IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

मंगलवार, 1 नवंबर 2011

दशमेश कालेज में चल रहा यूथ फेस्टीवल संपन्न

डबवाली- दशमेश गल्र्स कालेज आफ एजूकेशन गांव बादल में चल रहे यू फेस्टीवल में चौथे अंतिम दिन पुरस्कार वितरण समागम में मु मेहमान के तौर पर सिंचाई मंत्री जनमेजा सिंह ने समूलियत की। इस दौरान उन्होंने विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार ाी वितरित किए। इस अवसर पर प्रिंसिपल एसएस संघा ने मेहमानों का स्वागत किया तथा कालेज की प्राप्तियों का वर्णन किया। मु मेहमान ने यूनिवर्सिटी द्वारा करवाए जा रहे इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि ाुशी की बात है कि समय के सा धीरे धीरे आज की युवा पीढ़ी पश्चिमी यता के प्र ााव से बाहर आती जा रही है। उन्होंने कालेज की प्राप्तियों की सराहना करते हुए प्रिंसिपल स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने इस दौरान मेजबान कालेज को 2 ला रुप ग्रांट राशी देने की घोषणा ाी की। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने प्रति ााशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।
------
वार गायन में मेजबान कालेज की नवजोत कौर अव्वल
दशमेश गल्र्स कालेज आफ एजूकेशन गांव बादल में चल रहे यूथ फेस्टीवल में हुए मुकाबलों में वार गायन में मेजबान कालेज की नवजोत कौर ने बाजी मारी। दूसरा स्थान गुरु गोबिंद सिंह कालेज गिद्दड़बाहा की अमनदीप कौर व तीसरा केनवे कालेज अबोहर के संदीप ने हासिल किया।
इसके अलावा कविशरी में श्री सत्यसांई कालेज कराईवाला प्रथम, देशमेश कालेज बादल द्वितीय, डीएवी कालेज अबोहर तृतीय, कली में डीएवी कालेज अबोहर प्रथम, श्री सत्यसांई कालेज कराईवाला द्वितीय, लाला जगत नारायण कालेज जलालाबाद तृतीय व ट्रेडिशनल सांग लेडिज में दशमेश कालेज बादल प्रथम केनवे कालेज अबोहर द्वितीय तथा डीएवी कालेज अबोहर तृतीय स्थान पर रहा। इसी तरह पं ाी डिजाइन में डीएवी कालेज अबोहर ने प्रथम, देव समाज कालेज फिरोजपुर द्वितीय, दशमेश कालेज बादल तृतीय, मेंहदी में कलगीधर कालेज मलोट प्रथम, लाला जगतनारायण जलालाबाद द्वितीय, गुरु गोबिंद सिंह कालेज गिद्दड़बाहा तृतीय व फुलकारी में देव समाज कालेज फिरोजपुर प्रथम, बावा निहाल सिंह कालेज द्वितीय तथा डीएवी कालेज अबोहर ने तृतीय स्थान हासिल किया।

सरकारी स्कूलों के अध्यापकों की फरलो पर लगेगी लगाम

डबवाली-सरकारी स्कूलों के अध्यापक अब 'फरलो पर स्कूल से गायब नहीं हो सकेंगे। प्रदेश सरकार ने अध्यापकों की हाजिरी दर्ज करने के लिए सरकारी स्कूलों में विशेष अटेंडैंस उपकरण लगाने का काम शुरू कर दिया है। इस उपकरण में प्रत्येक अध्यापक स्कूल के अन्य कर्मचारियों के अंगूठे उंगलियों के निशान स्कैन रहेंगे। जब भी कोई अध्यापक स्कूल में पहुंचेंगा तो उसे सबसे पहले इस उपकरण में अपना अंगूठा लगाकर हाजिरी दर्ज करवानी होगी। यह उपकरण अध्यापक की उपस्थिति का सही समय रिकॉर्ड करेगा।
इसी प्रकार जब अध्यापक व अन्य स्टाफ कर्मचारी छुट्टी के बाद स्कूल से घर जाएगे तो उन्हें स्कूल छोडऩे का समय इस उपकरण में अंगूठा लगाकर दर्ज करवाना होगा। अब चूंकि यह सारी प्रक्रिया अध्यापक को स्वयं उपस्थित रहकर पूरी करनी होगी, इसलिए 'फरलोÓ मारकर हाजिरी लगाने का सवाल ही पैदा नहीं होगा। फरलो ही नहीं नई प्रणाली से अध्यापकों की लेटलतीफी पर भी अंकुश लगेगा। चूंकि उपकरण में अध्यापक के स्कूल में हाजिर होने का सही समय दर्ज होगा इसलिए जो अध्यापक लेट आएंगे उनका यह उपकरण लेट समय दर्ज दिखाएगा। उपकरण की जब चैकिंग होगी तो अध्यापकों की लेट लतीफी का पूरा रिकॉर्ड सामने आ जाएगा। सरकार ने यह योजना सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की सही उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए लागू की है। फिलहाल इस योजना के तहत हाई व सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में यह उपकरण लगाए जा रहे हैं लेकिन योजना भविष्य मे प्राईमरी स्कूलों में भी इस प्रकार के यंत्र लगाने की है। डबवाली उपमंडल में तो एनआईसीटी कंपनी के माध्यम से स्कूलों में उपकरण लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
डबवाली के ख्ड शिक्षा अधिकारी बलविंद्र सिंह भंगू के मुताबिक डबवाली उपमंडल के 20 हाई व 9 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में यह उपकरण लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपकरण लगाने के बाद सभी अध्यापकों व स्टाफ सदस्यों के फिंगर प्रिंट इसमें स्कैन किए जाएंगे और इसके पश्चात हाजिरी की नईं प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी कुमकुम ग्रोवर के मुताबिक फिलहाल इस योजना के तहत जिले के सभी हाई व कई सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में यह हाजिरी उपकरण लगाए जा रहे हैं लेकिन जल्द ही प्राईमरी स्कूलों में भी इस प्रकार के उपकरण लगा दिए जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि नई हाजिरी प्रक्रिया के शुरू होने के बाद स्कूलों में अध्यापकों की उपस्थिति के मामले में सुधार आएगा।
हाजिरी उपकरणों के माध्यम से अंगूठा व उंगली के निशान आदि दर्ज कर हाजिरी लगाने की जो योजना अब हरियाणा में शुरू की जा रही है वह योजना करीब एक साल पहले पंजाब के सरकारी स्कूलों में लागू की गई थी। योजना लागू होने के बाद पंजाब के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की उपस्थिति में व्यापक सुधार दर्ज किया गया। अध्यापकों की लेटलतीफी पर भी अंकुश लगा है। पंजाब में इस योजना के सफल होने के बाद अब हरियाणा में भी इस प्रकार की पहल कर सरकारी स्कूलों में सुधार की योजना को अमली जामा पहनाया जा रहा है।

लाखों रूपए के जेवरात सहित फरार हुई नौकरानी गिरफ्तार

डबवाली-मकान मालिकों को चकमा देकर घर से लाखों रूपए कीमत के सोने के जेवरात लेकर फरार हुई नौकरानी को शहर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।
गौरतलब है कि वार्ड 15 में मलकीत सिंह गंगा वाली गली के निवासी आरएमपी डॉ. विजय सिंह के घर से उनके घर में काम करने वाली एक नौकरानी सर्वजीत कौर उर्फ परमजीत कौर करीब 12 तोले सोने के जेवरात उड़ाकर ले गई थी। इन जेवरात में एक हार, दो चुडिय़ा, दो कांटे व एक टिका आदि थे। गत 27 अक्टूबर को डॉ. विजय सिंह ने घर से जेवर चोरी करने के आरोप में घर में काम करने वाली महिला सर्वजीत कौर उर्फ परमजीत कौर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
इस मामले में कार्यवाही करते हुए शहर पुलिस ने डबवाली के वार्ड 15 में ही एक किराए के मकान में रह रही सर्वजीत कौर उर्फ परमजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया।
एसआई घड़सा राम ने बताया कि आरोपी महिला को पुलिस ने सेामवार को ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट पायल बांसल की अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उन्होंने कहा कि रिमांड अवधि के दौरान महिला से पूछताछ कर चोरीशुदा जेवरात बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।

इंदिरा गांधी व सरदार पटेल को याद किया

डबवाली-ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर डबवाली द्वारा सोमवार को पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय इन्दिरा गांधी के 27 वें बलिदान दिवस पूर्व गृहमन्त्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को लेकर सिरसा रोड़ पर स्थित कांग्रेस कार्यालय में आढ़ती एसोसिएशन के पूर्व प्रधान प्रकाश चन्द बांसल की अध्यक्षता में एक श्रद्वांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में कर्मचन्द शर्मा, बख्तावरमल दर्दी, केशवशर्मा, सन्दीप चौधरी, विनोद बांसल हल्का युवा कांग्रेस के डेलीगेट संजय मिढा ने श्रीमति गांधी को श्रद्वांजलि दी। वक्ताओं ने इन्दिरा गांधी को महिला शक्ति की प्रतीक दुर्गा की संज्ञा देते हुए कहा कि उन्होने अपनी दृढ इच्छा शक्ति के बल पर पूरे विश्व में भारत का लोहा मनवाया और 1971 की लड़ाई में पाकिस्तान को नाकों चने चबवाये तथा बांग्लादेश को आजाद करवाया। उन्होंने कहा कि स्व. इन्दिरा गांधी ने ही भारत को परमाणु शक्ति सम्पन्न देशों की कतार में खड़ा किया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल को भी याद किया और कहा कि सरदार पटेल ने देसी रियासतो का एकीकरण किया जिसकी बदौलत ही आज भारत एक अखण्ड देश के रूप में विद्यमान है। अन्त में ब्लॉक कांगे्रस डबवाली के अध्यक्ष पवन गर्ग ने सभी कार्यकर्ताओं का इस सभा में पंहुचने पर धन्यवाद किया। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रधान रामजी लाल , डॉ. भारत भूषण छाबड़ा, जयचन्द रहेजा, संगठन सचिव राकेश बाल्मीकि, भोलाराम रोड़ी, युवा कांग्रेस के शहरी प्रधान अमन भारद्वाज, मास्टर जगदीश शर्मा, मनवीर मान, नरेन्द्र जोईया, सन्नी बत्तरा डा.के.वी.सिंह के निजी सचिव बजरंग थालोड़ उपस्थित थे।

सीढिय़ों से गिरकर वृद्धा की मौत

डबवाली-वार्ड 5 के पब्लिक क्लब क्षेत्र में सोमवार को एक वृद्ध महिला अपने घर में सीढिय़ों से गिर गई। घायल महिला को जब इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था तो रास्तें में ही उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक 82 वर्षीय आशावती पत्नी नत्थू राम पिछले कई वर्षों से अपने भतीजे ओम प्रकाश सेठी के घर पर ही रहती थी। सोमवार सुबह जब वह घर की छत्त पर जाने के लिए घर की सीढिय़ा चढ़ रही थी तो अचानक उसका पांव फिसल गया। इससे वह संभल नहीं पाई और सीढिय़ों से लुढ़कती हुई नीचे आ गिरी। इस हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गई। परिजन उसे घायलावस्था में उठाकर जब उसे अस्पताल ले जा रहे थे तो रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दो के जीवन में किया उजाला
वृद्धा आशावती के मरणोपरांत परिजनों ने उसके नेत्रदान का पुनीत कार्य संपन्न करवाया। इस प्रकार आशावती इस दुनियां से जाते-जाते भी दो लोगों के अंधरे जीवन को रोशन कर गई।

भतीजी व भानजी ने दी पार्थिव शरीर को मुखाग्नि

डबवाली-
अपने बुजुर्गों की अर्थी को महिलाओं द्वारा कंधा देने की डेरा सच्चा सौदा की मुहिम शहरों के बाद अब गांवों में भी पहुंच गई है। उपमंडल डबवाली के गांव देसूजोधा में रविवार को एक 90 वर्षीय बुजुर्ग को अपनी भतीजी व भानजी का कंधा नसीब हुआ। यही नही बुजुर्ग के पुत्र के साथ-साथ भतीजी व भानजी ने बुजुर्ग के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि देकर एक नई परंपरा की शुरूआत भी की।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव देसूजोधा में एक बुजुर्ग तेजा सिंह का शनिवार को करीब 90 वर्ष की आयु में देहांत हो गया। तेजा सिंह ताउम्र अविवाहित रहे थे। उन्होंने अपने भाई राजेंद्र सिंह के पुत्र गुरमेल इंसा को गोद लिया हुआ था। तेजा सिंह का पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ है। ऐसे में डेरा सच्चा सौदा की मुहिम से प्रेरित होकर घर की बेटियों को भी अर्थी को कंधा देने के लिए कहा गया।
स्व. तेजा सिंह की बड़ी उम्र को देखते हुए उनकी अर्थी पर गुब्बारे आदि भी लगाए गए और अर्थी को उनकी भतीजी सुखपाल कौर इंसा व भानजी छिंद्र कौर ने कंधा देकर बुजुर्ग तेजा सिंह को अंतिम विदाई दी। गांव के श्मशानघाट में स्व. तेजा सिंह के पार्थिव शरीर को उनके दत्तक पुत्र गुरमेल इंसा के साथ-साथ भतीजी सुखपाल कौर इंसा व भानजी छिंद्र कौर इंसा ने भी मुखाग्नि दी।
इस प्रकार महिलाओं को पुरूषों के बराबर हक दिलाने के लिए डेरा सच्चा सौदा द्वारा शुरू की गई उपरोक्त मुहिम की साध संगत व अन्य लोगों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। ुजुर्ग तेजा सिंह के मरणोपरांत नेत्रदान करवाकर उनके परिजनों ने एक मिसाल भी कायम की। पुत्र गुरमेल इंसा व अन्य परिजनों की इच्छा पर सिरसा से शाह सतनाम अस्पताल की टीम ने गांव में पहुंचकर नेत्रदान का पुनीत कार्य संपन्न करवाया। इस प्रकार स्व. तेजा सिंह की आंखें उनके मरणोपरांत भी इस दुनियां के रंग देखेंगी।

नियमों की धज्जियां ,मुनादी कर बेची जा रही है लाल परी

मंडी डबवाली
डबवाली इलाके में शराब के कुछ ठेकेदार सभी नियम-कायदों को ताक पर रखकर शराब की बिक्री कर रहे हैं। खासकर हरियाणा व पंजाब की सीमा पर स्थित शराब के ठेकों पर नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यहां शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए न केवल रेटों की प्रतिस्पर्धा की जा रही अपितु लाऊड स्पीकर लगाकर लोगों को सस्ती शराब का लालच देकर ठेकों की ओर आकर्षित किया जा रहा है। मलोट रोड पर स्थित मालवा बाईपास के समीप पंजाब के एक ठेकेदार ने शराब की देसी बोतल का रेट घटाकर 50 रूपए कर दिया तो उसके मुकाबले में हरियाणा के ठेकेदार ने 40 रूपए बोतल के बैनर टांग दिए हैं। दोनों ठेकों पर लाऊड स्पीकर लगाकर मुनादी की जा रही है और लोगों को शराब बेची जा रही है। इस बारे में पंजाब के ठेके पर कार्यरत कारिंदे ने बताया कि दीपावली के बाद शराब की बिक्री कम हो गई है इसलिए रेट घटाएं गए हैं।
उधर, हरियाणा क्षेत्र के ठेके पर कार्यरत कृष्ण कुमार ने आरोप लगाया कि पंजाब के ठेकेदार ने रेट खराब किया है इसलिए उन्हें भी रेट कम करने की घोषणा करनी पड़ी है। दोनों ही ठेकों के कारिंदों को यह नहीं मालूम कि इस प्रकार लाऊड स्पीकर लगाकर शराब बेचना कानूनन मना है। यह कारिंदे तो इस बारे में अनभिज्ञता जताकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं लेकिन इन्हीं ठेकों के पास तैनात खड़ी हरियाणा व पंजाब की पुलिस भी आंखें मूंद कर शराब की बिक्री का यह तमाशा देख रही है। शाम ढलते ही इन ठेकों पर नशेडिय़ों का जमावड़ा लग जाता है और सस्ती शराब पीकर कई लोग अक्सर यहां धुत्त पड़े रहते हैं। ठेकों पर हो रही इस हुल्लडबाजी से आसपास के दुकानदार व यहां से गुजरने वाले लोग बेहद परेशान हैं। दुकानदारों की मांग है कि प्रशासन इन ठेकेदारों को कायदे कानून का पाठ पढ़ाए और नियमों की उल्लंघना करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही करे ।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP