IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

गुरुवार, 1 अक्टूबर 2009

अब रैलियों का दौर


हरियाणा में चुनाव रैलियों का दौर गति पकड़ने वाला है। इनेलो और बसपा की जींद रैलियों के बाद कांग्रेस ने सिरसा व करनाल में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की रैली का एलान किया है। हजकां हिसार में रैली कर रही है। भाजपा राष्ट्रीय नेताओं व फिल्मी सितारों को हरियाणा के दौरे पर बुलाने की रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटी है। इसके अलावा भाजपा की प्रदेश स्तर की चार बड़ी रैलियां करने की योजना है। बसपा चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में तीन राज्यस्तरीय रैलियां करने की तैयारी कर रही है। इनेलो 25 सिंतबर को ताऊ देवीलाल के जन्मदिन पर जींद में बड़ी रैली कर चुनाव प्रचार का श्रीगणेश कर चुकी है। हाल फिलहाल इनेलो कोई राज्यस्तरीय रैली नहीं करने जा रही। इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला और राज्यसभा सदस्य अजय चौटाला स्वयं प्रदेश के दौरे पर हैं। पूर्व मुख्यमंत्री के साथ वह स्वयं भी राज्य में जनसभाएं कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चार अक्टूबर को सिरसा और इसी दिन करनाल में बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष फूलचंद मुलाना के अनुसार अभी सोनिया गांधी की दो रैलियों का समय मिला है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा इन रैलियों में खासतौर से शिरकत करेंगे। हजकां चार अक्टूबर को ही हिसार में राज्य स्तरीय रैली करने वाली है। पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल और पार्टी सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई इस रैली को संबोधित करेंगे। हिसार रैली से पहले हालांकि जींद में बसपा और हजकां दोनों ने 20 सितंबर को संयुक्त रैली का एलान कर रखा था, लेकिन गठबंधन टूटने के बाद जींद में अकेले बसपा ने इस रैली को अंजाम दिया है। अब राष्ट्रीय महासचिव मान सिंह मनहेड़ा के हाथों में राज्य के चुनाव प्रचार की बागडोर है। हजकां यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राकेश कांबोज के अनुसार हिसार रैली पार्टी के प्रति लोगों के व्यापक जनसमर्थन का खुलासा करेगी। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मान सिंह मनहेड़ा के अनुसार पार्टी सुप्रीमो मायावती से हरियाणा का दौरा करने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने राज्य में तीन बड़ी रैलियों के लिए चुनाव प्रचार का समय दे दिया है। उन्होंने खुलासा किया कि विधानसभा चुनाव में प्रचार के अंतिम दिनों में मायावती की अधिकांश रैलियां रखी जाएंगी। भाजपा ने हरियाणा दौरे के लिए 40 राष्ट्रीय नेताओं से यहां आने का अनुरोध किया है। 24 राष्ट्रीय नेता राज्य में चुनाव प्रचार करने आने को राजी हो गए हैं जबकि पांच नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, शिवराज सिंह, डा. रमन सिंह और प्रेम कुमार धूमल ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। आडवाणी की चार बड़ी रैलियां अंबाला, करनाल, हिसार और गुड़गांव में प्रस्तावित हैं। भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भारत भूषण भारती के अनुसार पार्टी से जुड़े फिल्म स्टारों को भी हरियाणा में बुलाने की कोशिश हो रही है। पूर्व क्रिकेटर एवं स्टार नवजोत सिद्धू, शत्रुघन सिन्हा, हेमामालिनी, स्मृति ईरानी, विनोद खन्ना, वरुण गांधी, मुख्तार अब्बास नकवी, अरुण जेटली, नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, वैंकेया नायडू, रमेश पोखरियाल और येदुरप्पा पार्टी के चुनाव प्रचार में दिखाई पड़ सकते हैं। भारती ने स्पष्ट किया कि अटल बिहारी वाजपेयी का स्वास्थ्य चूंकि बेहतर नहीं है, इसलिए पार्टी ने उनके किसी भी प्रोग्राम से इनकार कर दिया है। उन्होंने बताया कि भाजपा की रैलियां 4 अक्टूबर से शुरू होकर 11 अक्टूबर तक चलेंगी।

कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र को आधा-अधूरा, खोखला, झूठ का पुलिंदा--- अजय सिंह चौटाला


डबवाली ( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)-
इनेलो ने कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र को आधा-अधूरा, खोखला, झूठ का पुलिंदा व सत्ता से बाहर हो रही पार्टी की निराशा व मायूसी का प्रतीक बताया है। इनेलो के प्रधान महासचिव व सांसद अजय सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेसी घोषणा पत्र में कोई भी स्पष्ट वायदा नहीं है और मात्र पिछले घोषणा पत्र को नए शब्द देते हुए मात्र शब्दजाल से लोगों को बहकाने की नाकाम कोशिश की गई है। अजय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र देखने से यह बात पूरी तरह से साफ हो जाती है कि कांग्रेस ने अपने पिछले चुनाव घोषणा पत्र का एक भी वादा पूरा नहीं किया है और अब कांग्रेस एक बार फिर खोखली घोषणाओं से लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पांच साल सरकार चलाने के बावजूद आज फि र उन्हीं वायदों को दोहरा रही है जिन्हें उसने पांच साल में पूरा नहीं किया। पिछले पांच वर्ष की विफलताओं व झूठी घोषणाओं की पोल खुलने के बाद जनता कांग्रेस को पांच साल तक सत्ता में बने रहने के दौरान लोगों के साथ किए गए विश्वासघात और धोखे की सजा जरूर देगी। उन्होंने कहा कि पिछले घोषणा पत्र में कांग्रेस ने अल्पसंख्यक समुदाय के वोट हासिल करने के लिए उनसे अलग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का झुठा वायदा किया और सरकार जाने के समय कह दिया कि पहली नवम्बर को अलग कमेटी बनाएगें और आज उस मामले पर यू-टर्न लेते हुए मुख्यमंत्री यह कह रहे हैं कि उन्होंने ऐसा कोई वायदा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि इससे सिक्ख समाज के साथ कांग्रेस पार्टी द्वारा किया गया धोखा व विश्वासघात खुलकर सामने आ गया है। इनेलो के प्रधान महासचिव ने कहा कि कांग्रेस ने 2005 के चुनाव घोषणा पत्र में कांग्रेस ने प्रदेश में अल्पसंख्यक आयोग, मानवाधिकार आयोग, सफाई मजदूर आयोग, अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग, अल्पसंख्यक वित्तीय और विकास निगम जैसे आठ आयोग व निगम बनाने का वायदा किया था लेकिन आज तक उन वायदों पर कोई कार्य नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से मुख्यमन्त्री निरन्तर यह दावे कर रहे हैं कि सरकार ने पिछले चुनाव के समय लोगों से किए सभी वायदे पूरे कर दिए हैं और वायदों से भी ज्यादा काम किया है। इसके अलावा कांग्रेस ने अपने पिछले घोषणा पत्र में विकास परिषद के गठन, पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए नए विभाग का गठन, उत्तरी हरियाणा में पीजीआई चंडीगढ़ की तर्ज पर स्नातकोत्तर संस्थान, वैट की समाप्ति, हिमाचल प्रदेश के साथ सांझा पन-बिजली परियोजनाएं लगाने और गैस पर आधारित बड़े संयंत्र लगाने की बातें कही थी लेकिन दुख का विषय है कि किसी भी मामले पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई और आज पांच साल के बाद बिना किसी शर्म के एक नया घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है। मुख्यमन्त्री को इनेलो पहले भी किसी भी सार्वजनिक मंच पर सार्वजनिक बहस के लिए आमन्त्रित कर चुकी है लेकिन वे केवल झूठ व छलावे के आधार पर सत्ता हासिल करना चाहते हैं।

सिख व डेरा प्रेमी आमने-सामने


फाजिल्का (फिरोजुपर) : उपमंडल के गांव बनवाला हनवंता में गत दो दिन से जारी सिख समागम में वक्ता द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह व मिशन के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने पर नजदीकी सच्चा सौदा डेरा की संगत तैश में आ गई। समागम के दूसरे दिन सिख पंथ के प्रचारक ने गुरमीत राम रहीम सिंह के बारे में टिप्पणियां की, वैसे ही वहां मौजूद डेरा प्रेमियों ने विरोध करना शुरू कर दिया और बुधवार को तीसरे एवं अंतिम दिन सिख व डेरा प्रेमी आमने सामने हो गए। दूसरी तरफ मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार सिख श्रद्धालुओं को सिख पंथ के साथ जोड़ने के लिए गांव बनवाला हनवंता में 28 सितंबर से तीन दिवसीय तक सिख समागम का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य वक्ता सिख पंथ के प्रचारक बलजीत सिंह दादूवाल थे। इसके तहत 29 सितंबर को दादूवाल ने डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, जिससे डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु भड़क उठे। डेरा की ओर से इसकी सूचना मुख्य डेरा सिरसा में भी दी गई।बुधवार को समागम शुरू होने से पहले ही डेरा श्रद्धालुओं ने समागम का विरोध करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते सिख श्रद्धालु व डेरा प्रेमी आमने-सामने हो गए। इससे पहले कि स्थिति बिगड़ती पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को अलग किया। दूसरी ओर सिरसा डेरे से 25 सदस्यीय कमेटी के सदस्य भी गांव बनवाला हनुवंता पहुंच चुके थे और डेरा प्रेमियों की गुप्त बैठकों का सिलसिला जारी था।

महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया



डबवाली( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)- ,उपमंडल के गाव चोरमार खेड़ा की एक महिला ने अपने प्रसव पर आपरेशन के दौरान सिविल अस्पताल में एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया है। जिनमें से एक लड़की व दो लड़के है। चिकित्सकों ने बताया कि प्रसव के बाद से महिला व तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात गाव चोरमार खेड़ा की बलजीत कौर पत्‍‌नी डिप्टी सिंह को प्रसव की पीड़ा के दौरान यहा सिविल अस्पताल में लाया गया। यहा पर बलजीत कौर ने एक लड़की को जन्म दिया। लेकिन कुछ ही देर बाद महिला को फिर प्रसव पीड़ा हुई तो चिकित्सकों ने जब आपरेशन किया तो महिला ने दो ओर लड़कों को जन्म दिया।

पंजाब व राजस्थान की सीमा चुनाव से पूर्व होगी सील


डबवाली( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)- तीनों राज्यों के पुलिस उच्चाधिकारियों के मध्य हुई मे बैठक हिसार रेज के आईजी अनन्त कुमार ढुल ने लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता में कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए पंजाब व राजस्थान की सीमा को चुनाव के दिन से पहले 48 घण्टों के लिए पूरी तरह से सील किया जायेगा। इस मौके पर राजस्थान के बीकानेर रेज के आईजी मेघ चन्द मीना व सिरसा के पुलिस अधीक्षक सुभाष यादव भी उनके साथ थे। ढुल ने कहा कि प्रदेश में शान्तिपूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए हरियाणा के साथ लगती पंजाब व राजस्थान सीमा पर संवेदनशील इलाकों की पहचान कर ली गई है और इन पर नाके लगाने के साथ-साथ पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग भी की जायेगी और सीमा पर से किसी भी हथियार बन्द व्यक्ति को प्रवेश नही करने दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रदेश में अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस बैठक में बेलजम्परों की गिरफ्तारी को लेकर भी पंजाब व राजस्थान के अधिकारियों से सहमति हुई है। पत्रकारों द्वारा राजस्थान सीमा से मादक पदार्थो की व्यापक रूप से हो रही तस्करी के बारे पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस बारे में पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस है और सूचना मिलने पर इनके खिलाफ तुरन्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मादक पदार्थाें की तस्करी के आरोप में पकड़े गये व्यक्तियों की 25 करोड़ की सम्पत्ति जब्त की गई है और तीन आरोपियों को अदालत द्वारा 2 वर्ष से लेकर 20 वर्ष तक की सजा सुनाई गई है। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष पिछली बार जनवरी हुई इस प्रकार की बैठक के सकारात्मक परिणाम सामने आये है। जिससे तीनों राज्यों की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए सफलता प्राप्त की है। इसके साथ ही इन बैठकों से पुलिस अधिकारियों के सम्पर्क में आने से तालमेल बढ़ा है। बीकानेर के रेज के आई.जी. मेघ चन्द मीना ने बताया कि राजस्थान की हरियाणा के साथ हनुमानगढ़ से लेकर चुरू जिले तक लगती 200 किलोमीटर के सीमावर्ती इलाके को विधानसभा के चुनावों में पूरी तरह से सील करते हुए कड़ी निगरानी की जायेगी। इसके साथ ही हरियाणा की सीमा के साथ लगते राजस्थान के डोडा पोस्त के ठेकों पर भी निगरानी करते हुए इस प्रकार की व्यवस्था की जायेगी कि यहा से नशीले पदार्थाें की तस्करी न हो सके। आज की हुई इस बैठक में जीन्द के पुलिस अधीक्षक सतीश बालन, भिवानी के शिब्बास कविराज, फतेहाबाद के सी.एस. राव के अलावा बठिण्डा के पुलिस अधीक्षक नौनिहाल सिंह, मानसा के पुलिस अधीक्षक, राजस्थान के झूंझुनू जिले के एसपी सहित तीनों राज्यों के अन्य कई पुलिस उप अधीक्षकों ने भी भाग लिया।

कांग्रेस ने दिखाया माडर्न हरियाणा का सपना


राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, युवराज राहुल गांधी की तारीफ और आम आदमी की चिंता के बीच कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जनता के समक्ष रख दिया है। कांग्रेस ने पिछले वादों से आगे बढ़कर काम करने के ऐलान के साथ कहा है कि है अगले पांच साल में हरियाणा को ऐसा राज्य बनाया जाएगा जिसकी मिसाल हर प्लेटफार्म पर दी जाएगी। कांग्रेस महासचिव प्रभारी पृथ्वीराज चव्हाण,मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष फूल चंद मुलाना ने बुधवार को पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र में हर वर्ग को सपने दिखाए गए हैं। किसानों की दशा सुधारने के लिए किसान आयोग के गठन, कृषि अनुसंधान कोष की स्थापना, फसल बीमा को प्रभावी बनाने की बात की गई है। कृषि उत्पादन की दर को दो फीसदी से बढ़ाकर चार फीसदी करने की बात कही गई है। इसके साथ ही गन्ने की खेती को बढ़ावा देने के लिए इसके बीजों पर प्रति एकड़ दो हजार रुपये की सब्सीडी देने का वादा किया गया है। सहकारी बैंक का कृषि ऋण ग्यारह फीसदी से सात फीसदी कांग्रेस कर चुकी है।अब उसे चार फीसदी पर लाया जाएगा। बिजली के क्षेत्र में सुधार का वादा फिर से किया गया है तो नहरी पानी के लिए जोरदार लड़ाई लड़ने की बात की गई है। कर्ज व ब्याज माफी योजना लागू करने की भी बात कही गई है। इसके तहत जिन लोगों ने दस हजार रुपये तक का कर्ज लिया गया है उनका कर्ज व समस्त ब्याज माफ हो जाएगा। जिन लोगों ने दस से ज्यादा कर्ज लिया है उनको दस हजार रुपये तक का मूलधन व समस्त ब्याज माफ होगा। बशर्ते वह दस हजार से ऊपर की राशि तय समय पर जमा करवा दें। इससे 3.60 लाख गैर कृषि कर्जदारों को 115 करोड़ का ब्याज व 285 करोड़ का कर्ज माफ होगा। गरीब की लड़की शादी में कन्यादान 15 हजार से बढ़ाकर 31 हजार करने की बात है तो विकलांग को जन्म से ही पेंशन देने का वादा है।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP