IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

बुधवार, 10 अगस्त 2011

रंजिशन हमला, महिला घायल

डबवाली (यंग फ्लेम) स्थानीय वार्ड नं. 7, इंदिरा नगर निवासी एक महिला ने अपने पड़ोसियों पर घर में घुस कर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगया है। अस्पताल में उपचाराधी महिला जसविंद्र कौर पत्नी जग्गा सिंह ने अपने पड़ोसी काला सिंह उसके परिवार के सदस्यों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए बताया कि वह बीती शाम अपने घर में परिवार के साथ बैठी थी कि काला सिंह, उसकी पत्नी मनजीत कौर के अलावा जस्सा सिंह, संदीप और प्रीती उसके घर में घुस आए और अचानक उन पर लाठियों से हमला कर दिया। जिससे उसकी बेटी हरप्रीत कौर और वह खुद घायल हो गई। उसने बताया कि काला सिंह की बेटी का कथित तौर पर किसी से प्रेम संबंध चल रहा है जिसके लिए उक्त लोग उसे जिम्मेदार ठहराते है। इसलिए उसी रंजिश के चलते उन्होंने उस पर हमला किया है। इस मामले की जानकारी थाना शहर पुलिस को दे दी गई है। थाना शहर पुलिस ने घायल महिला के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रोडवेज मे एक उपचुनाव होना चाहिए-किरमारा

डबवाली (यंग फ्लेम) हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ की गेट मीटिग हरियाणा राज्य परिवहन उपकेन्द्र डबवाली मे राज्य प्रधान दलबीर किरमारा की अध्यक्षता मे हुई।
गेट मीटिग के दोरान दलबीर किरमारा ने सफेदपोश लीडरो की पोल खोलते हुए कहा कि अगर इन नेताओ मे इतनी हिम्मत है तो ये अपने चुनाव चिन्ह पर चनाव लडे जिन्हे कर्मचारी चुनाव मे जिताएगे वही कर्मचारीयो का नेता होगा बाकि केवल अपनी डयुटी करे क्योकी हजारो नेता हरियाणा राज्य परिवहन मे अपना रौब कायम करना चाहते है। उन्होने कहा कि कई रोडवेज मे ऐसे नेता भी है जिनक ी प्राईवेट बसे रोडवेज के आगे धडल्ले से चल रही है। किरमार ने कहा रोडवेज मे एक उपचुनाव होना चाहिए। इस गेट मीटिग मे डबवाली से प्रधान जगदीश बिशनोई,रामेश कुमार,सुरेन्द्र कुमार,इन्द्रपाल व बलतेज सिंह ने अपने विचार रखे।















मां को उतार दिया मौत के घाट!

रानियां (यंग फ्लेम) गांव ढुडियांवाली में पुत्र तथा उसकी पत्नी द्वारा अपनी मां को गला दबाकर मारने का मामला सामने आया है। पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय कमला देवी पत्नी इंद्राज आज सुबह घर के पिछवाड़े अचेत अवस्था में पड़ी थी। इन्द्राज का कहना है वह सुबह खेत से घर लौटा तो पत्नी घर के पीछे खेत में पड़ी हुई थी। उसने हिलाकर देखा तो वह मृत मिली।
उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी तो रानियां पुलिस मौके पर पहुंच गई। इन्द्राज ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि कमला को उसके बेटे महावीर ने अपनी पत्नी राजबाला के साथ मिलकर गला दबाकर मारा है। इंद्राज ने हत्या के पीछे जमीनी विवाद को कारण बताया है। इंद्राज का कहना है कि महावीर को उसकी दादी मामकोरी ने गोद ले रखा था उसकी 9 एकड़ जमीन भी महावीर के नाम लगवा दी थी। जमीन नाम होने के बाद महावीर व उसकी पत्नी राजबाला दोनों मिलकर अपने परिवारजनों को पीटने लगे जिससे घर में रोज कलेश होता था। रोज-रोज के झगड़े को देखते हुए महावीर की दादी मामकोरी ने 9 एकड़ जमीन को वापस अपने बेटे इन्द्राज के नाम पर करवा दी। इसी बात से महावीर अपने माता-पिता से खफा हो गया था। इंंद्राज का आरोप है कि उसी जमीन के चक्कर में महावीर ने पत्नी के साथ मिलकर कमला को मौत के घाट उतारा है। उधर आरोपी महावीर व उसकी पत्नी राजबाला का कहना है कि उन्होंने अपनी मां कमला को नहीं मारा है। उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने अपने आप को बेकसूर बताया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवा दिया है। रानियां थाना प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि इंद्राज की शिकायत पर महावीर व राजबाला पर हत्या का केस दर्ज किया है और जांच की जा रही है।







ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटर साईकल सवार घायल

डबवाली (यंग फ्लेम) स्थानीय मलोट रोड पर स्थित पुराना बस स्टेंड के समीप टैक्टर की चपेट में आने से एक मोटर साईकल सवार युवक घायल हो गया। जिसे घालयावस्था में डबवाली के राजकीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड नं. 1 निवासी अमन कुमार पुत्र जोगिंद्र सिंह बीती शाम करीब साढे 8 बजे पुराने बस स्टेंड से अपने घर मोटरसाईकल पर आ रहा था कि अचानक सामने तेज गति से आ रहे एक टैक्टर चालक ने उसके मोटर साईकल में टक्कर मार दी। जिसके परिणाम स्वरूप अमन कुमार घायल हो गया और उसका मोटरसाईकल क्षतिग्रस्त हो गया। तभी वहां पर उपस्थित लोगों ने टैक्टर चालक को मौके पर ही काबू कर लिया और अमन को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल दाखिल करवाया।










इनेलो ने धरना देकर जताया रोष

ऐलनाबाद (यंग फ्लेम) वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांग पेंशन वितरण में लगातार हो रही गड़बडिय़ों, बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी, बिजली पानी की कमी तथा लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था से क्षुब्ध इनेलो की स्थानीय इकाई ने आज यहां के पंचमुखी चौक पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना देकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भेजकर प्रदेश की हुड्डा सरकार को बर्खास्त करने की मांग भी की। धरने पर बैठे पूर्व मंत्री भागीराम, हलकाध्यक्ष अभयसिंह खोड, मोहनलाल झोरड़, शहरी अध्यक्ष डॉ. विनोद गोदारा व पालिकाध्यक्ष रघुबीर सिंह जांगड़ा ने कहा कि जब से सरकार ने पेंशन वितरण का कार्य एक्सिस बैंक व फिनो कंपनी को दिया है, तब से पात्र लोगों को पेंशन नहीं मिल रही है। पहले फिनो कंपनी ने पेंशन पात्र लोगों के एटीएम कार्ड बनाए गए जिसमें भारी अनियमितताएं सामने आ रही है, अब जबकि लोगों के एटीएम कार्ड बन गए तो अचानक फिनो कंपनी के कर्मचारियों ने कार्ड को मानने से इनकार कर दिया और पेंशन पात्र लोगों से सामान्य कागज पर ही अंगूठा निशान लेना शुरु कर दिया है। कई वार्डों में पिछली बार जिन लोगों को पेंशन बांटी गई उन्हीं लोगों के नाम इस बार लिस्ट में शामिल नहीं है। कई पात्रों को तो चार माह से पेंशन भी नहीं मिली।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने अगले एक सप्ताह के भीतर पेंशन वितरण का कार्य सुचारू नहीं किया तो आंदोलन के अगले कदम के तहत एसडीएम कॉम्पलैक्स का घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर रूपचंद गोयल, पार्षद जगदीश नंबरदार, पार्षद हरभजनकौर, पार्षद रामचंद्र मौर्य, पार्षद सुखविंद्रकौर, पार्षद सिमरन अठवाल, मुरारीलाल पोहड़केवाला, प्रवीण फुटेला, अजय सरदाना, दलबीर धौकरवाल, सतपाल खोड, भूरटवाला के सरपंच सुरेंद्र खोड सहित कई अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित थे।

नाटक कर रहे हैं इनेलो नेता: गुम्बर
पालिका उपाध्यक्ष धर्मपाल गुंबर एवं वार्ड पार्षद अनिल भादू ने बताया कि शहर के करीब आधा दर्जन वार्डों में पेंशन वितरण का काम सुचारू रूप से जारी है और इनेलो नेता जान बूझकर नाटक करके प्रदेश सरकार को बदनाम कर रहे हैं और जनता को बरगलाकर उनकी भावनाओं से खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेंशन वितरण में हो रही मामूली गड़बडिय़ां सरकार की नहीं बल्कि फिनो कंपनी व एक्सिस बैंक की है, जिन्हें दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।












डेढ़ घंटे तक व्यक्ति लिफ्ट में ही फंसा रहा

सिरसा (यंग फ्लेम) लघुसचिवालय में सुविधा के लिए लगी हुई लिफ्ट दुविधा का कारण बन रही है। दो दिन से लिफ्ट में तीन लोग फंस चुके हैं जिनमें एक अधिकारी भी शामिल है। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को एक व्यक्ति लघुसचिवालय की लिफ्ट में चढ़ गया मगर लिफ्ट चलने के कुछ देर बाद बीच में ही बंद हो गई। अंदर फंसे व्यक्ति के पास मोबाइल भी नहीं था ताकि वह किसी को फोन कर सके। लगभग डेढ़ घंटे तक व्यक्ति लिफ्ट में ही फंसा रहा। गर्मी के कारण उसका बुरा हाल हो गया। सौभाग्य से डेढ़ घंटे बाद लिफ्ट झटका खाकर नीचे आ गई। बाद में उसने शोर किया तो लोग मौके पर पहुंचे तथा उसे बाहर निकाला। लघुसचिवालय सूत्रों के अनुसार गत दिवस भी लिफ्ट में एक आला अधिकारी फंस गया था। गत दिवस ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का एक सेवादार भी इसी लिफ्ट में फंसा था। सवाल उठता है कि अधिकारियों के सामने इस तरह से लोग लिफ्ट में फंस रहे हैं तो कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है।

सड़क हादसे में मजदूर की मौत

ऐलनाबाद (यंग फ्लेम) ऐलनाबाद मार्ग पर बीती रात सड़क हादसे में एक खेत मजदूर की मौत हो गई। मृतक सियासर उर्फ अंग्रेज मूल रूप से बिहार प्रांत का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार सियासर ऐलनाबाद में जमींदार सुबेग सिंह के खेत में मजदूरी करता था। बीती रात वह साइकिल पर सवार होकर कही जा रहा था कि रास्ते में किसी वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मजदूर की मौत किस वाहन की टक्कर से हुई है।

चोरीशुदा मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार

रानियां (यंग फ्लेम) करीवाला चौकी पुलिस ने एक व्यक्ति चोरीशुदा मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान वीरेंद्र ङ्क्षसह पुत्र बलवीर सिंह निवासी सेनपाल रानियां के रूप में हुई है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए करीवाला पुलिस चौकी के प्रभारी कर्ण सिंह ने बताया कि वे पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे और उसी दौरान उन्हें मुखबरी मिली कि एक व्यक्ति चोरीशुदा मोटरसाइकिल के साथ घूम रहा है। उन्होंने बताया कि इस सूचना को पाकर उन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ गांव बाहिया क्षेत्र में नाकेबंदी कर आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी वीरेंद्र ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उक्त मोटरसाइकिल उसने 10-12 दिन पहले सिरसा के सामान्य अस्पताल क्षेत्र से चुराया था। इस मामले में शहर पुलिस को भी सूचना दे दी गई है।

तंवर का चार दिवसीय दौरा 13 से

सिरसा (यंग फ्लेम)लोकसभा क्षेत्र के सांसद डा. अशोक तंवर अपने चार दिवसीय दौरे पर 13 अगस्त को सिरसा आएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। यह जानकारी देते हुए सांसद के निजी सचिव परमवीर सिंह ने बताया कि सांसद तंवर 13 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य पर सिरसा अपने निवास स्थान पर रहेंगे। 14 अगस्त को वे नरवाना में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा छोटू राम पार्क में आयोजित युवा समारोह में युवा कल्बों को ग्रामीण खेल किट वितरित करेगें।
इसी दिन दोपहर बाद वे ऊर्जा, वन एवं पर्यावरण मंत्री कैप्टन अजय यादव के साथ जिला में नवनिर्मित बिजली घरों के उद्घाटन समारोह में व्यस्त रहेंगे इस दौरान सांसद तंवर व कैप्टन अजय यादव गांवों में लोगों की बिजली से सम्बन्धित शिकायतें भी सुनेंगे। 15 अगस्त को कांग्रेस भवन में स्वतंत्रता दिवस समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे और बाद में वे शहीद भगत सिंह खेल परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में शिरकत करेंगे। इसी दिन सांय सांसद तंवर हिसार में आयोजित एट होम कार्यक्रम में शिरक्त करेंगे। 16 अगस्त को वे संगम पैलेस में युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करंेगे।











अब कम करो पेट्रोल-डीजल के दाम: अजय सिंह

डबवाली (यंग फ्लेम) इनेलो ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के चलते यूपीए सरकार से पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस व मिट्टी के तेल की कीमतें तुरंत घटाए जाने की मांग की है। इनेलो के प्रधान महासचिव व डबवाली के विधायक डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि यूपीए सरकार ने पिछले साल पेट्रोल की कीमतों को सरकारी मूल्य नियंत्रण व्यवस्था से बाहर करते हुए देशवासियों को यह भरोसा दिया था कि कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों के आधार पर अब पेट्रोल के मूल्य तय हुआ करेंगे। इसी के चलते पिछले साल 26 जून से लेकर इस साल मई तक पेट्रोल की कीमतों में नौ बार इजाफा करते हुए करीब 16 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल की कीमतें बढ़ा दी गई थी। इतना ही नहीं इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों का बहाना लेकर कई बार डीजल, रसोई गैस व मिट्टी के तेल की कीमतें बढ़ाकर आम उपभोक्ता पर न सिर्फ अरबों रुपए का अतिरिक्त बोझ डाला गया बल्कि महंगाई की मार झेल रहे गरीब आदमी की पूरी तरह से कमर तोड़ दी गई। डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि पिछले एक पखवाड़े के दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 120 डॉलर प्रति बैरल से घटकर मात्र 79 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है। इसलिए अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी का लाभ देश के आम उपभोक्ता को मिलना ही चाहिए।
उन्होंने पेट्रोल की कीमतों में 15 रुपए प्रति लीटर, डीजल की कीमतों में 10 रुपए प्रति लीटर, मिट्टी के तेल की कीमतों में पांच रुपए प्रति लीटर और रसोई गैस की कीमतों में सौ रुपए प्रति सिलेंडर कटौती किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढऩे का बोझ तुरंत उपभोक्ताओं पर डाल दिया जाता है तो फिर कीमतें घटने पर राहत भी आम आदमी को मिलनी ही चाहिए। चौटाला ने कहा कि यूपीए सरकार का इस मामले में स्टेंड पूरी तरह से अलोकतांत्रिक व जनविरोधी है। उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस व मिट्टी के तेल की कीमतों में कटौती करने की बजाय केंद्रीय मंत्री यह दलील दे रहे हैं कि अभी अंतर्राष्ट्रीय बाजार के भावों की समीक्षा की जा रही है और कीमतें घटाने का कोई फैसला नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि एक समय अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 145 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गई थी, उस समय भी भारतीय बाजारों में पेट्रोल की कीमतें मात्र 40 रुपए लीटर के आसपास थी। उन्होंने कहा कि पेट्रोल को पिछले साल 25 जून को नियंत्रणमुक्त करते ही पेट्रोल की कीमतें तय करने का अधिकार तेल कंपनियों को दिया गया था। इसका नतीजा यह हुआ 26 जून से 15 दिसम्बर तक तेल कंपनियों ने सात बार पेट्रोल की कीमतों में बढ़ौतरी करते हुए 11 रुपए प्रति लीटर तेल की कीमतें बढ़ा दी थी। इसके बाद इस साल मई माह में पेट्रोल की कीमत में पांच रुपए लीटर की और बढ़ौतरी कर दी गई और जून माह में रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपए, डीजल में तीन रुपए प्रति लीटर और कैरोसीन में दो रुपए प्रति लीटर बढ़ौतरी की गई।





डांस प्रतियोगिता का किया आयोजन

डबवाली (यंग फ्लेम) सेंट जोस्फ स्कूल में कक्षा 5वीं से लेकर 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के बीच डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति के गीतों पर नृत्य पेश कर अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरे। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं ने देश मेरा रंगीला गीत पर नृत्य पेश कर किया। इस डांस प्रतियोगिता में 80 के करीब छात्र-छात्राओं ने भाग लिया इस प्रतियोगिता को चारा ग्रुपों में करवाया गया। जिसमें गांधी ग्रुप, नेहरू ग्रुप, आजाद ग्रुप टरेसा ग्रुप शामिल थे। जिन्हें यैलो हाऊस, ग्रीन हाऊस, रैड हाऊस ब्लू हाऊस नाम दिया गया। इस प्रतियोगिता में नेहरू गु्रप की ब्लू हाऊस की छात्राओं पे वहला स्थान प्राप्त किया जबकि आजाद ग्रुप के रैड हाऊस ने दूसरा तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अंत में विजेता उप विजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए गए।







वाल्मीकि मंदिर में हुई हत्या

सिरसा (यंग फ्लेम) गांव फग्गू के निर्माणाधीन वाल्मीकि मंदिर में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान जीत सिंह पुत्र जागर सिंह निवासी कलालआना जिला बठिंडा पंजाब के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सुबह ग्रामीणों ने मंदिर में जीत सिंह का शव पड़ा देखा। इसकी सूचना रोड़ी पुलिस थाने में दी तो थाना प्रभारी कृष्णा यादव मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के अनुसार मृतक अक्सर मंदिर में आता-जाता था और गुरुद्वारा में खाना खाता था। उसके हाथ में एक डंडा होता था जो घटना स्थल पर नहीं मिला। उधर पुलिस का कहना है कि शव पर डंडे से चोट मारने के निशान है, और संभवत: पिटाई के कारण ही मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है। कृष्णा यादव ने बताया कि मृतक के परिजनों को बुला लिया है तथा अज्ञात लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है। अब पुलिस यह पता लगा रही है कि हत्या किसने व क्यों की।



संघ मनाएगा वन महोत्सव

डबवाली (यंग फ्लेम) वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ द्वारा गांव शेरगढ़ में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में संघ के पूर्व प्रधान स्व. सहजिंद्र सिंह भाटी एवं पूर्व सदस्य स्व. तारा नंद की स्मृति में कल 11 अगस्त को प्रात: 9 बजे वन महोत्सव मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए संघ के सचिव शशिकांत शर्मा व पीआरओ मनु राम शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व भी इनकी स्मृति में स्थानीय खालसा स्कूल में वन महोत्सव मनाया गया था। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय प्रिंसिपल परमजीत कौर भाटी व वरिष्ठ अतिथियों के साथ-साथ विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी पौधारोपण करेंगे। इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन यशपाल नरूला होंगे।

नामांकन पत्र किया दाखिल

डबवाली (यंग फ्लेम) एसजीपीसी के चुनावों को लेकर आज अपने समर्थकों के साथ जगदेव सिंह मटदादू ने चुनाव अधिकारी एवं एसडीएम मुनीश नगापाल के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

ਰਾਣੀਆਂ ਦੇ ਪਿੰਡ ਢੁਢਿਆਂਵਾਲੀ ਗਲਾ ਦਬਾਕੇ ਮਾਰਨੇ ਦਾ ਮਾਮਲਾ

ਰਾਣੀਆਂ ( ਭੁਪਿੰਦਰ ਵਿਰਕ ): ਰਾਣੀਆਂ ਦੇ 20 ਕਿਲੋਮੀਟਰ ਦੁਰ ਪਿੰਡ ਢੁਡਿਆਵਾਲੀ ਵਿੱਚ ਪੁੱਤ ਅਤੇ ਉਸਦੀ ਪਤਨੀ ਦੁਆਰਾ ਆਪਣੀ ਮਾਂ ਨੂੰ ਗਲਾ ਦਬਾਕੇ ਮਾਰਨੇ ਦਾ ਮਾਮਲਾ ਸਾਹਮਣੇ ਆਇਆ ਹੈ ਜ਼ਮੀਨੀ ਵਿਵਾਦ ਅਤੇ ਘਰ ਕਲੇਸ਼ ਦੇ ਚਲਦੇ ਰਾਣੀਆਂ ਦੇ ਪਿੰਡ ਢੁਢਿਆਂਵਾਲੀ ਵਿੱਚ ਪੁੱਤ ਅਤੇ ਪੁਤਰਬਧੁ ਦੁਆਰਾ ਮਿਲਕੇ ਆਪਣੀ ਮਾਂ ਨੂੰ ਗਲਾ ਦਬਾਕੇ ਮਾਰਨੇ ਦਾ ਮਾਮਲਾ ਸਾਹਮਣੇ ਆਇਆ ਹੈ ਜਮੀਨੀ ਵਿਵਾਦ ਅਤੇ ਘਰ ਕਲੇਸ਼ ਦੇ ਚਲਦੇ ਪਿੰਡ ਢੁਡਿਆਵਾਲੀ ਦੀ 52 ਵਰਸ਼ੀਏ ਕਮਲਿਆ ਦੀ ਹੱਤਿਆ ਉਸਦੇ ਪੁੱਤ ਮਹਾਵੀਰ ਅਤੇ ਉਸਦੀ ਪਤਨੀ ਰਾਜਬਾਲਾ ਦੁਆਰਾ ਗਲਾ ਦਬਾਕੇ ਕਰ ਦਿੱਤੀ ਗਈ ਇਹ ਇਲਜ਼ਾਮ ਮ੍ਰਿਤਕ ਕਮਲਿਆ ਦੇ ਪਤੀ ਇੰਦਰਾਜ ਨੇ ਲਗਾਏ ਹੈ ਇੰਦਰਾਜ ਦਾ ਕਹਿਣਾ ਹੈ ਕਿ ਉਸਦੀ ਪਤਨੀ ਅੱਜ ਸਵੇਰੇ ਲੱਗਭੱਗ 5 ਵਜੇ ਸ਼ੋਚ ਲਈ ਗਈ ਸੀ ਅਤੇ ਉਹ ਆਪਣੇ ਆਪ ਖੇਤਾਂ ਵਿੱਚ ਗਿਆ ਹੋਇਆ ਸੀ ਜਦੋਂ ਉਹ ਖੇਤਾਂ ਵਲੋਂ ਵਾਪਸ ਆਇਆ ਤਾਂ ਉਸਨੇ ਵੇਖਿਆ ਦੀ ਕਿ ਉਸਦੀ ਪਤਨੀ ਘਰ ਦੇ ਪਿਛਵਾਡੇ ਵਿੱਚ ਹਮਲਾ ਵਿਵਸਥਾ ਵਿੱਚ ਪਡੀ ਹੋਈ ਸੀ ਅਤੇ ਉਸਨੇ ਜਦੋਂ ਉਸਨੂੰ ਹਿਲਾਕੇ ਵੇਖਿਆ ਤਾਂ ਉਹ ਮੋਇਆ ਸੀ ਮ੍ਰਤਕਾ ਦੇ ਪਤੀ ਇੰਦਰਾਜ ਨੇ ਪੁਲਿਸ ਨੂੰ ਦਿੱਤੇ ਬਿਆਨਾਂ ਵਿੱਚ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਉਸਦੀ ਪਤਨੀ ਦੀ ਹੱਤਿਆ ਉਸਦੇ ਪੁੱਤ ਮਹਾਵੀਰ ਅਤੇ ਉਸਦੀ ਪਤਨੀ ਰਾਜਬਾਲਾ ਨੇ ਜ਼ਮੀਨੀ ਵਿਵਾਦ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਕੀਤੀ ਹੈ ਉਸਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਉਸਦੇ ਪੁੱਤ ਮਹਾਵੀਰ ਨੂੰ ਉਸਦੀ ਦਾਦੀ ਨੇ ਗੋਦ ਲੈ ਰੱਖਿਆ ਸੀ ਅਤੇ ਉਸਦੀ 9 ਏਕਡ ਜ਼ਮੀਨ ਵੀ ਮਹਾਵੀਰ ਦੇ ਨਾਮ ਲਵਾਉ ਦਿੱਤੀ ਸੀ ਜ਼ਮੀਨ ਨਾਮ ਲੱਗਣ ਦੇ ਬਾਅਦ ਮਹਾਵੀਰ ਅਤੇ ਉਸਦੀ ਪਤਨੀ ਰਾਜਬਾਲਾ ਦੋਨ੍ਹੋਂ ਮਿਲਕੇ ਆਪਣੇ ਪਰਿਵਾਰਜਨੋ ਨੂੰ ਕੁੱਟਣ ਲੱਗੇ ਜਿਸਦੇ ਨਾਲ ਘਰ ਵਿੱਚ ਰੋਜ ਕਲੇਸ਼ ਹੁੰਦਾ ਸੀ ਜਿਨੂੰ ਵੇਖ ਮਹਾਵੀਰ ਦੀ ਦਾਦੀ ਮਾਮਕੋਰੀ ਨੇ 9 ਏਕਡ ਜ਼ਮੀਨ ਨੂੰ ਵਾਪਸ ਇੰਦਰਾਜ ਦੇ ਨਾਮ ਉੱਤੇ ਲਵਾਉ ਦਿੱਤੀ ਜਿਸਦੇ ਨਾਲ ਖਫਾ ਹੋਕੇ ਮਹਾਵੀਰ ਅਤੇ ਉਸਦੀ ਪਤਨੀ ਨੇ ਆਪਣੀ ਮਾਂ ਕਮਲਿਆ ਨੂੰ ਗਲਾ ਦਬਾਕੇ ਮਾਰ ਪਾਇਆ
ਆਰੋਪੀ ਮਹਾਵੀਰ ਅਤੇ ਉਸਦੀ ਪਤਨੀ ਰਾਜਬਾਲਾ ਦਾ ਕਹਿਣਾ ਹੈ ਕਿ ਉਨ੍ਹਾਂਨੇ ਆਪਣੀ ਮਾਂ ਕਮਲਿਆ ਨੂੰ ਨਹੀਂ ਮਾਰਿਆ ਹੈ । ਉਨ੍ਹਾਂ ਉੱਤੇ ਝੁਠੇ ਇਲਜ਼ਾਮ ਲਗਾਏ ਜਾ ਰਹੇ ਹੈ । ਉਨ੍ਹਾਂਨੇ ਆਪਣੇ ਆਪ ਨੂੰ ਬੇਕਸੂਰ ਦੱਸਿਆ ਹੈ ।
ਮੌਕੇ ਉੱਤੇ ਪੰਹੁਚ ਕ ਹੱਤਿਆ ਦੀ ਜਾਂਚ ਕਰ ਰਹੇ ਰਾਨੀਆਂ ਦੇ ਥਾਨੇ ਪ੍ਰਭਾਰੀ ਹੀਰਾ ਸਿੰਘ ਦਾ ਕਹਿਣਾ ਹੈ ਕਿ ਇੰਦਰਾਜ ਦੇ ਬਿਆਨਾਂ ਉੱਤੇ ਉਸਦੇ ਪੁੱਤ ਮਹਾਵੀਰ ਅਤੇ ਉਸਦੀ ਪਤਨੀ ਰਾਜਬਾਲਾ ਉੱਤੇ ਆਪਣੀ ਮਾਂ ਕਮਲਿਆ ਨੂੰ ਮਾਰਨੇ ਦਾ ਮਾਮਲਾ ਦਰਜ ਕਰਕੇ ਛਾਨਬੀਨ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰ ਦਿੱਤੀ ਹੈ । ਅਤੇ ਸ਼ਵ ਨੂੰ ਪੋਸਟਮਾਰਟਮ ਲਈ ਸਿਰਸੇ ਦੇ ਸਾਮੰਨਿ ਹਸਪਤਾਲ ਵਿੱਚ ਭੇਜ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਹੈ ।

सड़क हादसे में एक की मौत, चार घायल

डबवाली (यंग फ्लेम) बीती रात सिरसा सड़क पर स्थित खेल परिसर के समीप मोटरसाईकिल व मोपड़ की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक पुलिसकर्मी सहित चार लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान तरसेम सिंह उर्फ सेमा पुत्र मुख्तयार सिंह गांव अलीकां के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार थाना शहर में कार्यरत हैड कॉस्टेबल सुंदर सिंह पुत्र बलवीर सिंह गांव खांडा खेड़ी (हांसी) की ड्यूटी 15 अगस्त के अवसर पर खेल परिसर में लगी हुई है और वह चाय पीने हेतु बिजली बोर्ड के कार्यालय के सामने स्थित दुकान पर गया था और वापिसी पर अलीकां गांव से अपनी मोपड़ पर आ रहे तरसेम कुमार उर्फ सेमा के साथ स्टेडियम तक जाने के लिए बैठ गया। जब वह अपनी मोपेड़ को स्टेडियम की और मोडऩे लगा तो डबवाली की ओर से आ रहे तेज गति मोटरसाईकिल पर सवार तीन युवक गुरप्रीत सिंह, बलजीत सिंह व हरदीप सिंह की उनसे जोरदार टक्कर हो गई। जिससे पुलिसकर्मी सहित पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें डबवाली की जनसहारा सेवा संस्था के सदस्यों ने संस्था की दोनों एम्बुलैंस द्वारा उपचार के लिए स्थानीय राजकीय अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर तरसेम सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सिरसा रेफर कर दिया और गुरप्रीत, बलजीत व हरदीप सिंह को उनके परिजन इलाज के लिए बठिंडा ले गए। घायल तरसेम सिंह ने सिरसा के राजकीय अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। स्थानीय पुलिस ने लापरवाही से मोटरसाईकिल चलाने पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






बड़े भाई को कुल्हाड़ी से वार कर किया घायल

डबवाली (यंग फ्लेम)उपमंडल के गांव सकताखेड़ा में भाईयों के आपसी झगड़े में छोटे भाई ने कुल्हाड़ी मारकर बड़े भाई का सिर फोड़ दिया ।
प्राप्त जानकारी अनुसार गांव सकताखेड़ा निवासी सोहन सिंह पुत्र लछमन सिंह ने बताया कि वह तीन भाई है। जिसमें सरवन सिंह सबसे बड़ा व अमर सिंह उर्फ बिल्ला सबसे छोटा और तीनों ही अलग-अलग रहते है। उसने बताया कि सबसे छोटा भाई बिल्ला नशे का आदि है और उसने कुछ दिन पूर्व उसके लड़के वीर सिंह को बिना किसी बात के पीट दिया था जिसके लिए गांव की पंचायत ने उसका समझौता करवा दिया था। बीती रात करीब 9 बजे वह अपने बड़े भाई सरवन के घर से आ रहा था कि बिल्ला ने उसे घेर लिया और बिना किसी बात के उसके साथ झगड़ा करने लगा। दोनों में तू-तू, मैं-मैं इतनी बढ़ गई कि गुस्साएं बिल्ला ने वहां पड़ी कुल्हाड़ी से उस पर वार कर उसे घायल कर दिया। तभी उसका भाई सरवन सिंह भी अपने घर से बाहर निकल आया और उसने उसे छुड़वाया और घायलावस्था में डबवाली के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।





सत्कार सभा ने जगदेव सिंह मटदादू को दिया समर्थन

डबवाली(यंग फ्लेम)एसजीपीसी के चुनावों में शह मात का खेल आरंभ हो गया है। सिखों की धार्मिक सभा सत्कार सभा ने हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एडहाक)के प्रत्याशी जगदेव सिंह मटादादू को अपना समर्थन दे कर मुकाबले को कड़ा बना दिया है। गुरुद्वारा विश्वकर्मा जी में मंगलवार को सत्कार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह खालसा की अध्यक्षता में हुई बैठक में हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रत्याशी जगदेव सिंह मटादादू को अपना समर्थन देने के अलावा रतिया हलके में भी हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की उम्मीदवार बीबी जसवीर कौर को अपना समर्थन देने की घोषणा की। सत्कार सभा के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह खालसा ने बताया कि सिरसा सीट पर फैसला मंगलवार शाम तक कर लिया लिया जायेगा। अकाली दल बादल द्वारा मांगे आना के जगसीर सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। अकाली दल बादल के प्रत्याशी जगसीर सिंह मांगे आना के चुनाव की कमान इनेलों ने संभाली हुई। जगदेव सिंह मटदादू बुधवार को अपने लाव लश्कर के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। जबकि जगसीर सिंह 11 अगस्त को ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वहीं एक अन्य प्रत्याशी परमजीत सिंह माखा ने डबवाली से हलके से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुनावी दंगल में उतने का ऐलान किया है।

छात्राओं ने किया हाइवे जाम

डबवाली (यंग फ्लेम) ओढ़ां स्थित माता हरकी देवी कॉलेज में पढऩे वाली छात्राओं ने मंगलवार को हाइवे जाम कर दिया। उनकी मांग है कि ओढ़ां-कालांवाली रूट पर रोडवेज बस चलाई जाए। जानकारी के अनुसार कालांवाली से सैकड़ों लड़कियों माता हरकी देवी कॉलेज में पढऩे आती हैं। लड़कियों के अनुसार ओढ़ां से कालांवाली रूट पर केवल प्राइवेट बसें ही चलती हैं। रोडवेज बस नहीं होने के कारण उन्हें आवागमन में दिक्कत होती हैं क्योंकि कई बार प्राइवेट बस टूर पर या बुकिंग पर होती हैं तो उनके सामने समस्या पैदा हो जाती हैं। इसी समस्या से परेशान सैकड़ों छात्राएं सुबह एकत्रित होकर हाइवे पर पहुंच गई तथा सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया।
जाम की सूचना मिलने पर ओढ़ां थाना प्रभारी रवि कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा छात्राओं को समझाने का प्रयास किया मगर छात्राएं नहीं मानी। बाद में रोडवेज जीएम लाजपत राय व टीएम आरएस पूनिया मौके पर गए तथा छात्राओं को आश्वासन दिया कि इस रूट पर छात्राओं के लिए रोडवेज बस चलाने पर विचार किया जाए। इस आश्वासन के बाद छात्राओं ने जाम तो खेल दिया साथ ही चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पर गौर नहीं हुआ तो वे दोबारा जाम लगा देंगी।




मातृत्व लाभ योजना पंचकूला से होगी शुरू-ख्यालिया

डबवाली (यंग फ्लेम)जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि प्रदेश में समेकित बाल विकास सेवा योजना के माध्यम से गर्भवती एवं स्तनपान करवाने वाली महिलाओं तथा शिशुओं के स्वास्थ्य तथा पोषाहार की स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना सशर्त मातृत्व लाभ योजना आरंभ की जाएगी जो पायलट प्रोजैक्ट के रूप में पंचकुला से शुरू होगी। इस योजना का उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान उचित प्रचलन, देखभाल तथा सेवाओं के उपयोग के साथ-साथ सुरक्षित प्रसुति तथा स्तनपान को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत 19 वर्ष की आयु या इससे ऊपर की महिला दो जीवित शिशु के जन्म तक योजना का लाभ उठा सकेगी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती तथा स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को कवर किया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक लाभार्थी को स्तनपान अवधि के दौरान बच्चे की छह माह की आयु तक 4 हजार रुपए की नकद प्रोत्साहन राशि तीन किस्तों में दी जाएगी। यह प्रोत्साहन राशि माताओं या महिलाओं को स्तनपान के दौरान मजदूरी के होने वाले नुकसान की आंशिक भरपाई के रूप में दी जाएगी। यह राशि सभी गर्भवती तथा स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को माता एवं बाल स्वास्थ्य एवं पोषाहार की शर्तों को पूरा करने पर प्रोत्साहन स्वरूप दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सहायकों को प्रति गर्भवती तथा स्तनपान करवाने वाली महिला के लिए क्रमश: 200 रुपए तथा 100 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जोकि लाभार्थी को नगद भुगतान के पश्चात मिलेगी। उन्होंने केंद्र तथा राज्य सरकार के कर्मचारियों को योजना में शामिल नहीं किया जाएगा क्योंकि वे पहले ही मातृत्व अवकाश लेने के लिए पात्र हैं।

पुलिस ने मारे कबाडिय़ों की दुकानों पर छापे

डबवाली (यंग फ्लेम)ट्रांसफार्मर चोरी मामले में आरोपियों की धरपकड़ व ट्रांसफार्मर बरामद करने के उद्देश्य से बड़ागुढ़ा पुलिस ने क्षेत्र में स्थित विभिन्न कबाडिय़ों की दुकानों पर छापे मारे।
गौरतलब है कि पिछले लगभग दो से तीन सप्ताह में क्षेत्र में किसानों के खेतों में लगे ट्रांसफार्मर अथवा उनमें लगी तांबे की तार आदि चोरी कर ले जाते हैं, जिससे क्षेत्र के किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। किसानों ने चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी तथा पुलिस भी चोरों को पकडऩे के लिए अभियान चलाए हुए है। इसी अभियान के तहत बड़ागुढ़ा पुलिस ने एएसआई भूदेव के नेतृत्व में गांव बप्पां व पंजुआना में कबाड़ का काम करने वाले व सामान रखने वाले दुकानदारों की दुकानों पर जाकर पूछताछ की व सामान की जांच की।
पुलिस ने बताया कि चोर केवल बड़ागुढ़ा में ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र कालांवाली, ओढां, रोड़ी, डबवाली में भी सक्रिय हैं और एक गैंग के रूप में कार्यरत है। बड़ागुढ़ा थाना प्रभारी देवेंद्र नैन ने बताया कि हो सकता चोरों ने तांबे की तार अथवा ट्रांसफार्मर को कबाडिय़ों को बेच दिया हो इसीलिए आज यह कार्रवाई की गई है, लेकिन उन्हें तांबे की तार अथवा ट्रांसफार्मर से संबंधित कोई सामान प्राप्त नहीं हुआ।





विद्यार्थियों ने लघुसचिवालय पर की नारेबाजी

सिरसा (यंग फ्लेम)निजी बस स्टाफ द्वारा पास को मान्यता न देने तथा जरूरत से अधिक किराया वसूलने के आरोप में सैकड़ों विद्यार्थी शिकायत लेकर आज लघुसचिवालय पहुंचे। यहां पर छात्रों ने नारेबाजी की तथा उपायुक्त को अपना दुखड़ा सुनाया। छात्र कुलदीप, रमन, रतन, विनोद, हरजिंद्र सिंह आदि ने बताया कि वे गांव ढोबरिया, रानियां, ऐलनाबाद सहित अन्य गांवों से सिरसा में नेशनल कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों में पढऩे आते हैं। उनके बस पास बने हुए हैं मगर उक्त रूट पर निजी बसें चलने के कारण वे निजी बसों में यात्रा करते हैं। उनका आरोप है कि निजी बस स्टाफ उनके पास को मान्यता नहीं देते हैं। पहले उनके दो रुपये वसूल किए जाते थे मगर अब किराया बढ़ाकर 5 रुपये कर दिया गया है जो अनुचित है। उनका कहना है कि पास होने के बावजूद दो रुपया तो वे दे देते थे मगर 5 रुपया लेना गलत है। उपायुक्त ने छात्रों की समस्या पर गौर करने के लिए रोडवेज जीएम को निर्देश दिया है।

0786 नम्बर मिलेगा 50 हजार में

सिरसा (यंग फ्लेम) उपमण्डालधीश सिरसा के कार्यालय में व्हीकल रजिस्ट्रेशन की नई सीरीज- एच आर-24/पी शुरू हो चुकी है। इच्छुक व्यक्ति सरकार की हिदायत अनुसार निर्धारित फीस जमा कर अपना मनपसंद नम्बर ले सकता है। उपमंडल अधिकारी रोशन लाल ने बताया कि विशेष जैसे 0111, 0222, 0333, 0444, 0555, 0666, 0777, 0888, 0999, 1111, 2222, 3333, 4444, 5555, 6666, 7777 ,8888, 9999 उक्त सभी नम्बर 25000/- रूपए जमा करवाकर ले सकते हैं व 0786 नम्बर 50000/- रूपए जमा करवाकर ले सकते हैं। इसके अलावा आऊट ऑफ टर्न नम्बर 10000/- रूपए जमा करवाकर प्राप्त कर सकते हैं।

प्रमोद सोनी सर्वसम्मति से नाट्यशाला के प्रधान बनें

डबवाली (यंग फ्लेम)शहर की धार्मिक संस्था जय श्री राम नगर नाट्यशाला के सभी सदस्यों की एक बैठक पंजाबी धर्मशाला के प्रांगण में सम्पन्न हुई। जिसमें नाट्यशाला के प्रधान औम बाबा ने अपनी कार्यकारिणी को भंग करते हुए वर्ष 2011-12 के लिए सर्व सम्मति से चुनाव करवाने का कार्य नाट्यशाला के वरिष्ठ सदस्य जितेंद्र खेरा एडवोकेट को सौंपा गया। चुनाव से पूर्व बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने जय श्री राम नगर नाट्यशाला के सतंभ रहे स्व. श्री विनोद धमीजा व नाट्यशाला के हांस्य कलाकार गोपाल नागपाल उर्फ गोप्पा के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में वर्ष 2011-12 के लिए इस बार प्रधान पद के लिए सर्वसम्मति से प्रमोद कुमार सोनी को चुना गया तथा औम बाबा को नाट्यशाला का सरंक्षक बनाया गया। पम्मी वधवा व राकेश शर्मा को सरप्रस्त बनाया गया है और वरिष्ठ उपप्रधान प्यारेलाल सेठी, उपप्रधान विजय कुमार गुप्ता, सचिव औम प्रकाश शर्मा, सहसचिव जोनी व युद्धिष्टर मित्तल, कोषाध्यक्ष संजय चलाना, मुख्यमंच सचिव ब्रिजलाल महेंदु, सहायक मंच सचिव राजेश हाकू, संजीव शाद को बनाया गया। जबकि नाट्यशाला का मुख्य निर्देशक मा. के दिलावर व वासदेव मैहता, सहायक निर्देशक बलजिंद्र सिंह व नवनीत धमीजा को चुना गया। सीनटी निर्देशक लालचंद लाला, बॉबी, राजेंद्र कुमार, हमीद खान को बनाया गया तथा नाट्यशाला के सदस्य पिन्टृू मोंगा को पीआरओ, राहुल धमीजा को ऑडिटर व विष्णू, दविंद्र जसूजा, कपिल बांसल को स्टेज स्टोर कीपर और अमित मैहता को स्टोर इंचार्ज बनाया गया है। मुरारीलाल गर्ग को नाट्यशाला का पुरोहित नियुक्त किया गया है जबकि अधिवक्ता जितेंद्र खेरा को लीगल एडवाईजर बनाया गया है। बैठक में नवनियुक्त प्रधान प्रमोद कुमार सोनी ने नाट्यशाला के सभी सदस्यों को कहा कि नाट्यशाला के कार्यों के लिए पूरा सहयोग करेंगे। नाट्यशाला के सरंक्षक औम बाबा ने सभी सदस्यों को रामलीला व दशहारा पर्व धूमधाम से मनाने के लिए प्रेरित किया और नाट्यशाला को अपने निजि कोष से 11 हजार 101 रूपए की राशि व नाट्यशाला के मंच पर पांच स्व. अवार्ड तथा नाट्यशाला के 5 सदस्यों को उनके द्वारा अच्छा कार्य करने पर 500 -500 रूपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने नाट्यशाला की परंपरा अनुसार बाजार से दान एकत्रित करने से पूर्व अपने निजि कोष से 45 हजार रूपए की राशि नाट्यशाला के सहयोग के लिए दी। नाट्यशाला के प्रधान प्रमोद सोनी ने सभी सदस्यों को बताया कि रामलीला की रिहर्सल 12 अगस्त बुधवार से पंजाबी धर्मशाला में रात्रि 9 बजे से लेकर 11 बजे तक हुआ करेगी। सभी कलाकार समय पर पहुंचे।

बैटरी फटने से युवक घायल

डबवाली(यंग फ्लेम) चौटाला रोड पर स्थित बीएसएनएल के कार्यालय में जनरेटर का बैंटरा फटने से जनरेटर ऑपरेटर के घायल होने का समाचार है। स्थानीय राजकीय अस्पताल में उपचाराधीन राम भगत पुत्र हवा सिंह ने बताया कि वह बीएसएनएल के कार्यालय में जनरेटर ऑपरेटर का कार्य करता है और वह मंगलवार प्रात: जब वह जनरेटर का सेल्फ लगा रहा था कि अचानक जनरेटर पर लगा बैंटरा एक जोरदार धमाके के साथ फट गया। जिससे बैंटरे के टूकड़े व तेजाब उसके चेहरे पर लगे और वह घायल हो गया। धमाके की आवाज सुनकर कार्यालय में उपस्थित कर्मचारी वहां एकत्रित हो गए और उसे घायलावस्था में डबवाली के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया।

कांग्रेसियों ने भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ मनाई

डबवाली (यंग फ्लेम)कांग्रेस पार्टी हल्का डबवाली ने मंगलवार 9 अगस्त को भारत छोड़ो आन्दोलन की वर्षगांठ पर स्वतन्त्रता आन्दोलन मे भाग लेने वाले स्वतत्रता सेनानीयो को याद किया।
कांग्रेस कार्यालय मे दरबारा सिंह की अध्यक्षता मे हुई बैठक में वक्ताओ ने कहा कि आज ही के दिन सन 1942 में राष्ट्रपिता महात्मा गाधी के आवहन पर देशभर मे अंगेजो भारत छोड़ो आन्दोलन की शुरूआत की गई जिसमे देश के नागरीको ने बढचढकर भाग लिया, उन्ही लोगो की कुर्बानी व संघर्ष के चलते आज हम आजाद भारत मे सांस ले रहे है। भारत छोड़ो आन्दोलन एक ऐसा जनआन्दोलन बना जिससे मजबूर होकर 5 वर्ष बाद ही अंग्रेजो को भारत छोडऩा पड़ा। वक्ताओं ने आगे कहा कि हालांकि स्वतंत्रता आन्दोलन की शुरूआत सन 1846 में ही हो गई थी लेकिन आन्दोलनकारी टुकड़ीयो मे बंटे हुए थे, इसलिए हजारो की गिनती मे कुर्बानी देने के बाद भी सफलता नहीं मिली थी, राष्ट्रपिता महात्मा गाधी ने देश को एकसुत्र मे पिरोकर इस आन्दोलन की शुरूआत की। इस अवसर पर लोकसभा क्षेत्र सिरसा से युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित सिहाग, कर्मचन्द शर्मा, ब्लाक डबवाली के प्रधान,ब्लाक औढां के प्रधान जगसीर सिंह मिठड़ी,ब्लाक मण्डी डबवाली के प्रधान पवन गर्ग, पूर्व शहरी प्रधान नवरतन बांसल, बख्तावर मल दर्दी, व्यापार मण्डल से ईन्द्र जैन, प्रकाश चन्द बांसल, विधानसभा हल्का डबवाली के युवा उपाध्यक्ष विजय सहारण, ब्लाक डेलीगेट संजय मिढा,शहरी युवा प्रधान अमन भारद्वाज, डा़ भारत भुषण, परमजीत सिंह माखां, पार्षद विनोद बांसल, औम बागड़ी, सुरजीत चावला, राकेश वाल्मिकी, मा.जगदीश शर्मा, राजेन्द्र सिंह गंगा, बलकरण सरपंच मटदादु, सुन्दर कण्डा, रविन्द्र बिन्दु,गुरतेज सिंह सोनी, बिश्म्बर दयाल मेहता, बनारसीदास, शिवनारायण मोटन, मनवीर मान, बिमला पुहाल, पवन रेगर, विक्की बांसल, ईन्द्र शर्मा, प्रदीप सहारण, इकबाल सरपंच मलिकपुरा, गुरचरण सिंह सरपंच चटठा, तेजासिंह सरपंच माखां, जसकरण भाटी, सुरजभान सिंगला औढां, भोला प्रधान जोगेवाला, राजदेवी सांवतखेड़ा, मिठुसिंह सरपंच खोखर,जगसीर सिंह सरपंच जगमालवाली,जितेन्द्र खैरा वकील,कुलवन्त सिंह वकील,ईन्द्रजीत सिंह वकील,भुपेन्द्र सूर्या वकील सहीत सैंकड़ो की संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP