डबवाली- राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के तहत उपमंडल अधिकारी मुनीष नागपा
ल ने 19 विधवाओं को 10-10 हजार रुपये के चैक वितरित किये। उपमंडल अधिकारी नागरिक मुनीष नागपाल ने बताया कि नीलियांवाली की संदीप कौर व जगमीत कौर, डबवाली की रेशमा, नुईयांवाली की सरोज रानी, अबूबशहर की कृष्णा देवी, गंगा की राजो बाई, डबवाली की मनजीत कौर, चौटाला गांव की दुर्गा देवी व रानी देवी, खुईया मलकाना की कृष्णा देवी, मसीतां गांव की जयपाल कौर, डबवाली की पुष्पा रानी, केलरी देवी, छिंद्र कौर, रीता रानी, जीत कौर, कमलेश, अबूबशहर की संतोष रानी को 10-10 हजार रुपये के चैक दिये गये।
ल ने 19 विधवाओं को 10-10 हजार रुपये के चैक वितरित किये। उपमंडल अधिकारी नागरिक मुनीष नागपाल ने बताया कि नीलियांवाली की संदीप कौर व जगमीत कौर, डबवाली की रेशमा, नुईयांवाली की सरोज रानी, अबूबशहर की कृष्णा देवी, गंगा की राजो बाई, डबवाली की मनजीत कौर, चौटाला गांव की दुर्गा देवी व रानी देवी, खुईया मलकाना की कृष्णा देवी, मसीतां गांव की जयपाल कौर, डबवाली की पुष्पा रानी, केलरी देवी, छिंद्र कौर, रीता रानी, जीत कौर, कमलेश, अबूबशहर की संतोष रानी को 10-10 हजार रुपये के चैक दिये गये। 