डबवाली- नशा युवा वर्ग को किस और ले जा रहा है यह सब जानते हुए भी अधिकांश युवक नशे जैसी भयंकर बिमारी से घिरते जा रहे हैं। नशा करने वाला व्यक्ति कब मौत के मुंह में चला जाए पता नहीं चलता। इसी की एक ताजा घटना में वार्ड नं.7 में स्थित प्रेम नगर निवासी करीब 20 वर्षिय युवक प्रिंस वीरवार सायं घर आकर सोया और कब उसकी मौत हो गई कोई नहीं जानता। मृतक पिं्रस अपने घर में अपना मानसिक संतुलन खो चुकी 50 वर्षिय वृद्ध माता सविता रानी के साथ रहता था। पड़ौस में रहने वाले पूर्व नगरपार्र्षद राज रानी के पति इनेलो नेता रवि कुुमार कुक्कड़ ने बताया कि दोनों मां-बेटा करीब 10 वर्ष पूर्व इस गली में गांव मसीतां से आकर रह रहे थे। उन्होंने बताया कि मृतक प्रिंस की माता सविता रानी मानसिक तौर पर परेशान रहती है और सुबह होते ही घर से निकल जाती है और सारा दिन गलियों में इधर-उधर भटकती रहती है और आसपड़ोस से भोजन मांग कर अपना पेट भरती है। पूर्व नगर पार्षद ने बताया कि शुक्रवार सायं घर के बाहर बैठी मृतक की मां हर आने जाने वाले को कह रही थी कि पिं्रस सोया पड़ा है उठ नहीं रहा। और यह कहती हुई घर से बाहर निकल गई। तभी मौहल्ले की कुछ महिलाओं ने घर में प्रवेश किया तो देखा कि प्रिंस बैड पर बेसुध लेटा हुआ था। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पड़ोस में रहने वाले एक निजि चिकित्सक को दी। तो चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। तो इनेलो नेता रवि कुक्कड़ ने इसकी सूचना गांव मसीतां में रह रहे मृतक के नजदीकी रिश्तेदार व मलोट में रह रही पिं्रस की बुआ किरण बाला को दी। सूचना मिलते ही शनिवार प्रात: वह अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ डबवाली के प्रेम नगर में पहुंचे और देखकर सतंभ रह गए कि प्रिंस का मृत शरीर बैड पर पड़ा था और अपने बेटे की मौत से बेखबर मां गलियों में इधर-उधर भटक रही थी। उन्होंने तुरंत मौहल्लावासियों की मदद से मृतक प्रिंस का स्थानीय रामबाग में अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक प्रिंस की बुआ किरण बाला व चाचा संदीप नेे बताया कि प्रिंस के पिता सुरेश कुमार की बीमारी के चलते करीब 15 वर्ष पूर्व उनका देहांत हो गया था। उनके निधन के बाद प्रिंस की माता अपना मानसिक संतुलन खो बैठी और प्रिंस ने कुछ वर्ष पूर्व पानीपत में अपनी पुश्तैनी जायदाद को बैचकर गांव मसीतां से डबवाली के प्रेम नगर में आकर रहने लगा। यहां आकर वह बुरी संगत में पड़कर नशे का आदि हो गया था। बहुत समझाने पर भी वह समझाा नहीं। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने घर के अंदर प्रवेश किया तो वह देखकर हैरत में पड़ गए की मृतक प्रिंस ने नशे की पुर्ति के लिए अपने घर का सारा सामान ही बेच दिया। यहां तक की उसके घर में लगे लोहे के दरवाजे भी उतार का बेच दिए। उन्होंने बताया कि अब पूरे घर में एक डबल बैड व दो गद्दों के इलावा कुछ नहीं बचा था।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 29 जनवरी 2011
मोटरसाइकिल चोरी मामले में वांछित आरोपी कुलविंद्र डबवाली क्षेत्र से काबू
डबवाली-डबवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी मामले में वांछित आरोपी कुलविंद्र पुत्र मक्खन सिंह निवासी काखांवाली जिला मुक्तसर पंजाब को शहर डबवाली क्षेत्र से काबू कर लिया है। इस घटना में चोरीशुदा मोटरसाइकिल को शहर डबवाली पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है। आरोपी ने पुछताछ के दौरान कार चोरी की एक घटना को अंजाम देना भी स्वीकार किया है। कस्बा डबवाली से हुई इस कार को भी पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया था और आरोपी की तलाश थी। आरोपी को आज डबवाली अदालत में पेश किया जाएगा।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news,
haryana police
हजकां छोड़कर कांग्रेस में जाने वाले विधायकों को मंत्रीमंडल में जगह देकर हुड्डा सरकार ने संवैधानिक व्यवस्था का उल्लंघन किया-- चौटाला
डबवाली- इनेलो के प्रदेश के प्रधान महासचिव व डबवाली के विधायक डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि हजकां छोड़कर कांग्रेस में जाने वाले विधायकों को मंत्रीमंडल में जगह देकर हुड्डा सरकार ने न केवल संवैधानिक व्यवस्था का उल्लंघन किया है बल्कि नैतिकता की सभी सीमाओं को पार कर दिया।
सिरसा स्थित चौटाला हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार एक ओर विकास कार्यों का गुणगान कर रही है जबकि वास्तविकता यह है कि सरकार के कोष में अपने कर्मचारियों को वेतन देने तक की राशि नहीं है। ऐसे में सरकार के विकासपरक दावों का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार में किए गए मंत्रीमंडल विस्तार से प्रदेश के आर्थिक ढांचे पर अनावश्यक बोझ पड़ेगा। डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि किसानों की जमीन सस्ते में लेकर उन्हें देश के बड़े बिल्डर्स को सौंपकर उनसे मोटा कमीशन प्राप्त करने वाली हुड्डा सरकार की जांच होनी चाहिए क्योंकि भूमि अधिग्रहण मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस सरकार ने लाखों करोड़ का घोटाला किया है। इनेलो नेता ने कहा कि आज प्रदेश की हालत यह है कि आम आदमी जहां महंगाई के बोझ तले दबा है वहीं प्रदेशभर में टूटी सड़कें और चहुंओर पसरी गंदगी प्रदेश में हुए विकास को बयां कर रही हैं।
डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली पर जो तल्ख टिप्पणियां की हैं वह समूची सरकार को शर्मसार करने वाली हैं मगर केंद्र सरकार हठधर्मिता से शासन चलाने पर तुली है। उन्होंने कहा कि 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले एवं विदेशों में जमा काला धन के मसले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा भ्रष्टाचार को संवैधानिक दर्जा दिए जाने जैसी टिप्पणी से समूची सरकार शर्मिंदा हुई है जिससे देशवासियों के समक्ष केंद्र की यूपीए सरकार की पोल खुली है। उन्होंने कहा कि इन बड़े मसलों पर सख्त टिप्पणियों के बावजूद सरकार ने सारी नैतिकता ताक पर रखकर शासन का रही है। उन्होंने टिप्पणी की कि नैतिकता एवं कांग्रेस का दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं है जो जाहिर है। इस अवसर पर इनेलो पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
सिरसा स्थित चौटाला हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार एक ओर विकास कार्यों का गुणगान कर रही है जबकि वास्तविकता यह है कि सरकार के कोष में अपने कर्मचारियों को वेतन देने तक की राशि नहीं है। ऐसे में सरकार के विकासपरक दावों का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार में किए गए मंत्रीमंडल विस्तार से प्रदेश के आर्थिक ढांचे पर अनावश्यक बोझ पड़ेगा। डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि किसानों की जमीन सस्ते में लेकर उन्हें देश के बड़े बिल्डर्स को सौंपकर उनसे मोटा कमीशन प्राप्त करने वाली हुड्डा सरकार की जांच होनी चाहिए क्योंकि भूमि अधिग्रहण मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस सरकार ने लाखों करोड़ का घोटाला किया है। इनेलो नेता ने कहा कि आज प्रदेश की हालत यह है कि आम आदमी जहां महंगाई के बोझ तले दबा है वहीं प्रदेशभर में टूटी सड़कें और चहुंओर पसरी गंदगी प्रदेश में हुए विकास को बयां कर रही हैं।
डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली पर जो तल्ख टिप्पणियां की हैं वह समूची सरकार को शर्मसार करने वाली हैं मगर केंद्र सरकार हठधर्मिता से शासन चलाने पर तुली है। उन्होंने कहा कि 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले एवं विदेशों में जमा काला धन के मसले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा भ्रष्टाचार को संवैधानिक दर्जा दिए जाने जैसी टिप्पणी से समूची सरकार शर्मिंदा हुई है जिससे देशवासियों के समक्ष केंद्र की यूपीए सरकार की पोल खुली है। उन्होंने कहा कि इन बड़े मसलों पर सख्त टिप्पणियों के बावजूद सरकार ने सारी नैतिकता ताक पर रखकर शासन का रही है। उन्होंने टिप्पणी की कि नैतिकता एवं कांग्रेस का दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं है जो जाहिर है। इस अवसर पर इनेलो पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)