
एशिया कप के इस अहम मुकाबले में बांग्लादेश ने आज टॉस जीता और भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया। पिछले मैच में सेंचुरी ठोकने वाले गौतम गंभीर कुछ खास नहीं कर पाए। वह 11 रन बनाकर बोल्ड हो गए।
लेकिन आज सचिन पूरे रंग में दिखाई दे रहे थे। सचिन ने कोहली के साथ पारी को संभाला। सचिन ने शानदार तरीके से अपनी फिफ्टी पूरी की। एक रन आउट के चांस को छोड़ दें , तो उन्होंने बांग्लादेश के बोलर्स को कोई मौका नहीं दिया। मैदान के हर कोने पर उन्होंने गेंद पहुंचाई।
दूसरे छोर पर भी कोहली ने उनका बखूबी साथ दिया। उन्होंने भी अपनी फिफ्टी पूरी की , लेकिन वह 66 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सचिन का साथ देने के लिए रैना मैदान पर आए। लेकिन आज सचिन रुकने के मूड में नहीं थे। वह सेंचुरी के पास पहुंचकर कुछ धीमे जरूर हुए , लेकिन बांग्लादेश के बोलर्स के पास ऐसी कोई बॉल नहीं थी जो उन्हें महाशतक बनाने से रोक पाती। 114 रन बना चुके सचिन को मुर्तजा की गेंद पर मुशफीकुर रहीम ने कैच किया।
भारत ने आज चोटिल विनय कुमार की जगह अशोक डिंडा को टीम में शामिल गया गया , जबकि बांग्लादेश ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया।