Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 25 नवंबर 2010
तेजधार हथियारों से हमला, युवक की मौत
डबवाली-बुधवार देर शाम पुराना दलीप होस्पिटल के समीप कुछ युवकों ने रिक्शा पर आ रहे दो दोस्तों पर तेजधार हथियारों से कातिलाना हमला कर दिया। जिससे एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे ने भागकर अपनी जान बचाई। थाना शहर पुलिस ने मृतक के मामा के ब्यान पर मामला दर्ज कर छानबीन आरम्भ कर दी है। गांव अबूबशहर निवासी रवि कुमार पुत्र धन्ना राम ने बताया कि वह अपने दोस्त 20 वर्षीय जसवीर पुत्र बलदेव ङ्क्षसह निवासी मण्डी किलियांवाली के साथ बठिण्डा से खरीददारी कर शाम साढ़े 6 बजे के करीब रिक्शा पर अपने घर लोट रहे थे कि पुराना दलीप होस्पिटल के समीप मोटरसाईकल पर सवार चार युवकों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया। जिससे वह तो किसी तरह उनके हाथों से निकलकर भाग गया जबकि उसका दोस्त जसवीर हमलावर युवकों के हत्थे चढ़ गया। हमलावर युवकों ने उसके दोस्त जसवीर पर तेजधार हथियारों से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। किसी ने इस घटना की जानकारी गली निवासी सुनील कुमार व उसके मामा दर्शन ङ्क्षसह को दी तो वह तुरन्त घटनास्थल पहुंचे और खून से लथपथ जसवीर को स्थानीय राजकीय अस्पताल में उपचार हेतु ले गए। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। रवि कुमार ने हमलावर युवकों में से दो की पहचान विनोद कुमार तथा मोनू निवासी रविदास नगर के रूप में बताई है अन्य दो युवकों को वह नहीं जानता बताया है। इस हमले का कारण रवि कुमार से स्कूल समय की पुरानी रंजिश होना बताया गया है। जिसका खामियाजा रवि के दोस्त जसवीर को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही थाना शहर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर वहां का जायजा लिया तथा उसके बाद पुलिस सिविल हस्पताल में पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई आरम्भ कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही सिरसा के एसपी सुरिन्द्र गुप्ता व डीएसपी बाबू लाल सामान्य हस्पताल पहुंचे मृतक के दोस्त रवि कुमार से घटना की विस्तार से जानकारी ली और स्थानीय पुलिस को हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने के आदेश दिए। स्थानीय पुलिस ने वीरवार प्रात: आवश्यक कार्रवाई उपरान्त शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया। डीएसपी बाबू लाल ने बताया कि मृतक के मामा दर्शन ङ्क्षसह के ब्यान पर हमलावर विनोद कुमार व मोनू निवासी रविदास नगर तथा दो अन्य हमलावर युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं और पुलिस टीमों द्वारा हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए जगह - जगह छापेमारी की जा रही है। मामले की जांच कर रहे एसआई मन्दरूप ङ्क्षसह ने बताया कि हमलावरों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाऐगा।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news,
haryana police
खण्ड डबवाली में पंच सरपंचों को दी वित्तीय प्रबंधन की जानकारी-सिहाग
डबवाली- खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी के स्थानीय कार्यालय में हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी के तत्त्वाधान में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंच सरपंचों का प्रशिक्षण जारी है। यह जानकारी देते हुए समन्वयक मैनपाल सिहाग ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर पंचायती राज के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को उनके अधिकार और कत्र्तव्यों के बारे में जागरूक करना है। मैनपाल सिहाग ने पंच सरपंचों को पंचायत की वित्तीय शक्तियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा बनाए गये वित्त नियमों में धारा 39 से लेकर धारा 45 तक ग्राम पंचायत की वित्तीय शक्तियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है। उन्होंने बताया कि धारा 39 में स्पष्ट किया गया है कि सभी ग्राम पंचायतों के पास ग्राम निधि होगी। ग्राम निधि का संचालन सरपंच द्वारा किया जायेगा। धारा 40 में ग्राम निधि के स्त्रोतों के बारे में जानकारी दी गई है जैसे कि स्थानीय प्राधिकरणों के प्राप्त सभी अनुदान, सभी प्रकार के दान, ग्राम पंचायत द्वारा वसूल किए गये सभी कर, शुल्क, ग्राम पंचायत को तालाबों व जोहड़ों के माध्यम से मछली पालन से आय, शामलात भूमि से पट्टे से होने वाली आय, धारा 41 के अनुसार ग्राम पंचायत सरकार की अनुमति से गांवों में सेवा शुल्क और दुकानों पर तह बाजारी फीस लगा सकती है। धारा 42 के अनुसार ग्राम पंचायतें 100 रूपये तक की अवसूली योग्य राशि बट्टे खाते में डाल सकती है। धारा 43 के अनुसार ग्राम पंचायतें अपने सभी खातों का दो साल में एक बार ऑडिट करवाऐंगी। धारा 44 के अनुसार ग्राम पंचायतों द्वारा अपने स्तर पर किये जाने वाले खर्चों के बारे में बताया गया है। जैसे कि गांव में करवाए गये विकास कार्यों के प्रचार के लिए 500 रूपये वार्षिक, पंच सरपंचों के सैमीनार के लिए 500 रूपये वार्षिक, राष्ट्रीय ध्वज खरीदने के लिए 500 रूपये वार्षिक, 26 जनवरी, 15 अगस्त, 2 अक्तूबर जैसे राष्ट्रीय त्यौहारों के लिए 500 रूपये प्रत्येक त्यौहार पर ग्राम पंचायत बच्चों में मिठाईयां, पैन-पैंसिल बांटने के लिए खर्च कर सकती है, किसी मंत्री या प्रशासनिक अधिकारी के गांव में आने पर मनोरंजन खर्च 3000 रूपये तक वार्षिक खर्च कर सकती है। धारा 45 के अनुसार ग्राम पंचायत सरकार की अनुमति से गांव में विशेष कर लगा सकती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नीलोखेड़ी से आए दूसरे प्रशिक्षक वजीर सिंह ने भी ग्राम पंचायतों को शामलात भूमि के प्रबंधन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि गांव स्तर पर सांझी परिसम्पति के प्रबंधन व रख-रखाव की जिम्मेवारी पंचायत प्रतिनिधियों की होती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंच सरपंचों को हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी द्वारा तैयार की गई किताब उपलब्ध करवाई गई है। जिसमें पंचायती राज से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये हैं। इस किताब में हरियाणा सरकार द्वारा पंचायती राज के संदर्भ में किए गये कुछ नये सुधारों का भी विस्तापूर्वक वर्णन किया गया है। इस प्रोग्राम में समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी रामप्रकाश ने भी आए हुए प्रतिनिधियों को गांव स्तर पर ग्रामीण विकास की योजनाएं बनाने और लागू करने के लिए प्रेरित किया। आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में गंगा, रामपुरा बिश्रोईयां, बिज्जूवाली, रत्ताखेड़ा के नव निर्वाचित पुरूष व महिला पंच सरपंचों को प्रशिक्षण दिया गया।
लोक अदालत में निपटाए कई मामले
डबवाली- हरियाणा विद्युत निगम द्वारा उपमण्डल के गांव रिसालिया खेड़ा में बुधवार को लोक अदालत का आयोजन किया। जिसमें सिरसा से सीनियर अधिकारी वीपी गुप्ता, स्थानीय विद्युत निगम के एक्सियन बीके रंजन, एसडीओ गुलशन वधवा विशेष तौर पर पहुंचे लोक अदालत में विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा कुल 24 शिकायतें पेश की गई। जिसमें सीनियर अधिकारी वीपी गुप्ता ने 9 शिकायतों का निपटारा मौका पर ही कर दिया। एक्सियन बीके रंजन ने बताया कि गांव रिसालियाखेड़ा में आयोजित लोक अदालत में 13 मीटर बदलने तथा 7 बिल ठीक करवाने, एक बीपीएल कनैक्शन तथा तीन अन्य शिकायतें प्रस्तुत हुई। जिसमें 9 का निपटारा मौका पर ही कर दिया तथा शेष शिकायतों का निपटारा भी शीघ्र कर दिया जाऐगा। इस अवसर पर विद्युत निगम कार्यालय से मोहन लाल जेई, गुरबख्श ङ्क्षसह जेई सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
प्यार में अंधे प्रेमी ने की अंजली की हत्या
दीवार से देकर मार डाला
सिरसा, 25 नवंबर। शक्तिनगर में सोमवार की शाम जिस मासूम अंजली का शव मिला था उसकी हत्या की गई थी। हत्या किसी अनजान व्यक्ति ने नहीं बल्कि उसकी मां के प्रेमी ने की थी। यह पता पुलिस जांच में चला है। सूत्रों की माने तो पुलिस ने अंजली की मां शीला व उसके प्रेमी को काबू कर लिया है। सूत्रों के अनुसार अंजली की मां शीला कुछ समय से अपने पति से अलग शक्तिनगर में किराए के मकान में रह रही थी। उसका चतरगढ़पट्टी निवासी एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लंबे समय से प्रेमी शीला के घर आता-जाता था और दोनों शादी करना चाहते थे। शीला भी प्रेमी के संग घर बसाना चाहती थी मगर अंजली प्रेम में रोड़ा बन रही थी क्योंकि शीला का प्रेमी अंजली को साथ नहीं रखना चाहता था। वह सिर्फ शीला को ही अपनाना चाहता था, इसलिए अंजली उसकी आंख की किरकरी बनी हुई थी। सूत्रों के अनुसार प्रेमी अक्सर शीला के घर जाता था,इसलिए चार वर्षीय अंजली मां के प्रेमी के साथ घुलमिल गई थी। घटना वाली रात प्रेमी अंजली को अपने साथ घूमाने के बहाने घर से लेकर गया और बाद में उसे मार दिया। सूत्रों के अनुसार प्रेमी ने बेरहमी से अंजली के दोनों पैर पकड़कर उसका सिर दीवार से दे मारा जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में शव को खेत में पटककर वह भाग गया। हालांकि यह भी पता चला है कि शीला अंजली को बेहद प्यार करती थी और उसे मारना व छोडऩा नहीं चाहती थी लेकिन प्रेमी ने शीला को बिना बताए ही अंजली को मौत के घाट उतार दिया।
सिरसा, 25 नवंबर। शक्तिनगर में सोमवार की शाम जिस मासूम अंजली का शव मिला था उसकी हत्या की गई थी। हत्या किसी अनजान व्यक्ति ने नहीं बल्कि उसकी मां के प्रेमी ने की थी। यह पता पुलिस जांच में चला है। सूत्रों की माने तो पुलिस ने अंजली की मां शीला व उसके प्रेमी को काबू कर लिया है। सूत्रों के अनुसार अंजली की मां शीला कुछ समय से अपने पति से अलग शक्तिनगर में किराए के मकान में रह रही थी। उसका चतरगढ़पट्टी निवासी एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लंबे समय से प्रेमी शीला के घर आता-जाता था और दोनों शादी करना चाहते थे। शीला भी प्रेमी के संग घर बसाना चाहती थी मगर अंजली प्रेम में रोड़ा बन रही थी क्योंकि शीला का प्रेमी अंजली को साथ नहीं रखना चाहता था। वह सिर्फ शीला को ही अपनाना चाहता था, इसलिए अंजली उसकी आंख की किरकरी बनी हुई थी। सूत्रों के अनुसार प्रेमी अक्सर शीला के घर जाता था,इसलिए चार वर्षीय अंजली मां के प्रेमी के साथ घुलमिल गई थी। घटना वाली रात प्रेमी अंजली को अपने साथ घूमाने के बहाने घर से लेकर गया और बाद में उसे मार दिया। सूत्रों के अनुसार प्रेमी ने बेरहमी से अंजली के दोनों पैर पकड़कर उसका सिर दीवार से दे मारा जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में शव को खेत में पटककर वह भाग गया। हालांकि यह भी पता चला है कि शीला अंजली को बेहद प्यार करती थी और उसे मारना व छोडऩा नहीं चाहती थी लेकिन प्रेमी ने शीला को बिना बताए ही अंजली को मौत के घाट उतार दिया।
लेबल:
अंधे प्रेमी,
प्यार,
dabwali news,
Love relationships,
sirsa news
खाता खुलवाने के नाम पर मिल रहे हैं धक्के
सांसद के निर्देश का नहीं दिखा असर
सिरसा-नगरपरिषद सिरसा में बैंक में खाता खुलवाने पहुंचे पेंशनधारकों को बैंक कर्मियों की काम न करने की नीति के कारण धक्के खाने पड़ रहे हैं। आज तो बैंक कर्मी काम छोड़कर ही वहां से भाग गए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुढ़ापा, विधवा, विकलांग पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनधारक बैंक खाता खुलवाने के लिए नगरपरिषद कार्यालय में पहुंचे। उपायुक्त सीजी रजिनीकांथन ने आदेश जारी किया था कि सभी प्रकार की पेंशन प्राप्त करने वाले लोगों को अब बैंक से पेंशन मिलेगी। इसके लिए उन्हें बैंक में खाता खुलवाना होगा। जीरो बेलेंस पर खाता खुलवाने के लिए जिले भर में संबंधित नगरपरिषद व नगरपालिका कार्यालय में ही अलग-अलग तिथियों को बैंक कर्मी भेजने की व्यवस्था की गई थी। सिरसा में आज बैंक खाते खुलने थे, लिहाजा बड़ी संख्या में पेंशनधारक वहां पहुंच गए। एक साथ इतने लोगों को देखकर बैंक कर्मी वहां से भाग गए। उनका कहना था कि भीड़ की तुलना में उनकी संख्या बहुत कम है। ऐसे में वे बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया पूरी नहीं कर सकते। उधर खाता खुलवाने पहुंचे लोगों का कहना था कि वे दो दिन से किराया खर्च करके नगरपरिषद में आ रहे हैं मगर खाता खोलने की बजाय उन्हें धक्के दिए जा रहे हैं। बैंक खाता खोलने की कोई व्यवस्था नहीं है। इससे से अच्छा था कि उन्हें पहले की तरह की पेंशन का भुगतान किया जाए ताकि इस तरह से धक्के तो नहीं खाने पड़े। उधर नगरपरिषद के चेयरमैन सुरेश कुक्कू ने कहा कि उन्होंने पहले ही प्रशासन को अवगत करा दिया था कि बैंक में खाता खोलने की माकूल व्यवस्था नहीं है। पेंशनधारकों की संख्या को देखते हुए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए। यदि पर्याप्त संख्या में बैंक कर्मी तैनात किए जाए तो परेशानी नहीं आएगी। उन्होंने इस संबंध में समाज कल्याण विभाग को पत्र लिखा है।
क्या हुआ सांसद के आदेश का
तीन दिन पूर्व सांसद अशोक तंवर ने नगरपरिषद सिरसा का दौरा किया था। अपने दौरे में उन्होंने पेंशनधारकों से मुलाकात की थी। उन्होंने नगरपरिषद के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि पेंशनधारकों के बैठने व जलपान की व्यवस्था की जाए। उनकी इस बात से एक बार तो पेंशनधारकों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी थी मगर आज जिस तरह से उन्हें इधर-उधर धक्के मिले तो उनकी जुबां पर यही सवाल था कि सांसद के निर्देश का क्या हुआ। उन्हें जलपान तो दूर बैठने तक की जगह नहीं मिली।
सिरसा-नगरपरिषद सिरसा में बैंक में खाता खुलवाने पहुंचे पेंशनधारकों को बैंक कर्मियों की काम न करने की नीति के कारण धक्के खाने पड़ रहे हैं। आज तो बैंक कर्मी काम छोड़कर ही वहां से भाग गए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुढ़ापा, विधवा, विकलांग पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनधारक बैंक खाता खुलवाने के लिए नगरपरिषद कार्यालय में पहुंचे। उपायुक्त सीजी रजिनीकांथन ने आदेश जारी किया था कि सभी प्रकार की पेंशन प्राप्त करने वाले लोगों को अब बैंक से पेंशन मिलेगी। इसके लिए उन्हें बैंक में खाता खुलवाना होगा। जीरो बेलेंस पर खाता खुलवाने के लिए जिले भर में संबंधित नगरपरिषद व नगरपालिका कार्यालय में ही अलग-अलग तिथियों को बैंक कर्मी भेजने की व्यवस्था की गई थी। सिरसा में आज बैंक खाते खुलने थे, लिहाजा बड़ी संख्या में पेंशनधारक वहां पहुंच गए। एक साथ इतने लोगों को देखकर बैंक कर्मी वहां से भाग गए। उनका कहना था कि भीड़ की तुलना में उनकी संख्या बहुत कम है। ऐसे में वे बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया पूरी नहीं कर सकते। उधर खाता खुलवाने पहुंचे लोगों का कहना था कि वे दो दिन से किराया खर्च करके नगरपरिषद में आ रहे हैं मगर खाता खोलने की बजाय उन्हें धक्के दिए जा रहे हैं। बैंक खाता खोलने की कोई व्यवस्था नहीं है। इससे से अच्छा था कि उन्हें पहले की तरह की पेंशन का भुगतान किया जाए ताकि इस तरह से धक्के तो नहीं खाने पड़े। उधर नगरपरिषद के चेयरमैन सुरेश कुक्कू ने कहा कि उन्होंने पहले ही प्रशासन को अवगत करा दिया था कि बैंक में खाता खोलने की माकूल व्यवस्था नहीं है। पेंशनधारकों की संख्या को देखते हुए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए। यदि पर्याप्त संख्या में बैंक कर्मी तैनात किए जाए तो परेशानी नहीं आएगी। उन्होंने इस संबंध में समाज कल्याण विभाग को पत्र लिखा है।
क्या हुआ सांसद के आदेश का
तीन दिन पूर्व सांसद अशोक तंवर ने नगरपरिषद सिरसा का दौरा किया था। अपने दौरे में उन्होंने पेंशनधारकों से मुलाकात की थी। उन्होंने नगरपरिषद के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि पेंशनधारकों के बैठने व जलपान की व्यवस्था की जाए। उनकी इस बात से एक बार तो पेंशनधारकों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी थी मगर आज जिस तरह से उन्हें इधर-उधर धक्के मिले तो उनकी जुबां पर यही सवाल था कि सांसद के निर्देश का क्या हुआ। उन्हें जलपान तो दूर बैठने तक की जगह नहीं मिली।
लेबल:
सिरसा समाचार,
Ashok Tanwar,
MP Sirsa,
sirsa news
पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक
सिरसा- जिला पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाभर के थाना व चौकी प्रभारियों के नए मोबाइल नम्बर सार्वजनिक किए है ताकि आमजन क्षेत्र में घटित अपराधिक गतिविधियों व पुलिस सहायता लेने के संबंध में तुरंत संबधित थाना प्रभारी को सूचित कर सकते है। नए मोबाइल नम्बरों की श्रृंखला में पुलिस अधीक्षक का मोबाइल नम्बर 97299-97801 है। उपपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय का मोबाइल नम्बर 97299-97803 है। डीएसपी ऐलनाबाद का मोबाइल नम्बर 97299-97804 है। डीएसपी डबवाली का मोबाइल नम्बर 97299-97805 है। सीआईए सिरसा प्रभारी का मोबाइल नम्बर 97299-97806 है। शहर सिरसा थाना प्रभारी का नम्बर 97299-97807 है। सिरसा सदर थाना प्रभारी का नम्बर 97299-97808 है। शहर डबवाली थाना प्रभारी का मोबाइल नम्बर 97299-97809 है, जबकि सदर डबवाली थाना प्रभारी का नम्बर 97299-97810 है। रानियां थाना प्रभारी का नम्बर 97299-97811 है। चौपटा थाना प्रभारी का मोबाइल नम्बर 97299-97812 है। ओढां थाना प्रभारी का नम्बर 97299-97813 है। ऐलनाबाद थाना प्रभारी का नम्बर 97299-97814, थाना प्रभारी डिंग 97299-97815, बडागुढा थानाप्रभारी 97299-97816, कालांवाली थानाप्रभारी 97299-97817, रोड़ी थानाप्रभारी 97299-97818 है। पुलिस अधीक्षक के रीडर का नम्बर 97299-97819 है जबकि सुरक्षा शाखा प्रभारी 97299-97820 है। यातायात थाना प्रभारी का नम्बर 97299-97821 है।
लेबल:
सिरसा समाचार,
haryana police,
sirsa news
सदस्यता लें
संदेश (Atom)