IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

शुक्रवार, 12 अगस्त 2011

जगसीर सिंह मांगेआना ने किया नामांकन

डबवाली (यंग फ्लेम) शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों में दिन-प्रतिदिन तेजी रही है। इसी के चलते आज शिरोमणी अकादी दल (बादल) के प्रत्याशी जगसीर सिंह मांगेआना ने आज अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इससे पूर्व उन्होंने डबवाली की स्थानीय अनाज मंडी में एक जन सभा का भी आयोजन किया गया। इस जनसभा में पूर्व कृषि मंत्री जसविंद्र सिंह पिहोवा, जिला परिषद के चैयरमेन डॉ. सीताराम, रानियां के विधायक कृष्ण कम्बोज, हरबंस सिंह हैबूआना, नामधारी सभा सचिव राजेंद्र सिंह आदि ने जन सभा को संबोधन किया इनेलो समर्थित प्रत्याशी जगसीर सिंह मांगेआना को अधिक से अधिक मतों से वियजी बनाने की अपील की। जनसभा को संबोधित करते हुए जसविंद्र सिंह पिहोवा ने कहा कि अलग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की मांग सिखों की धार्मिक भाईचारे में फूट डालने वाली है। जिसे कांगे्रस सरकार की औछी निति के तहत आवाज उठाई जा रही है क्योंकि कांग्रेस नहीं चाहती की सिख कौम एकत्रित होकर एक संगठित रूप में उभर सके। कांग्रेस की हमेशा यही निति रही है कि फूट डालों और राज करो। इसलिए सभी सिख भाईयों ने इस मांग को दरकिनार करते हुए शिरोमणी अकाली दल (बादल) के प्रत्याशी इनेलो समर्थक जगसीर सिंह मांगेआना को विजयी बनाकर शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का सदस्य बनाए ताकि बादल चौटाला साहब के हाथ मजबूत हो।







दोहरे हत्याकांड की दोबारा हुई जांच

डबवाली (यंग फ्लेम) उपमंडल के गांव देसूजोधा में 15 मई को 2011 को हुए हत्याकांड ने आज उस समय एक नया मोड ले लिया जब डीआईजी क्राईम ब्रांच के राज पाल सिंह ने दोनों पक्षों को बुलाकर केस की फिर सुनवाई की। क्योंकि हत्या में आरोपी पक्ष ने एक शिकायत पत्र लिखकर अपने आप को निर्दोष बताया था व डीएसपी बाबू लाल पर आरोप लगया था कि वह केस की पहरवी सही ढंग से नहीं कर रहे जिसके चलते आज स्थानीय रेस्ट हाऊस में डीआईजी राजपाल सिंह ने खुद आकर इस मामले की गहराई से छानबीन की व दोनों पक्षों के बयान कलमबंद किए। गौरतलब है कि गांव देसूजोधा मे जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने साथियों के सहयोग से अपने दोचचेरे भाईयों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। प्राप्त जानाकारी के अनुसार दर्शन सिंह मट्टू पूर्व कब्बडी खिलाड़ी व कौर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह का अपने चचेरे भाई नत्था सिंह पुत्र सपूरा सिंह वासी गुरूसर सैहनेवाला से पुश्तैनी जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। जिसको लेकर दोनो पक्षों में अदालत में मुकद्दमेबाजी चल रही थी। नत्था सिंह जमीन की पैमाईश के लिए पटवारी, कानूगों को लेकर पहुंचा था पर वह जमीन पर काबज दर्शन सिंह मट्टू पूर्व कब्बडी खिलाड़ी व कौर सिंह के विरोध के चलते उन्हें बिना पैमाईश के ही वापस लौटना पड़ा था। इस हत्याकांड के अभी भी चार अरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।










विक्की हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार

ऐलनाबाद (यंग फ्लेम) पुलिस ने 3 अगस्त की रात्रि को कस्बा ऐलनाबाद के टिब्बी चौक क्षेत्र में एक युवक विक्की उर्फ सुनील पुत्र बिश्मबर निवासी ऐलनाबाद की हुई हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी गुरदेव सिंह उर्फ टीटू पुत्र जीत सिंह निवासी वार्ड नंबर चार ऐलनाबाद को आज अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। ऐलनाबाद थाना प्रभारी वीरेन्द्र फौगाट ने बताया कि 3 अगस्त को हुई इस घटना में घायल असगर अली पुत्र शंकर खां निवासी ऐलनाबाद की शिकायत पर करीब 10-11 लोगों के विरुद्ध भादसं की धारा 323, 302, 307, 147, 148, 149 व शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद पुलिस अब तक इस घटना के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पहले तीन आरोपी जो पकड़े गए थे, उनमें दलजीत निवासी प्रताप नगर, दिलराज निवासी ऐलनाबाद व मोली निवासी प्रताप नगर के नाम शामिल हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विभिन्न टीमें उनके छुपने के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।







राखी बनाओं प्रतियोगिता आयोजित

डबवाली (यंग फ्लेम) राखी पर्व के उपलक्ष्य में नेहरू कॉन्वेंट स्कूल गांव अलीकां के प्रांगण में 'राखी बनाओÓ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के करीब 400 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के लिए सभी बच्चों को अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया।
प्रथम ग्रुप में नर्सरी व यूकेजी कक्षा, द्वितीय ग्रुप में प्रथम व तीसरी कक्षा व तृतीय ग्रुप में चौथी कक्षा से सातवी कक्षा तक के विद्यार्थियों में यह प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें प्रथम ग्रुप में पहला पुरस्कार पाने वाले बच्चे हुस्नप्रीत कौर, यशिका, फतेह सिंह (कक्षा नर्सरी), द्वितीय पुरस्कार पाने वाले बच्चे आयुशी, योगिता व विश्वास (यूकेजी), तृतीय पुरस्कार पाने वाले यादेश, अनुज व हरसिमरन (यूकेजी) और सांत्वना पुरस्कार पाने वाले बच्चे संदीप, हरमन कौर (येकेजी) तथा द्वितीय ग्रुप में प्रथम पुरस्कार पुरस्कार पाने वाले बच्चे सुंरेंद्र,दूसरा पुरस्कार देव मैहता व ललीता, तीसरा पुरस्कार नरेंद्र, एकमजोत व सांत्वना पुरस्कार लखविंद्र, गुरविंद्र, प्राची, राजपाल, कृष ने प्राप्त किया। तृतीय ग्रुप में प्रथम स्नेहलता, द्वितीय भव्या, नवदीप, तृतीय यादविंद्र, सुखदेव व सांत्वना पुरस्कार कोहिनूर व रमनदीप ने जीता।
अंत में स्कूल की प्रिंसिपल सोना शर्मा व विजयंत शर्मा ने बच्चों को राख्सी पर्व का महत्व बताते हुए पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर निर्णायक मंडल की भूमिका मैडम किरण सिंगला व अंकिता सिंगला ने निभाई।

आनंदपुर साहिब में मिले बच्चे

कालांवाली (यंग फ्लेम)रविवार को कालांवाली से गायब हुए तीनों बच्चों का पता लग गया है। तीनों बच्चे सकुशल है तथा आज शाम तक वे कालांवाली पहुंच जाएंगे। तीनों बच्चों संदीप नागर, हरीष उर्फ भूषण तथा चरणजीत आनंदपुर साहिब में मिल गए हैं। जानकारी के अनुसार संदीप ने कालांवाली में रहने वाले अपने ताऊ मोहन लाल को गत दिवस फोन किया कि वे आंनदपुर साहिब में है। फोन आते ही बच्चों के परिजनों ने रोपड़ में रहने वाले अपने परिचित यादवेंद्र सिंह को फोन किया कि गायब बच्चे आनंदपुर साहिब में है, जो रोपड़ से नजदीक है। लिहाजा वह बच्चों को अपने पास रोपड़ ले जाए। यादवेंद्र सूचना मिलते ही आनंदपुर साहिब पहुंच गया तथा तीनों बच्चों को गुरुद्वारा के बाहर से बरामद करके रात को अपने साथ रोपड़ ले गया और आज सुबह वह रोपड़ से कालांवाली के लिए रवाना हो गया है। बच्चों ने बताया है कि वे माता वैष्णोदेवी घूमकर आए हैं तथा एक दिन आनंदपुर साहिब में बिताया। वे अपनी मर्जी से ही घूमने गए थे। बच्चों के सकुशल मिलने के बाद उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है। उल्लेखनीय है कि रविवार को तीनों बच्चे जैन समाज के धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे मगर वापस घर नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी कालांवाली व आसपास में तलाश की मगर जब कोई सफलता नहीं मिली तो पुलिस थाने में सूचना दी। पुलिस भी चार दिन से बच्चों की तलाश कर रही थी मगर पुलिस को भी कोई सुराग नहीं मिला। हालांकि पुलिस की टीम वैष्णो देवी भी गई थी।




ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है पुलिस

रोड़ी (यंग फ्लेम) गांव फग्गू में वाल्मीकि मंदिर के अंदर हुई हत्या की वारदात को सुलझाने के लिए रोड़ी पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। रोड़ी थाना प्रभारी कृष्णा यादव ने बताया कि हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए आज गांव फग्गू के कुछ ग्रामीणों से पूछताछ की गई है। गांव में जाकर लोगों से पता किया जा रहा है कि मृतक जीत सिंह पुत्र जागर सिंह की गांव के किन-किन लोगों से बोलचाल थी। वह किसके साथ रहता था और किस व्यक्ति से उसकी दुश्मनी थी। उल्लेखनीय है कि गत दिवस जीत सिंह निवासी कलालआना जिला बठिंडा पंजाब का शव वाल्मीकि मंदिर में पड़ा मिला था। उसके शरीर पर चोट के निशान थे जिस आधार पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि जीत सिंह की हत्या किसने व क्यों की है।

हत्यारोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

रानियां (यंग फ्लेम) गांव ढुढियावाली में संपत्ति को लेकर अपनी मां की हत्या के आरोप में नामजद आरोपी महावीर व उसकी पत्नी राजबाला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को आज ऐलनाबाद अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया गया है। रानियां थाना प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि 10 अगस्त को गांव ढुढियांवाली में सम्पत्ति के बंटवारे को लेकर एक महिला कमला पत्नी इन्द्राज की हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मृतका कमला के पति इंद्राज की शिकायत पर महावीर व उसकी पत्नी राजबाला के विरुद्ध भादसं की धारा 302 व 34 के तहत रानियां थाने में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में शिकायतकर्ता इंद्राज ने आरोप लगाया था कि 10 अगस्त को सुबह जब उसकी पत्नी कमला शोच के लिए गई तो उसके पुत्र महावीर व पुत्रवधू राजबाला ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। रानियां पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


वरिष्ठ नागरिक संघ ने किया पौधारोपण

डबवाली (यंग फ्लेम) गांव शेरगढ़ के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ नागरिक संघ के तत्वावधान में संघ के पूर्व प्रधान स्व. सहजिंद्र सिंह भाटी एवं पूर्व सदस्य ताराचंद अरोड़ा की स्मृति में वन महोत्सव मनाया गया। जिसमें संस्था के अध्यक्ष आत्माराम अरोड़ा, जसबीर सिंह भाटी, आचार्य रमे सचदेवा, सचिव शशिकांत शर्मा ने पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला एवं उनकी उपयोगिता के बारे विद्यार्थियों को जानकरी दी। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा इस विषय पर लेख कविताएं पढ़ी गई। मुख्याध्यापिका परमजीत भाटी ने सभी का धन्यावाद किया। अंत में यशपाल नरूला प्रौजेक्ट चेयरमैन ने संघ की और से सभी का धन्यावाद किया। इस अवसर पर दविंद्र पाल सिंह ने मंच संचालन बखूबी निभाया।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP