IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

मंगलवार, 21 सितंबर 2010

''लोक उत्सव - 2010'' 23 सितम्बर को

डबवाली-कला, साहित्य, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाज सेवा में समॢपत शहर की अग्रणी संस्था वरच्युस कल्ब (इण्डिया) के तत्त्वाधान में उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला के सहयोग से 23 सितम्बर को होने जा रहे तीसरे सांस्कृतिक कार्यक्रम ''लोक उत्सव - 2010'' में भिन्न - भिन्न राज्यों के लगभग 125 कलाकार स्थानीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रांगण में डबवाली के दर्शकों के रू-ब-रू होंगे। जहां उत्सव में सिरसा सांसद अशोक तंवर मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ. के. वी. ङ्क्षसह करेंगे। इससे पूर्व संस्कृति और सभ्यता को दर्शाती विभिन्न प्रकार की झांकियों से सजी एक शौभायात्रा निकाली जाऐगी। जिसे उपमण्डल अधिकारी (ना.) डॉ. मुनीष नागपाल हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम के संरक्षक की भूमिका अदा करेंगे। यह जानकारी देते हुए कल्ब के प्रवक्ता ने बताया कि शौभायात्रा नगर परिक्रमा के पश्चात कार्यक्रम स्थल पर जाकर सम्पन्न होगी तथा उत्सव में राजस्थान का कालबेलिया नृत्य एवं फोक ऑरकेस्ट्रा, गुजरात प्रदेश का सिद्ध धमाल, उड़ीसा का सम्भालपुरी नृत्य, आन्ध्र प्रदेश का लम्बाड़ी, मनीपुर प्रदेश का मनीपुर रास, जम्मू कश्मीर का कुण्ड नृत्य तथा पंजाब का लोक नृत्य गिद्दा व झूमर जैसे प्रसिद्ध लोक नृत्य लोक परम्परागत वेशभूषा से सुसज्जित एवं लोक संगीत के माध्यम से डबवाली की धरा पर कलारूपी इन्द्रधनुष के रंग बिखेरेंगे तथा राष्ट्रीय एकता व अखण्डता का सन्देश देंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पंजाब प्रदेश के सुप्रसिद्ध लोक गायक बलकरण बल अपनी सुमधुर आवाज़ में दिलकश गायकी द्वारा दर्शकों के रू-ब-रू होंगे। उत्सव के दौरान कला के क्षेत्र में उभरते स्थानीय गायक गोपाल उदास तथा खेलों के क्षेत्र में टेलेंट हंट में चयनित राज्य स्तरीय खिलाडिय़ों को वरच्युस अवार्ड से नवाजा जाऐगा। उन्होंने बताया कि कल्ब की ओर से उत्सव को सफल बनाने तथा दर्शकों के बैठने के लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है। कल्ब की ओर से सभी को खुला निमन्त्रण दिया गया है।

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की बैठक 22 सितम्बर को

डबवाली-अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की एक आवश्यक बैठक 22 सितम्बर को रात्रि 8 बजे अन्नपूर्णा रिसोर्ट में शाखाध्यक्ष प्रीमत बांसल की अध्यक्षता में रखी गई है। महासम्मेलन के राज्य उपाध्यक्ष सुरेन्द्र ङ्क्षसगला ने बताया कि बैठक में 23 सितम्बर को दोपहर 12 बजे स्थानीय श्री अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किए जाने वाली अग्रवाल वैश्य समाज की बैठक को सफल बनाने के लिए गहन विचार-विमर्श किया जाऐगा। बैठक में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एमपी गोयल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष रमेश साहूवाला शामिल होंगे। महासम्मेलन के शाखा महामन्त्री राकेश गर्ग भीटीवाला ने बताया कि 23 सितम्बर को स्थानीय एसएस जैन सभा द्वारा आयोजित किए जा रहे विशाल रक्तदान शिविर में शामिल होने, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 142वीं जन्मतिथि के अवसर पर 26 सितम्बर को दिल्ली में राजघाट पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय समारोह, 2 अक्तूबर को कुरूक्षेत्र के थीम पार्क में आयोजित अग्रवाल वैश्य महाकुम्भ में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने एवं महाराजा अग्रसेन जयन्ति समारोह आयोजित किए जाने पर गहन विचार-विमर्श किया जाऐगा।

लोगों ने निजी बस मालिक को पीटकर घायल किया

डबवाली- उपमण्डल के गांव सुकेराखेड़ा के समीप बीती सायं इसी गांव के कुछ लोगों ने निजी बस समिति के मालिक को पीटकर घायल कर दिया। जिसे उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सिविल हस्पताल में उपचाराधीन दि दीवानखेड़ा को-ऑपरेटिव सोसायटी की बस संख्या एचआर-57ए-1414 के मालिक 37 वर्षीय तीर्थ सिंह पुत्र भूरा सिंह निवासी गिद्दडख़ेड़ा ने बताया कि बीती सायं उनकी बस डबवाली से बचेरियां के लिए चली थी तथा वह भी उसमें सवार थे। जैसे ही साढ़े 5 बजे के लगभग बस सुकेराखेड़ा गांव के समीप पहुंची तो सामने सड़क पर एक वृक्ष पड़ा था। जिससे सड़क मार्ग बिल्कुल अवरूद्ध था। इतने में वह कुछ समझ पाते। उसी समय वहां 10-12 युवक आए तथा बस चालक को नीचे उतारने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसे ही मारना पीटना शुरू कर दिया और घायल कर दिया। उन्हें घायलावस्था में उनके भतीजे यशपाल ने कार द्वारा सिविल हस्पताल पहुंचाया। उन्होंने सेवक सिंह, बलवीर, मघा सिंह, बन्दगी सिंह, हैप्पी, राकेश, बिन्दर व उनके अन्य चार-पांच साथियों के खिलाफ मारपीट के आरोप लगाए हैं सभी गांव सुकेरा खेड़ा के निवासी हैं। घटना की सूचना सदर थाना में दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक दिवसीय एनएसएस शिविर आयोजित

डबवाली-स्थानीय डीएवी स्कूल के प्रांगण में आज श्रीमती शकुन्तला चुघ की देखरेख में एक दिवसीय एनएसएस शिविर आयोजित किया गया। जिसमें +1 व +2 के 200 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। स्कूल प्रांगण में लगे पौधों की खरपतवार की तथा उनमें पानी डाला। इस अवसर पर निबन्ध लेखन व भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई। प्रिंसीपल श्रीमती सरिता गोयल ने कहा कि मिलजुल कर कार्य करने से बच्चों में समाजसेवा की भावना उत्पन्न होती है। शिविर के दौरान सभी स्वयंसेवकों ने स्कूल में बने लंगर को ग्रहण करते हुए खूब आनन्द लिया। यह जानकारी श्रीमती सरिता गोयल ने दी।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP