डबवाली- बीती रात शहर से 15 किलोमीटर की दूरी पर डबवाली-बठिण्डा सड़क मार्ग पर कार व बस की भिड़न्त में कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान रमनदीप पुत्र राम निवास, जगरूप सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव नथाना व कर्मजीत सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी गांव कल्याण सुखा के रूप में हुई है। थाना सदर पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार रात 8 बजे के करीब रमनदीप, जगरूप सिंह व कर्मजीत सिंह अपनी सेंटरो कार नम्बर पीबी-03-यू-7629 में डबवाली से गांव नथाना जा रहे थे कि संगत मण्डी के समीप अचानक सामने से आ रही बठिण्डा-जयपुर चहल ट्रांस्पोर्ट कम्पनी की एक बस से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। तीनों कार सवार युवक कार में ही फंस गए और घटना के बाद बस चालक बस को वहीं छोड़कर फरार हो गया। सड़क हादसे की खबर सुनते ही संगत तथा आस-पास के लोग एकत्रित हो गए, तभी माँ जगदम्बा वैल्फेयर कल्ब की ऐम्बूलैंस द्वारा मरीज को लुधियाना छोड़कर संस्था सदस्य राजू डबवाली वापिस आ रहा था कि दुर्घटनास्थल रूका तथा गांववासियों के सहयोग से घायलों को कार से बाहर निकालने का कार्य आरम्भ कर दिया। सूचना मिलते ही जन सहारा सेवा संस्था के सदस्य पाली ङ्क्षसह ऐम्बूलैंस सहित घटनास्थल पर पहुंचे तथा तीनों घायलों को उपचार के लिए बठिण्डा के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने तीनों घायलों को मृत घोषित कर दिया। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही थाना संगत मण्डी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और बस को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई आरम्भ कर दी। सोमवार प्रात: थाना संगत मण्डी चौकी ईंचार्ज सन्दीप भाटी सिविल हस्पताल पहुंचे और मृतक जगरूप के नजदीकी रिश्तेदार हरमिलाप के ब्यान पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने व दुर्घटना करने के तहत मामला दर्ज कर बस चालक की तालाश शुरू कर दी है।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 11 जनवरी 2011
सदस्यता लें
संदेश (Atom)