IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

शुक्रवार, 11 दिसंबर 2009

ससुर के नक्शेकदम पर ऐश्वर्या

सास-बहू की जोड़ी को नकारते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ससुर-बहू की जोड़ी की शुरुआ कर रही हैं। ऐश बॉलीवुड इतिहास की पहली ऐसी बहू हैं, जो सास और पति के पीछे ना चल कर ससुर के पीछे चल रही हैं। ऐश जल्द ही विपुल शाह की आने वाली फिल्म एक्शन रीप्ले में बूढ़ी औरत के किरदार में दिखेंगी। हा ही में रिलीज हुई फिल्म पा में अमिताभ ने लीक से हट कर 13 साल के लड़के की भूमिका निभायी थी। अब ऐश भी उन्ही के नक्शेकदम पर चलते हुए अपनी उम्र के एकदम विपरीत जा कर एक बूढ़ी महिला की भूमिका निभाएंगी। फिल्म में उन्हे बूढ़ी महिला के रूप में दिखाने के लिए मेकअप आर्टिस्ट हॉलीवुड से बुलवाये जाएंगे। फिल्म में ऐश के अलावा अक्षय कुमार और रणधीर कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म शायद अगले साल तक प्रदर्शित होगी।

हरियाणा बिजली बोर्ड के कर्मचारियों रोष प्रदर्शन आज दूसरे दिन जारी


डबवाली (सुखपाल) - हरियाणा बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर आज दूसरे दिन भी गांव डबवाली में स्थित 132 केवी सब स्टेशन के समक्ष गेट मीङ्क्षटग कर उपस्थित कर्मचारियों द्वारा हरियाणा सरकार के खिलॉफ नारेबाजी कर अपना रोष प्रदर्शन किया। हरियाणा कर्मचारी महासंघ के तहसील प्रधान प्रेम कुमार, यूनिट प्रधान केवल कृष्ण व सर्कल सचिव औम प्रकाश शर्मा, जगदीश मैहता, चरणजीत लाल व पाल ङ्क्षसह ने अपने संयुक्त ब्यान में कहा कि हरियाणा सरकार को किसी भी कीमत पर निजीकरण प्रथा को लागू नहीं करने दिया जाऐगा। इससे पहले भी सरकार न यह कौशिश की थी लेकिन कर्मचारियों के एकजुट होने से यह सिरे नहीं चढ़ पाई थी तथा अगर सरकार ने फिर कर्मचारियों के साथ धक्केशाही करने की कौशिश की तो बिजली कर्मचारी इस बार आर - पार की लड़ाई लडऩे को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वेतन आयोग की बकाया राशि का 60 प्रतिशत को सरकार दो किश्तों में देने की बात कर रही है लेकिन उन्हें अपनी राशि का भुगतान एकमुश्त ही चाहिए। अगर सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो सरकार के खिलॉफ संघर्ष को ओर तेज किया जाऐगा।

रेल्वे फाटक आमजन के लिए परेशानी का सबब

डबवाली (सुखपाल) - स्थानीय जीटी रोड का रेल्वे फाटक दिन प्रति दिन आमजन के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है तथा इस रेल्वे फाटक को क्रॉस करते समय किसी न किसी का झगड़ा होना एक आम बात हो गई है। लेकिन पुलिस प्रशासन यह सब जानते हुए आँखे मून्दे हुए है। रेल्वे फाटक के नजदीक स्थित दुकानों के संचालकों ने बताया कि इस रेल्वे लाईन पर यात्री व मालगाडिय़ों का आवागमन ज्यादा होता है। जिसके चलते यह फाटक प्रत्येक आधे घन्टे के अन्तराल पर काफी देर तक बन्द रहता है। जिसके फलस्वरूप फाटक के दोनों ओर वाहनों की लम्बी - लम्बी कतारें लग जाती हैं तथा जब फाटक खुलता है तो वाहन चालक एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में अपने - अपने वाहनों को बेतरतीब विपरीत दिशा से लाकर रोक देते हैं। जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। फिर वाहन चालक एक-दूसरे पर दोष निकालते हुए गाली-गलौच करने लग जाते हैं। जिसका एक उदाहरण गत दिवस देखने को मिला। जब एक ट्रक चालक ने एल्टो कार से आगे निकलने की होड़ में कार में टक्कर मार दी। जिससे एल्टो कार का पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। एल्टो कार में सवार लोग रतिया जा रहे थे। टक्कर के उपरान्त दोनों वाहन चालक झगड़ा करना लगे तथा वहां पर उपस्थित लोगों ने बीच-बचाव करवा दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया। रेल्वे फाटक के समीप स्थित दुकानों के मालिकों व आमजन ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि फाटक के दोनों ओर एक-एक पुलिस कर्मचारी तैनात किया जाऐ ताकि फाटक खुलने के पश्चात उपस्थित कर्मचारी ट्रैफिक पर नियन्त्रित रखते हुए आवागमन सही तरीके करवा सकें।

दूसरा विशाल तिब्बतियन चिकित्सा शिविर 15 दिसम्बर को

डबवाली (सुखपाल) - स्थानीय पब्लिक कल्ब के तत्वाधान में दूसरा विशाल तिब्बतियन चिकित्सा शिविर का आयोजन वैद्य राम दयाल चौंक स्थित डॉ. शिवजी राम गर्ग आँखों के हस्पताल में आगामी 15 दिसम्बर मंगलवार से 20 दिसम्बर रविवार तक लगाया जा रहा है। उपरोक्त शिविर का उद्घाटन माननीय चौ. अजय चौटाला स्थानीय विधायक अपने कर कमलों द्वारा प्रात: 11 बजे करेंगे तथा सुभाष गाबा उपमण्डल अधिकारी (ना.) डबवाली शिविर की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी देते हुए कल्ब के प्रवक्ता सूरज भण्डारी व विजय वधवा ने संयुक्त रूप से बताया कि इस शिविर में ला-ईलाज बीमारियों जैसे कैंसर, ट्यूमर, गुर्दों का काम न करना, हृदय रोग, अधरंग, पत्थरी/रसौली एवं पोलियो का ईलाज बिना ऑप्रेशन के दवाईयों द्वारा विश्व प्रसिद्ध डॉ. थोकमें पलजोर एवं लेडी डॉ. समचो अपनी पूरी टीम के साथ रोगियों की जांच नि:शुल्क करेंगे। श्री भण्डारी ने बताया कि रोगी रजिस्ट्रेशन के समय अपनी बीमारी का पूरा रिकार्ड अपने साथ लाऐं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे नगर में लगने वाले इस छ: दिवसीय शिविर में अपनी जांच करवाकर लाभ उठाऐं।

सांड निर्माणधीन डिग्गी में गिरा


डबवाली (पवन कौशिक) - स्थानीय राम नगर कॉलोनी स्थित लवकुश पार्क में पानी संचय करने हेतु निर्माणधीन जमीनदोज डिग्गी में उस समय एक सांड गिर गया। जब आज प्रात: लगभग साढ़े 11 बजे इस क्षेत्र में दो सांड आपस में टकरा गए तथा लड़ते - लड़ते एक सांड लवकुश पार्क में निर्माणधीन डिग्गी में जा गिरा तथा वहां पर कार्य कर रहे राजमिस्त्री व मजदूर बाल - बाल बच गए। वहां पर उपस्थित पूर्व पार्षद काली मिढा ने स्थानीय श्री गौशाला के पदाधिकारियों को उपरोक्त घटना बारे फोन पर सूचित किया। सूचना मिलते ही श्री गौशाला के कर्मचारी तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचे तथा सांड को डिग्गी से बाहर निकालने के प्रयासों में जुट गए। उधर सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार हरि औम बिश्रोई भी घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे तथा चल रहे निर्माण व बचाव कार्य का निरीक्षण किया। गौशाला के कर्मचारियों ने राम नगर कॉलोनी वासियों की सहायता से दो घन्टों की कड़ी मशक्कत के पश्चात सांड को बाहर निकाला तथा गौशाला की गाड़ी में गौशाला भिजवा दिया। राम नगर कॉलोनी वासियों ने प्रशासन व श्री गौशाला के पदाधिकारियों से मांग की है कि शहर में घूम रहे अवारा पशुओं को गौशाला में बन्द करवाऐं ताकि इस तरह की हो रही घटनाओं पर अंकुश लग सके।

आसाखेड़ा की टीम को 11000 रूपये का नकद पुरस्कार

डबवाली (सुखपाल) - ग्राम पंचायत मौजगढ़ व क्रिकेट कल्ब के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे 11वें क्रिकेट टूर्नामैन्ट का आज समापन्न हो गया। आज खेले गए फाईनल मैच में आसाखेड़ा की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 121 रनों का लक्ष्य रखा। परन्तु तरमाला की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 96 रनों पर ही सिमट गई। मैन ऑफ दी मैच व बैस्ट प्लेयर का खिताब आसाखेड़ा टीम के दीपक को मिला। इस टूर्नामैन्ट में विजेता आसाखेड़ा की टीम को 11000 रूपये का नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह एवं उपविजेता तरमाला की टीम को 5100 रूपये की नकद राशि व स्मृति चिन्ह जगवन्त ङ्क्षसह पूर्व सरपंच व मुख्यध्यापक गुरतेज द्वारा संयुक्त रूप से खिलाडिय़ों को दिए गए। यह जानकारी देते हुए हजकां नेता अमरीक बिश्रोई ने बताया कि पिछले 8 दिनों से जारी इस टूर्नामैन्ट में लगभग 50 टीमों ने भाग लिया। शेष टीमों व खिलाडिय़ों को भी सांतवना पुरस्कार दिए गए।

ठगी के नए - नए जाल

डबवाली (सुखपाल) - शातिर दिमाग लोग ठगी के नए - नए जाल बिछाकर आम लोगों को ठगने से नहीं चूकते तथा यह सिलसिला आज भी निरन्तर जारी है एवं भोलेभाले लोग इन शातिर लोगों के बिछाए जाल में आसानी से फंस जाते हैं। इसी कड़ी में मम्मडख़ेड़ा निवासी कुलदीप सिंह पुत्र रणवीर सिंह ने थाना सदर डबवाली में अपने साथ हुई ठगी का मामला दर्ज करवाया है। कुलदीप ने पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि ऋण दिलवाने हेतु दैनिक जागरण समाचार पत्र में प्रकाशित विज्ञापन के आधार पर दूरभाष पर सम्पर्क किया तथा उन्होंने ऋण लेने की इच्छा जताई, उनकी फोन पर दिल्ली निवासी सुनील कुमार से बात हुई तथा उन्होंने 10 लाख रूपये तक का ऋण दिलवाने का विश्वास दिलवाया तथा उन्होंने कहा कि फाईल चाॢजज के लिए 5000 हजार रूपये उनके बैंक खाता में जमा करवा देवें। कुलदीप सिंह के अनुसार उन्होंने 5000 रूपये उक्त बैंक खाता में जमा करवा दिए। कुछ दिनों पश्चात उनके पास दिल्ली निवासी राजीव का फोन आया कि उनकी ऋण फाईल तैयार हो चुकी है तथा वे अपना खाता खुलवाने हेतु पैसा जमा करवा दें। कुलदीप सिंह ने दी अपनी शिकायत में कहा है कि उनके द्वारा दो-तीन बार में 60 से 70 हजार रूपये उनके खाते में जमा करवा दिए गए तथा उन्होंने कहा कि अब कुछ ही दिनों में आपके खाते में 10 लाख रूपयों का ऋण का पैसा जमा हो जाऐगा। परन्तु आज तक उनके खाते में कोई पैसा नहीं आया। जब उन्होंने फोन पर सम्पर्क किया तो वे फोन बन्द रहते हैं। यह जाहिर है कि उनके साथ बहुत बड़ी ठगी हो चुकी है। थाना सदर डबवाली द्वारा सुनील कुमार एवं राजीव के विरूद्ध ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीएम ने कहा, तेलंगाना पर जल्दबाजी नहीं

आंध्र प्रदेश में तेलंगाना मुद्दे के कारण संकट की स्थिति उत्पन्न होने के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि जल्दबाजी में कुछ नहीं किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने यह आश्वासन आंध्र प्रदेश में रायलसीमा और तटवर्ती क्षेत्रों के कांग्रेस सांसदों के एक दल को दिया, जो पृथक राज्य के गठन की गृह मंत्री की घोषणा से उत्तेजित थे।

राज्य के वरिष्ठ नेता केएस राव ने लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्यों के एक दल के प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने कहा कि जल्दबाजी में कुछ भी नहीं किया जाएगा।’’

राव ने कहा कि गृहमंत्री पी चिदंबरम के बयान में कुछ भी नया नहीं है तथा इसके जरिये कांग्रेस एवं भारत सरकार के पुराने रुख को फिर दोहराया गया है।

आंध्र प्रदेश के कांग्रेस नेता राव ने कहा, ‘‘उन्होंने (चिदंबरम ने) महज यह कहा है कि राज्य विधानसभा से प्रस्ताव पारित करने के लिए कहकर प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।’’ राव ने कहा कि प्रक्रिया पहले से ही प्रारंभ हो गई है, क्योंकि इस मांग पर विचार करने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रोसैया के नेतृत्व में पार्टी समिति का गठन किया गया है।

उन्होंने कहा कि तटवर्ती आंध्र और रायलसीमा के लोगों को भड़काया गया, क्योंकि गृहमंत्री के बयान को लेकर कुछ गलतफहमी है। स्थिति को ‘‘बेहद-बेहद गंभीर’’ करार देते हुए राव ने कहा कि उन लोगों को अपने चुनाव क्षेत्रों में जाने में भी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि लोगों की भावनाएं एकीकृत आंध्र प्रदेश के पक्ष में है।

दिलीप कुमार : एक महानायक की गाथा पगडंडी से राजमार्ग का सफर


मेला, शहीद, अंदाज, आन, देवदास, नया दौर, मधुमती, यहूदी, पैगाम, मुगल-ए-आजम, गंगा-जमना, लीडर तथा राम और श्याम जैसी फिल्मों के सलोने नायक दिलीप कुमार स्वतंत्र भारत के पहले दो दशकों में लाखों युवा दर्शकों के दिलों की धड़कन बन गए थे। अब तक भारतीय उपमहाद्वीप के करोड़ों लोग पर्दे पर उनकी चमत्कारी अभिनय कला का जायजा ले चुके हैं।

सभ्य, सुसंस्कृत, कुलीन इस अभिनेता ने रंगीन और रंगहीन (श्वेत-श्याम) सिनेमा के पर्दे पर अपने आपको कई रूपों में प्रस्तुत किया। असफल प्रेमी के रूप में उन्होंने विशेष ख्याति पाई, लेकिन यह भी सिद्ध किया कि हास्य भूमिकाओं में वे किसी से कम नहीं हैं। वे ट्रेजेडी किंग भी कहलाए और ऑलराउंडर भी। उनकी गिनती अतिसंवेदनशील कलाकारों में की जाती है, लेकिन दिल और दिमाग के सामंजस्य के साथ उन्होंने अपने व्यक्तित्व और जीवन को ढाला।

वे अपने आप में सेल्फमेडमैन (स्वनिर्मित मनुष्य) की जीती-जागती मिसाल हैं। उनकी 'प्राइवेट लाइफ' हमेशा कौतुहल का विषय रही, जिसमें रोजमर्रा के सुख-दुःख, उतार-चढ़ाव, मिलना-बिछुड़ना, इकरार-तकरार सभी शामिल थे। ईश्वर-भीरू दिलीप कुमार को साहित्य, संगीत और दर्शन की अभिरुचि ने गंभीर और प्रभावशाली हस्ती बना दिया।

पच्चीस वर्ष की उम्र में दिलीप कुमार देश के नंबर वन अभिनेता के रूप में स्थापित हो गए थे। वह आजादी का उदयकाल था। शीघ्र ही राजकपूर और देव आनंद के आगमन से 'दिलीप-राज-देव' की प्रसिद्ध त्रिमूर्ति का निर्माण हुआ। ये नए चेहरे आम सिने दर्शकों को मोहक लगे। इनसे पूर्व के अधिकांश हीरो प्रौढ़ नजर आते थे- सुरेंद्र, प्रेम अदीब, मोतीलाल आदि।

दिलीप कुमार प्रतिष्ठित फिल्म निर्माण संस्था बॉम्बे टॉकिज की उपज हैं, जहाँ देविका रानी ने उन्हें काम और नाम दिया। यहीं वे यूसुफ सरवर खान से दिलीप कुमार बने और यहीं उन्होंने अभिनय का ककहरा सीखा। अशोक कुमार और शशधर मुखर्जी ने फिल्मीस्तान की फिल्मों में लेकर दिलीप कुमार के करियर को सही दिशा में आगे बढ़ाया।

फिर नौशाद, मेहबूब, बिमल राय, के. आसिफ तथा दक्षिण के एसएस वासन ने दिलीप की प्रतिभा का दोहन कर क्लासिक फिल्में देश को दीं। 44 साल की उम्र में अभिनेत्री सायरा बानो से विवाह करने तक दिलीप कुमार वे सब फिल्में कर चुके थे, जिनके लिए आज उन्हें याद किया जाता है। बाद में दिलीप कुमार ने कभी काम और कभी विश्राम की कार्यशैली अपनाई। वैसे वे इत्मीनान से काम करने के पक्षधर शुरू से थे। अपनी प्रतिष्ठा और लोकप्रियता को दिलीप कुमार ने पैसा कमाने के लिए कभी नहीं भुनाया। एक बड़े परिवार के संचालन की जिम्मेदारी उन पर थी।

मान-सम्मान के महानायक
आज ज्यादातर लोगों को इस बात पर आश्चर्य होता है कि इस महानायक ने सिर्फ 54 फिल्में क्यों की। लेकिन इसका उत्तर है दिलीप कुमार ने अपनी इमेज का सदैव ध्यान रखा और अभिनय स्तर को कभी गिरने नहीं दिया। इसलिए आज तक वे अभिनय के पारसमणि (टचस्टोन) बने हुए हैं जबकि धूम-धड़ाके के साथ कई सुपर स्टार, मेगा स्टार आए और आकर चले गए।

दिलीप कुमार ने अभिनय के माध्यम से राष्ट्र की जो सेवा की, उसके लिए भारत सरकार ने उन्हें 1991 में पद्‍मभूषण की उपाधि से नवाजा था और 1995 में फिल्म का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान 'दादा साहब फालके अवॉर्ड' भी प्रदान किया। पाकिस्तान सरकार ने भी उन्हें 1997 में 'निशान-ए-इम्तियाज' से नवाजा था, जो पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।

1953 में फिल्म फेयर पुरस्कारों के श्रीगणेश के साथ दिलीप कुमार को फिल्म 'दाग' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार‍ दिया था। अपने जीवनकाल में दिलीप कुमार कुल आठ बार फिल्म फेयर से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार पा चुके हैं और यह एक कीर्तिमान है जिसे अभी तक तोड़ा नहीं जा सका। अंतिम बार उन्हें सन् 1982 में फिल्म 'शक्ति' के लिए यह इनाम दिया गया था, जबकि फिल्म फेयर ने ही उन्हें 1993 में राज कपूर की स्मृति में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया।

फिल्म फेयर ने जिन छह अन्य फिल्मों के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया वे हैं आजाद (1955), देवदास (1956), नया दौर (1957), कोहिनूर (1960), लीडर (1964) तथा राम और श्याम (1967)। 1997 में उन्हें भारतीय सिनेमा के बहुमूल्य योगदान देने के लिए एनटी रामाराव अवॉर्ड दिया गया, जबकि 1998 में समाज कल्याण के क्षेत्र में योगदान के लिए रामनाथ गोयनका अवॉर्ड दिया गया।
12

मंजूनाथ के हत्यारे को हाईकोर्ट से राहत

चर्चित मंजूनाथ हत्याकांड में दोषी मोनू मित्तल को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से राहत मिल गई है। हाईकोर्ट ने मोनू की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदल दिया है। इसके अलावा उसके दो साथियों- संजय अवस्थी और हरीश मिश्रा को बरी कर दिया गया है। इस मामले के बाकी पांच आरोपियों की उम्रकैद की सज़ा कोर्ट ने कायम रखी है।

गौरतलब है कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मार्केटिंग मैनेजर रहे मंजूनाथ षणमुगम की 19 फरवरी, 2005 को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मंजूनाथ ने लखीमपुर के एक पेट्रोल पंप में चल रहे मिलावटी तेल के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया था।
उनकी हत्या के आरोप में पेट्रोल पंप मालिक पवन कुमार उर्फ मोनू मित्तल और उसके सात साथियों को गिरफ्तार किया गया।

लखीमपुर सेशन कोर्ट ने पवन को फांसी और उसके सात साथियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। सेशन कोर्ट के इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई और लगभग ढाई साल के इंतजार के बाद शुक्रवार को हाईकोर्ट का फैसला आया है।

दलाई लामा ने कहा, जल्दी मिल गया ओबामा को नोबेल


मेलबोर्न। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित हो चुके तिब्बतियों के आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को ओस्लो में नोबेल शांति पुरस्कार मिलने पर कहा, ओबामा को यह पुरस्कार थो़डा जल्दी मिल गया।
दलाई लामा ने कहा कि ओबामा ऊर्जावान और काफी सक्षम हैं, लेकिन उन्होंने यह स्वीकार किया कि ओबामा को नोबेल पुरस्कार मिलने को थो़डा जल्दी कहा जा सकता है। अपनी आस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान दलाई ने कहा कि मेरा मानना है कि यदि आप यथार्थवादी हैं तो इसे कुछ जल्दी कहा जा सकता है, लेकिन यह कोई मायने नहीं रखता, क्योंकि मैं जानता हूं कि ओबामा काफी सक्षम व्यक्ति हैं।
ओबामा को नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा अक्टूबर में हुई थी, तब ओबामा का कार्यकाल बतौर अमरीकी राष्ट्रपति महज नौ महीने का था। ओबामा जब पुरस्कार ग्रहण कररहे थे उस समय हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी नार्वे की राजधानी में चिल्ला रहे थे- हां, हां, हां हम कर सकते हैं, अफगानिस्तान युद्ध बंद करो। ऎसे नारे लगा प्रदर्शनकारी ओबामा के चुनाव प्रचार के नारे पर व्यंग्य कस रहे थे।

मुंबई में नई इमारतों पर सरकार की रोक

मुंबई में नई रिहायशी और दूसरी बहुमंजिला इमारतें बनाने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। नई इमारतों को तब तक मंजूरी नहीं मिलेगी, जब तक मुंबई में नए वॉटर प्रोजेक्ट पूरे नहीं हो जाते।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने राज्य विधानसभा में यह बयान दिया। मुंबई को पानी सप्लाई करने का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट मिडल वैतरणा है, जो 2012 तक पूरा होगा।

इसके अलावा पाइप लाइन और दूसरे वॉटर प्रोजेक्ट भी 2012 तक ही पूरे होंगे। मुंबई में पानी की किल्लत को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP