डबवाली -भाई-बहन के प्रेम व सौहार्द का प्रतीक रक्षा बन्धन पर्व आज नगर में बड़ी धूमधाम व जोश के साथ मनाया गया। भाई-बहन के बीच स्नेह के रिश्ते को दर्शाते इस पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। वर्णनीय है कि शताब्दियों से हर वर्ष श्रावण मास को आने वाले इस पर्व पर बहनें अपने भाईयों की कलाई पर बड़े स्नेह व चाव से राखी बांधती आई हैं। ज्योतिषियों के अनुसार आज प्रात: साढ़े 7 बजे से पंचक लगी हुई थी तथा साढ़े 9 बजे तक भद्रा लगी हुई थी। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार भद्रा के समाप्त होने पर ही बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधे तो वह शुभ फलदायी होगी। जिसके चलते आज अभिभावकों ने इस बात का भी विशेष ध्यान रखा तथा साढ़े 9 के पश्चात ही बच्चों की कलाई पर राखी बंधवाई। बीते सायं स्थानीय बाजारों में राखी खरीदने के लिए बहनों-महिलाओं की काफी भीड़ रही। डबवाली के सबसे व्यस्त रहने वाले मीना बाजार तथा श्री राम मार्किट के अलावा गोल बाजार, न्यू बस स्टैंड रोड़, कॉलोनी रोड़ एवं पंजाब बस स्टैंड रोड़ पर भी महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई। अपने भाईयों के घर जाने हेतु मुख्यमन्त्री हरियाणा भूपेन्द्र हुड्डा द्वारा दी गई नि:शुल्क बस सुविधा का भी बहनों ने काफी लाभ उठाया।Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 24 अगस्त 2010
कच्चे धागों के पक्के रिश्ते .....................
डबवाली -भाई-बहन के प्रेम व सौहार्द का प्रतीक रक्षा बन्धन पर्व आज नगर में बड़ी धूमधाम व जोश के साथ मनाया गया। भाई-बहन के बीच स्नेह के रिश्ते को दर्शाते इस पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। वर्णनीय है कि शताब्दियों से हर वर्ष श्रावण मास को आने वाले इस पर्व पर बहनें अपने भाईयों की कलाई पर बड़े स्नेह व चाव से राखी बांधती आई हैं। ज्योतिषियों के अनुसार आज प्रात: साढ़े 7 बजे से पंचक लगी हुई थी तथा साढ़े 9 बजे तक भद्रा लगी हुई थी। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार भद्रा के समाप्त होने पर ही बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधे तो वह शुभ फलदायी होगी। जिसके चलते आज अभिभावकों ने इस बात का भी विशेष ध्यान रखा तथा साढ़े 9 के पश्चात ही बच्चों की कलाई पर राखी बंधवाई। बीते सायं स्थानीय बाजारों में राखी खरीदने के लिए बहनों-महिलाओं की काफी भीड़ रही। डबवाली के सबसे व्यस्त रहने वाले मीना बाजार तथा श्री राम मार्किट के अलावा गोल बाजार, न्यू बस स्टैंड रोड़, कॉलोनी रोड़ एवं पंजाब बस स्टैंड रोड़ पर भी महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई। अपने भाईयों के घर जाने हेतु मुख्यमन्त्री हरियाणा भूपेन्द्र हुड्डा द्वारा दी गई नि:शुल्क बस सुविधा का भी बहनों ने काफी लाभ उठाया।
लेबल:
डबवाली समाचार,
भाई-बहन,
रक्षा बन्धन,
dabwali news
'व्यवस्था दर्शन कार्यक्रम के सदस्यता अभियान प्रारम्भ
डबवाली-स्थानीय संस्कृति प्रसार सभा (संप्रस) के संस्थापक राज कुमार शास्त्री ने आज रक्षा बन्धन के पावन पर्व पर सभा सदस्यों को बधाई देते हुए सभा के द्वितीय चरण कार्यक्रम 'व्यवस्था दर्शन के सन्दर्भ में बताया कि सभा अपने निर्धारित लक्ष्य को सम्भवत: 2011 से प्राप्त करना प्रारम्भ करेगी लेकिन इससे पूर्व सभा को किसी भी प्रकार के अहं व स्वार्थ के प्रदर्शन से मुक्त रखा जाऐगा ताकि सभा सदस्य ईश्वर नमित्त रह की केवल आदर्श के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि आज का दौर शत-प्रतिशत परिणाम चाहता है तथा जब तक सभा सक्षम नहीं हो जाती तब तक कोई भी बड़ा कार्य अपने हाथ में नहीं लेगी। उन्होंने कहा कि सभा का सदस्यता अभियान प्रारम्भ है। अगर आपमें राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना, भक्त कबीर के शब्दानुसार अपने घर की परवाह न करते हुए समाज के उत्थान में कार्य करने की दृढ़ इच्छा शक्ति है तो आप भी सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभा द्वारा चलाए जाने वाले प्रत्येक प्रकल्प युवा केन्द्रित होंगे। क्योंकि किसी भी राष्ट्र की रीढ़ और धर्म के पुञ्ज युवा ही होते हैं। इसलिए युवाओं को नज़र अन्दाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि आज के भौतिकतावादी युग में अधिकांश युवा अपने उद्देश्य से भटक गए हैं। इसमें केवल उनका ही उनका दोष नहीं अपितु हम किसी न किसी मोर्चे पर युग के मुताबिक उन्हें सही मार्गदर्शन करने में विफल रहे हैं। सभा इस जिम्मेदारी को उठाते हुए युवाओं का सशक्त मार्गदर्शन करते हुए उन्हें सकारात्मक दिशा प्रदान करने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं में राष्ट्रभक्ति का संचार करने के लिए इतिहास के कटु सत्यों से भी अवगत करवाया जाऐगा। जिसके चलते हमें हजारों वर्षों की गुलामी झेलनी पड़ी।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान का 560वां अवतार दिवस आगामी माह 2 सितम्बर को बड़ी धूमधाम व श्रद्धा से मनाया जायेगा
डबवाली -स्थानीय बिश्रोई सभा के तत्वाधान में श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान का 560वां अवतार दिवस (जन्माष्टमी महोत्सव) चौटाला रोड़ स्थित बिश्रोई धर्मशाला के प्रांगण में आगामी माह 2 सितम्बर को बड़ी धूमधाम व श्रद्धा से मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में श्री जम्भवाणी हरि कथा का आयोजन 26 अगस्त से 02 सितम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से सायं 3 बजे तक होगा तथा आरती रात्रि 7 बजे से 8 बजे तक होगी। जिसमें कथा वाचक स्वामी श्रद्धेय श्री राजेन्द्र नन्द जी महन्त हरिद्धार वाले एवं स्वामी श्री सुखदेव मुनि जी अपने मुखारविन्द से श्री श्री 108 श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान की हरि कथा करेंगे। कार्यक्रम के मुख्यातिथि माननीय श्री बृज लाल खीचड़ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय बिश्रोई महासभा, अध्यक्ष बिश्रोई सभा हनुमानगढ़, पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय गुरू जम्भेश्वर सेवक दल मुक्तिधाम मुकाम होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आत्मा राम जी भादू तहसीलदार सिरसा करेंगे। यह जानकारी देते हुए बिश्रोई धर्मशाला के सचिव इन्द्रजीत बिश्रोई ने बताया कि 1 सितम्बर को प्रात: 9 बजे शोभा यात्रा निकाली जाऐगी तथा रात्रि 9 बजे जागरण होगा। उन्होंने बताया कि 2 सितम्बर को प्रात: 7 बजे से 9 बजे तक हवन यज्ञ होगा। तत्पश्चात प्रवचन व मुख्य कार्यक्रम दोपहर 12 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रसाद वितरण प्रात: 10 बजे से किया जाऐगा। श्री बिश्रोई ने आह्वान किया कि समयानुसार कार्यक्रम में पहुंचकर हरि कथा का श्रवण करें तथा अपने जीवन को सफल बनाऐं। उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा में पर्यावरण एवं जीवजन्तु रक्षा विषय पर आधारित मॉडल, चार्ट व पोस्टर लाने के लिए सभी विद्यार्थी सादर आमन्त्रित हैं तथा 8वीं, 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत, +2 की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत तथा बीए में 70 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, जीव रक्षा, दुग्ध उत्पादन एवं कृषि उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को बिश्रोई समाज द्वारा विशेष तौर पर सम्मानित किया जाऐगा।
शहर पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक चोर को गिरफ्तार किया
डबवाली-स्थानीय थाना शहर पुलिस ने स्थानीय नई अनाज मण्डी के समीप गश्त व चैकिंग के दौरान एक चोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद करने में सफलता हासिल की है। थाना शहर के सहायक उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र ने बताया कि बीती सायं गश्त व चैकिंग के दौरान एक चोर सरवन राम पुत्र जगदीश राय को चोरी के आरोप में नई अनाज मण्डी के समीप से गिरफ्तार किया था तथा पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर एक एलसीडी प्लेयर तथा एक डीवीडी प्लेयर बरामद की है। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी को आज स्थानीय अदालत में पेश किया गया। जहां पर माननीय जज साहिब ने 14 दिनों के ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेज दिया।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news,
haryana police
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)