
नई दिल्ली। भारत दौरे पर आए आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री केविन रड ने सचिन तेंदुलकर की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें वनडे क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे करने पर बधाई दी। रड ने राजधानी में इंडिया बिजनेस लंच को संबोधित करते हुए कहा "मै सचिन तेंदुलकर को 17 हजार वनडे अतंरराष्ट्रीय रन बनाने की बेजोड उपलब्धि हासिल करने पर बधाई देता हूं।" संयोग से तेंदुलकर आस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में समाप्त हुए वनडे सीरीज के दौरान इस मुकाम पर पहुंचे है।
रड ने बताया कि तेंदुलकर को आस्ट्रेलिया में कितने सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। उन्होंने कहा क्रिकेट के दीवाने एक देश से दूसरे देश तक, हम लिटिल मास्टर को सलाम करते है। उन्होंने कहा मुझे बताया गया कि उनके युवा साथी युवराज सिंह ने इस 36 वर्षीय स्टार को दादा (ग्रैडफादर) कहना शुरू कर दिया है। मैं 52 साल का हू और सुनिश्चित नहीं हूं कि यह शब्द मेरे पर फिट बैठता है या नहीं।
रड ने मजाकिया अंदान में कहा "मैं सभी आस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रेमियों की तरफ से वह सकता हूं कि यदि सचिन संन्यास लेने का फैसला करता है तो हम तहेदिल से उसका समर्थन करेंगे। आखिर क्रिकेट से इतर भी तो जिंदगी है।" आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा "मैं भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को मुंबई में सातवां वनडे मैच देखता चाहता था जो बारिश से धुल गया था।" उन्हौंने कहा "भारत और आस्ट्रेलिया में क्रिकेट के प्रति प्यार एक जैसी है। इसके अलावा उन्होंने इस खेल में भी अपनी रूचि जाहिर की।"