डबवाली (यंग फ्लेम) शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों में दिन-प्रतिदिन तेजी आ रही है। इसी के चलते आज शिरोमणी अकादी दल (बादल) के प्रत्याशी जगसीर सिंह मांगेआ
ना ने आज अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इससे पूर्व उन्होंने डबवाली की स्थानीय अनाज मंडी में एक जन सभा का भी आयोजन किया गया। इस जनसभा में पूर्व कृषि मंत्री जसविंद्र सिंह पिहोवा, जिला परिषद के चैयरमेन डॉ. सीताराम, रानियां के विधायक कृष्ण कम्बोज, हरबंस सिंह हैबूआना, नामधारी सभा सचिव राजेंद्र सिंह आदि ने जन सभा को संबोधन किया व इनेलो समर्थित प्रत्याशी जगसीर सिंह मांगेआना को अधिक से अधिक मतों से वियजी बनाने की अपील की। जनसभा को संबोधित करते हुए जसविंद्र सिंह पिहोवा ने कहा कि अलग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की मांग सिखों की धार्मिक भाईचारे में फूट डालने वाली है। जिसे कांगे्रस सरकार की औछी निति के तहत आवाज उठाई जा रही है क्योंकि कांग्रेस नहीं चाहती की सिख कौम एकत्रित होकर एक संगठित रूप में उभर सके। कांग्रेस की हमेशा यही निति रही है कि फूट डालों और राज करो। इसलिए सभी सिख भाईयों ने इस मांग को दरकिनार करते हुए शिरोमणी अकाली दल (बादल) के प्रत्याशी व इनेलो समर्थक जगसीर सिंह मांगेआना को विजयी बनाकर शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का सदस्य बनाए ताकि बादल व चौटाला साहब के हाथ मजबूत हो।
