IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

सोमवार, 18 जनवरी 2010

एक बच्ची के लिए काफिला रोक देते थे ज्योति बसु

कोलकाता।।ज्योति बसु की लंबे समय तक पड़ोसी रहीं बंगाली लेखिका नबनिता देव सेन का कहना है कि उनकी बच्ची की परीक्षाओं के लिए बसु अपना काफिला रोक देते थे।
देव सेन दक्षिणी कोलकाता के हिंदुस्तान पार्क में सालों तक बसु की पड़ोसी रहीं। बसु की सामान्य जीवनशैली को याद करते हुए सेन ने कहा कि मुख्यमंत्री होते हुए भी उनके पास कभी इंवर्टर नहीं रहा। सेन ने बताया कि गर्मियों में बसु अपनी पत्नी के साथ बरामदे में बैठते थे और बिजली चले जाने पर हाथ के पंखे का उपयोग करते थे। उन्होंने कहा , ' वह एक सिद्धांतवादी व्यक्ति थे। जब सबके पास होता था तब भी उन्होंने एक इंवर्टर नहीं लिया। '
श्रद्धांजलिः आजीवन करते रहे नित जनहित के काम
सेन ने कहा कि वह जन्म से ही बसु की पड़ोसी थीं। सेन का विवाह समारोह बसु के बरामदे में ही संपन्न हुआ। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद बसु एक गर्मजोशी और प्यार से मिलने वाले पड़ोसी थे। वह सेन के पारिवारिक समारोहों में हिस्सा लेते थे। उनकी बच्ची को परीक्षा में जाने के लिए देर होने पर अपना काफिला भी रोक देते थे , जिससे बच्ची को स्कूल छोड़ने में सहूलियत हो।

बसु को श्रद्धांजलि देने के लिए लाखों की भीड़

कोलकाता/ नई दिल्ली।। पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और सीपीएम के सीनियर नेता ज्योति बसु के अंतिम दरशन के लिए कोलकाता में लाखों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इधर दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने सीपीएम के मुख्यालय जाकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी।
कोलकाता में ज्योति बसु को श्रद्धांजलि देने के लिए पार्टी मुख्यालय और उनके आधिकारिक आवास पर शोकसंतप्त समर्थकों की भीड़ उमड़ आई है। कोलकाता के अलीमुद्दीन रोड़ पर स्थित पार्टी मुख्यालय के बाहर बसु की विशाल तस्वीर लगाई गई है, जिससे समर्थक उन्हें अपनी अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें। बसु के समर्थक उनकी तस्वीर पर गुलदस्ते और माला अर्पित कर रहे हैं।
बसु का पार्थिव शरीर अभी 'पीस ऑफ हेवन' नामक फ्यूनरल पार्लर में रखा हुआ है। मंगलवार को उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए राज्य सचिवालय लाया जाएगा और अंत में उनके पार्थिव शरीर को एसएसकेएम अस्पताल के अधिकारियों को रिसर्च के लिए सौंप दिया जाएगा। बसु अपना शरीर दान कर चुके थे इसलिए उनका अंतिम संस्कार नहीं होगा।
बसु के सम्मान में सोमवार को से शुरू हुए राजकीय शोक में लोगों ने हाथों में बसु अमर रहें लिखी हुईं तख्तियां लेकर उनके प्रति अपने सम्मान का प्रदर्शन किया।
दिल्ली में उप राष्ट्रपति अंसारी सीपीएम मुख्यालय ए.के.गोपालन भवन में सुबह 10.45 बजे पहुंचे। उसके बाद 11.10 बजे प्रधानमंत्री वहां पहुंचे। मनमोहन सिंह ने शोक पुस्तिका में लिखा, 'हमारे देश ने एक महान सपूत खो दिया, जो महान राजनेता और देशभक्त था। उनके परिवार के सदस्यों और असंख्य प्रशंसकों, कॉमरेडों और अनुयायियों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।'
अंसारी ने लिखा, 'एक देशभक्त और महान राजनेता के निधन से देश शोकाकुल है।' बसु का एक फोटो कार्यालय के स्वागत कक्ष के पास रखा गया है ताकि लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें।

राजा राम मैमोरियल कल्ब द्वारा कोस्को क्रिकेट टूर्नामैंट का शुभारम्भ

डबवाली(सुखपाल) उपमण्डल के गांव अबूबशहर में आज ग्राम पंचायत व समस्त गांव वासियों के सहयोग से राजा राम मैमोरियल कल्ब द्वारा कोस्को क्रिकेट टूर्नामैंट का शुभारम्भ गांव के समाजसेवी श्री प्रकाश जी धायल द्वारा रिब्बन काट कर किया गया। कोस्को क्रिकेट टूर्नामैंट का उद्घाटन मैच मुन्नावाली 11 व गोदिकां 11 के मध्य खेला गया। जिसमें मुन्नावाली 11 ने पहले खेलते हुए अपने निर्धारित 10 ओवरों में 84 रन बनाए तथा गोदिकां 11 की टीम 85 रनों का पीछा करते हुए 64 रनों पर ही सिमट गई तथा मुन्नावाली ने 20 रनों से जीत दर्ज की। जिसमें रमेश कुमार ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 46 रन बनाए और उसे मैन ऑफ दि मैच दिया गया। कल्ब के प्रधान मेघराज खीचड़ ने बताया कि कोस्को क्रिकेट टूर्नामैंट के शुभारम्भ पर मुख्यातिथि श्री प्रकाश जी धायल ने कल्ब को 15000 रूपयों की राशि सहयोग स्वरूप भेंट की तथा गांव के सरपंच औम प्रकाश जी ने 2100 रूपयों का सहयोग दिया। इस अवसर पर सुशील कुमार नम्बरदार, रामकुमार खीचड़, विजयपाल तरड़, भोला राम व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

लाठियों से हमला कर एक व्यक्ति को घायल किया

डबवाली(सुखपाल)-उपमण्डल के गांव अलीकां में लाठियों से हमला कर एक व्यक्ति को घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव अलीकां निवासी तेजा सिंह पुत्र हाकम सिंह ने आरोप लगाया है कि कल देर सायं गांव के जन्टा सिंह व इकबाल सिंह ने मुझ पर उस वक्त लाटियों से हमला कर घायल कर दिया। जब मैं गांव से अपने घर जा रहा था, उसने बताया कि कल सायं हम गांव में स्थित शराब के ठेका पर बैठे शराब का सेवन कर रहे थे और मेरी जन्टा ङ्क्षसह के साथ किसी बात को लेकर तकरार हो गई और हम दोनों एक-दूसरे से उलझ पड़े। लेकिन वहां पर खड़े लोगों ने हमें समझाबुझा कर छुड़वा दिया और वह वहां से चला गया। जब मैं थोड़ी देर बाद अपने घर जा रहा था कि मेरे घर के पास घात लगाकर खड़े जन्टा सिंह व इकबाल सिंह ने लाठियों से हमला बोल दिया और मुझे घायल कर फरार हो गए। मेरे चीखने-चिलाने की आवाज़ सुनकर मेरे परिजन वहां पहुंचे तथा मुझे घायलावस्था में डबवाली के राजकीय हस्पताल में भर्ती करवाया।
इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुरानी रंजिश को लेकर हुए झगड़े में दो घायल

डबवाली (सुखपाल)-उपमण्डल के गांव अबूबशहर में पुरानी रंजिश को लेकर हुए झगड़े में दो के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। मिली जानकारी मुताबिक गांव अबूबशहर निवासी राजेन्द्र कुमार उर्फ पिल्लू पुत्र बृज लाल ने गांव के कृष्ण, सुशील, राजू व नन्द लाल पर यह आरोप लगाया है कि कल सायं मैं और मेरा दोस्त पवन कुमार संगरिया निवासी जोकि दिल्ली टोल टैक्स बैरियर पर कार्यरत है। मेरी ढाणी पर बैठे थे कि तकरीबन सायं 7 बजे यह लोग जीप में सवार होकर आए और हम पर रिवाल्वर से फायर कर दिया। जिसमें एक गोली मेरे दोस्त पवन कुमार की बाजू में लगकर निकल गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा और उसके बाद मुझे भी लाटियों से पीट कर घायल कर दिया और फरार हो गए। मैंने तुरन्त दूरभाष पर इसकी सूचना अपने परिजनों व दोस्त प्रवीण को दी तो उन्होंने तुरन्त हमें घायलावस्था में डबवाली के राजकीय हस्पताल में भर्ती करवाया। जब इस बारे में चौटाला चौकी ईंचार्ज सूरजभान से पूछा तो उन्होंने बताया कि इन दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही है तथा कल सायं दूसरे पक्ष के कृष्ण, सुशील व अन्य द्वारा इनके खिलाफ चौटाला चौकी में इन पर हमला करने की शिकायत दर्ज करवाई थी और मैंने चौकी से एएसआई रोशन लाल को गांव अबूबशहर में दोनों पक्षों को चौटाला चौकी में हाजिर होने के लिए कहा गया था। उन्होंने बताया कि ढाणी में ऐसी कोई भी घटना नहीं घटी। दोनों पक्ष एक-दूसरे दवाब बढ़ाने हेतु एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
उधर उन दोनों का उपचार कर रहे चिकित्सकों द्वारा एक्सरे करवाकर सिरसा में एक्सरा विशेषज्ञ के पास जांच हेतु भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

''वण्डर लिटल स्टार्स ने अपनी प्रस्तुतियां देकर खूब वाह-वाही लूटी

डबवाली(सुखपाल)स्थानीय मीना बाजार स्थित धमीजा शिशु वाटिका के प्रांगण में बीते दिवस रविवार को वाषक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वाटिका के ''वण्डर लिटल स्टार्स ने अपनी प्रस्तुतियां देकर खूब वाह-वाही लूटी। वाटिका के नन्हे-मुन्ने बच्चों के मध्य फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें वाटिका के 57 बच्चों ने भाग लिया तथा कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिए। उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में नेहरू स्कूल के प्रसीपल हरि प्रकाश शर्मा व सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रसीपल रणबीर नारवाल ने शिरकत की तथा उन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता भी की। हर्षित मोंगा, अंजलि बब्बर, गुणगुण कुक्कड़, दीपांशु मिश्रा व गुंजन धमीजा ने प्रथम स्थान तथा शेष प्रतिभागियों को निर्णायक मण्डल ने द्वितीय स्थान दिया। इसके अलावा कोङ्क्षचग सैंटर की छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन जितेन्द्र व पुनीत धमीजा ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में जिया व अनीता धमीजा ने आए हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्यातिथियों ने सहयोग स्वरूप वाटिका को 2100-2100 की राशि प्रदान की।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP