डबवाली-स्थानीय आर्य समाज विद्या मन्दिर यज्ञशाला में माघ सूदि बसन्त पञ्चमी का त्यौहार संसार का सबसे श्रेष्ठकर्म हवन यज्ञ करके मनाया गया। हवन यज्ञ को आर्य समाज के पुरोहित दिनकर आर्य ने सम्पन्न करवाया तथा मुख्य यजमान के तौर पर अन्जू बांसल ने आहूति डाली। इस अवसर आर्य समाज के महामन्त्री भारत मित्र छाबड़ा, नाटी नागपाल, सुश्री शिल्पा, श्रीमती कविता, रीना, रेखा, सुषमा गुप्ता, वीणा अंगी, विद्याॢथयों सहित कई अन्यों ने भाग लिया। अन्त में हलवे का प्रशाद वितरित किया गया।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 20 जनवरी 2010
मिट्टी तेल से भरा टैंकर पलट गया।
डबवाली- डबवाली-सिरसा सड़क मार्ग पर बीते दिवस बाद दोपहर हुए एक हादसे में मिट्टी तेल से भरा टैंकर पलट गया। प्राप्त जानकारी अनुसार एचआर-39-5188 नम्बर का टैंकर मिट्टी का तेल भर कर रिवाड़ी से चला था तथा उसे चालक रंगी चला रहा था कि जैसे ही गांव चोरमार के समीप पहुंचा टैंकर का टायर फट गया। जिसके फलस्वरूप टैंकर असन्तुलित होकर पलट गया तथा टैंकर में भरा तेल सड़क पर बिखर गया। टैंकर चालक को मामूली चोटें आई हैं।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
कोस्को क्रिकेट टूर्नामैंट
डबवाली- ग्राम पंचायत व समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से राजा राम मैमोरियल कल्ब द्वारा करवाए जा रहे कोस्को क्रिकेट टूर्नामैंट में राजा राम स्कूल डबवाली इलैवन तथा सकता खेड़ा इलैवन के मध्य हुए मैच में राजा राम स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 51 रन बनाए तथा सकता खेड़ा इलैवन की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते मात्र 9 ओवरों में ही 52 रन बनाकर विजयश्री प्राप्त कर ली। जिसमें सकता खेड़ा इलैवन के किन्दी को मैन ऑफ दि मैच चुना गया। जहां दूसरे मैचों में झुट्टीखेड़ा इलैवन ने जण्डवाला बिश्रोईयां तथा लखुआना ढाणी इलैवन ने सुकेराखेड़ा इलैवन को हराया। वहीं गिद्दडख़ेड़ा इलैवन ने चौटाला एवं जोतांवाली इलैवन ने अबूबशहर इलैवन को हराकर अपनी-अपनी जीत दर्ज की। कल्ब के प्रधान मेघराज खीचड़ ने बताया कि इस टूर्नामैंट में लगभग 40 टीमें भाग ले रही हैं तथा विजेता टीम को कल्ब की ओर से 11 हजार नकद व ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 5100 रूपये व ट्रॉफी तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 1100 व ट्रॉफी दी जाऐगी।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
थ्री-व्हीलर में सवार दो युवक घायल
डबवाली- स्थानीय चौटाला रोड पर पैट्रोल पम्प के समीप एक थ्री-व्हीलर अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे खड़े वृक्ष से टकरा गया। जिसके फलस्वरूप थ्री-व्हीलर में सवार दो युवक घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए डबवाली सहारा जनसेवा संस्था के सदस्यों द्वारा स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने घायलों के प्राथमिक उपचार के पश्चात उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए, उन्हें सिरसा रैफर कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार यूपी निवासी मौहम्मद सरताज व मौहम्मद शाहिद गांवों में कपड़ा बेचने का कार्य करते हैं तथा दोनों कॉलोनी रोड़ पर स्थित पंजाबी धर्मशाला में रह रहे हैं। कल प्रात: अपने थ्री-व्हीलर पर कपड़े बेचने हेतु गांव अबूबशहर गए थे तथा वापिसी पर देर सायं गांव शेरगढ़ में स्थित पैट्रोल पम्प के सामने सड़क के बीचों-बीच पड़े पत्थर पर चढ़ गया तथा थ्री-व्हीलर चला रहा मौहम्मद सरताज थ्री-व्हीलर पर नियन्त्रिण नहीं रख पाया और सीधा सड़क किनारे खड़े किकर के वृक्ष से जा टकराया। जिससे दोनों युवक गम्भीर घाय ल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने डबवाली सहारा जन सेवा संस्था के प्रधान आरके नीना को दूरभाष पर सूचित किया। सूचना मिलते ही वे कुलवन्त ङ्क्षसह के साथ ऐम्बूलैंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों को उपचार हेतु सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। जहां डॉ. रूपेश बांसल ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सिरसा रैफर कर दिया। परन्तु सूचना पर पहुंचे उनके साथी उन्हें बठिण्डा के निजी हस्पताल में ले गए। समाचार लिखे जाने तक युवकों की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
संदेश (Atom)