IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

सोमवार, 6 दिसंबर 2010

जनता सरकार की जनहित नीतियों से प्रसन्न: हुड्डा

सिरसा -हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की जनता राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विकासकारी व जनहित की नीतियों से बेहद प्रसन्न हैं, जिसका उदाहरण कांग्रेस पार्टी की रैलियों में उमड़ रही भीड़ है। उन्होंने कहा कि सिरसा में भी संभवत: आगामी 27 जनवरी को एक रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भी जिले व प्रदेश की जनता भारी संख्या में पहुंचेगी। वे गत सांय स्थानीय वायुसेना केंद्र के विश्राम ग्रह में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उपायुक्त सी.जी रजिनीकांथन, सीडीएलयू के कुलपति केसी भारद्वाज, सांसद डा. अशोक तंवर, वायुसेना केंद्र स्टेशन कमांडर अनिल सभरवाल, जिला पुलिस कप्तान सतेंद्र गुप्ता, केंद्र के प्रशासनिक अधिकारी एस. सजीव, जिला कांग्रेस प्रधान मलकीत सिंह खोसा व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा व अन्य प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार बिजली उत्पादन पर विशेष बल दे रही है। आगामी 2012-13 तक प्रदेश बिजली उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर होगा। राज्य सरकार के प्रयासों से चालू वित्त वर्ष के दौरान हरियाणा के बिजली उत्पादन में 1950 मेगावाट की वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पंचायतों को सुदृढ़ करके सशक्त समाज का निर्माण किया गया है। अब राज्य सरकार द्वारा पंचायतों को गांवों में विकास के लिए सीधी धनराशि मुहैया करवाई जा रही है। चालू वित्त वर्ष के दौरान सरकार द्वारा पंचायतों को सीधे रुप से 1200 करोड़ रुपए की राशि देने का निर्णय लिया गया। इसके साथ-साथ सरकार द्वारा सरपंच के पास रखे जाने वाले कैश इन हैंड की सीमा 5 हजार रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में सभी वर्गों के लोगों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरु की गई है। उन्होंने भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद करते हुए कहा कि हरियाणा में बाबा साहेब के नाम से शिक्षा के क्षेत्र में शुरु की गई योजना पूरी तरह सार्थक सिद्ध हुई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में डा. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के तहत स्कूल और कॉलेजों में पढऩे वाले छात्रों को 4 हजार रुपए से लेकर 12 हजार रुपए तक की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा पिछड़ा वर्ग के छात्रों हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति, अनुसूचित जाति के छात्रों को आशुलिपि/ टंकन का एक वर्षीय निशुल्क कोर्स, अनुसूचित जाति छात्रा उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना तथा उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मुफ्त कोचिंग देने व अन्य कई प्रकार की योजनाएं शुरु की गई है। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को फतेहाबाद की रैली के लिए बधाई भी दी।

एचपीएस में 16 दिवसीय मैमोरी इन्हांसमैंट कोर्स सम्पन्न

डबवाली-बच्चों का बचपन उदास नज़र ना आए और भारत देश के कल के नेता कहलाने वाले बच्चे आज ही बस्तों के बोझ से न दब जाऐं। इसलिए बच्चों को बैग-फ्री ऐजूकेश्न देने की जरूरत है और उसके लिए माईम-एन-एम तथा एचपीएस की ओर से माड्रर्न गुरूकुल पद्धति के आधार पर किए गए इस प्रयास से यह स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में भारत के अंदर एक नहीं अनेक नालन्दा व तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालय खुलेंगे और समूचे विश्व का नेतृत्व करेंगे। उक्त शब्द कार्यक्रम की मुख्यातिथि प्रिंसीपल मैडम अंजू शर्मा ने स्थानीय एचपीएस सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 16 दिवसीय मैमोरी इन्हांसमैंट कोर्स के समापन समारोह के अवसर पर बोलते हुए कहे। उन्होंने कहा कि नैमोनिस्ट सूरज मैहता के मात्र 16 घंटो की शिक्षण विधि से यदि ऐसे सार्थक परिणाम निकल सकते हैं तो जरूरत है कि विद्यालय का हर अध्यापक इस विधि को सीखे तथा कक्षा में इस विधि से बच्चों को सिखलाए व पढ़ाए। इस अवसर पर स्वतन्त्रता सेनानी पं. मदन मोहन मालवीय के पौत्र प्रतीक मालवीय जोकि आईआईटी रूड़की से गोल्ड मैडलिस्ट हैं, ने विशेष रूप से शिरकत की तथा अपने उद्बोधन में कहा कि एचपीएस के द्वारा माईम-एन-एम के सहयोग से जिस प्रकार की शिक्षा पद्धति का विकास किया जा रहा है और जिस प्रकार से बच्चों की मैमोरी को विकसित किया जा रहा है वह निश्चित ही आने वाले समय में देश को न केवल अच्छे आईआईटीयन अपितु उत्तर भारत से अच्छे आई.ए.एस भी उपलब्ध करवाएगा। माईम-एन-एम की ओर से प्रशिक्षण ले चुके बच्चों का क्विज़ करवाया गया। जिसमें प्रथम स्थान 10+2 की टीम ने प्राप्त किया। जिसमें नेतृत्व विष्णु दत्त, प्रियंका बिश्नोई व मास्टर जतिन ने भागीदारी की और 1100 रूपये का नगद ईनाम जीता। दूसरा स्थान 9वीं कक्षा की शिवानी, सिमरन व अलीशा ने प्राप्त किया और 500 रूपये का नगद ईनाम जीता व तीसरा स्थान 10वीं कक्षा के आरूष, प्रियंका व मनीषा ने प्राप्त किया और 250 रूपये का नगद ईनाम जीता। नैमोनिस्ट सूरज मैहता ने क्विज़ मास्टर की भूमिका बाखूबी निभाई और बच्चों ने न केवल शब्दों को सुनकर याद करके सुनाया अपितु नौवीं कक्षा के ईशान चुघ, मंदीप सचदेवा, अलीशा व शिवानी ने विज्ञान की पुस्तक के 30 पृष्ठों को याद करके सुनाया। वहीं 10+2 के अभिनव धमीजा ने बॉयलोजी की किताब के 30 पृष्ठों को याद करके सुनाया। एचपीएस मैनेजमैंट, स्टाफ व नटखट संस्था की ओर से इस अवसर पर नैमोनिस्ट सूरज मैहता को उनके द्वारा करवाए गए मैमोरी इन्हांसमैंट कोर्स के लिए तथा बच्चों में शिक्षा के प्रति रूचि पैदा करने के लिए विशेष रूप से मुख्यातिथि अंजू शर्मा, प्रतीक मालवीय अभिभावकों की ओर से प्रोफैसर अमित बहल तथा सीए एम.एल. ग्रोवर ने दुशाला पहनाकर, एक स्मृति चिन्ह सहित एक प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय निदेशक एवं प्रधानाचार्य आचार्य रमेश सचेदवा ने आए हुए मेहमानों का अभिनन्दन किया तथा नैमोनिस्ट सूरज मैहता के सम्मान में विद्यालय की ओर से प्रशंसा पत्र पढ़ा। उन्होंने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि आने वाले समय में 5वीं से 7 वीं तक के बच्चों का मैगा क्विज़ करवाया जाऐगा तथा 30 दिन के अंदर-अंदर जो बच्चे अपनी-अपनी विज्ञान की पूरी-की-पूरी पुस्तक को याद कर लेंगे उनकी प्रतियोगिता करवाई जाऐगी तथा विजेताओं को 2100 रूपये का नगद ईनाम दिया जाऐगा। इससे पूर्व मुख्यातिथि मैडम अंजू शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसमें 20 शब्दों को याद करके सुनाने वाले तीन छात्रों निशा, महकदीप सिंह व काजल ने कोर्स से हुए लाभ की शानदार प्रस्तुति की। क्विज़ प्रतियोगिता में सात टीमों के 21 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 250 छात्र-छात्राओं ने इस कोर्स को पूरा किया। जिन्हें माई-एन-एम की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

दलितों के मसीहा थे बाबा साहेब-गर्ग

डबवाली- देश के दलित, शोषित एवं उपेक्षित वर्गों के मसीहा व भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न परमपूज्य बाबा साहेब अम्बेडकर का 54वां परिनिर्वाण दिवस आज सोमवार को स्थानीय न्यू बस स्टैंड रोड़ स्थित बाल्मीकि मन्दिर के प्रांगण में बड़ी श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के शहरी प्रधान पवन गर्ग, प्रदेश कांग्रेस के सह प्रवक्ता कर्म चन्द शर्मा ने विशेष तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अॢपत किए। इस अवसर पर कांग्रेस के शहरी प्रधान पवन गर्ग ने उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कांग्रेस के संगठन सचिव राकेश बाल्मीकि, फकीर चन्द, रवि कुमार पुहाल, चिरनजी लाल, मंगत राम, संजय कुमार, विजय पुहाल, कृष्ण कुमार, जगदीश कुमार, शाम लाल सहित दलित समाज के अनेक बन्धु उपस्थित थे। जिन्होंने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अॢपत करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकलप लिया।

सर्व धर्म प्रार्थना सभा 23 को

डबवाली-डबवाली अग्रिकाण्ड पीडि़त संघ की बैठक स्मारक स्थल पर संघ के महासचिव विनोद बांसल की अध्यक्षता में बीते दिवस रविवार को सम्पन्न हुई। बैठक में डबवाली अग्रिकाण्ड शहीदों की याद में हर वर्ष की भांति इस बार भी अग्रिकाण्ड के दिन 23 दिसम्बर को सर्वधर्म प्रार्थना सभा करवाने का निर्णय लिया गया। श्री बांसल ने बताया कि 21 दिसम्बर को श्री गुरू ग्रंथ साहिब का प्रकाश करवाया जाऐगा तथा 22 दिसम्बर को श्री रामायण का पाठ आरम्भ होगा। जिसके भोग 23 दिसम्बर को भोग डाले जाऐंगा। इसके अतिरिक्त 22 तारीख को स्कूली बच्चों में आग से सुरक्षा व बचाव के विषय पर ड्राईंग व सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिताऐं करवाई जाऐंगी। इस अवसर पर अग्रिकाण्ड का दंश झेल रहे इकबाल शांत ने इस कांड में घायल हुए लोगों को आ रही परेशानियों को लेकर जिनको प्लास्टिक सर्जरी की आवश्यकता है उनके लिये प्लास्टिक सर्जरी के विशेषज्ञ चिकित्सक का चैकअप शिविर लगाये जाने पर बल दिया। बैठक में अग्रिकाण्ड पीडि़तों में शमशेर सिंह, जयमुनी गोयल, हेमराज जिन्दल, औम प्रकाश सचदेवा, खुशहाल चंद, राजिन्द्र सिंह, प्रेम कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे।

झगड़े में एक घायल

डबवाली-उपमण्डल के गांव लोहगढ़ में एक युवक को गांव के ही कुछ युवकों द्वारा तेजधार हथियार से हमलाकर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घायल युवक को डबवाली के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में उपचाराधीन घायल युवक शमशेर कुमार पुत्र बूटा राम ने बताया कि उसके खेत में वनछटियों को उखाडऩे का कार्य चल रहा था और वहां पर कार्य कर रहे मजदूरों के लिए बीती रात 11 बजे के करीब चाय लेने के लिए घर आ रहा था कि रास्ते में गांव के ही युवक मीका ने अपने अन्य साथियों सहित उसे रोक लिया और बिना किसी बात के झगड़ा करने लगे, उसके एतराज करने पर उक्त युवकों ने उस पर हमला बोल दिया और मीका ने किसी तेजधार हथियार से वार कर उसे घायल घर दिया। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए और वह मौका से फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही उसके परिजन मौका पर पहुंचे और उसे घायल अवस्था में डबवाली के राजकीय अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP