डबवाली- दशमेश गल्र्स कालेज आफ एजूकेशन गांव बादल में चल रहे यू
थ फेस्टीवल में चौथे व अंतिम दिन पुरस्कार वितरण समागम में मु य मेहमान के तौर पर सिंचाई मंत्री जनमेजा सिंह ने समूलियत की। इस दौरान उन्होंने विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार ाी वितरित किए। इस अवसर पर प्रिंसिपल एसएस संघा ने मेहमानों का स्वागत किया तथा कालेज की प्राप्तियों का वर्णन किया। मु य मेहमान ने यूनिवर्सिटी द्वारा करवाए जा रहे इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि ाुशी की बात है कि समय के सा
थ धीरे धीरे आज की युवा पीढ़ी पश्चिमी स यता के प्र ााव से बाहर आती जा रही है। उन्होंने कालेज की प्राप्तियों की सराहना करते हुए प्रिंसिपल व स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने इस दौरान मेजबान कालेज को 2 ला ा रुपए ग्रांट राशी देने की घोषणा ाी की। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने प्रति ााशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।
------

वार गायन में मेजबान कालेज की नवजोत कौर अव्वल
दशमेश गल्र्स कालेज आफ एजूकेशन गांव बादल में चल रहे यूथ फेस्टीवल में हुए मुकाबलों में वार गायन में मेजबान कालेज की नवजोत कौर ने बाजी मारी। दूसरा स्थान गुरु गोबिंद सिंह कालेज गिद्दड़बाहा की अमनदीप कौर व तीसरा केनवे कालेज अबोहर के संदीप ने हासिल किया।
इसके अलावा कविशरी में श्री सत्यसांई कालेज कराईवाला प्रथम, देशमेश कालेज बादल द्वितीय, डीएवी कालेज अबोहर तृतीय, कली में डीएवी कालेज अबोहर प्रथम, श्री सत्यसांई कालेज कराईवाला द्वितीय, लाला जगत नारायण कालेज जलालाबाद तृतीय व ट्रेडिशनल सांग लेडिज में दशमेश कालेज बादल प्रथम केनवे कालेज अबोहर द्वितीय तथा डीएवी कालेज अ
