IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

बुधवार, 26 मई 2010

सोने ने बनाया नया कीर्तिमान

नई दिल्ली: यूरोपीय संकट के असर से दुनिया भर के शेयर बाजार पिट रहे हैं, वहीं सोने की चकाचौंध लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को निवेशकों ने शेयरों में भारी गिरावट देख पीली धातु का सहारा लेना बेहतर समझा। इससे स्थानीय सराफा बाजार में जोरदार लिवाली से सोना इस दिन 260 रुपये भड़ककर 18 हजार 660 रुपये प्रति दस ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया। इससे पहले इस महंगी धातु ने बीते साल 3 दिसंबर को 18 हजार 550 रुपये प्रति दस ग्राम का रिकार्ड बनाया था। यूनान से शुरू हुआ कर्ज संकट अब स्पेन तक पहुंच गया है। इस यूरोपीय संकट को गहराते देख मंगलवार को विश्व भर के शेयर बाजार भरभरा गए। सेंसेक्स भी इस दिन एक समय 16 हजार से नीचे आ गया। चूंकि निवेशक सोने को सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प मानते हैं, इसलिए उन्होंने शेयरों का दामन छोड़ पीली धातु में अपना धन लगा दिया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने के दामों में आई मजबूती से भी इसकी लिवाली ने जोर पकड़ा। न्यूयार्क में सोना 15.30 डालर चढ़कर 1192.30 डालर प्रति औंस पर बंद हुआ। शादी-विवाह के चलते भी घरेलू आभूषण निर्माताओं और खुदरा ग्राहकों की ओर से पीली धातु की जोरदार मांग निकली। स्थानीय सराफा बाजार में सोना आभूषण के भाव 260 रुपये चढ़कर 18 हजार 510 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। गिन्नी 75 रुपये बढ़कर 14 हजार 525 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बंद हुई। इसके उलट औद्योगिक यूनिटों व सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग नहीं रहने के चलते चांदी के दाम 100 रुपये गिरकर 28 हजार 950 रुपये प्रति किलो बोले गए। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 25 रुपये टूटकर 28 हजार 635 रुपये प्रति किलो बंद हुई। चांदी सिक्का पूर्व स्तर 34400-34500 पर यथावत रहा।

हजारों रूपयों का सामान जल कर राख

डबवाली -बीती देर रात्रि लगभग दो बजे वार्ड 12 की मैहता कॉलोनी में स्थित एक घर में अचानक आग लग गई। जिससे हजारों रूपयों का सामान जल कर राख हो गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार मीरा देवी विधवा जगन नाथ के मकान के कमरे में रखे फ्रिज में अचानक आग लग गई। घर के सभी सदस्य उस समय घर की छत पर सो रहे थे। मीरा देवी ने बताया कि बीती देर रात्रि लगभग दो बजे कमरे में हुए धमाके से उनकी आँख खुल गई तथा जब उन्होंने नीचे जाकर देखा तो कमरे के अन्दर रखा फ्रिज धू-धू कर जल रहा था। उन्होंने वापिस छत पर जाकर अपने बच्चों को उठाया तथा आग की सूचना दी। आग इतनी तेज थी कि तब तक आग पूरे कमरे में फैल चुकी थी उनका शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी एकत्रित हो गए तथा उन्होंने तुरन्त फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कमरे के अन्दर पड़े गैस सिलेंडर को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया परन्तु मीरा देवी ने स्वयं हिम्मत दिखाते हुए सिलेंडर को कमरे से खींचकर बाहर निकाला तथा गली में ले आई। वहां पर मौजूद लोगों ने पानी आदि डालकर सिलेंडर की आग बुझाई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड व स्थानीय पुलिस कर्मचारियों की एक टुकड़ी भी घटनास्थल पर पहुंच गई परन्तु फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पूर्व ही घर के सदस्यों व आस-पड़ोस के लोगों ने आग पर काबू पा लिया।

जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में बाल उत्सव का आयोजन

डबवाली- संगरिया सड़क मार्ग पर स्थित गांव वडिग़ खेड़ा के जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में बाल उत्सव का आयोजन किया गया। उत्सव का उद्घाटन शहीद अशोक वढेरा सरस्वती विद्या मन्दिर के प्राचार्य रणवीर द्वारा किया गया तथा विद्यालय के 24 बच्चों ने उत्सव में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। उल्लेखनीय है कि उत्सव का आयोजन व पूरी व्यवस्था जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों द्वारा की गई थी तथा इस विद्यालय का कोलाबरेशन यूके के एक विद्यालय के साथ हुआ है। जो छात्रों में नेतृत्व के गुणों का विकास करने के लिए प्रयासरत है। उत्सव के सफल आयोजन हेतु प्राचार्य रणवीर ने स्कूल के समस्त स्टॉफ व छात्रों को बधाई दी। इस अवसर पर छात्रों को उपहार भी भेंट किए गए।
यह जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गत सप्ताह विद्यालय के प्रांगण में आयोजित एक संगोष्टी में सुश्री स्वाति अग्रवाल ने पर्यावरण बचाओ पर विद्यालय में छात्रों के समक्ष अपने विचार रखे। सभी छात्र-छात्राऐं उनके इस प्रयास से काफी प्रभावित हुए तथा उन्होंने पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया।


निजीकरण के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर धरना दिया

डबवाली- स्थानीय सिरसा रोड़ स्थित बिजली बोर्ड कार्यालय के समक्ष ज्वाईंट एक्शन कमेटी के दिशा-निर्देश अनुसार आज बिजली कर्मचारियों ने पानीपत व गडग़ांव के निजीकरण के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर धरना दिया तथा हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस धरना में सिरसा से आए ज्वाईंट एक्शन कमेटी के सर्कल सचिव अविनाश चन्द्र ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर हरियाणा सरकार ने पानीपत व गुडग़ांव के निजीकरण करने की मनमानी की तो बिजली बोर्ड कर्मचारी पूरे हरियाणा में सड़कों पर उतर आऐंगे। उक्त धरने में चौटाला, कालांवाली, औढां से भी कर्मचारियों ने धरने में भाग लिया। इस अवसर पर चन्द्रभान नेहरा सदस्य केन्द्रीय प्रदेश, केवल कृष्ण यूनिट प्रधान, जगदीश मैहता सब यूनिट प्रधान, राम कुमार, राज कुमार व अन्य बिजली कर्मचारी उपस्थित थे।

राठौड़ की मुस्कुराहट सलाखों के पीछे

रुचिका मामले में दोषी हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक एसपीएस राठौड़ की चिर-परिचित हंसी मंगलवार को गायब हो गई। चंडीगढ़ की जिला अदालत ने इस मामले में उसकी सजा 6 महीने से बढ़ाकर डेढ़ वर्ष कर दी। उसके बाद सीबीआई ने राठौड़ को गिरफ्तार कर चंडीगढ़ के बुड़ैल जेल भेज दिया। हालांकि राठौड़ ने कोर्ट से फैसले की प्रति हासिल करने के लिए खूब ड्रामा किया, लेकिन अदालत ने उसकी एक नहीं सुनी। आखिरकार उसे जेल जाना ही पड़ा और अब उसकी रात वहीं कटेगी। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरबीर सिंह की अदालत ने पूर्व डीजीपी की अपील को खारिज करते हुए यह सजा सुनाई। राठौड़ को पिछले वर्ष 21 दिसंबर को सीबीआई मजिस्ट्रेट की अदालत ने छह माह कैद की सजा सुनाई थी। इस फैसले के खिलाफ उसने जिला अदालत में अपील दायर की थी। कोर्ट ने सीबीआई और शिकायतकर्ता पक्ष की सजा बढ़ाने संबंधी अपील को स्वीकार कर राठौड़ की सजा बढ़ा कर डेढ़ साल कर दिया। इसके अलावा अदालत ने शिकायतकर्ता मधुप्रकाश के खिलाफ हलफनामे में गड़बड़ी को लेकर दायर राठौड़ की पुनर्विचार याचिका को भी खारिज कर दिया। फैसले के समय कोर्ट रूम खचाखच भरा हुआ था। लगभग दो दशक पुराने इस मामले में अदालत ने चंद मिनटों में ही फैसला सुना दिया। लेकिन फैसले की कापी हासिल करने के लिए राठौड़ और उसकी पच्ी आभा द्वारा किए गए बखेड़ा के कारण काफी समय लग गया। सजा सुनाने के बाद जज ने सीबीआई से राठौड़ को गिरफ्तार कर बुड़ैल जेल ले जाने का निर्देश दिया। सीबीआई अधिकारी दिन में 3.20 बजे राठौड़ को लेकर कोर्ट रूम से बाहर निकले और उसे सफेद रंग तवेरा गाड़ी पर बैठाकर बुड़ैल जैल के लिए रवाना हो गए। उसे 3.55 बजे जेल में दाखिल करा दिया गया। राठौड़ अपनी पत्नी के साथ दो बजे कोर्ट पहंुचा था। कोर्ट की कार्यवाही के दौरान रुचिका के पिता सुभाष चंद्र गिरहोत्रा, शिकायतकर्ता मधुप्रकाश, उनके पति आनंद प्रकाश व वकील पंकज भारद्वाज भी मौजूद थे। दूसरी ओर पूर्व डीजीपी की पत्नी आभा राठौड़ हताश दिख रही थी। जिला अदालत में मामले पर सुनवाई पिछले पांच महीने से चल रही थी। आभा ने राठौड़ के खराब स्वास्थ्य का मसला उठाया : अदालत के फैसले के बाद भी सीबीआई के वकील सीएस शर्मा और राठौड़ की पत्नी आभा राठौड़ के बीच पूर्व डीजीपी के स्वास्थ को लेकर बहस हुई। आभा राठौड़ ने पूर्व डीजीपी के खराब स्वास्थ्य और हाल ही में हुई बाईपास सर्जरी का हवाला दिया। साथ ही आभा ने कहा कि राठौड़ ने चेक अप के लिए मंगलवार शाम चार बजे पीजीआई में डाक्टर से समय लिया हुआ है। सीबीआई के वकील ने इसका विरोध करते हुए चेकअप का फैसला जेल अधीक्षक पर छोड़ने को कहा। इसके बाद अदालत ने जेल भेजने का निर्देश देते हुए चेकअप का फैसला जेल अधीक्षक पर छोड़ दिया। आदेश की प्रति के लिए न्यायाधीश के समक्ष अड़े : आभा राठौड़ और पूर्व डीजीपी आदेश की प्रति लेने के लिए कोर्ट रूम में डटे रहे। राठौड़ का कहना था कि जबतक उन्हें आदेश की प्रति नहीं मिल जाती, वह यहां से हिलेंगे नहीं। राठौड़ ने तीखे लहजे में न्यायाधीश से सवाल किया कि उनकी सजा को बढ़ा दिया गया, ऐसे में वह आदेश की प्रति लेने के हकदार है। अदालत ने साफ किया कि कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। अदालत ने कानून के हिसाब से आवेदन करने को कहा। इतना ही नहीं राठौड़ के बुड़ैल जेल जाने के काफी देर बाद तक आभा राठौड़ आदेश की प्रति लेने के लिए कोर्ट रूम में बैठी रही। तैनात थे 150 सुरक्षा कर्मी : अदालत के भीतर और बाहर लगभग डेढ़ सौ सुरक्षा कर्मी तैनात थे। इसमें से कुछ सुरक्षा कर्मी सादी वर्दी में थे। राठौड़ पर और भी हैं मामले पंचकूला पुलिस ने जनवरी में राठौड़ के खिलाफ तीन नई एफआईआर दर्ज की थी। इन एफआईआर को बाद में हरियाणा पुलिस ने सीबीआई को सौंप दिया था और अब सीबीआई इन मामलों की जांच कर रही है। यह मामले अब हाईकोर्ट में विचाराधीन हैं।
कब क्या हुआ
12 अगस्त, 1990 : राठौड़ पर अपने कार्यालय में रुचिका से छेड़छाड़ का आरोप लगा 16 अगस्त, 1990 : मुख्यमंत्री हुकुम सिंह और गृह सचिव को शिकायत 18 अगस्त, 1990 : पंचकूला के पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई डीडीआर 3 दिसंबर, 1990 : डीजीपी आरआर सिंह ने राठौड़ को दोषी पाया, रिपोर्ट जमा करवाई, एफआईआर की सिफारिश (बाद में नए डीजीपी आरके हुड्डा और गृह सचिव जेके दुग्गल ने विभागीय कार्रवाई और चार्जशीट की सिफारिश की) 20 दिसंबर, 1990 : रुचिका को अनुशासनहीनता के आरोपों के चलते सेक्रेड हार्ट स्कूल से निकाला गया 12 मार्च, 1991 : गृह मंत्री संपत सिंह ने विभागीय कार्रवाई के सुझाव के लिए फाइल मुख्यमंत्री हुकुम सिंह को भेजी 13 मार्च, 1991 : हुकुम सिंह ने सहमति दी 28 मई, 1991 : राज्यपाल धनिकलाल मंडल के शासनकाल के दौरान राठौड़ के खिलाफ चार्जशीट को मंजूरी 6 अप्रैल, 1992 : रुचिका के भाई आशु पर कार चोरी का मामला दर्ज 30 मार्च, 1993 : रुचिका के भाई आशु पर कार चोरी का एक और मामला। बाद में कार चोरी के कुल 11 मामले दर्ज हुए। 23 अक्टूबर, 1993 : रुचिका के भाई आशु गिरोत्रा को पुलिस ने उठाया, दो माह तक जेल में बंद रखा 28 दिसंबर, 1993 : रुचिका ने जहर खाकर आत्महत्या की 29 दिसंबर, 1993 : रुचिका की आत्महत्या के बाद आशु को छोड़ा गया अप्रैल, 1994 : राठौड़ पर से आरोप हटाए गए 4 नवंबर, 1994 : राठौड़ को प्रमोशन मिली, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बने नवंबर, 1997 : रुचिका की सहेली आराधना के पिता आनंद प्रकाश ने आरआर सिंह की रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए हाईकोर्ट में दस्तक दी 21 अगस्त, 1998 : हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच के निर्देश दिए 10 अक्टूबर, 1999 : हरियाणा के डीजीपी बने 3 जनवरी, 2000 : सीबीआई ने मामला दर्ज किया 16 नवंबर, 2000 : सीबीआई ने राठौड़ मामले में चार्जशीट दायर की 5 दिसंबर, 2000 : हरियाणा डीजीपी पद से राठौड़ हटाए गए, छुट्टी पर भेजा गया मार्च 2002 : राठौड़ सेवानिवृत अक्टूबर 2001 : अंबाला कोर्ट में राठौड़ पर धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए मजबूर का आरोप लगा जुलाई 2002 : राठौड़ डीजीपी पद से रिटायर हुए वर्ष 2003 : हाईकोर्ट ने राठौड़ पर लगाई गई धारा 306 निरस्त की मई 2006 : मामला पटियाला स्थित सीबीआई कोर्ट में ट्रांसफर हुआ दिसंबर 2008 : राठौड़ की जज के आचरण को लेकर केस पटियाला से अंबाला ट्रांसफर करने की अर्जी 5 नवंबर, 2009 : हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ की सीबीआई अदालत को मामला रेफर करने को कहा 17 नवंबर 2009 : चंडीगढ़ के सीबीआई मजिस्ट्रेट की अदालत में रोजाना बंद कमरे में शुरू हुई एक महीने के लिए सुनवाई 21 दिसंबर : सीबीआई मजिस्ट्रेट ने राठौड़ को छह माह की सजा सुनाई, जमानत मिली 26 दिसंबर, 2009 : गृह मंत्रालय ने राठौड़ को कारण बताओ नोटिस कर पूछा क्यों न उनसे पुलिस मेडल छीन लिया जाए। 5 जनवरी, 2010 : आत्महत्या के लिए उकसाने पर राठौड़ के खिलाफ नए सिरे से एफआईआर दर्ज 11 जनवरी, 2010 : राठौड़ ने फैसले के खिलाफ चंडीगढ़ की सेशन कोर्ट में अपील दायर की 25 जनवरी, 2010 : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से राठौड़ को अंतरिम जमानत मिली 4 फरवरी, 2010 : सीबीआई ने धारा 354 के तहत सजा बढ़ाने की अपील दायर की 8 फरवरी, 2010 : पेशी के दौरान राठौड़ पर वाराणसी के उत्सव शर्मा ने चाकू से किया हमला। 15 मार्च 2010 : केंद्र ने राठौड़ से पुलिस सर्विस मेडल वापस लेने के निर्देश दिए 3 से 11 मई 2010 : लगातार नौ दिनों तक अतिरिक्त सत्र न्यायालय के बंद कोर्ट रूम में मामले की चली सुनवाई, फैसले के लिए 20 मई निर्धारित 20 मई 2010 : फैसला 25 मई के लिए टला 25 मई 2010 : राठौड़ की अपील खारिज, डेढ़ वर्ष की सजा, बुड़ैल जेल भेजा गया।





डबवाली- स्थानीय एचपीएस सीनियर सैकण्डरी स्कूल का बारहवीं कक्षा का परिणाम शत्प्रतिशत् रहा जिसमें विद्यालय के विज्ञान संकाय में छात्र विरेन्द्र कुमार सुपुत्र हेत राम ने 500 में से 403 अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार सोनिया जग्गा सुपुत्री रजिन्द्र जग्गा ने 401 अंक लेकर विद्यालय में द्वितीय स्थान हासिल किया और तृतीय स्थान प्रोमिला सुपुत्री बुध राम 393 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। वाणिज्य संकाय में छात्र आशीश बांसल सुपुत्र राकेश बांसल ने 500 में से 393 अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान, अंकिता रानी सुपुत्री जगदीश चन्द्र ने 379 अंक लेकर विद्यालय में द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान रविना सुपुत्री राजेश कुमार 364 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। कला संकाय में छात्रा परमजीत कौर सुपुत्री कृष्ण लाल ने 500 में से 393 अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। विजय माला सुपुत्री कैलाश चन्द्र ने 379 अंक लेकर विद्यालय में द्वितीय स्थान हासिल किया और तृतीय स्थान रिवन्द्र पाल कौर सुपुत्री जसवीर सिंह ने 378 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। विज्ञान संकाय में 14 बच्चों ने परीक्षा दी और सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीण हुए। कला संकाय में 13 बच्चों ने परीक्षा दी और सभी के सभ्ीा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए और वाणिज्य संकाय में 8 बच्चों ने परीक्षा दी और 7 ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय परिवार की ओर से शानदार परिणाम के लिए बच्चों तथा उनके अभिभावकों के साथ-साथ उनके अंथक अध्यापकों को भी हार्दिक बधाईयां दी।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP