IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

गुरुवार, 23 सितंबर 2010

राष्ट्रीय मंडल खेलों की क्वींस बेटन का हरियाणा में बदहाल सड़कें और बुरी तरह से चरमरा चुकी सिवरेज़ व्यवस्था तथा भयानक मच्छरों से स्वागत होगा

डबवाली(डबवाली न्यूज़)राष्ट्रीय मंडल खेलों की क्वींस बेटन का हरियाणा में बदहाल सड़कें और बुरी तरह से चरमरा चुकी सिवरेज़ व्यवस्था के कारण सड़कों पर सड़ांध मार रहे पानी तथा भयानक मच्छरों से स्वागत होगा। 71 देशों की यात्रा कर 25 जून को बाघा बार्डर से भारत में प्रवेश करने के उपरांत 26 सितंबर को डबवाली के चौटाला गांव से हरियाणा में प्रवेश करेगी। जहां पर प्रदेश में गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा के नेतृत्व में क्वींस बेटन का स्वागत किया जायेगा। लेकिन चौटाला गांव से ही जिस रास्ते पर देश व प्रदेश के खिलाड़ी क्वींस बेटन को लेकर दौड़ेंगे उसकी खस्ता हालत यहां की व्यवस्था की पोल खोल देगी। चौटाला गांव से लेकर डबवाली तक यह सड़क खस्ता हालत में है। रिपेयर के नाम पर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग भवन व सड़क द्वारा मात्र लिपा पोती ही की गई। बड़े-बड़े गढ्ढों को मिट्टी व ईटें डाल कर भरने का प्रयास किया गया है लेकिन बरसात और भारी वाहनों के आवागमन के आगे विभाग के कपटी प्रयास दम तोड़ गये। विभाग की इस तरह की लिपा पोती प्रदेश के दामन पर दाग बन कर उभरेगी। अभी क्वींस बेटन के यहां पर पहुंचने में दो दिन ही शेष रह गये है ऐसे में भी लोक निर्माण विभाग भवन व सड़क के आला अधिकारी प्रदेश की साख बचाने की बजाये छुट्टियां मनाने में मशगूल हैं। वहीं सड़कों पर जमा बरसाती और उससे उत्पन्न सड़ांध और मच्छर भी बहार से आने वाले वीआईपी अतिथियों का भरपूर स्वागत करेंगे। हलांकि प्रशासन पिछले एक माह से क्वींस बेटन के स्वागत की तैयारियों में जुटा हुआ है। शहर को चाक चौबंद बनाने के लिए शिद्दत से जुटा हुआ है। डबवाली के उपमंडल अधिकारी मुनीष नागपाल ने बताया कि बठिंडा चौक बने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का कायाकल्प करने साथ-साथ चौंक की साजसज्जा की जा रही है। डिवाईडर पर लगे बिजली के खम्बों को सिल्वर रंग से रंगने के अलावा डिवाईडरों के साथ जमा मिट्टी को हटा कर उन्हें पीली काली पट्टी से रंगा जा रहा है। खेल परिसर को भी संवारा गया है। उन्होंने बताया कि सड़क की मरम्मत के लिए विभाग को सख्त हिदायतें दी गई हंै। चौटाला गांव से लेकर डबवाली शहर तक का मरम्मत का कार्य जारी है। इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अधिकारी इंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वे शहर से बाहर है।

''मैं आपके दिल में वो आग लगाना चाहता हूँ, जो मेरे दिल में लगी हुई है'' पंक्ति ने बदला वियोगी हरि का पूर्ण जीवन

डबवाली- योग ऋषि स्वामी रामदेव द्वारा उच्चारित एक पंक्ति ''मैं आपके दिल में वो आग लगाना चाहता हूँ, जो मेरे दिल में लगी हुई है। ने भूतपूर्व जिला मार्केङ्क्षटग अधिकारी वियोगी हरि का पूर्ण जीवन बदल कर रख दिया। समय था 23 सितम्बर 2003 और स्थान था जयपुर में आयोजित योग शिविर का पण्डाल। बस उसी पल उन्होंने निर्णय लिया और शेष जीवन योग ऋषि के ''दवा मुक्त भारत व रोग मुक्त भारत मिशन के नाम कर दिया। अनेक बाधाऐं, विपरीत परिस्थितयों, उपेक्षा, उपहास, अलोचना व विरोध के बावजूद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा एवं अपने शुरूआती साथियों के सहारे आगे बढ़ते रहे। इस पुनीत कार्य की शुरूआत उन्होंने डबवाली से की तथा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के अलावा हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में 262 नि:शुल्क शिविर लगाने का नया कीॢतमान स्थापित किया। उनके द्वारा समर्पण के आज सात वर्ष पूर्ण होने पर स्वजनों, मित्रों, सहयोगियों, योग साधकों एवं स्थानीय समिति के सदस्यों सहित रानियां, ऐलनाबाद, कालांवाली, बलोत्तरा, नूरपुर, गिद्दड़बाहा सहित अनेक शहरों से बधाई सन्देश प्राप्त हुए हैं। यह जानकारी देते हुए समिति के प्रभारी अशोक सोनी ने बताया कि इन सात वर्षों के दौरान उनके द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्यों के लिए स्वयं योग ऋषि स्वामी रामदेव राष्ट्रीय स्तर पर चार बार सम्मानित कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उनके द्वारा स्थानीय मैहता धर्मशाला में गत 19 सितम्बर से नि:शुल्क योग शिविर जारी है।

एसएस जैन सभा द्वारा डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के पूर्ण सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

डबवाली-स्थानीय एसएस जैन सभा द्वारा डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के पूर्ण सहयोग से आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के समीप स्थित एसएस जैन सभा के प्रांगण शब्द सन्त वरिष्ठ उपाध्याय वाचनाचार्य श्री मनोहर मुनी जी महाराज की जयन्ति के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें महासाध्वी शान्त आत्मा श्री शान्ति जी महाराज ने सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर की शुरूआत की। तत्पश्चात पूर्व नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती सिम्पा जैन एवं उनके पति राजेन्द्र जैन सहित अनेक महिला पुरूषों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। एसएस जैन सभा के प्रधान सुभाष जैन तथा डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के प्रधान आरके नीना ने संयुक्त रूप से बताया कि शिविर में रक्त एकत्रित करने का कार्य सिरसा से आई शिव शक्ति ब्लॅड बैंक की अनुभवी टीम द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त रकतदान शिविर में 118 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जिसमें 26 महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाते हुए स्वेच्छा से रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि विगत में अब तक के आयोजित शिविरों में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक साथ 26 महिलाओं ने रक्तदान किया है। इससे पूर्व महासाध्वी शान्त आत्मा श्री शान्ति जी महाराज, सरल आत्मा प्रवचन प्रभाविका श्री करूणा जी महाराज एवं कोकिला कण्ठ सेवा भावी चित्रा जी महाराज के सानिध्य में प्रवचन भी हुए। इस अवसर पर लाभ चन्द जैन, नरेश जैन, मा. महेन्द्र जैन, दर्शन जैन, महेन्द्र जैन, गौत्तम जैन, संजय जैन सहित डबवाली जनसहारा सेवा के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे।

रेणू शर्मा को हरियाणा भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया

डबवाली(डबवाली न्यूज़)सिरसा भाजपा की जिलाध्यक्षा एवं डबवाली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुकी रेणू शर्मा को हरियाणा भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। भाजपा की स्थानीय इकाई ने इस नियुक्ति पर खुशी जताते हुए स्थानीय बस स्टैण्ड के समीप लड्डू बांटे। इस अवसर पर डबवाली प्रभारी सतीश जग्गा, मण्डल महामंत्री बलदेव सिंह मांगेआना एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी एसडी कपूर ने रेणू शर्मा को महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त करने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिमन्यु और प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण पाल गुर्जर का आभार जताते हुए कहा कि इस नियुक्ति से जहां सिरसा जिला में भाजपा मजबूत होगी वहीं तेज-तर्रार तथा मेहनती रेणू हरियाणा में बड़ी संख्या में महिलाओं को पार्टी के साथ जोडऩे का काम करेंगी। जिला सचिव दाता राम बसौड़, महिला मोर्चा जिलाध्यक्षा शकुन्तला बरेजा, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रणधीर ङ्क्षसह पन्नीवाला, व्यापार प्रकोष्ठ से हेम राज बांसल तथा प्रवेश घई, मजदूर प्रकोष्ठ से कृष्ण कीनीया, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के राजेन्द्र ङ्क्षसह एडवोकेट, वरिष्ठ नेता मन्नु राम शर्मा, सुशील गर्ग, राम किशन मैहता, नन्द लाल, संजीव सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भी रेणू शर्मा की नियुक्ति पर खुशी का इज़हार किया।

नंबरदार एसोसिएशन ने अपनी मांगों के समर्थन ज्ञापन सौंपा

डबवाली- नंबरदार एसोसिएशन ने अपनी मांगों के समर्थन में डबवाली के तहसीलदार राजेंद्र कुमार को एक ज्ञापन सौंप कर ग्राम पंचायतों में नंबरदारों की भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने नंबरदार प्रथा को वंशानुगत लागू करने और गांव की रजिस्ट्री उसी गांव के नंबरदार से तसदीक करवाये जाने की मांग की है। यह जानकारी देते हुए नंबरदार एसोसिएशन के खजांची जय दयाल ने बताया कि इससे पूर्व एसोसिएशन की एक बैठक तहसील परिसर में संपन्न हुई जिसमें सभी नंबरदारों ने वरिष्ठ उपप्रधान हरबंस सिंह की अध्यक्षता में नंबरदारों को बैठक करने के लिए एक कमरा तहसील कार्यालय में उपलब्ध करवाने के लिए आभार जताया गया।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP