IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2011

10-10 हजार रुपये के चैक वितरित

डबवाली- राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के तहत उपमंडल अधिकारी मुनीष नागपा ने 19 विधवाओं को 10-10 हजार रुपये के चैक वितरित किये। उपमंडल अधिकारी नागरिक मुनीष नागपाल ने बताया कि नीलियांवाली की संदीप कौर व जगमीत कौर, डबवाली की रेशमा, नुईयांवाली की सरोज रानी, अबूबशहर की कृष्णा देवी, गंगा की राजो बाई, डबवाली की मनजीत कौर, चौटाला गांव की दुर्गा देवी व रानी देवी, खुईया मलकाना की कृष्णा देवी, मसीतां गांव की जयपाल कौर, डबवाली की पुष्पा रानी, केलरी देवी, छिंद्र कौर, रीता रानी, जीत कौर, कमलेश, अबूबशहर की संतोष रानी को 10-10 हजार रुपये के चैक दिये गये।

प्रदेश में कांग्रेस सरकार सेक्शन 4 की शक्तियों का दुरुपयोग कर जनता को लूटने का कार्य कर रही है-भांभू

डबवाली- हजकां के जिला प्रधान कुलदीप सिंह भांभू ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार सेक्शन 4 की शक्तियों का दुरुपयोग कर जनता को लूटने का कार्य कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के मंत्री और नेता रईस घरानों के दलाल बन कर गरीब किसानों की सस्ते भावों में भूमि का अधिग्रहण कर उन्हें बेच कर अपनी तिजोरियां भर रहे है। चौटाला रोड़ पर अन्नपूर्णा रिजोर्ट में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सिरसा लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी ने कहा कि हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई ने गुडग़ांव ने बन रहे एससीजेड का विरोध कर सरकार की अधिग्रहण नीति की पोल खोल दी थी। अब कांग्रेस नेता भी हुड्डा सरकार की इस नीति का सार्वजनिक मंचों पर विरोध कर रहे है। विदेशों में जमा काले धन को भारत वापिस लाये जाने चल रही कवायद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर उनके नामों का खुलासा आम जनता के सामने करे ताकि उनका काला सच जनता के समाने आ सके। उन्होंने बताया कि महंगाई, भूमि अधिग्रहण, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और बिगड़ी कानून व्यवस्था पर हजकां द्वारा 21 फरवरी से पिंजौर से निकाली जा रही टै्रक्टर यात्रा की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। उन्होंने बताया कि इस रैली में 225 ट्रेक्टरों करीब 700 कार्यकत्र्ता प्रदेश के 61 विधानसभा हलकों का दौरा कर सरकार की पोल खोलेंगे। हजकां नेता कहा कि इस रैली को हजकां के सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि 1 मार्च को यह यात्रा सिरसा में पहुंचेगी और 2 मार्च को आदमपुर और दादरी भिवानी को ओर रवाना होगी। उन्होंने बताया कि 11 मार्च को फरीदाबाद में इसका समापन किया जायेगा। हजकां नेता कुलदीप बिश्नोई के नेतृत्व में इस दिन जंत्र मंत्र पर एक दिन की संकेतिक हड़ताल के बाद प्रदेश के महामहिम को ज्ञापन दिया जायेगा। इस मौके पर उनके साथ अशोक कुमार अधिवक्ता, निर्मल धारनियां, अमरीक बिश्नोई, सुलतान बैनीवाल व महेंद्र शंभू उपस्थित थे।

इनेलो व भाजपानगर पार्षदों ने आज जिला परिषद के चेयरमैन डॉ. सीता राम के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा

डबवाली- स्थानीय इनेलो व भाजपानगर पार्षदों ने आज जिला परिषद के चेयरमैन डॉ. सीता राम के नेतृत्व में अतिरिक्त उपायुक्त पंकज चौधरी से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें डबवाली के नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव कराने की मांग प्रमुख थी। डॉ. सीता राम के नेतृत्व में अतिरिक्त उपायुक्त पंकज चौधरी से मिलने वाले पार्षदों में टेक चंद छाबड़ा, लवली मेहता, सुभाष मित्तल, गुरजीत सिंह, सुरेंद्र छिंदा, सुखविंद्र सरां थे। इस मौके पर उनके साथ इनेलो के वरिष्ठ नेता जगरूप सिंह, महेंद्र डूडी, महावीर सहारण, संदीप गंगा, गिरधारी बिस्सू, मोहन साहू, दर्शन सिंह मान व रणवीर सिंह राणा आदि मौजूद थे। जिला परिषद के चेयरमैन डॉ. सीताराम ने इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त से कहा कि पिछले 7 माह से नगर पालिका डबवाली के प्रधान व उपप्रधान के पद रिक्त होने से न केवल प्रशासनिक कामकाज ठप्प पड़ा है बल्कि विकास कार्यों संबंधी निर्णय लेने के लिए प्रशासनिक तंत्र पर पूरी तरह से निर्भर होना पड़ रहा है। जबकि लोकतांत्रिक तरीके से चयनित नगर पार्षद किसी भी प्रकार से अपने उत्तरदायित्व निभा पाने में असमर्थता महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त से इन पदों के लिए शीघ्रातिशीघ्र चुनाव कराने की पुरजोर मांग की ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मर्यादा कायम रह सके। इसके अतिरिक्त डबवाली के विधायक डॉ. अजय ङ्क्षसह चौटाला की ओर से एक अन्य ज्ञापन भी श्रीमती पंकज चौधरी को दिया गया। जिसमें डबवाली में रेलवे ओवरब्रिज बनाने की मांग की गई है। गौरतलब है कि डबवाली में पिछले लंबे समय से चली आ रही रेलवे ओवरब्रिज बनाने की मांग जस की तस है और इस पर मौजूदा शासन के नेताओं के कोरे आश्वासनों से जनता आजिज आ चुकी है। उन्होंने कहा कि रेलवे ओवरब्रिज के न होने की स्थिति में जनता की परेशानी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रेलवे फाटक एक दिन में कम से कम 36 बार बंद होता है और लंबे-लंबे जाम से नित दुर्घटनाओं को आमंत्रण मिलता है। उन्होंने मांग की कि नगरपालिका प्रधान व उपप्रधान के पद के लिए चुनाव कराने के साथ-साथ रेलवे ओवरब्रिज की मांग को शीघ्र पूरा किया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके। पार्षदों के इस प्रतिनिधिमंडल के ज्ञापन पर अतिरिक्त उपायुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे उनकी दोनों मांगों को शीघ्र सरकार तक पहुंचाऐंगी।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP