IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

शनिवार, 21 नवंबर 2009

अमेरिका से सामरिक रिश्ते बढ़ाएगा भारत



नई दिल्ली
अगले सप्ताह महाशक्ति अमेरिका और 53 सदस्यों वाले राष्ट्रमंडल के साथ भारत अपनी
कूटनीति को नया आयाम देगा। अमेरिका से आपसी सामरिक रिश्तों को नई गहराई देने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शनिवार को वॉशिंगटन के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वह त्रिनिदाद की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन में राष्ट्रमंडल सम्मेलन में आतंकवाद के खिलाफ भारत के अभियान को मजबूत करेंगे।

ओबामा-मनमोहन मुलाकात 24 को: राष्ट्रपति ओबामा के पहले राजकीय अतिथि के तौर पर आमंत्रित प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की राष्ट्रपति बाराक ओबामा से 24 नवंबर को बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच आतंकवाद के खिलाफ सहयोग के लिए सहमति के एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर शिखर बैठक की महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी। यह समझौता आतंकवाद के खिलाफ भारत अमेरिका साझा लड़ाई को नई ताकत देगा, लेकिन परमाणु सहयोग समझौते के बाकी बचे मसलों को प्रधानमंत्री के दौरे में अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद नहीं है।

जारी होगा साझा बयान: सूत्रों के मुताबिक ओबामा-मनमोहन बातचीत के बाद राजनीतिक और सामरिक मसलों पर सहयोग को और पुख्ता बनाने के लिए दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक महत्व का एक साझा बयान भी जारी किया जाएगा जो दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी को नया आयाम देगा।

एटमी करार का मुद्दा : सूत्रों ने प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे के बारे में बताया कि दोनों देशों के आला अधिकारी परमाणु समझौते की बारीकियों के बारे में बातचीत जल्द पूरा करेंगे और इस पर समझौता कुछ दिनों के भीतर होगा। हालांकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक अमेरिकी दैनिक से इस आशय की उम्मीद जाहिर की है कि दोनों देश परमाणु सहयोग समझौते के बाकी मसलों को जल्द सुलझा लेंगे। इनमें परमाणु ईंधन की रिप्रोसेसिंग और एनरिचमेंट टेक्नॉलजी का अधिकार हासिल करना शामिल है। इन मसलों पर जल्द ही कोई सहमति होने की उम्मीद सूत्रों ने जाहिर की। इनके अलावा बाराक ओबामा और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मौजूदगी में दोनों देशों के रिश्तों को व्यापक आधार देने के लिए आपसी महत्व के कई अन्य समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे जिससे दोनों देशों के बीच जनता स्तर पर सहयोग और रिश्तों को नया आयाम मिलेगा।

खुलेंगे कई नए आयाम: इन समझौतों में शामिल है सिंह-ओबामा ज्ञान पहल, नवीकरणीय ऊर्जा पर सहयोग के लिए सहमति के ज्ञापन, बौद्धिक सम्पदा अधिकार, कृषि आदि में परस्पर सहयोग। सूत्रों ने कहा कि साठ के दशक में जिस तरह अमेरिका ने भारत की हरित क्रांति में मदद की थी इसी तरह भारत में पर्यावरण, ऊर्जा उत्पादन और कृषि के क्षेत्र में एक नई हरित क्रांति का सूत्रपात ओबामा- मनमोहन बातचीत के दौरान किया जाएगा।

अफ-पाक नीति पर चर्चा: ओबामा और मनमोहन की 24 नवंबर को वाइट हाउस में बातचीत के दौरान अफगानिस्तान और पाकिस्तान के मसले पर खासकर बातचीत होगी। आतंकवाद के मसले पर भारत अपनी चिंताएं जाहिर करते हुए पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को तोड़ने में अमेरिकी सहयोग पर चर्चा होगी। यहां विदेश मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा कि अमेरिका की नई अफ-पाक रणनीति की सफलता में भारत के हित जुड़े हैं। इसलिए इस पर भी विस्तार से मनमोहन सिंह ओबामा से बातचीत करेंगे।

राष्ट्रमंडल सम्मेलन 27-28 को: प्रधानमंत्री अमेरिका दौरा के बाद त्रिनिदाद की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन में हो रहे राष्ट्रमंडल सम्मेलन में भी भाग लेने जाएंगे। यह सम्मेलन 27 और 28 नवंबर को होगा। सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति के भाग नहीं लेने की रिपोर्टें हैं। राष्ट्रमंडल सम्मेलन में भी आतंकवाद के खिलाफ भारत अपनी कूटनीति जारी रखेगा। इस मसले पर 53 सदस्यों वाले राष्ट्रमंडल शिखर बैठक से भी एक साझा बयान जारी होगा।

शादीशुदा से प्यार




सृष्टि ( विजय स ): क्या शादी के बाद भी तुम मुझे इतना ही प्यार करोगे ?
विजय : क्यों नहीं ? मुझे तो शादी - शुदा गर्ल्स बहुत पसंद हैं।


क्या आपके पास भी ऐसे मजेदार चुटकुले हैं , जो आप दूसरों के साथ बांटना चाहते हैं ? आप अपना चुटकुला हमें भेजिए। हम उसे यहां प्रकाशित करेंगे। जोक्स भेजने के लिए email at-- dr_sukhpal007@yahoo.com

इटली में दो पाकिस्तानी मूल के नागरिक गिरफ्तार



ब्रेसिया, मुंबई पर धावा बोलने वाले हमलावरों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए एक एजेंसी का संचालन करने वाले पाकिस्तानी पिता पुत्र को शनिवार को इटली के उत्तरी शहर ब्रेसिया से गिरफ्तार कर लिया गया। ब्रेसिया पुलिस ने कहा है कि दोनों को तड़के मारे गए छापे में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि दोनों संदिग्ध वित्त हस्तांतरण एजेंसी का संचालन करते थे और उन्होंने 26 नवंबर को मुंबई पर किए आतंकवादी हमलों के लिए वित्तीय सहायता मुहैया कराई थी। ब्रेसिया के आतंकवाद निरोधक पुलिस प्रमुख स्टीफेनो फोंजी के अनुसार, मुंबई पर हमले से पूर्व इंटरनेट फोन एकाउंट को सक्रिय करने के लिए उन्होंने पैसे भेजे थे और हमलावरों तथा उनके साथियों ने इस फोन का उपयोग किया था।

फोंजी ने कहा कि एफबीआई ने उन्हें सूचना दी थी कि हमलावरों को इटली से पैसे मुहैया कराए गए थे इसके बाद इतालवी पुलिस ने दिसंबर में जांच शुरू कर दी थी। ये पैसे एक पाकिस्तानी के नाम से हस्तांतरित कराए गए जो कभी इटली नहीं गया और कथित अपराधों में शामिल नहीं रहा।

पाकिस्तानी पिता पुत्र पर अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद को मदद करने और बढ़ावा देने के साथ-साथ अवैध वित्तीय गतिविधियां चलाने का आरोप है। नई दिल्ली में सूत्रों ने कहा कि इटली अधिकारियों ने गिरफ्तारी के संबंध में भारत सरकार को सूचित कर दिया है। भारतीय अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश में है कि इन आरोपियों के संबंध डेविड हेडली और तहव्वुर हुसैन राणा के साथ है या नहीं।

लश्कर ए तय्यबा के निर्देश पर भारत में कई बड़े आतंकी हमले करने की साजिश रचने के आरोप में एफबीआई ने बीते महीने दोनों को अमेरिका में गिरफ्तार किया था।

एक और जल विवाद

पंजाब व हरियाणा के बीच जल विवाद में एक और अध्याय जुड़ गया है। हरियाणा के सिंचाई मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने पंजाब में बन रहे शाहपुर कंडी बांध के निर्माण पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सिंचाई मंत्री यादव की अगुवाई में हरियाणा सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज शुक्रवार को केंद्रीय जल संसाधन मंत्री पवन कुमार बंसल से दिल्ली में मुलाकात की। बैठक में सिंचाई विभाग के वित्तायुक्त केके जालान, मुख्यमंत्री के सलाहकार आरएन पराशर और केंद्र सरकार के अधिकारी शामिल थे। कैप्टन यादव ने कहा कि शाहपुर कंडी परियोजना को केंद्रीय वित्तीय सहायता और मंजूरी देने से पहले हरियाणा को भी विश्वास में लिया जाए क्योंकि वह भी रावी का को-बेसिन राज्य है। साथ ही भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) से भी इस संबंध में विचार-विमर्श किया जाना चाहिए। कैप्टन यादव ने कहा कि 2001 में जब पंजाब ने योजना आयोग से इस परियोजना की मंजूरी ली थी तब योजना आयोग ने मंजूरी के साथ शर्त रखी थी कि परियोजना के संबंध में पंजाब रावी के अपने को-बेसिन राज्यों हरियाणा व राजस्थान से भी इस संबंध में विचार-विमर्श करे, पर वास्तविकता यह है कि गत आठ वर्षो में पंजाब ने हरियाणा से कोई बात नहीं की है। उन्होंने दावा किया कि पंजाब ने केंद्र सरकार की टेक्नीकल एप्रेजल लेने से पहले यह तथ्य छिपाया कि हरियाणा और बीबीएमबी से इस विषय में कोई बातचीत नहीं की गई। कैप्टन यादव ने कहा कि चूंकि यह पानी रावी में से लिया जाएगा इसलिए इस बांध से तैयार होने वाली बिजली में हरियाणा का भी हिस्सा होना चाहिए। सिंचाई मंत्री ने कहा कि इससे पहले भी थीन बांध से बिजली के बंटवारे का झगड़ा पंजाब व हरियाणा में चल रहा है। उत्तर राज्य परिषद ने हालांकि कहा था कि केंद्र सरकार थीन बांध की बिजली के बंटवारे के विवाद को निपटाए लेकिन अगर यह विवाद नहीं निपटाया जा सकता तो सुप्रीमकोर्ट में इसका रेफ्ररेंस दिया जाए पर आज तक ये दोनों ही काम नहीं हुए। इस प्रकार थीन बांध की बिजली के बंटवारे का विवाद अभी भी निपटा नहीं है और ऊपर से यह नया विवाद शुरू हो जाएगा। पंजाब थीन बांध से कितना पानी रिलीज करता है, उसकी मात्रा की जानकारी भी वह हरियाणा को नहीं देता। किशाऊ, रेणुका व लख्वार व्यासी बांधों के लिए बॉडी बनाई जाए कैप्टन यादव ने कहा कि यमुना पर बनने वाले किशाऊ, रेणुका व लख्वार व्यासी बांधों के लिए बीबीएमबी की तर्ज पर संबंधित छह राज्यों की एक बॉडी बनाई जानी चाहिए ताकि कोई अंतरराज्यीय विवाद पैदा न हो। इसके साथ ही इन छह राज्यों में इस पानी के बंटवारे के लिए नया समझौता होना चाहिए क्योंकि पुराना समझौता रद हो चुका है। उन्होंने इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना बनाने के लिए केंद्र सरकार का आभार भी व्यक्त किया।

खली पंजाब पुलिस से करेंगे दो-दो हाथ

व‌र्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) में अपनी फौलादी ताकत से दुनिया भर में धूम मचाने वाले दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली अपनी नौकरी बचाने के लिए पंजाब पुलिस के साथ दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। खली का कहना है कि वह पंजाब पुलिस के साथ अपनी लड़ाई में पहला दौर बेशक हार गए हैं, लेकिन उनकी लड़ाई जारी रहेगी। आखिरकार जीत उन्हीं की होगी। खली ने अपनी लड़ाई जारी रखने का ऐलान करते हुए कहा, देखते जाइए आगे-आगे होता है क्या। मैं निलंबन और विभागीय जांच के खिलाफ लड़ाई जारी रखूंगा। मैं इसे लेकर चिंतित नहीं हूं। याद रहे गुरुवार को पंजाब पुलिस ने खली को सहायक पुलिस निरीक्षक पद (एएसआई) से निलंबित कर दिया था। पंजाब पुलिस ने खली के खिलाफ यह कार्रवाई करीब एक साल तक नौकरी से गैर हाजिर रहने के कारण किया। खली जालंधर स्थित पंजाब आ‌र्म्ड पुलिस (पीएपी) की सातवीं बटालियन में तैनात हैं। वर्ष 1993 में पीएपी के साथ जुड़ने वाले खली को एएसआई की नौकरी के लिए पंजाब पुलिस की ओर से 14,000 रुपये मासिक वेतन मिलता है। एक समय उनके लिए यह बड़ी रकम थी। लेकिन आज की तारीख में उनके लिए यह रकम कौड़ी का मोल रखती है। फिर भी खली अपनी नौकरी बचाने के लिए पंजाब पुलिस से दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। पृष्ठ 2 कालम 1

द ग्रेट खली के गुरु डा. हस्तीर काफी निराश हैं खली से,

जालंधर : सन् 1994 में रामा मंडी में क्लिनिक चलाने वाले डा. रणधीर हस्तीर के पास 7 फुट ऊंचा एक नौजवान पहुंचा। नौजवान के पांव में फोड़ा हो गया था। डा. हस्तीर खिलाडि़यों और पुलिस के जवानों का इलाज करने के लिए जाने जाते थे। अपने क्लिनिक में आए युवक का इलाज करते हुए डा. हस्तीर ने उसके शरीर की बनावट देख कर जौहरी की तरह हीरे की पहचान कर ली, बस जरूरत थी उसे निखारने की। डा. हस्तीर ने उससे बाडी बिल्डिंग में अपना भाग्य आजमाने की बात कही और युवक के मानने पर डा. हस्तीर ने अपना सब कुछ झोंक कर उस युवक के शरीर को फौलाद बनाना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे यह फौलाद ग्रेट खली बन विश्वविख्यात हो गया। लेकिन आज डा. हस्तीर काफी निराश हैं क्योंकि जिस युवक को फौलाद बना कर उन्होंने दुनिया पर छा जाने के लिए तैयार किया, वह युवक आज उनकी तरफ देखता भी नहीं है। द ग्रेट खली के बारे में सुनाते हुए डा. हस्तीर ने बताया कि जब खली उनके पास आया था तो उसका वजन महज 117 किलो था जो उसके शरीर के हिसाब से काफी कम था। उन्होंने कहा कि खली उनको गुरु मान चुका था तो उनकी जिम्मेदारी बनती थी कि उसे अलग पहचान दिलवाएं। उन्होंने बताया कि खली के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह अपने बारे में कुछ सोच पाता तो उसके सारे खर्च वहन का जिम्मा भी उन्होंने उठाया। उन्होंने बताया कि दिन-रात एक कर दिलीप सिंह का शरीर सौष्ठव बनाया और विदेशों में रहने और ट्रेनिंग का खर्चा भी उठाया। उन्होंने बताया कि 1999 में खली को पूरी तरह से तैयार कर डब्ल्यूडब्ल्यूई में खेलने लायक बना दिया। डा. हस्तीर ने बताया कि इस दौरान दिलीप सिंह खली ने एलपरो रेसलिंग, हेयवर्ड यूएसए के साथ तारा फिटनेस के तहत करार किया जो आज तक उनके पास है। 2006 में दिलीप सिंह उर्फ खली रेसलिंग में चला गया और द ग्रेट खली के नाम से मशहूर हो गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद खली ने कांट्रेक्ट की बात तो दूर रही, गुरु शिष्य परंपरा को भी भूल गया और दोबारा उनकी तरफ मुड़ कर भी नहीं देखा। उन्होंने बताया कि कई लोगों ने उन्हें कहा कि करार को सबूत बना कर खली के खिलाफ केस करें लेकिन गुरु होने के नाते उनका मन कभी नहीं माना। उन्होंने बताया कि इस दौरान खली ने उनको 25 हजार रुपये दे करार खत्म करने की बात कही, लेकिन जिस शिष्य पर लाखों रुपये बर्बाद किए उससे ऐसे मजाक की आशा नहीं थी। उन्होंने बताया खली कभी उनको गुरु कह उनके चरण स्पर्श करता था और आज आसमान का चमकता सितारा बन उनको धूल भी नहीं समझ रहा। डा. हस्तीर ने कहा कि इसका उनको अफसोस नहीं है लेकिन इस बात अफसोस जरूर है कि दोबारा उनसे किसी शिष्य पर इतना भरोसा नहीं होगा।

फिल्मी कहानी का सुखद अंत


सुबह का भूला शाम को घर लौट आए, तो उसे भूला नहीं कहते। इसी बात को मान कर पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल ने अपने बेटे एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन को माफ कर दिया और उनकी घर वापसी पर मुहर लगा दी है। भजनलाल ने चंद्रमोहन को बेदखल करने संबंधी निर्णय को भी वापस ले लिया है। इसके साथ ही चंद्रमोहन साढ़े ग्यारह महीने बाद अपने परिवार में लौट आए हैं। घर वापसी की प्रक्रिया शुक्रवार को उनके दिल्ली स्थित आवास पर पूरी हुई। पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा जनहित कांग्रेस के सांसद भजनलाल ने संवाददाता को फोन पर बताया कि चंद्रमोहन को परिवार से बेदखल करने संबंधी निर्णय को शुक्रवार को वापस ले लिया है। यह निर्णय चंद्रमोहन के व्यवहार और आचरण में आए परिवर्तन के मद्देनजर किया गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं हजकां संरक्षक भजनलाल के बडे़ पुत्र एवं तत्कालीन उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने 7 दिसंबर 2008 को इस्लाम धर्म कबूल कर अनुराधा बाली से शादी कर ली थी। उनके इस कदम पर प्रदेश सरकार ने उन्हें उपमुख्यमंत्री के पद से हटा दिया था। पूरे घटनाक्रम से भजनलाल परिवार ने अपने को दरकिनार करते हुए चंद्रमोहन को संपत्ति से बेदखल करते हुए परिवार से भी निकालने की घोषणा कर दी थी।

entrepreneurial skills among management students must be the moto


“To become job creators instead of job seekers, we need to develop entrepreneurial skills among management students. There is a strong case for the generalization of management education instead of the so called specialization which requires remedial steps to face the challenges of an era of continuous change in business environment. Change is the law of nature. Every thing should change except the love for change. But the changes in India are taking place so rapidly that anything becomes obsolete after certain period of time”, observed Professor (Dr.) M.M. Goel, Chairman Dept. of Economics, Kurukshetra University while addressing the management students of Shree Siddhivinayak Group, Shahpur (Bilaspur) here today. He was delivering the extension lecture on ‘Excellence Models for Entrepreneurs in Post Reform Era’.
Recalling the success story of late Shri O.P. Jindal- a self made industrialist, ‘A Man of Steel’ Professor Goel appealed the Haryana Government to include his story of vision, hard work and wealth of victory in courses of study for entrepreneurship at the graduate level which will always be a motivation for self employment to unemployed youth for all times to come.
To solve the problem of unemployment, the only solution is developing entrepreneurship at small level and self-employment opportunities. This requires the motivation of youth for self-employment and entrepreneurial skills for maximizing the economic, social and environmental benefits to the people for optimal resource utilization.
We need to create the equality of opportunity coming from education, skills and jobs for men and women who needs to modify their mental make up in present era of competition both healthy as well as unhealthy at all levels, said Professor Goel.
A trainer and motivator of repute for management professionals Professor Goel believes that crisis of faith and ethics in marketing are the root causes of deteriorating marketing standards and are serious issues of concern for polluting relationship between marketer and the customer of today. Earlier Dr. R.S. Wadhawan, Director of the Institute introduced and welcomed Professor Goel. The main objective of the entrepreneurial development programmes is to provide necessary guidance relating to enterprise launching and its successful running besides enhancing the entrepreneurial skills among the participants stated Dr. Wadhawan in a press release.

छह माह तक बर्फ में कैद रहेंगे 20 हजार लोग चंबा,


पांगी की कहानी

सर्दी के मौसम आते ही बीस हजारकी आबादी वाली पांगी घाटी में हालात बदल जाते हैं। छह माह तक बर्फ की कैद से छूटने की आस में इनमें से कई सांसें अटक जाती हैं। हेलीकाप्टर की एक उड़ान के लिए हफ्तों तक पंजीकरण कार्यालय के बाहर लाइनें लगती हैं। छह माह तक देश-दुनिया से कटी रहने वाली पांगी घाटी में सर्दियों में घाटी का तापमान दस डिग्री सेल्सियस से भी कम रहता है। हेलीकाप्टर के बिना चंबा जिला मुख्यालय तक पहुंचना संभव नहीं है। हालांकि यहां रहने वाले अनाज का भंडारण पहले ही कर लेते हैं, लेकिन बीमारी तो किसी को पूछ कर नहीं आती। ऐसी स्थिति में केवल हेलीकाप्टर ही फरिश्ता बनता है। पांगी तक पहुंचने का सबसे नजदीकी रास्ता साच पास है जिससे चंबा से आठ घंटे में पांगी पहुंचा जा सकता है, लेकिन 15 अक्टूबर के बाद यह बंद हो जाता है क्योंकि यहां आठ से दस फुट तक बर्फ जमा हो जाती है। दूसरा रास्ता कुल्लू-मनाली से है। यहां से रोहतांग दर्रे को पार करके पांगी पहुंचा जा सकता है। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से भी एक रास्ता है, लेकिन इस पर केवल छोटे वाहन चल सकते हैं। दोनों मार्ग बंद हो जाने पर वैकल्पिक रूप से यही इस्तेमाल होता है। पर सुरक्षा की दृष्टि से इस मार्ग का इस्तेमाल इतना सरल नहीं है। अब सरकारी हेलीकाप्टर ही एकमात्र उपाय बाकी बचता है।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP