IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

शुक्रवार, 18 दिसंबर 2009

अगर इनैलो का शासण आ जाता तो वारे न्यारे होते-- स. सुखवीर सिंह बादल


डबवाली(सुखपाल) स्थानीय कोर्ट कम्पलैक्स के बार रूम में आज पंजाब के उपमुख्यमन्त्री स. सुखवीर सिंह बादल, पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला के बार रूम में पहुंचने पर अधिवक्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया। बार रूम के अध्यक्ष कुलवन्त सिंह सिद्धू के साथ श्री बादल ने अधिवक्ताओं के चैम्बर का नीरिक्षण करने के उपरान्त बार रूम में प्रवेश किया। अधिवक्ता स. सुखवीर सिंह ने श्री बादल व अभय चौटाला का यहां पहुंचने पर धन्यवाद किया। अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक अभय चौटाला ने कहा कि चौ. देवी लाल के परिवार व प्रकाश सिंह बादल परिवार का सम्बन्ध पूरा देश मानता है और डबवाली शहर के साथ-साथ पूरा हरियाणा इनका अपना घर है। तदोपरान्त पंजाब के उपमुख्यमन्त्री स. सुखवीर सिंह बादल ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं डबवाली के बार रूम में अधिवक्ताओं से पहली बार रूबरू हुआ हूँ। उन्होंने कहा कि एक-दूसरे से मिलने से ही रिश्ता जुड़ता है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बठिण्डा दिल्ली एयरलाईन शुरू की जा रही है। इससे आस-पास के इलाकों के लोगों को काफी लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि स्वाईन फ्लू की रोकथाम के लिए उनकी सरकार पूरे प्रयास कर रही है तथा चिकित्सकों को हिदायतें दी गई हैं कि रोगियों की जांच तसल्ली से करें। उन्होंने उन्होंने कोर्ट कम्पलैक्स में चैम्बर के साथ बने सुन्दर पार्क की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि डबवाली शहर का भाग्य है कि बादल व चौटाला दोनों गांवों के मुख्यमन्त्री आपका सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने इस बार विधान सभा चुनाव में थोड़ी सी कमी छोड़ दी। अगर इनैलो का शासण आ जाता तो वारे न्यारे होते। लेकिन अब भी किसी बात की कमी नहीं आने दी जाऐगी। उन्होंने पंजाब सरकार की ओर से बार को 11 लाख की राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर उपमण्डल अधिकारी (ना.) सुभाष गाबा,वरिष्ठ मजिस्ट्रेट महावीर सिंह, तहसीलदार राजेन्द्र सिंह, अधिवक्ता तेजेन्द्र कुलार, राजेश यादव, राजेन्द्र बिस्सु, जितेन्द्र खैरा, राम स्वरूप मैहता, कुलदीप सिंह, औम प्रकाश गोयल, गंगाविष्णु गोयल, सुरेश शर्मा, दीपक कौशल, इनैलो नेता कुलदीप गौदारा, कार्यालय प्रभारी टेक चन्द छाबड़ा, महेन्द्र डूडी, प्रह्लाद सिंह, नगरपार्षद गुरजीत सिंह, महावीर सहारण, गुरचरण सिंह नम्बरदार, राजेन्द्र पप्पू, गुरजन्ट सिंह, अजनीश धारणीया सहित अनेक इनैलो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं


नई दिल्ली।धार्मिक गुरू आसाराम बापू की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। गुजरात पुलिस द्वारा आसाराम बापू के खिलाफ हत्या के प्रयास की एफआईआर रद्द करने की याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट न फिलहाल कोई राहत नहीं दी। अब इस मामले की सुनवाई चार जनवरी को होगी।
जस्टिस अल्तमास करीब और दीपक वर्मा की बेंच ने आसाराम बापू को फिलहाल अंतरिम राहत नहीं दी। आसाराम बापू पर अपने ही सचिव रहे राजू चांडक पर जानलेवा हमले का आरोप है। राजू चांडक ने छह दिसम्बर को इस संबंध में अहमदाबाद के साबरमती थानें एफआईआर दर्ज कराई थी।
गुजरात हाईकोर्ट ने एफआईआर रद्द करने की याचिका 10 दिसम्बर को खारिज कर दी थी। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ आसाराम बापू ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर की है। आसाराम के वकील ने याचिका पर तुरंत सुनवाई का अदालत से आग्राह किया। वकील ने एफआईआर को दुर्भावना से प्रेरित बताया और प्राथमिकी रद्द करने का अनुरोध किया, लेकिन बेंच ने कहा कि दोनों पक्षों को चार जनवरी को सुना जाएगा। जब अदालत ने एफआईआर रद्द करने के आग्राह पर राहत नहीं दी तो वकील ने सुनवाई की अगली तारीख तक धार्मिक गुरू की गिरफ्तारी पर रोक लगाने का आग्राह किया। बेंच ने कहा कि फिलहाल किसी तरह का अंतरिम आदेश नहीं दिया जा सकता।

राहुल और,कटरीना सबसे लोकप्रिय

गूगल इंडिया के एक सर्वे के मुताबिक़ इंटरनेट पर जिन लोगों के लिए सबसे ज़्यादा खोज की जाती है, उनमें राहुल गाँधी सबसे लोकप्रिय राजनेता और कटरीना कैफ़ सबसे लोकप्रिय बॉलीवुड स्टार के तौर पर उभर कर आए हैं.
ये एक नया सर्वे है और इसका आधार गूगल पर किया गया सर्च है.
दर्शाता है कि इस पूरे साल में भारतीयों ने किन व्यक्तियों के बारे में जानने में अपनी रूचि सबसे ज़्यादा दिखाई है.
इसी सर्वे के मुताबिक़ सानिया मिर्ज़ा लगातार तीसरी बार सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी हैं.

फ़िल्म
जिस हिंदी सिनेमा के बारे में सबसे ज़्यादा जानकारी ली गयी है, वो है सैफ अली ख़ान और दीपिका पादुकोण की फ़िल्म लव आजकल.

वैश्विक आर्थिक मंदी का क्षेत्रीय स्तर पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इसकी चिंता भी भारतीयों


को है और इसका अंदाज़ा भी इस सर्वे से लगता है.

2009 के गूगल सर्च में 'बजट 2009' और 'सत्यम के शेयर की क़ीमत' ऐसे विषय उभर कर आए हैं जिनके बारे में सबसे ज़्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश की गयी है.
राहुल गाँधी और सचिन पायलट ने नेट पर सर्च करनेवालों के बीच अपनी ख़ास पहचान बनायीं है.
राहुल ने सबसे लोकप्रिय राजनेता के तौर पर इस सर्वे में अपनी दादी को पछाड़ दिया है.
राहुल जहाँ सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर उभर कर आए हैं वहीं उनकी दादी और भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी दूसरे नंबर पर आई हैं.

नेता

सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में तीसरे नंबर पर हैं सचिन पायलट और उसके बाद सारा पेलिन, पी चिदंबरम, मायावती, बराक ओबामा, सोनिया गांधी, राजेश पायलट और मनेका गाँधी का नाम आता है.

सबसे तेज़ी से जिन विषयों पर खोज बढ़ रही है उसमें भारतीय रे की साईट 'आईआरसीटीसी', 'माइकल जैक्सन', 'ट्विट्टर' और 'चुनाव परिणाम' शामिल हैं.
जानीं-मानीं हस्तियों की सूची में मेगास्टार अमिताभ बच्चन शीर्ष 10 लोगों में भी नहीं आते जबकि उसी सूची में उनकी बहु ऐश्वर्या राय, शाहिद कपूर, करीना कपूर,शाहरुख़ खान, एंजेलिना जोली और सचिन तेंदुलकर शामिल हैं.
इस सर्वे के मुताबिक़ सचिन तेंदुलकर भारत के सबसे चहेते क्रिकेट खिलाड़ी हैं.

कसाब पलटा, कहा सीएसटी हमले में शामिल नहीं था

मुंबई। मुंबई पर पिछले वर्ष 26/11 को हुए आंकी हमले में गिरफ्तार एकमात्र पाकिस्तानी आतंकी अजमल आमिर कसाब आज मुंबई की एक विशेष अदालत के सामने अपने बयान से मुकर गया।
कसाब ने विशेष अदालत के सामने कहा कि वह मुंबई हमले में शामिल नहीं था। कसाब ने अदालत से कहा कि उसने अपनी जिंदगी में पहले कभी एके 47 रायफल नहीं देखी, पहली बार उसने यह रायफल मुंबई पुलिस के पास ही देखी। उसने कहा, मैं 26/11 के हमलों में शामिल नहीं था, मुझे प्रताडित करने के बाद मुझसे इकबालिया बयान दर्ज करवाया गया था।
इससे पहले 16 दिसंबर को इस मुकदमे का पहला चरण संपन्न हो गया था। गत अप्रैल में शुरू हुए इस मुकदमे में अभियोजन पक्ष 600 से ज्यादा गवाहों के बयान दर्ज करा चुका था।
कसाब को आज अदालत के सामने अपना बयान दर्ज कराना था, लेकिन आज जब विशेष अदालत के सामने उसका आधिकारिक बयान दर्ज किया जा रहा था तो वह यह बोलकर अपने पिछले तीन इकबालिया बयानों से मुकर गया कि वह मुंबई पर हुए आतंकी हमलों में शामिल नहीं था। बयान दर्ज करने से पहले जब कसाब से पूछा गया कि उसका नाम क्या है, उसने कहा, मुझे याद नहीं।
जब उससे उसका पता पूछा गया तो उसने कहा, कौन सा पता पाकिस्तान का या भारत का। उल्लेखनीय है कि गत 20 जुलाई को पाकिस्तानी आतंकी मोहम्म्द अजमल अमिर कसाब ने अदालत में अपना जुर्म कबूल कर लिया था। कसाब ने सरकार की ओर से नियुक्त किए गए अपने पूर्व वकील एस जी अब्बास काजमी के साथ चर्चा के बाद यह कदम उठाया था। उसने अपने उस कबूलनामे में पूरे विस्तार से जानकार दी थी कि कैसे पाकिस्तान में मुंबई हमले का षडयंत्र रचा गया था, कैसे वह और उसके साथी मुंबई पहुंचे थे और कैसे उन्होंने हत्याएं की थीं।
यह स्वीकार करते हुए कसाब ने न्यायाधीश से कहा था कि उस पर कोई दबाव नहीं है और वह स्वेच्छा से अपन गुनाह कबूल कर रहा है। तब कसाब ने यह भी कहा था कि वह वाहता है कि उसके गुनाहों की सजा उसे इसी दुनिया में मिले। खुदा से नहीं।

कैटरीना के फिक्रमंद सलमान



कैटरीना कैफ और सलमान खान में दूरियां बढ़ने की बात कई दिनों से सामने आ रही थी। पिछले दिनों फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ के प्रमोशंस के लिए रणबीर और कैटरीना के साथ आने के बाद से इन बातों को और ज्यादा बल मिला है। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कैट-सल्लू के संबंधों में दरार आ गई है।
इसी बीच कैटरीना के बीमार होने की खबरें आने लगीं, अब पता चला है कि कैटरीना का हीमोग्लोबिन स्तर बार-बार कम होने की समस्या एक गायनेकोलॉजिकल डिसऑर्डर है। इसी के लिए कैटरीना का एक दिन पहले ब्रीच कैंडी अस्पताल में छोटा ऑपरेशन किया गया है। खास बात यह है कि कैट-सल्लू के संबंध बिगड़ने की बात पर इस ऑपरेशन ने एक अलग ही पक्ष पेश किया है। अरबाज खान के प्रोडक्शन की फिल्म ‘दबंग’ की शूटिंग इन दिनों मुंबई के पास करजत मे चल रही है और सल्लू मियां भी वहीं डेरा डाले हुए हैं।
तमाम अफवाहों को विराम देते हुए कैट के लीलीवती अस्पताल में हुए ऑपरेशन के समय सलमान का उनके पास पहुंचना कई बातों को नकार रहा है। इससे यकीनन उनके रिश्ते में दरार की खबरों पर विराम लगेगा। इससे एक और बात साफ हुई है वह यह कि सलमान और कैटरीना अपने संबंधों में बेहद निजता बरतते हैं। बहरहाल ब्रीच कैंडी अस्पताल में कैटरीना का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उन्हें ऑपरेशन के बाद तीन सप्ताह तक पूर्ण आराम की सलाह दी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे कैटरीना की इन दिनों में होने वाले शूटिंग शिड्यूल पर खासा असर पड़ेगा।


अवतार आज से पर्दे पर


नई दिल्ली। सपना वो नहीं जो नींद में आए, सपना वो है जों सोने ना दे, जेम्स कैमरून ने भी एक सपना देखा था, उस सपने ने उन्हें चौदह साल तक सोने नहीं दिया। कैमरून का ख्वाब अब साकार हुआ हैं, इस सपने ने आकार लिया है, अवतार लिए 14 साल बाद जेम्स कैमरून की कल्पना साकार हुई हैं।
अवतार महज एक फिल्म नहीं 1200 करोड रूपये की लागत वाली ये दुनिया की सबसे महंगी फिल्म हैं। 1200 करोड रूपये की लागत वाली ये दुनिया की सबसे महंगी फिल्म हैं। ये एक फैंटेसी टॉपिक हैं। फैंटेसी यानी कल्पना की उडान, ये जेम्स की खासियत है, उनकी पहचान हैं। ये दो संस्कृतियों की जंग हैं। यूएस मरीन जैक अपाहिज है। जैक को अवतार प्रोग्राम के लिए चुना जाता हैं और फिर भेजा जाता है पेंडोरा जहां नावी जाति के लोग मौजूद हैं। इंसान इन्हें जंगली समझता हैं लेकिन वो इंसान से कहीं ज्यादा ताकतवर हैं। और अब इंसान उनके जंगल में दाखिल होता है तो वो ये दिखाने में पीछे नहीं हटते कि उन्हें अपनी और अपने वतन की हिफाजत करना आता हैं। पेंडोरा में ऑक्सीजन नहीं हैं। यहां सिर्फ अवतार ही रह सकते हैं। यहीं जैक मिलता है नेयीतीरी से। जो उसे यहां देखना नहीं चाहती। मुहब्बत जैक को बदल देती है और उस जंग का नतीजा भी जो इंसानी लालच ने यहां शुरू की थीं।
इस फिल्म की शूटिंग थ्री डी डिजिटल कैमरे से की गई है। इस फिल्म को बनाने के लिए खास तरह का कैमरा इजाद किया गया। इससे लाइव एक्शन फोटोग्राफी के साथ-साथ न्यू वर्चुअल फोटोरियलिस्टक प्रोड्क्शन टेक्नीक का इस्तेमाल किया गया हैं।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP