IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

सोमवार, 7 फ़रवरी 2011

सही-सही जानकारी कराए दर्ज

डबवाली-कोई भी व्यक्ति जनगणना से संबंधित तथ्यों की जानकारी सूचना प्राप्ति के अधिकार के तहत नहीं मांग सकता, इसलिए आमजन को चाहिए कि वे जनगणना के लिए घर द्वार पर आए प्रगणकों को संबंधित तथ्यों की सही-सही जानकारी दे। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त एवं प्रिंसिपल जनगणना अधिकारी पंकज चौधरी ने आज स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि जिला में जनगणना के दूसरे चरण का कार्य आगामी 9 फरवरी से 28 फरवरी तक चलाया जाएगा। 28 फरवरी की रात्रि को प्रगणक विभिन्न जगहों पर जाकर बेघर लोगों की गणना करेंगे। इसके बाद 1 मार्च से 5 मार्च तक रिवीजनल राउंड होगा जिसमें 9 फरवरी से 28 फरवरी तक किसी की मृत्यु या जन्म के कारण हुए बदलाव को दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनगणना के दूसरे दौर को समुचित तौर से संपन्न करने के लिए जिला को कुल 2138 खंडों में बांटा गया है जिनमें 3271 प्रगणक और सुपरवाईजर की ड्यूटी लगाई गई है। इन सभी सुपरवाईजर और प्रगणकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। ये सभी प्रगणक घर-घर जाकर निर्धारित प्रोफार्मा में जानकारी दर्ज करेंगे। इस प्रोफार्मा में 29 कॉलम दिए गए है। इन सभी कॉलम की जानकारी प्रगणकों द्वारा पुर्णतया गोपनीय रखी जाएगी। यहां तक की जनगणना के दौरान दर्ज की गई जानकारी को किसी भी न्यायालय में साक्ष्य के रुप में प्रस्तुत नहीं किया जा सकता। चौधरी ने बताया कि जनगणना से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर ही केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा विकासकारी और जनकल्याणकारी योजनाएं तैयार की जाती है। इस वर्ष होने वाली जनगणना आजाद भारत की सातवीं जनगणना है। जनगणना के इन आंकड़ों से यह भी पता चल पाएगा कि विकास के मामले में देश कहा खड़ा है। उन्होंने बताया कि जनगणना से प्राप्त आंकड़ों का प्रयोग आम आदमी और देश के हित के लिए है। उन्होंने कहा कि आगामी 9 फरवरी का दिन जनगणना दिवस के रुप में मनाया जाएगा। उन्होंने परिवार अनुसूची प्रोफार्मा में दिए गए कुल 29 प्रश्रों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनमें व्यक्ति का नाम, मुखिया से संबंध, लिंग, जन्मतिथि, वर्तमान वैवाहिक स्थिति, विवाह के समय आयु, धर्म, जाति, विकलांगता, मातृभाषा, अन्य भाषाओं का ज्ञान, साक्षरता की स्थिति, शिक्षा ग्रहण की स्थिति, प्राप्त शिक्षा का स्तर, कार्य से संबंधित, जन्मस्थान, पुनर्वास स्थान, स्थान परिवर्तन का कारण, स्थान परिवर्तन के बाद निवास की अवधि व अन्य प्रश है। उन्होंने एक प्रश्र का जवाब देते हुए कहा कि जिन अध्यापकों की ड्यूटी जनगणना कार्यों में लगी है वे स्कूल छुट्टी के समय से दो घंटे पूर्व स्कूल छोड़कर जनगणना का कार्य करेंगे। इसी प्रकार से जिन अध्यापकों की ट्रेनिंग में ड्यूटी लगी है वे भी दो घंटे पूर्व जनगणना का कार्य देखेंगे। उन्होंने बताया कि जनगणना के कार्य को सुचारु रुप से संपन्न करने के लिए जिला में 9 चार्ज व एयरफोर्स स्टेशन,सिरसा को स्पैशल चार्ज बनाया गया है। इस अवसर पर डबवाली के उपमंडल अधिकारी मुनीश नागपाल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी अमीचंद सिहाग, जिला परिषद के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुभाष जसूजा व जनगणना अधिकारी सुनील ग्राट उपस्थित थे।

कमेटियों की देखरेख में होंगे कार्य

डबवाली-जिला परिषद की बैठक आज यहां पंचायत भवन में हुई जिसकी अध्यक्षता परिषद के चेयरमैन डॉ. सीताराम ने की। बैठक में जिला परिषद की कार्यकारी अधिकारी एवं एडीसी पंकज चौधरी, डबवाली के एसडीएम डॉ. मुनीष नागपाल, डीडीपीओ एसी सिहाग सहित अन्य अधिकारी व जिला पार्षद मौजूद थे। बैठक में चालू वित्तवर्ष की आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया और कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में जिला परिषद की ओर से करवाए जाने वाले सभी प्रकार के विकास कार्यों की निगरानी के लिए कमेटिया गठित करने का प्रस्ताव रखा गया। प्रस्ताव में कहा गया कि जिस संबंधित विभाग के तहत कार्य करवाया जाए उसकी अलग से कमेटी बनाई जाए ताकि कार्य अच्छी प्रकार से हो सके। इसके अलावा बैठक में पिछड़ा क्षेत्र अनुदान स्कीम के तहत आगामी वित्तवर्ष के लिए एस्टीमेन तैयार करने पर चर्चा हुई। डॉ. सीताराम ने सभी विभागाध्यक्षकों को अपने-अपने विभाग से संबंधित प्रस्ताव व एस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया।

सीएचसी डबवाली में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को पूरा करने की गुजारिश

डबवाली-अखिल बाल्मीकि समाज न्याय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश गोगा ने चौ. राव नरेन्द्र राव सिंह स्वास्थ्य मन्त्री हरियाणा को एक पत्र लिखकर सीएचसी डबवाली में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को पूरा करने की गुजारिश की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि डबवाली नगर हरियाणा, पंजाब व राजस्थान की सीमा पर स्थित है तथा इस उपमण्डल के अन्तर्गत 73 गांव पड़ते हैं। जिसके चलते आस-पास के क्षेत्रीय लोग अपना ईलाज करवाने के लिए सिविल अस्पताल में आते हैं परन्तु सिविल अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के चलते उन्हें काफी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं। इसके अलावा डबवाली नगर नेशनल हाईवे संख्या 64 पर स्थित है तथा भारी वाहनों की आवा-जाई से दिन प्रति दिन कोई न कोई सड़क दुर्घटना होती रहती है। दुर्घटनाओं के घायलों को उपचार हेतु यहां लाया जाता है परन्तु हड्डी रोग विशेषज्ञ, एमडी मेडीसिन विशेषज्ञ के न होने से उन्हें सिरसा व बठिण्डा रैफर कर दिया जाता है। सिरसा यहां से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जिससे मरीज का जीवन संकट में पड़ जाता है। श्री गोगा ने स्वास्थ्य मन्त्री से हड्डी रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, एमडी मैडीसिन तथा नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों को शीघ्र नियुक्त किए जाने की मांग की है। श्री गोगा के अनुसार उन्होंने उक्त पत्र की एक प्रति डबवाली विधायक चौ. अजय चौटाला को भी प्रेषित की है।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP