IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

शनिवार, 6 अगस्त 2011

मासूम बच्चों की जिंदगी खतरे में, प्रशासन मौन कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

डबवाली (यंग फ्लेम) क्षेत्र में चल रहे लगभग दर्र्जन भर प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को लेकर जाने वालेे इन दिनों खस्ताहाल पुराने मॉडल के हैं। इन वाहनों में मासूमों की जिंदगी सुरक्षित नहीं है। स्कूली वाहनों में सुरक्षा के मापदंड भी पूरे नहीं किए गए है। इन वाहनों में प्राथमिक उपचार किट तो उपलब्ध तो होनी ही क्या थी, बल्कि इन वाहनों में अग्नि शमन यंत्र भी उपलब्ध नहीं है। वैसे कुछ एक वाहनों को छोड़ दिया जाए तो बाकि सभी वाहनों बच्चों को ले जाने के ज्यादातर मापदंड़ों पर खरे नहीं उतरते हैं। ज्यातातर वाहन तो इस समय अव्यवस्थायों के शिकार हैं तथा यनीय हालात से गुजर रहे है। इन स्कूलों में शिक्षण करने वाले विद्यार्थियों को उनके गंतव्य से लेकर स्कूल पंहुचने का जिम्मा उठाने के लिए मारूति वन का प्रयोग किया जा रहा है। उन वैनों में छोटे छोटे बच्चों को पशुओं की भांति ठुंसा जाता है। इतना ही नहीं इन वैनो में निर्धारित मापदंड़ों को ठेंगा दिखाते हुए इनमेें घरेलू गैस सिलैंडर प्रयोग किए जाते हैं। घरेलू गैस के प्रयोग से किसी भी समय हादसा हो सकता है। यह गाडिय़ां 10-15 वर्ष पुरानी हैै। यहां तक कि इन गाडिय़ों का बीमा भी नहीें करवाया गया है। कई वाहनों के पीछे शिकायत नम्बर लिखना तो दूर की बात है, जबकि इन वाहनों की नम्बर प्लेट ही नहीं है। कई वाहन चालक गंतव्य से स्कूल तक पंहुचने की जल्दी में गाड़ी को ओवर स्पीड से चलाते हैं, जिसकी वजह से किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकताहै। कई वाहनों पर तो पीला रंग कि या गया है और ही स्कूल का नाम अंकित है जिससे यह पता नहीं चलता है कि यह वाहन स्कूल का है या कोई अन्य व्यवासयिक है। वहीं इन स्कूली वाहनों में स्वार मासूमों की जिंदगी पर हर समय खतरे की तलवार लटकी रहती है। जबकि स्कूल प्रशासन अभिभावकों से पूरा वाहन खर्च वसूल करता है, तो व्यवस्था को दुरूस्त करने की उनकी जिम्मेवारी बनती है। जिला प्रशासन को इन वाहनों की ओर ध्यान देना चाहिए ताकि मासूमों की जिंदगी दांव पर लगने से बच जाए।

14 अगस्त तक वितरित कर दी जाएगी पेंशन: डा. ख्यालिया

डबवाली (यंग फ्लेम)उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने पेंशनधारकों के खाते खोलने व स्मार्ट कार्ड बनाने के कार्य की स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि जिला में 1,29,574 पेंशनधारकों के बैंकों में खाते खोले जा चुके हैं। खाते खोलने का कार्य अब तक 97.61 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसके साथ-साथ जिला में 1,12,060 खाताधारकों के स्मार्ट कार्ड भी बनाए जा चुके हैं और इन सब स्मार्ट कार्ड धारकों के खातों में पेंशन की राशि भी जमा करवा दी गई है। जिला में 14 अगस्त तक पेंशन वितरण करने का शत-प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिनो कंपनी द्वारा जिला में अब तक 157 गांवों में शत-प्रतिशत पेंशनधारकों को पेंशन भी वितरित कर दी गई है। रानियां ब्लॉक में पेंशन वितरण करने का शत-प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। जिला के अंतर्गत आने वाले पांच नगर परिषद व नगरपालिकों के 28 वार्डों में पेंशन वितरित करने का कार्य शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला में जो 3168 पेंशनधारक बिना खाता खुलवाए हुए रहे हैं उनमें से कुछ की तो मृत्यु हो चुकी है। जिला में पेंशनधारकों के बैंकों में खाते खुलवाने के लिए खंड मुख्यालयों एवं नगरपालिका एवं नगर परिषद मुख्यालयों पर 12 स्थाई एनरोलमेंट केंद्र बनाए गए हैं। पेंशनधारक के खाते या स्मार्ट कार्ड बनाने संबंधी गलती को सुधारने के लिए स्थानीय जिला रैडक्रॉस सोसायटी के कार्यालय में करेक्शन सेंटर स्थापित किया गया है जिसके साथ-साथ एनरोलमेंट संबंधी कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्थानीय यूथ हॉस्टल में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसमें पेंशन संबंधी कार्यों से जुड़े सभी विभागों और कंपनियों के कर्मचारी, अधिकारी एक साथ बैठकर कार्य कर रहे हैं।

रक्तदान कर दी श्रद्धांजलि

डबवाली (यंग फ्लेम)लांयस क्लब सुप्रीम द्वारा आज गिरधारी लाल वधवा मैमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से उनकी पुण्यतिथि पर जीएल वधवा एजूकेशन सेंटर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें सिरसा से आई शिव शक्ति ब्लड बैंक की टीम ने रक्त एकत्रित किया।
इस मौके पर श्री गिरधारी लाल वधवा को क्लब सदस्यों एवं उनके परिवार सदस्यों ने श्रद्धां-सुमन अर्पित किए। रक्तदान शिविर में कुल 44 यूनीट रक्त एकत्रित किया गया। जिसमें 4 महिलाओं ने भी रक्तदान किया। इस मौके पर लायंस क्लब सदस्य सुमन कामरा, प्रवीन गुप्ता, प्रोमीला रानी, प्रधान गुरदीप कामरा, सचिव राज मिढ़ा, नरेश गुप्ता, बीएस अरोड़ा, योगेश मिढ़ा, विकास जिंदल, सुदेश वर्मा, परमप्रीत सिंह सेठी ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर श्रीमति कंचन वधवा, उनके सुपुत्र अरिहंत वधवा, व राकेश वधवा ने रक्तदान कर अपने पिता स्व. गिरधारी लाल वधवा जी को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर समाज सेवी पम्मी वधवा, श्रीमति पूनम वधवा, विजय वधवा, श्रीमति नीतू वधवा, देव कुमार शर्मा, राम लाल बागड़ी, औम प्रकाश बाबा, वासदेव मेहता भी उपस्थित थे। अंत में लायंस प्रधान गुरदीप कामरा व राकेश वधवा ने सभी रक्तदानियों का आभार व्यक्त किया।

विभाग की लापरवाही से लगा छात्र को करंट

डबवाली (यंग फ्लेम)गत दिवस आई बरसात से बिजली के खंभे में स्पार्किंग होने से गांव गोदीकां के स्कूल में पढऩे वाले छात्र को करंट लग गया। जानकारी अनुसार गोदीकां निवासी देवेन्द्र पुत्र मदनलाल जो कि गांव के स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता है। गत दिन वह स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपने अन्य साथियों के साथ खेलता हुआ घर जा रहा था, कि जैसे ही वह खेलते-खेलते गांव में बने रैस्ट हाऊस के पास पहुंचा तो उसके पास एक बिजली का खंभा था, जिसके चारों तरफ बरसाती पानी पड़ा था। देवेन्द्र खंभे के पास से गुजरा और उसे करंट आ गया। उसने बचाव के लिए शोर मचाया तो आस-पास में मौजूद ग्रामिणों ने मौके पर पहुंचकर देवेन्द्र को गांव के एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे मैट्रो हॉस्पीटल सिरसा उपचार हेतू भेज दिया गया। अब देवेन्द्र की हालत सही बताई जा रही है। वहीं गोदीकां के ग्रामिणों ने बताया कि यह सब बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से हुआ है, बिजली विभाग के कर्मचारियोंं को खंभे की समस्या के बारे में कई बार अवगत करवाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

कालुआना फलडी नहर का निर्माण शीघ्र ही करवाया जायेगा-डॉ. सिंह

डबवाली (यंग फ्लेम)इण्यिन नेशनल लोकदल के लोग अपने खिलाफ उनके शासन के दौरान किये गये भ्रष्टाचार के आरोप तय होने पर और कोर्ट में चल रहे केसो से लोगो का ध्यान बंटाने के लिए दुष्प्रचार करके जनता को गुमराह कर रहे है। यह बात ड्डमुख्यमन्त्री हरियाणा चौधरी भुपेन्द्र सिंह हुडडा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा. के.वी. सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति में कही। उन्होने कहा कि इण्डियन नेशदल लोकदल के राज के समय हजारो एकड़ भुमि अपने निजी ट्रस्ट अन्य अपने चेहते ट्रस्टो को बांट दी थी जोकि नगरपालिकाओ तथा पंचायतो से सम्बन्धित थी। ट्रस्ट द्वारा बनाई गई इमारतो मे इनेलो के कार्यालय चल रहे है दुसरी तरफ राजीव गांधी ट्रस्ट को पंचायत द्वारा जनहित में कानुन के दायरे मे आंखो के अस्पताल के लिए भुमि लीज पर दी गई है। इस अस्पताल के बनने से इलाके के लोगो को इलाज की बेहतर सुविधा मिलेगी लोगो को रोजगार भी मिलेगा। आज हरियाणा की भुमि अधिग्रहण निती सर्वश्रेष्ठ निती है फिर भी हरियाणा के मुख्यमन्त्री चौधरी भुपेन्द्र सिंह हुडडा समय की जरूरतो के अनुसार भुमि अधिग्रहण निती में संशोधन करते रहते है। मुख्यमन्त्री हरियाणा जानते है कि किसानो की रोजी रोटी भुमि से ही चलती है इसीलिए खेदड़ थर्मल पलांट के विस्थापित 122 लोगो को सरकारी नौकरी देकर हरियाणा सरकार ने देश मे एक मिसाल कायम की है।
हरियाणा सरकार की नितीयो के चलते हरियाणा के सभी विपक्षी दलो का जनाधार कम हो रहा है। इसी को देखकर इण्यिन नेशनल लोकदल के लोग बौखलाकर लोगो में दुष्प्रचार कर रहे है। डा.सिंह गांव रिसालियाखेड़ा मे महावीर झटवाल के निवास स्थान व मोडी में कश्मीरा सिंह सरपंच के निवास स्थान पर गये तथा हल्का के लोगो की समस्याऐं सुनी कुशलक्षेम पुछा तथा लोगो आश्वासन दिया कि इस हल्के के 15 गांवो की सिंचाई समस्या को हल करने के लिए घघर नदी से कालुआना फलडी नहर का निर्माण शीघ्र ही करवाया जायेगा। इस अवसर पर गांव रिसालियाखेड़ा में गिरधारी लाल सिलग, पालाराम सोनी, जगदीश कुडिय़ा व उनके साथीयो ने कांगेस पार्टी मे आस्था व्यक्त की तथा डा.सिंह को साथ देने का विश्वास दिलाया। डा.सिंह ने इनका स्वागत किया तथा विश्वास दिलाया कि पार्टी मे इनका पुरा मान सम्मान होगा। इस अवसर पर उनके साथ ब्लाक के प्रधान पवन गर्ग, सतपाल गेदर,साहबराम सरपंच,महावीर सोढा,अमरचन्द शर्मा, लाल चन्द मुन्नावाली,विजय सहारण उप प्रधान हल्का डबवाली,विनोद सरपंच गोदीकां,गांधीसिंह,मास्टर हेतराम,सेठ गोविन्दराम,नरेश सहित सेंकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP