने बताया कि इस बारे में कई बार विभाग को शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP