Young Flame Headline Animator
बुधवार, 9 दिसंबर 2009
रूसी युवती से बलात्कार प्रकरण: अभियुक्त ने किया समर्पण
पणजी। रूसी ल़डकी के साथ बलात्कार मामले में अभियुक्त जॉन फर्नान्डीज ने आज गोवा क्राइम ब्रांच के समक्ष समर्पण कर दिया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त द्वारा बलात्कार के दौरान पहने गए कप़डे व इस्तेमाल की गई कार को भी उसने पुलिस को सौंप दिया है। ल़डकी के पेय में नशीली चीज मिलाकर पिलाने के बाद जॉन ने कथित रूप से उससे बलात्कार किया था। फर्नान्डीज दक्षिणी गोवा का हाई प्रोफाइल राजनीतिज्ञ है। उसने चर्चिल अलीमाओ की सेव गोवा फ्रंट पार्टी के टिकट पर बेनौलिम सीट पर 2007 का विधानसभा चुनाव ल़डा था, लेकिन वह हार गया था।
लेबल:
breaking news
शाहरुख खान पोर्न स्टार बनना चाहते हैं!

मैनेजमेंट गुरु अरिंदम चौधरी की किताब ‘डिस्कवर द डायमंड इन यू’ के अनावरण के अवसर पर किंग खान शाहरुख ने अपनी एक अनोखी इच्छा जाहिर कर उपस्थित सभी लोगों को चौंका दिया। शाहरुख ने कहा- ‘मैं पोर्न स्टार बनकर पूरी दुनिया पर छा जाना चाहता हूँ।‘
शाहरुख यहाँ रुके नहीं और उन्होंने कहा- ‘मैं हमेशा से एक पोर्न स्टार बनना चाहता हूँ और इस भूमिका की सभी खूबियों को पूरी सकारात्मकता से निभाना चाहता हूँ। मेरा दावा है कि मैं दुनिया का सबसे बड़ा पोर्न स्टार बनूँगा।‘
सिलवेस्टर स्टेलॉन का उदाहरण देते हुए शाहरुख ने कहा कि वे सिल्वेस्टर हॉलीवुड में छा जाने के पहले पोर्न फिल्मों में काम करते थे।
यह किस्सा तब शुरू हुआ, जब अरिंदम चौधरी ने अपनी किताब के अंश से उदाहरण दिया कि सिलवेस्टर किस तरह पोर्न स्टार से हॉलीवुड स्टार बन गए। इसे हास्य में ढालते हुए शाहरुख ने कहा कि मेरे जैसे बुरे छात्र अच्छे उदाहरणों से गलत प्रेरणा ले सकते हैं।
लेबल:
filmy gup- shup
राहुल का आदेश माना था, पायलट की नौकरी गई

नई दिल्ली. अंधेरे में हेलीकॉप्टर उतरवाने पर क्रांग्रेस महासचिव राहुल गांधी मामले में अब एक नया पेंच आ गया है। हेलीकॉप्टर को अंधेरे में उतारने वाले पायलट को आज सजा भुगतनी पड़ी है। सजा यह मिली है कि कंपनी ने पायलट को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। यह हेलीकॉप्टर पवनहंस कंपनी का था।
गौरतलब है राहुल गांधी ने स्पष्ट किया कि हेलीकाप्टर उतारे जाने के समय पर्याप्त रोशनी थी और पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया था। जिसके बाद पूरे दिन गांधी सुर्खियों में बने रहे। यूपी सरकार को सफाई देते हुए राहुल गांधी ने कहा थी कि उन्होंने किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया है। जिसके बाद सीतापुर जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश सरकार को आज भेजी अपनी रिपोर्ट में कहा कि कल शाम कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का हेलीकाप्टर सूर्यास्त के बाद उतरा था जो सुरक्षा नियमों की कड़ी अवहेलना है।
जिलाधिकारी संजीव कुमार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि सूर्यास्त पांच बजकर 13 मिनट पर हो चुका था जबकि श्री गांधी का हेलीकाप्टर पांच बजकर 30 मिनट पर उतरा। उन्होंने कहा कि हेलीकाप्टर बने एच निशान पर नहीं बल्कि उसके बगल में उतारा गया।
श्री गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात करने हेलीपैड पर खडी बुलेटप्रुफ कार से नहीं गए बल्कि इसके लिये उन्होंने एक महंगी कार का इस्तेमाल किया। एटा से मिली जिलाधिकारी की रिपोर्ट में कहा गया है कि श्री गांधी ने बुलेट प्रुफ कार का इस्तेमाल नहीं कर सुरक्षा नियमों की अनदेखी की।
कांग्रेस महासचिव को अपनी यात्ना के दौरान कल शाम को लखीमपुर खीरी से सीतापुर पहुंचना था। वह प्रदेश के आठ जिलों की यात्ना पर कल लखनऊ पहुंचे थे।
खुले ढक्कन का मेनहाल किसी बड़े हादसे को निमन्त्रण दे रहा है।

डबवाली(सुखपाल) - स्थानीय मेन बाजार में स्थित ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स स्ट्रीट में अवतार पिरिंटिंग प्रैस के समीप बना खुले ढक्कन का मेनहाल किसी बड़े हादसे को निमन्त्रण दे रहा है। यह जानकारी देते हुए शहर के उद्योगपति केके सेठी ने बताया कि यह मेनहाल पिछले कई महीनों से बिना ढक्कन के खुला पड़ा है तथा इस स्ट्रीट से स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं का आवगमन रहता है तथा इसके चलते इस मेनहाल में कई बार स्कूली छात्र गिर कर घायल हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस खुले सीवर के बारे में कई बार नगरपालिका को करवाया जा चुका है। लेकिन परिणाम शून्य ही रहा, शायद नगरपालिका किसी बड़े हादसे की इन्तजार में है। इस बारे में सैनेटरी इन्सपैक्टर कृष्ण कुमार से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह मेनहाल पब्लिक हैल्थ डिपार्टमैन्ट के अण्डर में आता है तथा उनसे सम्पर्क करें। जब इस बारे पब्लिक हैल्थ के जेई सतपाल से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उपरोक्त मेनहाल नगरपालिका के अण्डर आता है। उद्योगपति केके सेठी व आस-पास के दुकानदारों ने मांग की है कि इस मेनहाल पर जल्द से जल्द ढक्कन लगवाया जाऐ अन्यथा इस मामले को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाऐगा।
लेबल:
local news
भारतीय जीवन बीमा निगम देश की सबसे बड़ी वित्तीय संस्था
डबवाली(सुखपाल) - स्थानीय चौटाला रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के दफ्तर में एक मीङ्क्षटग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता शाखा प्रबन्धक भूषण गोयल द्वारा की गई। इस बैठक के दौरान श्री गोयल ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम की सबसे आकर्षक योजना माकट प्लस - 1 आगामी 31 दिसम्बर को बन्द हो रही है। उन्होंने बताया कि बाजार के उतार - चढ़ाव के पश्चात भी माॢकट प्लॅस - 1 योजना ने स्थाई व आकर्षक रिटर्न देकर निवेशकों का भरोसा जीता है तथा इसी भरोसे के चलते ही माॢकट प्लॅस - 1 योजना सबसे अधिक बिकने वाली योजना में शुमार हो चुकी है। श्री गोयल के अनुसार केवल रोहतक मण्डल में ही पांच लाख लोग इस योजना में अरबों रूपयों का निवेश कर चुके हैं तथा अब यह योजना आईआरडीए के निर्देशानुसार बन्द हो रही है तथा उन्होंने निवेशकों से आह्वान किया कि बन्द हो रही इस योजना में तुरन्त निवेश करके लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम देश की सबसे बड़ी वित्तीय संस्था है तथा इसकी वित्तीय स्थिति इस समय सबसे सुदृढ़ है। उन्होंने बताया कि एलआईसी के पास 10 लाख करोड़ से अधिक की सम्पत्ति तथा 25 करोड़ पॉलिसी धारक हैं।
उन्होंने बताया कि एलआईसी की अन्य आकर्षक योजनाऐं जैसे चाईल्ड फार्चून प्लॅस, प्रॉफिट प्लॅस, मनी प्लॅस इत्यादि भी आईआरडी के निर्देशानुसार इसी 31 दिसम्बर को बन्द हो रही हैं तथा निवेशकों को चाहिए कि वे इन योजनाओं में अधिक से अधिक निवेश कर सुरक्षा व आकर्षक रिटर्न प्राप्त करनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि एलआईसी की अन्य आकर्षक योजनाऐं जैसे चाईल्ड फार्चून प्लॅस, प्रॉफिट प्लॅस, मनी प्लॅस इत्यादि भी आईआरडी के निर्देशानुसार इसी 31 दिसम्बर को बन्द हो रही हैं तथा निवेशकों को चाहिए कि वे इन योजनाओं में अधिक से अधिक निवेश कर सुरक्षा व आकर्षक रिटर्न प्राप्त करनी चाहिए।
लेबल:
local news
मोटरसाईकिल व टैम्पो की टक्कर
डबवाली (सुखपाल) स्थानीय चौटाला रोड स्थित डीएवी स्कूल के निकट बीती देर सायं मोटरसाईकिल व टैम्पो की टक्कर में मोटरसाईकिल सवार युवक घायल हो गया। घायल युवक को उपचार हेतु सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार बीती देर सायं उपमण्डल के गांव जण्डवाला निवासी विष्णु कुमार पुत्र पृथ्वी राज बिश्रोई अपने मोटरसाईकिल द्वारा अपने गांव जा रहा था कि डीएवी स्कूल के पास सामने से आ रहे टैम्पो से टक्कर हो गई। जिसके फलस्वरूप विष्णु सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घटनास्थल पर उपस्थित राहगीरों द्वारा पुलिस ऐम्बूलैंस को दूरभाष पर सूचित किया गया तथा सूचना मिलते ही पुलिस ऐम्बूलैंस तुरन्त घटनास्थल पर पहुंची तथा घायल युवक विष्णु को स्थानीय सिविल अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा घायल युवक विष्णु का प्राथमिक उपचार किया गया। अब घायल की हालत सन्तोषजक बताई जा रही है।
लेबल:
local news
Altruism- the principle of living best can be learn from the life of Mrs. Sonia Gandhi---(Dr.) M.M.Goel

Kurukshetra, December 9- “Altruism- the principle of living and acting for the interest of others can best be understood, analyzed, interpreted and adopted in totality by one and all in India and else where in the World from the life of President of AICC & UPA Chairperson Mrs. Sonia Gandhi”, said Professor (Dr.) M.M.Goel, Convener Intellectual cell of the HPCC & Chairman, Dept. of economics, KUK while greeting her on 63rd Birth Day function at Congress Bhawan here today. The function was president by the DCC working President Advocate Sahib Singh Saini who appealed the congress workers to learn lessons from the life of Mrs. Sonia Gandhi for the dedication of her life for the congress party and the nation by saying “Not me but you” – the most rational behaviour which is the need of the day. Dr. Subhash Sharma, Mrs. Parvesh Rana, Dr.M.M.Goel, Mr. Mehar singh ,.Mr Baljeet Singh, Mr.Raj Kumar and many other office bearers attended the function and shared sweets and cake on the occasion.
लेबल:
ENGLISH NEWS,
news
सदस्यता लें
संदेश (Atom)