IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

शुक्रवार, 24 सितंबर 2010

''लोक उत्सव-2010'' ने बिखेरे राष्ट्रीय एकता और अखण्डता के रंग

डबवाली(डबवाली न्यूज़)गत रात्रि उत्तर-क्षेत्रिय सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला के सहयोग से वरच्युस कल्ब इण्डिया (रजि.) डबवाली के तत्वाधान में स्थानीय नई अनाज मण्डी के प्रांगण में ''लोक उत्सव-2010'' का आयोजन किया गया। लोक उत्सव में देश के अलग-अलग राज्यों के कलाकारों ने अपनी परम्परागत वेशभूषा एवं अपने वाद्य यंत्रों से सुसज्जित होकर शाम को राष्ट्रीय एकता और अखण्डता का संदेश देने के लिए शहर के मुख्य बाजारों में गगनभेदी संगीत के सुरों से सरोबोर शौभायात्रा द्वारा धूम मचाते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस शोभायात्रा का सभी शहरवासियों ने हर्षपूर्ण गौरवमयी ढंग से स्वागत किया। लोक उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सिरसा के सांसद अशोक तंवर ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष ज्योति प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का आगाज़ किया। सर्वप्रथम हरियाणा के शहीदों को नमन करते हुए समस्त दर्शकों एवं कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। समारोह के दौरान डबवाली के उभरते गायक गोपाल दास टैलेंट हंट में चयनित राज्य स्तरीय खिलाडिय़ों को वरच्युस अवार्ड से सम्मानित किया गया। तत्पश्चात पंजाब के सुप्रसिद्ध गायक बलकरण बल ने अपनी लोक गायकी के फन से मधुर आवाज़ का दर्शकों को संगीतमयी रसपान करवाया। फिर सात राज्यों के 125 कलाकारों ने कला रूपी इन्द्रधनुष डबवाली की धरा पर उतारकर राजस्थान का मघनीहार नृत्य बोपांग कालबेलिया, गुजरात का ढांढिया, पंजाब का जिन्दुआ भंगड़ा, मनीपुर का लाम्बड़ी नृत्य, जम्मू-कश्मीर का कुण्ड नृत्य और उड़ीसा का सम्भालपुरी लोक नृत्य का अनूठी दिलकश प्रस्तुतियों से राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की संगीतमयी तस्वीर दर्शकों के मानसिक पटल पर उतारी तो खचाखच भरे हजारों दर्शकों ने अपनी करतल ध्वनि से अनेकता में एकता का पैगाम प्रस्तुत करके खूब दाद दी। कार्यक्रम के संरक्षक माननीय उपमण्डल अधिकारी (ना.) डॉ. मुनीष नागपाल ने कलाकारों को यादगारी प्रस्तुतियां देने पर बधाई दी और कहा कि एक पल तो ऐसा लगा कि जैसे समस्त हिन्दुस्तान डबवाली के रंगमंच पर अपनी संस्कृति और सभ्यता की अमिट छाप छोड़ गया है। जो भविष्य में डबवाली के इतिहास के लिए यादगार पल रहेंगे। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. केवी सिंह पूर्व विशेष कार्यकारिणी अधिकारी, मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार ने कहा कि कला के माध्यम से ही विश्व में शांति स्थापित हो सकती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद अशोक तंवर ने कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तर क्षेत्रिय सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला कलाकारों की कला के प्रचार-प्रसार के अनथक प्रयास आज सफल होते दिखाई दे रहे हैं। वरच्युस कल्ब इण्डिया के मंच के माध्यम से भारत की संस्कृति, सभ्यता और एकता की सौगात युवा पीढ़ी के रू--रू करके कलाकारों ने नए आयाम स्थापित किए हैं। कल्ब की ओर से सातों राज्यों की टीमों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री चिरंजीव राव अध्यक्ष हरियाणा प्रदेश यूथ कांग्रेस, लोकसभा सिरसा के यूथ अध्यक्ष अमित सिहाग, ब्लॉक शहरी प्रधान पवन गर्ग, कांग्रेस नेता जगसीर सिंह मिठड़ी, कल्ब के मुख्य सलाहकार प्रो. एआर अरोड़ा, संस्थापक केशव शर्मा, पार्षद विनोद बांसल, पैट्रो डीलर संदीप चौधरी, मुकेश गोयल, प्रवीन सिंगला, तरसेम जिन्दल, सरपंच रणजीत सिंह सांवतखेड़ा, लॉयन सतीश जग्गा, प्रिंसीपल डॉ. इन्दिरा अरोड़ा के अलावा शहर की धार्मिक, सामाजिक राजनीतिक संस्थाओं के प्रतिनिधी एवं हजारों कलाप्रेमी उपस्थित थे। आए हुए अतिथियों का स्वागत वर जतिन्द्र शर्मा कल्ब के प्रधान वीर चन्द गुप्ता ने किया। मंच संचालन उत्तर भारत के प्रसिद्ध रंगकर्मी संजीव शाद नरेश शर्मा ने अपने उत्कृष्ट अंदाज में किया।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP