IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

रविवार, 18 जुलाई 2010

सरकार द्वारा नक्सलियों के खिलॉफ छेड़े गए अभियान में अभी तक एक भी नक्सली नहीं मारा गया --हिमांशु

डबवाली- ऑप्रेशन ग्रीन हंट के खिलॉफ भारत भ्रमण पर निकले हिमांशु कुमार ने कहा कि वह पिछले 18 वर्षों से अपने एक हजार साथियों के साथ दांतेवाड़ा के कंवल नार गांव में बनवासी चेतना आश्रम चला रहे थे। जिसमें बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा तथा ग्रामीणों का नि:शुल्क उपचार किया जाता था परन्तु सरकार ने उन्हें नक्सलियों के साथ जोड़कर उनके आश्रम पर बुल्डोजर चलवा दिया। वे आज डबवाली में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नक्सलियों के खिलॉफ छेड़े गए अभियान में अभी तक एक भी नक्सली नहीं मारा गया। जबकि नक्सलियों द्वारा आम लोग अभी मारे जा रहे हैं। उनके अनुसार कांग्रेसियों और भाजपाईयों को नक्सली नहीं कहा जाता। जबकि वे सबसे अधिक हिंसा करते हैं। हिमांशु कुमार ने कहा कि ऑप्रेशन ग्रीन हंट से पहले सरकार ने नक्सलियों के खिलॉफ सलवायुडू नामक एक ऑप्रेशन चलाया था। ऑप्रेशन के दौरान सरकार के इशारे पर सेना व पुलिस ने दांतेवाड़ा के 700 गांवों को खाली करवाकर उन गांवों में आग लगवा दी गई। कुछ लोगों ने आंध्र प्रदेश में शरण ली तथा कुछ ने दूर-दराज के गांवों में। विस्थापित लोगों के खिलॉफ अब सरकार ऑप्रेशन ग्रीन हंट चला रही है। हिमांशु ने बताया कि वह अपने साथी अभय के साथ 27 जून को दिल्ली से ऑप्रेशन ग्रीन हंट के विरोध में देशभर की साईकिल यात्रा पर निकले हैं। इस अवसर पर उनके साथ जगतार सिंह, बलजीत सिंह, अश्विनी शर्मा उपस्थित थे।

लायंस क्लब अक्स का पौधारोपण अभियान शुरू

डबवाली - लायंस क्लब अक्स ने आज राजकीय विद्यालय जगमालवाली से पौधारोप अभियान का आगाज किया। इस अवसर पर गाांव जगमालवाली के नवनियुक्त सरपंच जगसीर सिंह मुख्यातिथि तथा बार एसोसिएशन डबवाली के प्रधान कुलवंत सिंह सिधू, पूर्व सरपंच नत्था सिंह विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। सरपंच जगसीर सिंह जग्गा ने जहां अक्स के पौधारोपण अभियान की प्रशंसा की। वहीं विद्यालय में पेयजल की कमी को देखते हुए जल्द ही सबमरसीबल पम्प लगवाने की बात कही। यह जानकारी देते हुए अक्स प्रवक्ता भारत वधवा ने बताया कि आज 251 पौधों का रोपण किया गया। मुख्यवक्ता सतीश जग्गा ने अपने संबोधन में कहा कि पौधे जन्म से लेकर मृत्यु तक हमारा साथ देते हैं और हर वर्ष हर इन्सान को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लायंस अक्स ने सावन माह में 1100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। जिसकी शुरूआत जगमालवाली गांव से कि गई है। अधिवक्ता कुलवंत सिंह ने कहा कि आज हम जिन पेड़ो की छांव मे बैठे हैं उन्हें कई वर्ष पूर्व हमारे बुजुर्गों ने लगाया था आज हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी आने वाली पीढिय़ों के लिए हरा-भरा वातावरण छोड़कर जाऐं। अक्स प्रधान सोनू बजाज ने घोषणा की कि छह माह बाद अक्स टीम आज रोपित पौधों का निरीक्षण कर प्रथम पाँच पौधों के सरंक्षक बच्चों को सम्मानित करेगी। इस अवसर पर विद्यालय के मुख्याध्यापक अमर सिंह ने उपस्थिति का आभार वयक्त करते हुए अश्वासन दिया कि विद्यालय सभी पौधों के पालन पोषन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। इस मौके पर अक्स उपाध्यक्ष हिमांशु शर्मा, सचिव संजय मिढा, कोषाध्यक्ष रिशी पपनेजा, प्राईमरी हैड टीचर अमृतपाल कौर, अध्यापक रानी, करनैल सिंह, विनोद कुमार, जगतार सिंह, ऊषा रानी, अमरीक सिंह, जग्गा जगमालवाली सहित क्लब सदस्य तथा गांववासी उपस्थित थे।

बीएसएनएल अधिकारियों के उदासीन रवैये के चलते स्थानीय टेलीफोन उपभोक्ता परेशान

डबवाली- बीएसएनएल (भारत संचार निगम) के अधिकारियों के उदासीन रवैये के चलते स्थानीय टेलीफोन उपभोक्ता इतने परेशान हैं कि वह अपने टेलीफोन कनैक्शन कटवाने को मजबूर हैं। स्थानीय वार्ड नम्बर 3 निवासी गली पुन्नु लाल वाली तथा भारत संचार निगम के दूरभाष नम्बर 223247 के उपभोक्ता राज कुमार बांसल पुत्र विसाखी राम का टेलीफोन पिछले दो माह से डैड था। वह उक्त फोन को दुरूस्त करवाने के लिए शिकायतें कर-करके इतने आजिज आ चुके थे कि उन्होंने हताश होकर अपना फोन कनैक्शन ही कटवा दिया। यह बताते हुए राज कुमार बांसल के बेटे आशीष बांसल ने कहा कि कई बार 198 पर शिकायत दर्ज करवाई गई। तत्पश्चात 1500 नम्बर पर उन्होंने महेश को तथा एक बार रीटा को भी अपनी परेशानी के बारे अवगत करवाया। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आपका फोन ठीक करवा दिया जाऐगा। उन्होंने बताया कि जब दो माह का समय गुजर गया और इतनी शिकायतें करने के बाद भी फोन जीवित नहीं हुआ तो अन्त में उन्होंने डैड फोन को कटवाने में ही अपनी भलाई समझी।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP