डबवाली--आज-कल चोरों के होंसले इतने बुलन्द हैं कि वह कहीं भी चोरी करने से गुरेज नहीं करते। बीती रात्रि स्थानीय वार्ड नम्बर 14 के वाल्मिकी चौंक के समीप स्थित छाबड़ा मोबाईल शॉप को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया तथा हजारों रूपयों की नकदी सहित हजारों का सामान लेकर रफू चक्कर हो गए। मोबाईल शॉप के संचालक विनेश छाबड़ा पुत्र भारत विजय छाबड़ा ने बताया कि वह कल रात लगभग 11 बजे दुकान मंगल करके दुकान के साथ स्थित अपने घर में गए थे। शॉप में चोरी का पता उन्हें आज प्रात: चला। जब उनकी मम्मी ने देखा कि दुकान का आधा शट्टर खुला हुआ है। जब उन्होंने घर से बाहर आकर देखा तो शट्टर में लगाया गया ताला आरी द्वारा काटा गया था तथा दरवाजे में लगे शीशे को तोड़कर दुकान में प्रवेश किया। शॉप के संचालक विनेश छाबड़ा के अनुसार अज्ञात चोर उनकी दुकान से 12000 की नकदी, 40000 रूपयों की कीमत के नोकिया मोबाईल्स के तीन दर्जन नए सैट, 10000 की कीमत के एलजी रिम मोबाईल्स के 10 नए सैट, नोकिया कम्पनी की तीन दर्जन के करीब नई बैटरियां, एक सीपीयू सहित रिपेङ्क्षरग के लिए रखे गए ग्राहकों के 12-13 मोबाईल सैट, डैमों तथा रिचार्ज कूपन सहित हजारों का सामान चुरा ले गए। शॉप के संचालक विनेश छाबड़ा द्वारा चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना का मजेदार पहलु यह है कि मोबाईल शॉप के साथ ही उनका घर है तथा अन्य भाईयों के परिवार तथा दुकानें भी साथ-साथ हैं लेकिन कल रात्रि किसी को भी चोरी की भनक तक नहीं लगी। अज्ञात चोरों द्वारा उक्त चोरी की घटना को बहुत ही सुनियोजित ढंग से अन्जाम दिया गया। उल्लेखनीय है कि साथ की दुकान के अन्दर तथा बाहर शट्टरिंग का सामान पड़ रहता है। अज्ञात चोरों ने पहले वहां पड़े एक तख्तपोश को खड़ा किया तथा दुकान के बाहर पड़ा एक अन्य काऊंटर को साथ लगाया तथा उक्त चोरी को अन्जाम दिया। एक अनुमान के अनुसार चोरों की संख्या दो से तीन रही होगी। पहले उन्होंने शट्टर पर लगे ताले आरी द्वारा काटे फिर दरवाजे पर लगा शीशा तोड़ा तथा एक व्यक्ति दुकान के अन्दर प्रवेश कर गया। एक साथ सारा सामान समेटकर रफू चक्कर हो गए।
डबवाली--उपमण्डल के गांव डबवाली में बीते दिवस मिनिस्टरी ऑफ बिलीव्स ऑफ चर्च से सम्बन्धित ब्रिज ऑफ होप सोसायटी के तत्त्वाधान में नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय जस्सी हस्पताल के संचालक डॉ. सुरिन्द्रपाल जस्सी एवं पाल होम्यो क्लिनिक एण्ड रिसर्च सैंटर के संचालक डॉ. सुखपाल ङ्क्षसह सांवतखेड़ा ने संयुक्त रूप से शिविर में पहुंचे स्कूली छात्र-छात्राओं तथा अन्य ग्रामीण महिला-पुरूषों की जांच की उन्हें मलेरिया, डेंगू आदि बीमारियों से बचाव के लिए दवाई पिलाई गई। इसके अलावा आई फ्लू के रोगियों को आई-ड्रॉप्स व अन्य दवाईयां नि:शुल्क वितरित की गई। उल्लेखनीय है कि ब्रिज ऑफ होप सोसायटी मिनिस्टरी ऑफ बिलीव्स ऑफ चर्च से सम्बन्धित है तथा इसका मुख्यालय अम्बाला में है। सोसायटी द्वारा हरियाणा प्रदेश के अनेक गांवों को गोद लिया गया है। जिसमें उपमण्डल का डबवाली गांव भी है। यहां के को-ऑर्डीनेटर लाल ङ्क्षसह ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से सोसायटी सेवा के कार्यों में सेवारत है तथा उनके यहां 135 छात्र-छात्राऐं प्रथम कक्षा से 8वीं कक्षा तक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। शिक्षा के साथ सभी बच्चों को पोष्टिक आहार भी दिया जाता है। इस अवसर पर रमेश कुमार, मास्टर सुरिन्द्र इन्सा आदि उपस्थित थे।
डबवाली ---मुख्यमन्त्री चौधरी भूपिन्द्र ङ्क्षसह हुड्डा के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 15 सितम्बर को कार्यकत्र्ता सम्मेलन का आयोजन स्थानीय गौशाला रोड़ पर स्थित कम्युनिटी हॉल परिसर में प्रात: 9 बजे किया जा रहा है। सिरसा सांसद अशोक तंवर कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे तथा मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यकारी अधिकारी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. के.वी. ङ्क्षसह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी देते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के शहरी प्रधान पवन गर्ग ने बताया कि प्रगतिशील सोच, कर्मयोगी, विकास पुरूष मुख्यमन्त्री चौधरी चौधरी भूपिन्द्र ङ्क्षसह हुड्डा का जन्मदिन विकास दिवस के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर एक विशाल रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जाऐगा। उन्होंने समस्त इलाकावासियों एवं कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं से आह्वान किया कि उक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में बढ़ -चढ़ कर भाग लें।
डबवाली-- पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के संयुक्त तत्त्वाधान में आगामी 15 तारीख को प्रात: 5 बजे स्थानीय कॉलोनी रोड़ स्थित मैहता धर्मशाला के प्रांगण में नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया जाऐगा। जिसका शुभारम्भ कर सलाहकार कृष्ण ङ्क्षसह वर्मा करेंगे। यह जानकारी देते हुए स्थानीय समिति प्रभारी अशोक सोनी ने बताया कि उक्त शिविर का आयोजन पूर्व में जारी वार्ड वाईज योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत किया जा रहा है। जो वर्षा ऋतु के कारण बीच में स्थगित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि वार्ड 11 के नि:शुल्क योग शिविर में योग शिक्षक वियोगी हरि शर्मा योग साधकों को योग का प्रशिक्षण देंगे तथा उक्त शिविर के लिए सम्पर्क अभियान जारी है।
डबवाली --स्थानीय मलोट रोड़ स्थित टैक्स बैरियर पर आज उस समय बवाल मच गया। जब टैक्स बैरियर पर कार्यरत इन्सपैक्टर राकेश गर्ग तथा अशोक बांसल द्वारा एक एस्टीम कार को तालाशी के लिए रोका। उक्त कार सिरसा से प्रकाशित नगरयात्रा समाचार पत्र के सम्पादक हरि प्रशाद मुर्ली गिल थी तथा वह पंजाब में कुछ सामान पहुंचाने जा रहा था कि ईटीओ मालविन्द्र ङ्क्षसह ढिल्लों के आदेश पर उक्त एस्टीम कार को रोका गया। जब इस सन्दर्भ में श्री ढिल्लों से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि पटियाला से फोन पर हर हफ्ते कार द्वारा माल पहुंचाने, टैक्स चोरी तथा प्रैस शब्द का गल्त इस्तेमाल की बात कही गई थी। इसलिए आज तफ्तीश के लिए कार को रोका गया है तथा तफ्तीश हेतु एईटीसी लाजपाल जाखड़ बठिण्डा से रवाना हुए हैं। उधर हरि प्रशाद मुर्ली गिल ने आरोप लगाया कि उनकी कार में 11 हजार का माल है तथा 11 हजार का बिल है तथा माल व बिल दोनों सही है फिर भी उन्हें बिना वजह परेशान किया जा रहा है।
डबवाली--शहर में इन दिनों चोर -उचक्के व ठग किस्म के लोग नये - नये हथकंडें अपनाकर लोगों को चकमा देकर ठगी मारने का धंधा बनाये हुए हैं। ऐसे ही आज एक ठग युवक मंडी किलियांवाली बस अड्डे पर पांच सौ रूपयों की ठगी मारकर भागता हुआ कुछ लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। जिसकी अच्छी प्रकार से खातिरदारी करने के पश्चात ठगी से मारे गये रूपये भी वसूल किये गये। किलियांवाली बस अड्डे पर मोबाईल शाप चलाने वाले शाम लाल ने बताया कि एक युवक उसके पास आया और उसने मोबाईल बाडी की मांग की उसने उसको मोबाईल बाडी देने पर जब उनकी कीमत 40 रूपयों की मांग की तो उस युवक ने कहा कि वह अभी उसे पांच सौ रूपये का नोट देता है वह उसे बकाया 460 रूपये दे दे। लेकिन उसने उस युवक की बातों में नहीं आया। जिसपर वह युवक मोबाईल बाडी के पसंद न आने की बात कहते हुए वहां छोड़ गया और फिर दुबारा नहीं आया। इस पर वह युवक वहीं पास ही दवाईयों की दुकान पर गया और उसने दवाई की मांग की दुकानदार ने जब दवाई के दाम 60 रूपये देने को कहा तो उस युवक ने फिर वही राग अलापते हुए कहा कि वह बकाया 440 रूपये उसे दे दे वह अभी उसे पांच सौ रूपये का नोट देता है दुकानदार ने उस की बात पर विश्वास करते हुए उसको 440 रूपये दे दिये और पांच सौ रूपये ले लिये। तब ठग युवक ने रूपये लेते ही उसे बातों में उलझा लिया और दवाई न लेने का बहाना बनाते हुए अपने दिये हुए पांच सौ रूपये का नोट भी वापिस लेते हुए चलता बना। युवक के चले जाने के बाद दुकानदार ने उसी समय जब अपना गल्ला चैक किया तो उसे ठगे जाने का अहसास हो गया। दुकानदार ने उसी समय जब आस-पास देखभाल की तो वह युवक उसके हत्थे चढ़ गया। आसपास के लोगों को जब उस युवक की करतूत का पता चला तो लगे हाथ उन्होंने भी अपने हाथ अजमाते हुए युवक को उसकी करनी का खूब मजा चखाया और उसे नसीहत देते हुए बकाया के 440 रूपये वसूल किए।
डबवाली--उपमण्डल के गांव डबवाली में बीते दिवस मिनिस्टरी ऑफ बिलीव्स ऑफ चर्च से सम्बन्धित ब्रिज ऑफ होप सोसायटी के तत्त्वाधान में नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय जस्सी हस्पताल के संचालक डॉ. सुरिन्द्रपाल जस्सी एवं पाल होम्यो क्लिनिक एण्ड रिसर्च सैंटर के संचालक डॉ. सुखपाल ङ्क्षसह सांवतखेड़ा ने संयुक्त रूप से शिविर में पहुंचे स्कूली छात्र-छात्राओं तथा अन्य ग्रामीण महिला-पुरूषों की जांच की उन्हें मलेरिया, डेंगू आदि बीमारियों से बचाव के लिए दवाई पिलाई गई। इसके अलावा आई फ्लू के रोगियों को आई-ड्रॉप्स व अन्य दवाईयां नि:शुल्क वितरित की गई। उल्लेखनीय है कि ब्रिज ऑफ होप सोसायटी मिनिस्टरी ऑफ बिलीव्स ऑफ चर्च से सम्बन्धित है तथा इसका मुख्यालय अम्बाला में है। सोसायटी द्वारा हरियाणा प्रदेश के अनेक गांवों को गोद लिया गया है। जिसमें उपमण्डल का डबवाली गांव भी है। यहां के को-ऑर्डीनेटर लाल ङ्क्षसह ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से सोसायटी सेवा के कार्यों में सेवारत है तथा उनके यहां 135 छात्र-छात्राऐं प्रथम कक्षा से 8वीं कक्षा तक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। शिक्षा के साथ सभी बच्चों को पोष्टिक आहार भी दिया जाता है। इस अवसर पर रमेश कुमार, मास्टर सुरिन्द्र इन्सा आदि उपस्थित थे।
डबवाली ---मुख्यमन्त्री चौधरी भूपिन्द्र ङ्क्षसह हुड्डा के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 15 सितम्बर को कार्यकत्र्ता सम्मेलन का आयोजन स्थानीय गौशाला रोड़ पर स्थित कम्युनिटी हॉल परिसर में प्रात: 9 बजे किया जा रहा है। सिरसा सांसद अशोक तंवर कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे तथा मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यकारी अधिकारी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. के.वी. ङ्क्षसह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी देते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के शहरी प्रधान पवन गर्ग ने बताया कि प्रगतिशील सोच, कर्मयोगी, विकास पुरूष मुख्यमन्त्री चौधरी चौधरी भूपिन्द्र ङ्क्षसह हुड्डा का जन्मदिन विकास दिवस के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर एक विशाल रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जाऐगा। उन्होंने समस्त इलाकावासियों एवं कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं से आह्वान किया कि उक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में बढ़ -चढ़ कर भाग लें।
डबवाली-- पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के संयुक्त तत्त्वाधान में आगामी 15 तारीख को प्रात: 5 बजे स्थानीय कॉलोनी रोड़ स्थित मैहता धर्मशाला के प्रांगण में नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया जाऐगा। जिसका शुभारम्भ कर सलाहकार कृष्ण ङ्क्षसह वर्मा करेंगे। यह जानकारी देते हुए स्थानीय समिति प्रभारी अशोक सोनी ने बताया कि उक्त शिविर का आयोजन पूर्व में जारी वार्ड वाईज योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत किया जा रहा है। जो वर्षा ऋतु के कारण बीच में स्थगित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि वार्ड 11 के नि:शुल्क योग शिविर में योग शिक्षक वियोगी हरि शर्मा योग साधकों को योग का प्रशिक्षण देंगे तथा उक्त शिविर के लिए सम्पर्क अभियान जारी है।
डबवाली --स्थानीय मलोट रोड़ स्थित टैक्स बैरियर पर आज उस समय बवाल मच गया। जब टैक्स बैरियर पर कार्यरत इन्सपैक्टर राकेश गर्ग तथा अशोक बांसल द्वारा एक एस्टीम कार को तालाशी के लिए रोका। उक्त कार सिरसा से प्रकाशित नगरयात्रा समाचार पत्र के सम्पादक हरि प्रशाद मुर्ली गिल थी तथा वह पंजाब में कुछ सामान पहुंचाने जा रहा था कि ईटीओ मालविन्द्र ङ्क्षसह ढिल्लों के आदेश पर उक्त एस्टीम कार को रोका गया। जब इस सन्दर्भ में श्री ढिल्लों से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि पटियाला से फोन पर हर हफ्ते कार द्वारा माल पहुंचाने, टैक्स चोरी तथा प्रैस शब्द का गल्त इस्तेमाल की बात कही गई थी। इसलिए आज तफ्तीश के लिए कार को रोका गया है तथा तफ्तीश हेतु एईटीसी लाजपाल जाखड़ बठिण्डा से रवाना हुए हैं। उधर हरि प्रशाद मुर्ली गिल ने आरोप लगाया कि उनकी कार में 11 हजार का माल है तथा 11 हजार का बिल है तथा माल व बिल दोनों सही है फिर भी उन्हें बिना वजह परेशान किया जा रहा है।
डबवाली--शहर में इन दिनों चोर -उचक्के व ठग किस्म के लोग नये - नये हथकंडें अपनाकर लोगों को चकमा देकर ठगी मारने का धंधा बनाये हुए हैं। ऐसे ही आज एक ठग युवक मंडी किलियांवाली बस अड्डे पर पांच सौ रूपयों की ठगी मारकर भागता हुआ कुछ लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। जिसकी अच्छी प्रकार से खातिरदारी करने के पश्चात ठगी से मारे गये रूपये भी वसूल किये गये। किलियांवाली बस अड्डे पर मोबाईल शाप चलाने वाले शाम लाल ने बताया कि एक युवक उसके पास आया और उसने मोबाईल बाडी की मांग की उसने उसको मोबाईल बाडी देने पर जब उनकी कीमत 40 रूपयों की मांग की तो उस युवक ने कहा कि वह अभी उसे पांच सौ रूपये का नोट देता है वह उसे बकाया 460 रूपये दे दे। लेकिन उसने उस युवक की बातों में नहीं आया। जिसपर वह युवक मोबाईल बाडी के पसंद न आने की बात कहते हुए वहां छोड़ गया और फिर दुबारा नहीं आया। इस पर वह युवक वहीं पास ही दवाईयों की दुकान पर गया और उसने दवाई की मांग की दुकानदार ने जब दवाई के दाम 60 रूपये देने को कहा तो उस युवक ने फिर वही राग अलापते हुए कहा कि वह बकाया 440 रूपये उसे दे दे वह अभी उसे पांच सौ रूपये का नोट देता है दुकानदार ने उस की बात पर विश्वास करते हुए उसको 440 रूपये दे दिये और पांच सौ रूपये ले लिये। तब ठग युवक ने रूपये लेते ही उसे बातों में उलझा लिया और दवाई न लेने का बहाना बनाते हुए अपने दिये हुए पांच सौ रूपये का नोट भी वापिस लेते हुए चलता बना। युवक के चले जाने के बाद दुकानदार ने उसी समय जब अपना गल्ला चैक किया तो उसे ठगे जाने का अहसास हो गया। दुकानदार ने उसी समय जब आस-पास देखभाल की तो वह युवक उसके हत्थे चढ़ गया। आसपास के लोगों को जब उस युवक की करतूत का पता चला तो लगे हाथ उन्होंने भी अपने हाथ अजमाते हुए युवक को उसकी करनी का खूब मजा चखाया और उसे नसीहत देते हुए बकाया के 440 रूपये वसूल किए।