डबवाली-स्थानीय सब्जी मण्डी के व्यापारियों में सुविधाओं के अभाव के चलते हरियाणा सरकार तथा माॢकट कमेटी के अधिकारियों के प्रति व्यापक रोष पाया जा रहा है। आज प्रात: मामूली बरसात होने पर पूरी सब्जी मण्डी व आस-पास के क्षेत्र में बरसात का पानी जमा होने से सब्जी मण्डी के व्यापारियों, सब्जी विके्रताओं व किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सब्जी मण्डी ऐसोसिऐशन के प्रधान अशोक गुप्ता ने बताया कि बरसात के समय पूरी सब्जी मण्डी में पानी भर जाता है। जिससे उनका कारोबार ठप्प हो जाता है और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। श्री गुप्ता ने बताया कि सब्जी मण्डी में चौंकीदार व पशु ताड़क की भी सुविधा नहीं है और न ही बरसात के बचाव हेतु शैड बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व सुविधाओं के अभाव के चलते सब्जी मण्डी के व्यापारी शहर के साथ लगती पंजाब क्षेत्र की मण्डी किलियांवाली में पलायन कर गए थे तो हरियाणा सरकार व मार्किट बोर्ड के उच्च अधिकारियों के आश्वासन पर वापिस आए थे। माॢकट बोर्ड के उच्च अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही सब्जी मण्डी के लिए शहर के बाहर भूमि अलॉट कर दी जाऐगी तथा तब तक इसी सब्जी मण्डी में सब्जी व्यापारी को हर सुविधा उपलब्ध करवा दी जाऐगी लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात। सब्जी मण्डी के प्रधान अशोक गुप्ता ने बताया कि अगर शीघ्र ही हमें सब्जी मण्डी के लिए भूमि अलॉट नहीं की गई और इस सब्जी मण्डी में सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई गई तो हमें दौबारा पंजाब क्षेत्र में पलायन करने को मजबूर होंगे। सब्जी के परचून विक्रेता विनोद कुमार धमीजा ने बताया कि मामूली बारिश में पूरी सब्जी मण्डी जलमग्र हो जाती है। बरसात के पानी की निकासी न के बराबर है। उन्होंने माॢकट कमेटी के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि शीघ्र इसका समाधान किया जाए। जब इस बारे में माॢकट कमेटी के सचिव सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि सब्जी मण्डी की भूमि के लिए हरियाणा सरकार सिरसा रोड़ पर स्थित खेल परिसर के सामने भूमि अलॉट कर दी जाऐगी और बाकी सुविधाओं को शीघ्र ही पूरा किया जाऐगा।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 22 सितंबर 2010
ट्रैक्टर-ट्राली व कार की टक्कर में पांच घायल
डबवाली-पंजाब क्षेत्र के निकटवर्ती गांव पथराला के समीप ट्रैक्टर-ट्राली व कार की टक्कर में पांच लोगों के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार बठिण्डा निवासी नछत्तर सिंह, हरदीप सिंह, साहिल सिंह तथा कार चालक अमनदीप सिंह, गगन कुमार अपनी इण्डिका कार में बुधवार प्रात: दिल्ली से बठिण्डा जा रहे थे कि अचानक आगे लकड़ी से भरी ट्राली से टक्कर हो गई। जिसके फलस्वरूप उक्त पांचों व्यक्ति घायल हो गए। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही जनसहारा सेवा संस्था के प्रधान आरके नीना व संस्था के सदस्यों व ऐम्बूलैंस सहित घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बठिण्डा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर नछत्तर सिंह व हरदीप सिंह की गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद लुधियाना रैफर कर दिया। उधर चौटाला रोड़ पर उपमण्डल के गांव शेरगढ़ के समीप प्रात: साढ़े 6 बजे के करीब हुए एक अन्य सड़क हादसे में कार सवार एक दम्पत्ति घायल हो गया। जिन्हें हरियाणा रोडवेज के बस चालक तथा परिचालक ने स्थानीय सिविल हस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया। प्राप्त जानकारी अनुसार सुरजीत ङ्क्षसह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी बठिण्डा अपनी पत्नी निर्मल के साथ कार द्वारा बठिण्डा जा रहा था कि अकस्मात कार अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। जिसके फलस्वरूप दोनों पति पत्नी घायल हो गए। सूचना मिलते ही उनके परिजन हस्पताल परिसर पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात वह उन्हें अपने साथ बठिण्डा ले गए।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
संदेश (Atom)