IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

बुधवार, 27 जुलाई 2011

बाईक चोर गिरोह के दो सदस्य काबू

डबवाली (यंग फ्लेम)पुलिस ने बीती 24 जुलाई को मोटरसाइकिल चोरी के एक आरोपी राहूल पुत्र हाकमचंद निवासी सुरेशिया बस्ती हनुमानगढ को गिरफ्तार कर उसे पूछताछ के लिए डबवाली अदालत से दो दिन के पुलिस रिमांड हासिल किया था। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि उसने बीती 1 अपै्रल को मंडी डबवाली क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल अपने अन्य दो साथियों मुकेश पुत्र सोहनलाल निवासी सुरेशियाबस्ती हनुमानगढ व मंडी डबवाली निवासी मुकेश के साथ मिलकर चोरी किया था। उसने बताया कि चोरीशुदा मोटरसाइकिल को हनुमानगढ निवासी रघुवीर पुत्र कृष्ण को दिया था। पुलिस ने 25 जुलाई को पकड़े गए आरोपी राहूल को डबवाली अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया और उसकी निशानदेही पर उक्त चोरीशुदा मोटरसाइकिल को हनुमानगढ से रघुवीर के कब्जे से बरामद कर चोरीशुदा सामान रखने के आरोप में रघुवीर को भी गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी महासिंह ने बताया कि रघुवीर के कब्जे से 2 और मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए है। जिसके वह कोई कागजात बगैराह पेश नही कर सका, संभवत चोरी के होने की आशंका के चलते उक्त मोटरसाइकिलोंं को भी कब्जे में ले लिया है। थानाप्रभारी ने बताया कि इस वारदात के दो अन्य आरोपियों मुकेश निवासी डबवाली व मुकेश पुत्र सोहनलाल निवासी हनुमानगढ इस मामले में वांछित है और उन्हें शीघ्र ही दबिश देकर गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ निवासी मुकेश पुत्र सोहनलाल इस गिरोह का सरगना है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों राहूल व रघुवीर से पूछताछ के दौरान उनके कई अन्य साथियों की पहचान होने की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरोह के पकड़े गए सदस्यों से पूछताछ के दौरान मोटरसाइकिल चोरी की करीब एक दर्जन वारदातों की सुलझने की संभावना है।

5 मामलों में उदघोषित अपराधी दबोचा

डबवाली(यंग फ्लेम)पुलिस ने ट्रांसफार्मरों व ट्रांसफार्मरों के बीच से तांबे की तार चोरी करने के 5 मामलों में वांछित एक उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गए उदघोषित अपराधी पम्मा सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी डूमवाली पंजाब के खिलाफ इस संबंध में थाना सदर डबवाली में 27 फरवरी 2010 को भादंसं की धारा 379 के तहत अभियोग दर्ज हुआ था और आरोपी घटनास्थल से ही फरार चल रहा था। आरोपी को इस मामले में डबवाली अदालत द्वारा 12 नवम्बर 2010 को उदघोषित करार दिया गया था। इस घटना में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिनमें से तीन लोगों नौनिहाल निवासी सकताखेड़ा, बेअंत ङ्क्षसह निवासी किलियांवाली तथा बलकरण सिंह निवासी गुडियागुलाबसिंह वाला पंजाब को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पकड़े गए उदघोषित अपराधी पम्मा ने बताया कि उसने अपनी पत्नी करमजीत कौर के साथ मिलकर सिरसा जिला के विभिन्न क्षेंत्रों डिँग, रोडी इत्यादि में ट्रांसफार्मरों की चोरी की करीब आठ वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपी को आज डबवाली अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि उसकी निशानदेही पर चोरीशुदा संपत्ति बरामद की जा सके ।

क्या यही है कारगिल विजय का उत्सव

सिरसा (यंग फ्लेम) 26 जुलाई 1999 हमारे देश के रणबाकुंरों ने कारगिल से घुसपैठियों को भगाकर विजय प्राप्त की थी। इस विजय प्राप्ति के लिए देश के कई जवानों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी जिसमें सिरसा जिले के भी कई सपूत शामिल थे। उन्हीं जांबाजों में एक था गांव तरकांवाली का शहीद कृष्ण कुमार जिसकी प्रतिमा सिरसा शहर में गोल डिग्गी चौक पर लगी हुई है, मगर अफसोस की शहीद की प्रतिमा की चार दीवारी की सुध लेने का समय किसी के पास नहीं है। शहीद की प्रतिमा के चारों ओर जो ग्रिल लगाई गई थी, वह टूट चुकी है। शहीद चौक पर कुछ लोग अपने प्रचार की खातिर पोस्टर, बैनर आदि लगा देते हैं पर, बाद में उन्हें हटाने या सफाई करने की कोई जहमत नहीं उठाता है।
कई संगठन व नेता कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे तथा उन्हें याद करेंगे पर शहर में एकमात्र कारगिल शहीद की प्रतिमा की सुध लेने कोई नहीं जाएगा। ऐसे में शहीदों को दी जाने वाली श्रद्धांजलि महज दिखावा के अलावा कुछ नहीं हो सकती। प्रशासन भी इस दिशा में अनजान बना हुआ है। इससे पहले भी ग्रिल टूटने की खबरें विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित होती रहती हैं किंतु प्रशासन भी अपने स्तर पर कुछ नहीं कर रहा है। शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि तब ही सार्थक होगी जब उनकी विरासत अर्थात उनकी प्रतिमाओं की हिफाजत की जाए।

फिर शुरू हो गई डेरामुखी की नियमित पेशी

डबवाली (यंग फ्लेम)डेरा सच्चा सौदा सिरसा के संत गुरमीत सिंह की सीबीआई की विशेष अदालत में फिर से नियमित पेशी शुरू हो गई है। यह पेशी पत्रकार छत्रपति तथा डेरा के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह हत्याकांड तथा साध्वी यौन शोषण प्रकरण में हो रही है। पेशी भुगतने के लिए डेरामुखी आज सुबह लगभग 8 बजे जिला अदालत परिसर में स्थापित विशेष वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में पहुंचे। पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में उक्त मामलों से संबंधित गवाहियां हुई तथा डेरामुखी लगभग पौने ग्यारह बजे वापस डेरा के लिए रवाना हुए। डेरा मुखी की पेशी को लेकर पुलिस ने पहले की तरह की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। पूरे अदालत परिसर में पुलिस कर्मी तैनात थे। डेराप्रेमी भी सुरक्षा में लगे हुए थे तथा डेरा से लेकर जिला अदालत के रास्ते में दोनों ओर सुरक्षा के लिए खड़े हुए थे। बाबा की नियमित पेशी के दौरान आज भी डेरा श्रद्धालु बरनाला रोड स्थित पुलिस लाइन के बाहर एकत्रित थे। श्रद्धालुओं में महिलाओं की संख्या अधिक थी। जब तक डेरामुखी पेशी भुगतकर वापस डेरा के लिए रवाना नहीं हुए, तब तक श्रद्धालु सड़क किनारे ही बैठे रहे। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पहले भी डेरामुखी की नियमित पेशी शुरू हुई थी। पेशी के दौरान उमडऩे वाले श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने में पुलिस को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। कई बार तो बरनाला रोड तक जाम हो गया था तथा श्रद्धालुओं ने नारेबाजी भी की थी।

शिक्षा बीच में छोडऩे वालों को किया जाएगा प्रशिक्षित: डा. ख्यालिया

डबवाली(यंग फ्लेम)पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के माध्यम से स्कूल, कॉलेज और विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शिक्षा बीच में ही छोड़ देने वाले युवाओं को ऑटो मोबाइल, हॉस्पीटेलिटी, एग्रीकल्चर व अन्य अलाइड सेवाओं में कुशल करने के लिए कांफैडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री, ब्रिटिश कांसिल और सिटी एंड गिल्ड्स द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। इस विषय पर आज उपायुक्त डा. यद्धबीर सिंह ख्यालिया की कांफैडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) की कार्यकारी अधिकारी सिंथिया लोबो, ब्रिटिश काऊंसिल की पारूल गुप्ता, लंदन से आए मिस्टर एलीन तथा लंदन से ही आए सिटी एंड गिल्ड्स के प्रतिनिधि मिस्टर क्रिसिम्स व अन्यों के साथ बैठक आयोजित की गई। विभिन्न व्यावसायिक कोर्सों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. ख्यालिया ने बताया कि ऑटो मोबाइल हॉस्पीटेलिटी और एग्रीकल्चर से जुड़े कार्यों का प्रशिक्षण देने की जिम्मेवारी सीआईआई और सिटी एंड गिल्ड्स को सौंपी गई है। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों और प्रशिक्षणर्थियों को अंग्रेजी भाषा में प्रशिक्षित करने की जिम्मेवारी ब्रिटिश काऊंसिल को सौंपी गई है। उपरोक्त कार्यक्रम पहले से शुरू पिछड़ा अनुदान निधि योजना के अंतर्गत आने वाले सिरसा और सीतापुर (उत्तरप्रदेश) में शुरू किया गया है। सिरसा जिला में प्रशासन द्वारा तीनों ही कंपनियों से समझौता किया गया है।
डा. ख्यालिया ने बताया कि सीआईआई द्वारा शुरूआती दौर में ऑटो मोबाइल हॉस्पीटेलिटी और एग्रीकल्चर से संबंधित ट्रेडों में शिक्षा बीच में ही छोड़ चुके 600-600 बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा। ऑटो मोबाइल्स का प्रशिक्षण स्थानीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दिया जाएगा और हॉस्पीटेलिटी के प्रशिक्षण के लिए स्थानीय बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा जहां कोर्सों से संबंधित के प्रशिक्षकों द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कृषि से संबंधित अलाइट सेवाओं का प्रशिक्षण कृषि विभाग तथा संबंधित कृषि संस्थाओं से बातचीत करके शुरू किया जाएगा। इन प्रशिक्षणार्थियों को इंग्लिश स्पीकिंग का प्रशिक्षण ब्रिटिश काऊंसिल द्वारा दिया जाएगा, जिनकी अवधि तीन महीने की होगी और कोर्सों का प्रमाण-पत्र अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त संस्था सिटी एंड गिल्ड्स लंदन संस्था द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण पाने के बाद विभिन्न राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों से प्लेसमेंट के लिए संपर्क साधा जाएगा ताकि प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार भी दिलाया जा सके। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 18 से 35 साल के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कांफैडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) की कार्यकारी अधिकारी सिंथिया लोबो ने बताया कि फिलहाल स्किल ट्रेनिंग सेंटर स्थानीय हिसार रोड पर शुरू किया गया है जिसमें 52 युवाओं का दाखिला भी हो चुका है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रशिक्षण के दौरान किसी भी व्यक्ति से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा और प्रशिक्षण के लिए जिन भी उपकरणों की जरूरत होगी वे सभी कंपनी द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने ऐसे सभी इच्छुक युवाओं से अपील की कि जो युवा किसी कारणवश अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ चुके हैं वे इस प्रकार के कोर्सों का लाभ उठाएं और शीघ्र दाखिला लें। दाखिले के लिए खैरपुर चौकी के सामने स्किल ट्रेनिंग सेंटर में व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जा सकता है। इसके साथ-साथ ऋजु सिन्हा कोर्डिनेटर के मोबाइल नं. 99964-35477, रूप ज्योति कोर्डिनेटर के 99964-46422 व अजीत सिंह मोबिलाइजर के मोबाइल नं. 98026-44023 पर संपर्क किया जा सकता है।

आर्य सभासदों की बैठक सम्पन्न

डबवाली (यंग फ्लेम) स्थानीय आर्य समाज के आर्य सभासदों की एक बैठक गत देर सायं आर्य समाज के प्रधान एस. के. दुआ की अध्यक्षता में डॉ. रामफल आर्य के आवास पर सम्पन्न हुई।
जिसमें आगामी 21 सितम्बर बुधवार से 25 सितम्बर रविवार को सम्पन्न होने जा रहे वेद प्रचार वार्षिक उत्सव के सम्बन्ध में गहनता से विचार - विमर्श किया गया। कार्यक्रम के प्रचार - प्रसार के लिए होर्डिंग्स, पेम्पलेट्स एवं निमन्त्रण पत्रों सहित स्थानीय समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित करवाने पर निर्णय हुआ। तदोपरान्त गत वर्ष की भान्ति प्रात:कालीन पारिवारिक श्रृंखला हेतु भी परिवारों से सम्पर्क करने का निर्णय लिया गया। यह जानकारी देते हुए महामन्त्री सुदेश आर्य ने बताया कि उत्सव में आर्य जगत के प्रकाण्ड विद्वान विष्णु वेेेदार्थी तथा भजनोपदेशक कुलदीप आर्य व श्रीमती कविता आर्य बिजनौर से पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर डॉ. एन. डी. वधवा, डॉ. रामफल आर्य, श्रीमती पनमेश्वरी देवी, अजयपाल आर्य, रवनीश गुप्ता, भारत मित्र छाबडा सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

अब गलतियां ठीक कराने में भी आ रहा है पसीना

डबवाली (यंग फ्लेम) बुजुर्गों के लिए पेंशन प्राप्त करना किसी युद्ध जीतने से कम नहीं है। जब से सरकार ने पेंशन का भुगतान बैंक के माध्यम से कराने का फरमान जारी किया था तब से बुजुर्गों के समक्ष नई-नई मुसीबतें आ रही हैं। पहले स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए बुजुर्गों को बार-बार धक्के खाने पड़े थे। कई बार फोटोग्राफी हुई पर अधिकांश कार्डों में खामियां रह गई। किसी कार्ड में किसी की फोटो नहीं थी तो किसी कार्ड पर अंगूठा का निशान। इन खामियों को दुरुस्त करने के लिए समाज कल्याण विभाग में सिरसा व चौपटा खंड के बुजुर्गों को बुलाया गया था पर वहां पर एक ही काउंटर होने की वजह से बुजुर्गों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्मार्ट कार्ड में व्याप्त गलतियों को ठीक कराने के लिए दोनों खंड के लगभग ढाई सौ बुजुर्ग यहां पहुंचे हुए थे। एक ही काउंटर पर गलतियां ठीक करने की व्यवस्था के कारण बुजुर्गों को कई घंटों तक लाइन में खड़ा रहना पड़ा। गर्मी के मौसम में लाइन में लगे हुए बुजुर्ग पसीने-पसीने हो रहे थे। बुजुर्गों का कहना था कि स्मार्ट कार्ड की गलतियों को ठीक करने के लिए एक नहीं बल्कि कई काउंटर बनाए जाए ताकि जल्द से जल्द गलतियां दूर की जा सके तथा उन्हें भी कई घंटों तक लाइन में खड़ा न होना पड़े।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP