IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

शनिवार, 2 अक्टूबर 2010

एएसआई पर गिरी गाज, सस्पेंड

कालांवाली(डबवाली न्यूज़)गांव पीपली में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या किसने व क्यों की, यह रहस्य बना हुआ है मगर इससे पहले की एएसआई मनफूल को सस्पेंड कर दिया गया है। कालांवाली पुलिस थाने में बतौर एएसआई कार्यरत मनफूल सिंह घटना की जांच करने के लिए गांव पीपली में गए थे। ग्रामीणों का आरोप है कि एएसआई ने उनके साथ बदसलूकी की। इसकी शिकायत आज ग्रामीणों ने पुलिस के आला अधिकारियों से की तथा प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मांग थी कि एएसआई मनफूल को सस्पेंड किया जाए। विभाग के आला अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसआई को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है मगर सवाल उठता है कि एएसआई को सस्पेंड करने से क्या हत्या की गुत्थी सुलझ पाएगी। ग्रामीणों का टारगेट क्या एएसआई को सस्पेंड कराने का था या हत्यारों की पड़ताल करना।

कल होगा पंजाबी महाकुंभ

सिरसा, 2 अक्टूबर।कुरूक्षेत्र में कल 3 अक्टूबर को होने वाला पंजाबी महाकुंभ ऐतिहासिक साबित होगा तथा देश भर से लाखों की संख्या में पंजाबी समुदाय के लोग शिरकत करेंगे। यह बात अखिल भारतीय पंचनद स्मारक समिती के राष्ट्रीय महासचिव शाम बजाज ने स्थानीय मुलतानी कालोनी स्थित भगवान शिव मंदिर में आए सैंकड़ों पंजाबियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने पंजाबी समाज से जुड़े नेताओं को विशेष तौर पर कुरूक्षेत्र में कल होने जा रहे सर्वपितृ श्रद्धांजलि समारोह में बढ़-चढ़कर सहयोग करने का आह्वान किया साथ ही उन्हें आगाह भी किया कि पंजाबी समाज उन्हीं लोगों को सहयोग-समर्थन देगा जो लोग पंजाबी समाज के इस प्रकार के अभियानों में सक्रियता से भाग लेंगे। सभा की अध्यक्षता बनवारी लाल चावला, जोगिन्द्र मोहन बतरा, एल.डी. मेहता एडवोकेट, कश्मीरी लाल नरूला, डॉ.जगन नाथ मलहोत्रा, ओपी रेहलन, महिला मंडल कमलेश आहूजा तथा समिती अध्यक्ष अश्विनी बठला के संयुक्त अध्यक्ष मंडल ने की जबकि युवा शाखा अध्यक्ष भीम भुड्डी, सचिव नरेश रेहलन, रमेश कटारिया, नरेश मलिक, राजिन्द्र ग्रोवर तथा नरेश ग्रोवर, संगठन सचिव केवल कृष्ण कटारिया जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सचदेवा आदि सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

ट्रेन से यात्री गिरा, गंभीर

डिंग मंडी, 2 अक्टूबर।आज सुबह रेवाड़ी से फजिल्का जा रही सवारी गाड़ी में अधिक भीड़ होने के कारण एक यात्री गिरकर घायल हो गया। घायल राजकुमार पुत्र महावीर सिंह डिंग मंडी का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार राजकुमार भट्टू मंडी से सवार होकर डिंग मंडी आ रहा था। गाड़ी में इतनी भीड़ थी कि चढऩे को स्थान नहीं मिला और राजकुमार गेट पर खड़ा हो गया लेकिन गांव मेहूवाला व भट्टू के बीच अचानक गिर गया जिससे वह घायल हो गया। गाडिय़ों में चल रही भीड़ को देखते हुए डिंग मंडी के लोगों ने रेलवे अधिकारियों से बोगी बढ़ाने की मांग की है।

सूचना के अधिकार विषय पर व्याख्यान आयोजित

मंडी आदमपुर, 2 अक्टूबर। आदमपुर के फिरोज गांधी मैमोरियल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कानूनी साक्षरता/कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ की तरफ से सूचना का अधिकार-2005 विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्रकोष्ठ के डीन आत्मप्रकाश, प्रभारी आजाद कुमार, नीतिका रानी, कॉलेज के राज्य जन सूचना अधिकारी डॉ. डीपी सिंह व सुमन बिश्नोई ने विद्यार्थियों को जनसूचना अधिकार के विभिन्न पहलुओं, अनुच्छेदों, प्रयोगात्मक उपयोगिताओं तथा लाभ लेने के तरीकों बारे जानकारी उपलब्ध करवाई। प्राचार्य डॉ.विकास आनंद ने इस प्रकार के प्रायोजनों को सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधा के साथ-साथ अनिवार्यता बताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कानूनों की जानकारी होना जरूरी है तभी जाकर वे एक जागरूक नागरिक बन सकते हैं।

गांवों में ब्लैक में बिक रहे हैं सिलैंडर

सिरसा- गांवों में गैस एजेंसियों की सिलेंडर सप्लाई में की जा रही देरी का लाभ उठाते हुए कुछ लोग धड़ल्ले से गेस सिलैंडरों की कालाबाजारी कर रहे हैं और ग्रामीणों द्वारा भी सिलेंडरों की आपूर्ति न होने के कारण मजबूरी में अधिक पैसे देकर इन्हें खरीदना पड़ रहा है। रिसालियाखेड़ा के ग्रामीणों ने बताया कि एजेंसियों द्वारा गैस आपूर्ति के लिए फोकल प्वाइंट निर्धारित किया है तथा यहां निश्चित समय पर यहां ट्रालियों द्वारा गैस की आपूर्ति करने का नियम है, लेकिन ट्राली चालक निर्धारित स्थान पर न आकर गांव बनवाला में ही कालाबाजारी करने वाले लोगों को गैस सिलेंडर अधिक पैसों में बेचकर चले जाते हैं, जिसे उन कालाबाजारी करने वाले लोगों द्वारा 500 से 700 रुपए में बेचे जा रहे हैं। इसी प्रकार गांव सिकंदरपुर के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ही एक प्रसिद्ध कपड़ा बेचने वाले संचालक द्वारा गैस सप्लाई करने वाली गाड़ी के चालक से सांठगांठ कर उसे अधिक पैसे देकर सिलैंडर खरीद लिए जाते हैं और ग्रामीणों को ब्लैक में गैस सिलैंडर बेचे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ट्राली चालकों द्वारा बुकिंग करवाए उपभोक्ताओं को सिलैंडर देने के बजाय कालाबाजारी करने वालों को सिलैंडर दे दिए जाते हैं, जबकि ट्राली चालक पैसों के लालच में उनके हितों से खिलवाड़ कर उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से कालाबाजारी करने वाले लोगों के संस्थानों व घर पर छापामारी कर अवैध रूप से रखे गए सिलैंडरों को कब्जे में कर उन्हें उपभोक्ताओं में वितरित करने की मांग की।

धान की सरकारी खरीद शुरू

समर्थन मूल्य 1000 व 1030 रुपए निर्धारित
सिरसा, 2 अक्टूबर।धान की खरीद के लिए एक अक्टूबर से अनाज मंडी में सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है। इसके लिए जिला में 18 मंडियां व खरीद केंद्र निर्धारित किए गए हैं। विभाग की ओर से एग्रो, हरियाणा वेयर हाऊस कारपोरेशन, कॉफेड, हैफेड, एफसीआई, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को धान की खरीद के लिए अधिकृत किया गया है। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक धर्मवीर गोयत ने बताया कि सरकार द्वारा इस बार साधारण धान की खरीद का समर्थन मूल्य 1000 रुपए प्रति क्विंटल तथा धान ग्रेड ए का मूल्य 1030 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। अनाज मंडी में धान बेचने वाले किसानों को हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को धान को अच्छी तरह से सुखा कर लाना होगा ताकि उनके धान को जल्द से जल्द खरीदा जा सके। उन्होंने बताया कि धान में 17 प्रतिशत से अधिक नमी नहीं होनी चाहिए। धान की बोली लगाने के समय बारे बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रात: 10 बजे व बाद दोपहर 3 बजे दो बार बोली की जाएगी। खरीदे गए धान का भुगतान किसानों को शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ बाजरा का समर्थन मूल्य 880 रूपए प्रति क्ंिवटल निर्धारित किया है।

एक माह में सुधर जाएगी सड़कों की हालत: कांडा

सिरसा,2 अक्तूबर। आगामी एक माह के दौरान शहर की सभी सड़कों की मरम्मत एवं निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। यह दावा कांग्रेस नेता गोबिंद कांडा ने लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ महेश कुमार से स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में बैठक करने के पश्चात किया। इस बैठक में विभाग के सभी कार्यकारी अभियंता व जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने इंजीनियर इन चीफ को शहर की सभी टूटी हुई सड़कों से अवगत करवाया। उन्होंने विशेष रूप से बेगू रोड़ और रंगड़ी रोड़ की खस्ता हालत की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने कहा कि इन दोनों सड़कों के निर्माण का कार्य आगामी 31 अक्तूबर तक पूरा किया जाएगा। अन्य विभागों के साथ जो भी पेचिदगियां निर्माण के कार्य में बाधा बनी हुई है उन्हें निश्चित समयावधि मे दूर किया जाएगा। उन्होंने इस बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों से विस्तृत रुप से विचार विमर्श किया। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ ने भी सभी कार्यों के लिए समय सीमा तय की। कांडा ने बताया कि आगामी एक सप्ताह के दौरान स्थानीय रानियां रोड़ को चार मार्गीय सड़क बनाने की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरु कर दी जाएगी जिससे आशा है कि आगामी सात नवम्बर तक निर्माण का अधिकतर कार्य पूरा कर लिया जाएगा ताकि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दौरे से पहले शहर की सड़के एकदम चकाचक हो। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आगामी सात नवम्बर को सिरसा में बन रहे रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन करने वाले है। इसके साथ-साथ रानियां रोड़ पर मुख्यमंत्री एक सुपर स्पैशलिटी हस्पताल की भी आधारशिला रखेंगे।

परिवार की हत्या पर गुस्साएं लोग, लगाया जाम

कालांवाली,2 अक्टूबर। क्षेत्र के गांव पीपली में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत पर पूरा गांव स्तब्ध है। हत्या की पुष्टि होने के बाद न सिर्फ गांव पीपली बल्कि अन्य गांवों के लोगों में भी गुस्सा है और उसी गुस्से के कारण आज कालांवाली में कई गांवों के लोग एकत्रित हुए तथा जाम लगा दिया। आज सुबह से ही ग्रामीणों का कालांवाली में आना शुरू हो गया था। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोड़ी रोड पर जमा लगाया। यहां से ग्रामीण नारेबाजी करते हुए मैन रेलवे फाटक व ओढ़ां रोड पर पहुंच गए। यहां भी कई देर तक जाम लगा रहा। जाम के कारण वाहनों की कतारें लग गई। ग्रामीण फाटक के बीच रेल पटरी के बीच में बैठ गए जिस कारण एक मालगाड़ी को काफी देर तक वहां रूकना पड़ा। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत करने का प्रयास कर रही थी मगर लोगों का आरोप था कि पुलिस सबकुछ जानते हुए भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। लोगों का कहना था कि परिवार के चार सदस्यों को मौत की नींद किसने सुलाई है, इसका पुलिस को पता है मगर पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। बाद में डीएसपी बाबूलाल व एसडीएम एसके जैने मौके पर गए तथा लोगों से बातचीत की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही हकीकत सामने आ जाएगी।
चार हिरासत में, खुलासा नहीं
मां व तीन पुत्रों की हत्या के मामले में कालांवाली पुलिस ने मृतकों के नजदीकी चार रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए पकड़ रखा है मगर इसका खुलासा नहीं किया जा रहा है। पकड़े गए लोगों से हत्याकांड के बारे में गहनता से पूछताछ चल रही है मगर अभी तक पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगे हैं। कालांवाली थाना प्रभारी महावीर सिंह का कहना है कि अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस की टीम बनाकर अलग-अलग स्थानों पर भेजी गई हैं और जिन लोगों पर शक हैं, उनकी तलाश की जा रही है।

गांधी-शास्त्री जयंती पर जिलाभर में कार्यक्रम आयोजित

सिरसा, 2 अक्टूबर।जिला भर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई तथा विभिन्न संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। गांधी जयंती पर अनाज मंडी स्थित गांधी पार्क में सर्वोदय मंडल की ओर से सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सर्वोदय मंडल के प्रधान भुवनेश दत्त गोस्वामी ने सर्वधर्म प्रार्थना का वाचन किया। कार्यक्रम में जीआरजी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने बापू के प्रिय भजन एवं रामधुन का प्रस्तुतीकरण कर किया। संगीतकार राज वर्मा के निर्देशन में बच्चों ने 'वैष्णवजन तो तेने कहिए जो पीर पराई जाने रेÓ प्रस्तुत करके सारे वातावरण को भक्तिमय कर दिया। इसके बाद बच्चों ने 'उठ जाग मुसाफिर भोर भईÓ और 'दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल एवं बापू के अन्य प्रिय भजन प्रस्तुत करके महात्मा गांधी को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर प्रवीण बागला, कांग्रेस कमेटी के जिला प्रधान मलकीत ङ्क्षसह खोसा, भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा, होशियारी लाल शर्मा, रमेश मेहता एडवोकेट, प्रेम कंदोई, कृष्ण लाल टांटिया, विक्रमजीत ङ्क्षसह एडवोकेट, जीआरजी स्कूल की प्राचार्या निर्मल शर्मा, राधाकृष्ण बंसल, राजेंद्र मकानी, संगीत कुमार, हनुमान दास पटीर, संजय चावरियां, सूरज खट्टर, रमेश खट्टर सहित अनेक लोगों ने बापू की प्रतिमा पर पुष्प अॢपत करके श्रद्धाजंलि दी। विद्याॢथयों को जिला प्रधान मलकीत ङ्क्षसह खोसा सहित अनेक लोगों ने पुरस्कार स्वरुप नगद राशि प्रदान की तथा उपस्थित लोगों में लड्डू वितरित किए गए।
वहीं, जयदेव-सहदेव ट्रस्ट की ओर से भी डबवाली रोड स्थित माता पद्मावती धाम के महाराज दीप सागर के सानिध्य में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट प्रधान ललित जैन ने की व प्रो. संजीव कालड़ा मुख्यातिथि नरसिंह एवं संजीव मुंजाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व उपस्थित लोगों से सच्चाई व अहिंसा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
उधर, कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव नवीन केडिया के नेतृत्व में आज यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए तथा दोनों नेताओं के जयकारे लगाए। इस अवसर पर केवल कृष्ण कटारिया, रघुवीर साईं, दीपक बांसल, सोहन शर्मा, हन्नी डूमरा, कृष्ण मेहता, अशोक कांसल, पुरूषोत्तम कांसल, सुरेश अग्रवाल, बलवीर जांगड़ा, रिंकु खुंगर, प्रवीन रंगा, कीर्ति, संदीप अरोड़ा, अजय साईं, जॉनी पाल, योगेश, राजेश वर्मा, अंजनी बांसल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
ऐलनाबाद से सुभाष चौहान: शहर के गांधी चौक पर मुख्यातिथि उपमंडल अधिकारी नागरिक रूपसिंह, विशिष्टातिथि पालिकाध्यक्ष रघुबीरसिंह जांगड़ा व नायब तहसीलदार जीवनसिंह के साथ शहर के सैंकड़ों गणमान्यजनों ने महात्मा गांधी तथा लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में कांग्रेस के शहरी अध्यक्ष निरंजन तलवाडिय़ा व पालिका बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष त्रिपुरारीशंकर हिसारिया ने लड्डू बांटकर खुशी प्रकट की तथा दोनों नेताओं के विचारों एवं आदर्शों को आत्मसात कर भाईचारे, एकता व विकास के पथ पर देश को अग्रसर करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस मौके पर आज से नगरपालिका ऐलनाबाद द्वारा डबवाली रोड़ से सफाई अभियान शुरु किया जाएगा जो कि आगामी दशहरा तक अनवरत जारी रहेगा। इस मौके पर पालिका उपाध्यक्ष धर्मपाल गुंबर, रामचंद्र मौर्य, देवीदान चारण, जगदीश नंबरदार, पार्षद प्रतिनिधि मोहन कामरा, लखविंद्रसिंह मान, मुरारीलाल धानुका, विजय अटवाल, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सतपाल मैहता, नगर अध्यक्ष निरंजन तलवाडिय़ा, एडवोकेट जगतारसिंह रंधावा, जरनैल बराड़, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सुभाष गोयल, पटवारी राजेंद्र जांगड़ा, भारत विकास परिषद के डा. सुरेंद्र गुप्ता व केसी छापौला, मंगतराम हिसारिया, पूर्व पार्षद मनजीतसिंह धींगड़ा, नितिन सोमानी, दलबीर धौकरवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
भादरा से राजपुरोहित: नगर युवा कांग्रेस व एनएसयूआई कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी पार्क में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर नगर युवा कांग्रेस के भादरा अध्यक्ष मोहम्मद सलीम कुरैशी, एनएसयूआई हनुमागढ़ के अध्यख रविंद्र मोठसरा, पूर्व प्रदेश सचिव कपिल, अयूब खान, मुमताज खान, मेजर खान, कालू खान कुरैशी, रमेश स्वामी आदि उपस्थित थे तथा उन्होंने स्वच्छ समाज व राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने का संकल्प लिया। वहीं, ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में भी कृष्ण धारीवाल, बलवंत लीडर, कमलेश, कपिल, जगत नाहटा, डा. महमूद भाटी, मुमताज भाटी, पूर्व पार्षद भंवर खान, आदि सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
डबवाली : ब्लाक कांग्रेस कमेटी डबवाली शहरी ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को याद किया गया। इस मौके पर प्रधान पवन गर्ग, डबवाली ग्रामीण प्रधान दरबारा सिंह, ब्लॉक ओढां प्रधान जगसीर सिंह मिठड़, केशव शर्मा बख्तावर मल दर्दी, पार्षद विनोद बांसल, ओम प्रकाश बागड़ी, हरनेक सिंह, जगदीप सिंह सूर्या, गीता चौहान, डा. भारत भूषण, जिला परिषद सदस्य गुरमेल सिंह, मोहन लाल कौशिक, मूलचंद जोईया, बिमला महाशा, बिमला पुहाल, चंचल कम्बोज, बिशम्बर दयाल मेहता आदि ने उनकी प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए।

अयोध्या फैसला ऐतिहासिक: भजनलाल

हिसार, 2 अक्टूबर।अयोध्या पर लखनऊ हाईकोर्ट के न्यायधीशों द्वारा दिया गया फैसला ऐतिहासिक है तथा सभी पक्षों व वर्गों का ध्यान रखते हुए इससे बेहतर और कोई फैसला हो ही नहीं सकता था। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री व हरियाणा जनहित कांग्रेस के संरक्षक चौ. भजनलाल ने अयोध्या विवादित जमीन के फैसले पर अपने विचार रखते हुए कहे। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में बसने वाले विभिन्न वर्गों के लोगों ने भी इस फैसले का स्वागत किया है, जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विवादित जमीन के फैसले के बाद दंगों व हिंसा की आशंका को देखते हुए सरकार ने राज्यों में पुलिस व सेना के जवानों की तैनाती कर दी थी, लेकिन फैसले के बाद ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और चारों तरफ शांति व संतुष्टि का भाव नजर आया। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रित देश भारत में इस निर्णय से जनता में न्यायपालिका के प्रति विश्वास और बढ़ा है। उनके साथ उपस्थित पूर्व राज्य सभा सदस्य पंडित रामजीलाल ने भी अयोध्या फैसले पर अपनी सहमति प्रकट की तथा इसे संतुलित निर्णय की संज्ञा दी।

आस्टे्रलिया 428 पर ढेर

चंडीगढ़, 2 अक्टूबर। मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन भारतरीय गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी करते हुए आस्टे्रलियाई पारी को 428 रनों पर समेट दिया। भारतीय गेंदबाज जहीर खान ने पांच विकेट झटके तो वहीं फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह ने 3 बल्लेबाजों को आऊट कर पेवेलियन का रास्ता दिखाया। प्रज्ञान ओझा ने 1 विकेट हासिल किया। जहीर खान ने टीम इंडिया की राह और आसान करते हुए अर्धशतक की ओर बढ़ रहे मिशेल जॉनसन को 47 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद हरभजन ने क्रीज पर आए नाथन होरित्ज का विकेट सस्ते में गिरा दिया। भारत को दिन की पहली सफलता दिलाते हुए ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शतकवीर शेन वाटसन को आउट किया। वाटसन 126 रन बनाकर फार्वर्ड शार्ट लेग पर खड़े गौतम गंभीर के हाथों लपके गए। आस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीडी पेन के 92, हिल्फैनहस के नाबाद 20 रन की बदौलत पहली पारी में 428 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से जहीर खान ने कैटिच, माइक हसी, एमजे नोर्थ, पैने, एमजी जॉनसन तथा हरभजन ने शेन वॉटसन, एमजे क्लार्क, हुरिटज का विकेट हासिल किया।

राष्ट्रीय गौरव संस्कृति विश्व सद्भावना पद्यात्रा निकाली गई

डबवाली-स्थानीय संस्कृति प्रसार सभा के मिशन-2020 के तीन सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत आज स्थानीय श्री गौशाला से राष्ट्रीय गौरव संस्कृति विश्व सद्भावना पद्यात्रा निकाली गई। जिसका नेतृत्व सम्प्रस के प्रधान मनु राम र्मा तथा महासचिव मोहन लाल कौशिक ने संयुक्त रूप से किया। इससे पूर्व श्री राधा-कृष्ण मन्दिर के प्रांगण में सम्प्रस के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं उपस्थित महानुभावों द्वारा श्री मद्भागवद्गीता के ग्यारवें अध्याय का का पाठ सुन्दर लाल शास्त्री द्वारा करवाया गया। तदोपरान्त सम्प्रस सदस्यों ने गौ-ग्रास सेवा के तहत गऊओं को तिलक कर गुड़ व हरा चारा डाला। यह जानकारी देते हुए सम्प्रस के सहसचिव सुदेश कुमार आर्य ने बताया कि पद्यात्रा गौशाला से चलकर स्थानीय गांधी चौंक पहुंचेगी तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हेंअपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर सम्प्रस द्वारा पूर्व प्रधानमन्त्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री को भी नमन किया गया। इस अवसर पर सम्प्रस के संस्थापक राज कुमार शास्त्री, गौभक्त राम लाल बागड़ी, आर्य समाज तदर्थ समिति के कोषाध्यक्ष भारत मित्र छाबड़ा, समाजसेवी तरसेम गर्ग, अजय गुप्ता, बांसल कम्प्यूटर के संचालक असीम बांसल, ओम प्रकाश गोयल, मनोज कुमार वधावन, सोम प्रकाश शर्मा, अधिवक्ता सुरेश चन्द्र शर्मा, घनश्याम वेदपाठी, जयशंकर, बलवन्त राम तथा नारी शक्ति संस्था की संस्थापिका डॉ. प्रेमकान्ता आहलुवालिया सहित अनेक महानुभाव उपस्थित थे। अन्त में सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

गोपाल शिशु वाटिका में आज गांधी जयन्ति के उपलक्ष्य में फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता आयोजित

डबवाली-स्थानीय गोपाल शिशु वाटिका में आज गांधी जयन्ति की धूम रही। आज प्रात: से ही नन्हें-मुन्ने बच्चों में काफी उत्साह पाया गया। गांधी जयन्ति के उपलक्ष्य में आयोजित फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में अभिभावकों का सहयोग भी सराहनीय रहा। गोपाल शिशु वाटिका की संचालिका कुसुम मोंगा ने बताया कि उनकी वाटिका के पुष्प जैनव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की वेषभूशा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। वहीं लविश बांसल ने लाल बहादुर शास्त्री बनकर सबका मन मोह लिया। उन्होंने बताया कि अन्य बच्चों अभिनव, रूपम, सरयू, आशीष, खुश्बू, भव्य, सुखपाल, राघव बांसल, जाह्नवी बांसल, गुड्डू ने भी अपने रंग बिखेरे। उक्त प्रतियोगिता वाटिका की शिक्षिका मन्जू मिढा एवं पूनम भार्गव की देखरेख में सम्पन्न हुई।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP