IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

शुक्रवार, 13 नवंबर 2009

सचिन की तारीफ के कसीदे आस्ट्रेलियाई पीएम ने भी कसे



नई दिल्ली। भारत दौरे पर आए आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री केविन रड ने सचिन तेंदुलकर की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें वनडे क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे करने पर बधाई दी। रड ने राजधानी में इंडिया बिजनेस लंच को संबोधित करते हुए कहा "मै सचिन तेंदुलकर को 17 हजार वनडे अतंरराष्ट्रीय रन बनाने की बेजोड उपलब्धि हासिल करने पर बधाई देता हूं।" संयोग से तेंदुलकर आस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में समाप्त हुए वनडे सीरीज के दौरान इस मुकाम पर पहुंचे है।
रड ने बताया कि तेंदुलकर को आस्ट्रेलिया में कितने सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। उन्होंने कहा क्रिकेट के दीवाने एक देश से दूसरे देश तक, हम लिटिल मास्टर को सलाम करते है। उन्होंने कहा मुझे बताया गया कि उनके युवा साथी युवराज सिंह ने इस 36 वर्षीय स्टार को दादा (ग्रैडफादर) कहना शुरू कर दिया है। मैं 52 साल का हू और सुनिश्चित नहीं हूं कि यह शब्द मेरे पर फिट बैठता है या नहीं।
रड ने मजाकिया अंदान में कहा "मैं सभी आस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रेमियों की तरफ से वह सकता हूं कि यदि सचिन संन्यास लेने का फैसला करता है तो हम तहेदिल से उसका समर्थन करेंगे। आखिर क्रिकेट से इतर भी तो जिंदगी है।" आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा "मैं भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को मुंबई में सातवां वनडे मैच देखता चाहता था जो बारिश से धुल गया था।" उन्हौंने कहा "भारत और आस्ट्रेलिया में क्रिकेट के प्रति प्यार एक जैसी है। इसके अलावा उन्होंने इस खेल में भी अपनी रूचि जाहिर की।"

पराली से बने बिजली, खाद से खेत बने जवान


किसान एक सप्ताह देर से गेहूं की बिजाई करता है तो उसे प्रति एकड़ ढाई क्विंटल उत्पादन कम मिलेगा। अगर देरी दो सप्ताह की है तो नुकसान पांच क्विंटल होगा। इसी को ध्यान में रखकर किसान गेहूं की बिजाई करने के लिए खेत करने को धान की पराली जला देते हैं। यह सरासर गलत है। खेतों को पराली की आग से बचाने के लिए लुधियाना स्थित पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (पीएयू) व गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनीमल साइंस यूनिवर्सिटी (गडवासू) के विज्ञानी प्रयास में जुटे हुए हैं। वे पराली नहीं जलाने के विकल्पों पर काम कर रहे हैं। एक महत्वपूर्ण विकल्प तो यही है कि पराली को उन राज्यों को बेचा जाए, जहां चारे की कमी है। ऐसे राज्यों में राजस्थान, जम्मू-कश्मीर व गुजरात शामिल हैं। इससे किसान की पौ बारह हो जाएगी। उसके लिए यह स्थिति आम के आम गुठलियों के दाम वाली हो जाएगी। बस किसान को पराली जलाने के बजाय इस दिशा में सोचना होगा। पीएयू के वीसी डा. कंग ने खुलासा किया कि पराली का सदुपयोग करने के लिए पंजाब व केंद्र सरकार को दोनों यूनिवर्सिटियों ने कई प्रस्ताव बनाकर दिए हैं। उन्होंने पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए भी लिखा है। उनके अनुसार, 14 नवंबर से गेहूं की बिजाई सब जगह शुरू हो रही है। खेत को च्च्छे ढंग से खाली करने के लिए एक महीना लगता है। विज्ञानियों ने जीरो ट्रिल मशीन तैयार की है, जो पराली को जमीन पर बिछाती चलती है। उसके बाद हैपी सीडर का इस्तेमाल किया जाता है। किसानों को जागरूक करने के लिए दो साल से हैप्पी सीडर मशीन का ट्रायल दिया जा रहा है। इसके अलावा स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम को कंबाइन हार्वेस्ट के साथ लगा दिया जाता है, जो स्ट्रा यानी पराली को जमीन पर बिछा देता है। बेलिंग स्ट्रा मतलब पराली को बेल बनाकर चारे के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अभी बेलिंग मशीन की कीमत छह लाख रुपये है, जिसे कम करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इलेक्ट्रीसिटी बेलिंग में भी पराली का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस मशीन में सिलिकॉन अधिक होता है, जिसकी ज्वलन क्षमता 750-800 डिग्री होती है। तापमान बढ़ाने के लिए इसके साथ लकड़ी व अन्य ईधन को मिश्रित किया जा सकता है। इससे बिजली प्राप्त की जा सकती है। बायो-गैस बनाने के लिए भी पराली प्रयोग में लाई जा सकती है। पीएयू के निदेशक (अनुसंधान) डा. परमजीत सिंह मिन्हास ने बताया कि यूनिवर्सिटी के डा. एके जैन कपूरथला में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रीन्युएबल एनर्जी पर काम कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी का लक्ष्य है कि भविष्य में पराली का इस्तेमाल अधिक से अधिक ऊर्जा बनाने में किया जाए। गडवासू के वीसी डा. वीके तनेजा ने बताया कि उनके यहां पराली को पशुओं के लिए इस्तेमाल करने पर खोज चल रही है। न्यूट्रीशियन विभाग पशुओं के लिए धान की पराली व गेहूं की तूड़ी का प्रयोग कर रहा है। पराली पशुओं के बिस्तर के लिए इस्तेमाल की जा रही है। इससे पशुओं के मलमूत्र से कंपोस्ट खाद तैयार की जाती है। यूरिया के अलावा अन्य न्यूट्रीटेंस व मिनरल मिलाकर इस खाद की गुणवत्ता भी बढ़ाई जा सकती है।

कालाबाजारी पर स्मार्ट पंच

सस्ते राशन की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए सरकार अब स्मार्ट कार्ड जारी करेगी। इससे एक व्यक्ति के नाम से दो स्थान पर बन रहे राशन कार्ड के गोरखधंधे पर नकेल कसी जाएगी। इसकी शुरुआत राजधानी के मशोबरा व शिमला शहरी ब्लाक से होगी। स्मार्ट कार्ड योजना के पीछे सरकार का मकसद सस्ते राशन की कालाबाजारी रोकने के साथ-साथ बढ़ते फर्जी राशन कार्डो की संख्या पर अंकुश लगाना भी है। इस योजना की जमीन राशन कार्ड पर सस्ता राशन लेने के लिए बन चुके मौजूदा हालात ने तैयार की है। वर्तमान हालात देखें तो लोग सस्ते राशन के लिए एक ही परिवार में रह रहे सदस्यों के अलग-अलग राशन कार्ड बना लेते हैं। प्रदेश में राशन प्रति राशन कार्ड के हिसाब से सप्लाई हो रहा है। इस कारण जहां एक छोटे परिवार को कम राशन नसीब हो रहा है वहीं बड़ा परिवार प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर ज्यादा राशन पा रहा है। स्मार्ट कार्ड को इन हालात पर काबू पाने में ज्यादा कारगर माना जा रहा है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री रमेश धवाला का कहना है कि इस योजना को प्रथम चरण में शिमला के दो खंडों में लागू किया जाएगा। अगर इसके अपेक्षित परिणाम रहे तो इस व्यवस्था को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।

किन्नरों को मिली अलग पहचान


नई दिल्ली। भारत के चुनाव आयोग ने सैक़डों सालों की अवधारणाओं को तो़डते हुए किन्नरों को अलग पहचान देने का फैसला किया है। चुनाव आयोग ने गुरूवार को किए एक अहम् फैसले में यह व्यवस्था की है कि किन्नरों और समलैंगिकों को अपना लिंग वर्ग अब पुरूष या स्त्री लिखने की बाध्यता नहीं होगी। चुनाव आयोग ने उन्हें अन्य वर्ग में रखने का फैसला किया है। ये लोग अब मतदाता सूची में अपनी लिंग पहचान के तौर पर अन्य लिख सकेंगे। अभी तक भारतीय नागरिक की लिंग के रूप में पहचान पुरूष और स्त्री के रूप में ही की जाती थी।

आमिर- करीना की गजब की केमिस्ट्री





राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म 'थ्री इडियट्स' में तीन- तीन ऐक्टर हैं, लेकिन रोमांटिक सॉन्ग सिर्फ एक! बह
ुत नाइंसाफी है। वैसे, यह रोमांटिक गीत आमिर खान और करीना कपूर पर फिल्माया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि करीना पानी की बूंदों के बीच आमिर के साथ डांस करती दिखाई देंगी। ठीक वैसे ही जैसे बेबो के दादा राज कपूर और नरगिस फिल्म 'श्री 420' में 'प्यार हुआ इकरार हुआ...' में दिखे थे।

करीना इस बात से बहुत खुश हैं। इस गीत के लिए आमिर ने बहुत मेहनत की है। उन्होंने इसके लिए अपना काफी वजन घटाया है। स्क्रीन पर केमिस्ट्री अच्छी दिखे, इसके लिए दोनों ने भरपूर प्रयास किया है। यह गीत 12 नवम्बर को लॉन्च किया। फिल्म में आमिर- करीना के चार लुक हैं और कोरियोग्राफर बॉस्को सीजर ने इसे आठ दिनों में पूरा किया है।

राहुल भट्ट को अभी तक क्लीन चिट नहीं: अधिकारी


फिल्म निर्माता महेश भट्ट के पुत्र राहुल को अभी तक क्लीन चिट नहीं दी गई है, जिसका नाम लश्कर-ए-तैयबा के साथ संभावित संबंध होने के आरोप में एफबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी डेविड हेडली के बारे में हुई जांच में सामने आया है।

सरकार के एक शीर्ष सूत्र ने बताया कि किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी गई है। यह बात सूत्र ने मुंबई से आ रही इन खबरों के बारे में पूछने पर कही कि जांचकर्ताओं ने राहुल भट्ट को कोई गलत काम करने के मामले में क्लीन चिट दे दी है। इससे पहले खबरें आई थी कि वह कुछ अवसरों पर हेडली से मिला था।

इससे पूर्व मुंबई से मिली रिपोर्ट में कहा गया कि महेश भट्ट के भाई और बॉलीवुड निर्माता मुकेश ने कहा था कि खुफिया एजेंसियों ने राहुल को क्लीन चिट दे दी है क्योंकि उसके आगे कोई मामला नहीं है।

मुकेश ने कहा कि मुझे जो जानकारी मिली है उसके अनुसार वे चाहे जो बोले, खुफिया अधिकारियों ने उसे पूरी तरह से क्लीन चिट दे दी है क्योंकि उससे परे कुछ नहीं था।

राजनीतिक दलों ने वंशवाद से की तौबा

विधानसभा चुनाव में इस बार वंशवाद से सभी पार्टियों ने परहेज किया है। कांग्रेस,भाजपा समेत क्षेत्रीय दलों ने टिकट वितरण में वंशवाद को तरजीह नहीं दी। बिहार के मुख्यमंत्री बीते उपचुनावों में वंशवाद को नजरंदाज कर सियासी तौर पर भले ही घाटे में रहे हों,पर झारखंड में सभी पार्टिया कुछ हद तक उनकी मुहिम को आत्मसात करती नजर आई। अपवाद के तौर पर एक-दो क्षेत्रों में बड़े दिग्गजों के नाते-रिश्तेदार जरूर टिकट पा गए हैं,लेकिन इसके कारण परिस्थितिजन्य रहे। मसलन डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से चतरा के निर्दलीय सांसद इंदर सिंह नामधारी के पुत्र दिलीप सिंह नामधारी भाजपा से टिकट हासिल करने में सफल रहे,लेकिन पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री सांसद अर्जुन मुंडा की पत्नी को टिकट नहीं दिया। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद पीएन सिंह,गिरिडीह के सांसद रविंद्र पांडेय,सांसद देवीधन बेसरा अपने पुत्रों व गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे अपनी पत्नी को टिकट दिलाने में विफल रहे। कांग्रेस ने भी भाई-भतीजावाद की परंपरा को आगे बढ़ाने में रुचि नहीं दिखाई। जामताड़ा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी अपने बेटे डा. इरफान को जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिलवाने चाहते थे,पर पार्टी ने उन्हें टिकट थमा दिया। पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे अपने बेटे को विश्रामपुर से टिकट दिलाने में नाकाम रहे। कांग्रेस ने पूर्व सांसद थामस हांसदा के बेटे की बजाए थामस को को ही टिकट दिया। झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन ने भले बेटे हेमंत को दुमका व तमाड़ से तथा दिवंगत पुत्र दुर्गा सोरेन की पत्नी को जामा विधानसभा क्षेत्र से उतार दिया हो, लेकिन पार्टी के दूसरे नेताओं की इसी तरह की ख्वाहिश को पूरा नहीं किया। वंशवाद का दिलचस्प पहलू कांग्रेस के पूर्व सांसद बागुन सुम्ब्रई ने रचा। वह अपने इकलौते बेटे विमल सुम्ब्रई की दावेदारी के विरोध में खुद खड़े हो गए। पार्टी ने भी चाईवासा से पुत्र की जगह उन्हें टिकट थमा दिया।

Headley 'in league' with 26/11 terrorists



New Delhi: David Coleman Headley, the Pakistan-born American national in custody in the US for allegedly plotting terror attacks, visited India nine times between 2006-2009.


CNN-IBN has learnt this after accessing Headley’s passport, which he acquired in March 2006 after allegedly joining the Lashkar-e-Toiba, the group blamed for the terrorist attacks in Mumbai last year.


The passport shows that Headley visited New Delhi, Mumbai, Kochi, Pune, Ahmedabad, Lucknow and Agra between 2006-2009--trips investigators suspect were recces for terrorist attack conspiracies.


Headley, while visiting Mumbai in March 2006, listed Hotel Trident as a place of residence. He stayed at guesthouse near the CST Railway Terminus and he booked a room at the Taj Hotel. The Trident, the Taj, and the CST terminus were three main targets of terrorists during the November 2008 attacks.


Headley visited New Delhi in March 2009 and stayed in two hotels in Paharganj, close to the railway station in the national capital’s historic area. Records show he stayed at Anand Hotel and De Holiday International for three days.


IANS reports that information provided by the FBI has revealed that Headley operated a visa agency in Mumbai for almost two years until July 2008 and had travelled to India on business visas nine times between 2006 and 2009.


FBI agents arrested Headley on October 18 from Chicago's O'Hare International Airport as he was preparing to board a flight to Philadelphia, and subsequently arrested Tahawwur Hussain Rana. The two intended to travel to Pakistan, apparently to firm up their latest terror designs.


Headley and Rana, a Canadian citizen of Pakistani origin, are being held on charges of plotting attacks in India at the behest of the LeT.


India’s National Investigation Agency has been charged with probing Headley’s visits to India and is expected to soon file charges against him in a court in New Delh

सफाई और स्ट्रीट लाईट व्यवस्था को लेकर खूब शोर-शराबा


डबवाली( डॉ सुखपाल)-
स्थानीय नगरपालिका की मासिक बैठक वीरवार को पालिका अध्यक्षा सिम्पा जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये।
यह जानकारी देते हुए पालिका सचिव कृष्ण नागपाल ने बताया कि बैठक में 40 लाख रूपये की स्टेट फाईनेंस ग्रांट और डेढ़ करोड़ रूपये की लोकल एरिया डेवल्पमेंट स्कीम के तहत प्राप्त हुई राशि को तकनीकी आधार पर मंजूरी मिलने के बाद नगर की विभिन्न गलियों के विकास पर खर्च करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
उनके अनुसार बैठक में गांव डबवाली के सरपंच हरचरण सिंह के अनुरोध पर गांव की हड्डा रोड़ी को सांझे तौर पर प्रयोग करने के लिए हड्डा रोड़ी के चारों ओर नगरपालिका द्वारा चारदीवारी करना स्वीकार करते हुए इस पर खर्च होने वाली तीन लाख रूपये की राशि के संबंध में प्रस्ताव पारित करके उपायुक्त के पास भेजा गया। इसके अतिरिक्त चेतक रोड़ और जीटी रोड़ पर लगी स्ट्रीट लाईट के लिए एक सीढ़ी खरीदने हेतू प्रस्ताव पारित किया गया।
नगरपालिका द्वारा गुरूद्वारा, डॉ. अग्निहोत्री तथा प्रवीन कुमार को मोल दी गई भूमि की रजिस्टरी करवाने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। जिसमें पार्षद विनोद बांसल, गुरजीत सिंह तथा एमई रमेश कम्बोज को मनोनित किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि कमर्शियल हाऊस टैक्स के लिए नये बने कमर्शियल यूनिटों का सर्वे करवा कर उनसे गृहकर वसूले जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
जानकार सूत्रों के अनुसार नगरपालिका की यह मासिक बैठक भी हंगामेदार रही। जिसमें पार्षदों ने सफाई और स्ट्रीट लाईट व्यवस्था को लेकर खूब शोर-शराबा किया। पार्षद गुरजीत सिंह ने नगर की सफाई व्यवस्था पर चिन्ता प्रकट करते हुए सफाई ठेका तुरन्त रद्द किये जाने और तीनों सफाई दरोगा को निलम्बित किया जाये। इस पर सभी पार्षदों सत्ता और विपक्ष ने समर्थन दिया। लेकिन इसके बावजूद भी पता चला है कि नगरपालिका अध्यक्षा ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। बैठक में 17 पार्षद हाजिर थे। इस मौके पर टेक चन्द छाबड़ा, गुरजीत सिंह, विनोद बांसल, रमेश बागड़ी और जगदीप सूर्या ने आरोप लगाया कि नगरपालिका के सफाई कर्मचारी सुबह वार्डोँ की गलियों की सफाई के लिए वार्ड अनुसार पार्षदों को सौंपे गये चार सफाई कर्मचारी तो गलियों में आते हैं लेकिन शाम को उनको बगार का कह कर गलियों में नहीं भेजा जाता। इन पार्षदों के अनुसार वास्तविकता यह है कि यह सफाई कर्मचारी नगरपालिका का काम न करके रोड़ सफाई ठेकेदार का काम करते हैं। जिससे गलियों की सफाई व्यवस्था प्रभावित होती है और इसके लिए संबंधित पार्षदों को वार्डवासियों की खरी-खोटी सुननी पड़ती है। बैठक में इसकी जानकारी लेने के लिए सफाई दरोगों को तलब किया गया। वह पार्षदों को इस संबंध में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाये। इससे भी पार्षदों में रोष बैठक के दौरान छाया रहा। इस मौके पर सफाई ठेकेदार को भी तलब किया गया।

सवा लाख रुपए सहित तिजोरी व रिकार्ड लेकर फरार


डबवाली( डॉ सुखपाल)- बुधवार की रात्रि प्राथमिक सहकारी समिति ओढ़ां से चोर करीब सवा लाख रुपए सहित तिजोरी व रिकार्ड लेकर फरार हो गए। सुबह इसका पता चलते ही विभाग के महाप्रबंधक राममूर्ति, सीआईए स्टाफ सिरसा व डबवाली, डीएसपी डबवाली बलबीर सिंह, इंस्पैक्टर किशोरी लाल, थाना प्रभारी हीरा सिंह, एएसआई सुभाषचंद्र, रण सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग सक्वायड टीम मौके पर पहुंचे तथा वहां से पैरों के निशान व अन्य सबूत अपने कब्जे में लिए। ओढ़ां पुलिस ने सहकारी समिति के प्रबंधक बलबीर सिंह श्योराण की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
प्राथमिक सहकारी समिति के प्रबंधक बलबीर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि आज सुबह जब सेवादार मेजर सिंह सफाई करने आया तो उसने देखा कि कार्यालय का ताला खुला हुआ है और रिकार्ड प्रांगण में बिखरा पड़ा है। सेवा दार ने मुझे सूचना दी तो मैने अपने अधिकारियों को मौके पर बुला लिया तथा कार्यालय पहुंचे तो देखा कि कार्यालय से रिकार्ड व साथ लगते कमरे में रखी तिजोरी चोरी कर लिए गए हैं। तिजोरी में करीब सवा लाख रुपए नकद थे जो कि खाद की बिक्री व बसूली से प्राप्त हुए थे। उन्होंने तुरंत कार्यालय के प्रांगण में नजर दौड़ाई तो एक वृक्ष के पास कुछ जरूरी रजिस्टर पाए गए तथा उसके साथ एक बैलगाड़ी के टायरों के निशान भी मिले जिससे लगता है कि चोर तिजोरी को बैलगाड़ी में लादकर ले गए हैं।
बताया जाता है कि चोरों की संख्या 4-5 हो सकती है क्योंकि उन्होंने सहकारी समिति के साथ वाली गली में से नानू राम नामक किसान की घर के बाहर खड़ी बैलगाड़ी को सहकारी समिति लेकर आए और दो किवंटल से ज्यादा वजनी तिजोरी को उठाकर उसमें रखा तथा बैल की जगह गाड़ी को स्वयं खींचकर ले गए। बैलगाड़ी आज सुबह जवाहर नवोदय रोड पर स्थित एक मोहल्ले में मिल गई है जबकि तिजोरी का अभी कोई पता नहीं चला है। सूत्रों के अनुसार गायब हुए रिकार्ड में गांव जलालआना व चोरमार का रिकार्ड गायब हुआ है।
लोगों में चर्चा है कि यह चोरी कुछ माह पूर्व हुए लाखों रुपए के घोटाले के रिकार्ड को खुर्द बुर्द करने के उद्देश्य से की गई है ताकि अधिकारियों का ध्यान चोरों की ओर हो जाए। बताया जाता है कि 11 नवंबर को सहायक रजिस्ट्रार कार्यालय डबवाली से प्राप्त पत्र के अनुसार आगामी 18 नवंबर को घोटाले के रिकार्ड की जांच होनी है जिससे घोटाले की और परतें खुलने की उम्मीद है। हो सकता है कि अपराधियों ने उस रिकार्ड को गायब करने की नीयत से ही चोरी की हो लेकिन बैंक प्रबंधक ने वो रिकार्ड तिजोरी की बजाय किसी और स्थान पर रख दिया था जो कि सुरक्षित है।
इस संबंध में थाना प्रभारी ओढ़ां हीरा सिंह से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि पुलिस की दो टीमें बनाकर छानबीन शुरू कर दी है और शीघ्र ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।

When Tendulkar was bowled over by Big B





It was as if the entire galaxy of stars had come down to the earth when Sachin Tendulkar, Amitabh Bachchan, Sunil Gavaskar and Gundappa Viswanath came together under one roof.

It was mutual admiration both ways as Amitabh paid rich tributes to cricketers who in turn showered praise on the King of Indian cinema at a function to felicitate Gavaskar and Viswanath on their contributions to Indian cricket.

Tendulkar applauded Bachchan for his outstanding role in the film Black, saying he had never seen any performance like that.


Image: Sachin Tendulkar and Amitabh Bachchan

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP