IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

बुधवार, 2 मार्च 2011

डबवाली से संगरीया रोड़ का निर्माण शीघ्र शुरू किया जायेगा --डॉ. के.वी.सिंह

डबवाली-  डबवाली से संगरीया रोड़ का निर्माण शीघ्र शुरू किया जायेगा और शहर में सीवरेज व पेयजल की समस्या की आ रही शिकायतों का शीघ्र समाधान किया जाएगा। यह बात मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डॉ. के.वी.सिंह ने कही। वह आज सिरसा रोड पर स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि मुख्यमन्त्री चौ. भुपेन्द्र सिंह हुड्डा ने इस सड़क को बनाने के लिए मन्जूरी प्रदान कर दी है जिस पर 28 करोड़ रूपये राशि खर्च होगी। इस सड़क का निर्माण दो चरणो मे किया जायेगा। प्रथम चरण के निर्माण के लिए 2 किलोमिटर पत्थर से लेकर 13 किलोमिटर तक के निर्माण के लिए 23 मार्च को निविदाएं आमन्त्रित की गई है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 11.70 करोड़ का खर्च आएगा। दुसरे चरण के निर्माण के लिए निविदाएं शीघ्र ही आमन्त्रित की जायेगी। डबवाली शहर में सिवरेज व पीने के पानी में गन्दे जल की आपूर्ति की आ रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियन्ता विजय सिंह को निर्देश दिये कि वह स्वयं मौका देखकर एक सप्ताह के अन्दर सीवरेज व पेयजल व्यवस्था को सुचारू करें, जिस पर कार्यकारी अभियन्ता ने विश्वास दिलवाया कि व्यवस्था को एक सप्ताह के अन्दर सुधार कर दिया जायेगा।
डॉ.सिंह ने बताया कि ब्लाक डबवाली शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा होने के कारण गांव कालुआना में लगभग तीन करोड़ रूपये की लागत सें मॉडल स्कूल का निर्माण शुरू किया जा रहा है। इस स्कूल में पढाई का कार्य इसी सत्र सें शुरू हो जायेगा। इस स्कूल के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करनें की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू करने के लिए 60 लाख रूपए की लगत से दो ट्रैक्टर-ट्राली व 150 बड़े डस्टबीन व एक रिफ्यूज कम्पैक्टर खरीदा जाएगा। जिससे शहर की सफाई व्यवस्था पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है।  उन्होंने पत्रकारों द्वारा रेलवे ओवरब्रिज के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने बताया कि 2009-10 के बजट में ओवरब्रिज के लिए करीब 25 करोड़ रूपए एक्षन प्लान में जमा हो गए थे लेकिन अब यह सड़क नैशनल हाईवे अर्थोटि ऑफ इंडिया के अधीन चली गई है जिसके लिए अब इसका दोबारा सर्वे किया जाएगा। जिसके लिए कुछ समय लग सकता है। उन्होंने बताया कि मौजूदा सरकार ने इस बार प्रदेश में विकास कार्यों का बजट 20 हजार 358 करोड़ रूपए का रखा  गया है। जबकि इनेलो सरकार का बजट केवल 1800 करोड़ रूपए का था।

हौज चिल्हड़ (रिवाड़ी) कत्लेआम के दोषियों को सजा दिलवाने हेतू 4 मार्च को सिरसा में रोष मार्च

डबवाली-  हौज चिल्हड़ (रिवाड़ी) कत्लेआम के दोषियों को सजा दिलवाने हेतू 4 मार्च को सिरसा में आयोजित किए जा रहे रोष मार्च को सफल बनाने हेतू जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधी सरबजीत सिंह मसीतां ने डबवाली हल्के  के गांवों अलीकां, मसीतां, मांगेआना, डबवाली, हैबूआना, देसूजोधा आदि में सिक्ख संगतों से सम्पर्क साधा। उधर, गंगा गांव में संदीप सिंह गंगा ने तथा अबूबशहर में स. कुलदीप सिंह जम्मू ने प्रस्तावित रोष मार्च हेतू जनसम्पर्क किया।
 जबकि लोहगढ़ के सरपंच प्रतिनिधी नछतर सिंह ने अधिकाधिक सिक्ख समुदाय के लोगों को सिरसा पहुंचने हेतू अपील की। डबवाली शहर से भी सिरसा जाने हेतू बसों का प्रबंध किया गया है। बसें तथा अन्य वाहन गुरूद्वारा विश्वकर्मा से 4 मार्च को प्रात: 9 बजे रवाना होंगे।
 यह जानकारी देते हुए पार्षद गुरजीत सिंह ने बताया कि हौज चिल्हड़ कांड को लेकर स्थानीय सिक्खों में बेहद रोष पाया जा रहा है तथा शहर से भारी तादाद में समुदाय के लोग रोष मार्च में भाग लेंगे। इस बाबत गुरूद्वारा विश्वकर्मा में एक बैठक का आयोजन किया गया। www.dabwalinews.com/4/2/3/11

महाशिवरात्री के पर्व तथा ब्रह्मलीन बाबा जी को ज्ञान प्राप्ति के 75 वीं जयन्ती के उपलक्ष मे कार्यक्रम आयोजित

डबवाली-प्रजापिता ब्रह्मकुमारी आश्रम में महाशिवरात्री के पर्व तथा ब्रह्मलीन बाबा जी को ज्ञान प्राप्ति के 75 वीं जयन्ती के उपलक्ष मे आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप मे बोलते हुए डा.के.वी.सिंह ने कहा कि वर्तमान समय मे अव्यवस्था के माहौल में परमपिता ब्रह्माजी के शान्ति सन्देश से व्यवस्था के सुधार मे मदद मिल सकती है।
इस मिशन की स्थापना ब्रह्मलीन बाबा जी ने अव्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए ही की थी। वर्तमान मे अलगाववाद, माओवाद, आतंकवाद, नकस्लवाद आदि हिंसक वारदातें मन की अशान्ति के कारण ही पैदा होती है,इससें समाज का कोई भला नहीं हो सकता। प्रजापिता ब्रह्माजी का मानसिक शान्ति व अहिंसा का सन्देश ही समाज का भला कर सकता है। इस कार्यक्रम में आश्राम संचालिका बहन सुमन जी ने मानव जीवन के मुल्यों के बारे मे बताया तथा मन की शान्ति को सभी सुखों का आधार बताया। बहन सुमन जी ने आगे बताया कि शान्ति धन के बल पर नहीं प्राप्त की जा सकती, अपने बुरे विचारों को खत्म करके ही आदमी मानसिक शान्ति को प्राप्त कर सकता है। इस सभा में रामलाल बागड़ी,रूपचन्द सेठी,शहर कांग्रेस के प्रधान पवन गर्ग,औढां कांग्रेस प्रधान जगसीर सिंह मिठड़ी,प्रकाश चन्द बांसल,पार्षद विनोद बांसल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर मास्टर राजाराम प्रभाकर,बख्तावरमल दर्दी,अरविन्द पुनियां सहित भारी संख्या मे संगत उपस्थित थी।www.dabwalinews.com/3/

शराब को लेकर हुए लड़ाई-झगड़े में एक व्यक्ति के घायल

डबवाली-  बीती देर सायं गांव गिदडख़ेड़ा में शराब को लेकर हुए लड़ाई-झगड़े में एक व्यक्ति के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है । प्राप्त जानकारी अनुसार गांव गिदडख़ेड़ा निवासी सुखदेव सिंह पुत्र छोटा सिंह ने बताया कि वह शाम करीब 7 बजे गांव के ठेके पर शराब लेने गया था और ठेके पर पहले से ही शराब का सेवन कर रहे कौर सिंह पुत्र गुरदास सिंह ने उसे शराब की बोतल देने को कहा और उसके इंकार करने पर कौर सिंह उससे गाली गलोच करने लगा। उस वक्त वह शराब लेकर अपने घर आ गया लेकिन थोड़ी देर बाद कौर सिंह अपने भाई निबड़ी सिंह व अन्य साथी सीरा सिंह के साथ  उसे गली में घेर लिया व लाठियों के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। कुछ समय बाद उसका बेटा कुलदीप सिंह व पड़ौसी काला सिंह पहुंच गए और उन्होंने उसे छुडवाया तथा घायल अवस्था में  उसे डबवाली के राजकीय अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया। अस्पताल में उपचाराधीन सुखदेव सिंह ने इस मामले की जानकारी चौटाला पुलिस को दी। पुलिस ने उसके ब्यान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
 

पान मसाला व गुटखा के पॉउच पर रोक

निगम की आठ टीमें कार्रवाई करेगी
जयपुर. शहर में बेचे जा रहे पान मसाला व गुटखा के पॉउच के खिलाफ नगर निगम ने भी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। निगम प्रशासन ने इन पर सख्ती बरतने के लिए आठ टीमें बनाई है और सभी जोन कमीश्नरों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट व केंद्र सरकार की ओर से एक मार्च से प्लास्टिक के पॉउच में गुटखा व पान मसाला बेचे जाने पर रोक है।
इसके लिए जिला कलेक्टर के निर्देश में बनी कमेटी कार्रवाई करेगी। नगर निगम के जिस जोन में कार्रवाई होगी, उस जोन का आयुक्त टीम के साथ रहेगा। जोन स्तर पर बनी नगर निगम की टीमों ने क्षेत्र का दौरा शुरू कर व्यापारियों को चेतावनी दी है और गुरुवार से सख्ती बरती जाएगी।

देशभर में आज महाशिवरात्रि की धूम

देशभर में आज आस्था का पर्व महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह से ही देशभर के मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटी हुई है. खासकर भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में भक्तों की कतारें लगी हुई हैं. वाराणसी, उज्जैन और देवघर में भक्‍तों का उत्‍साह देखते ही बना रहा है. यहां भगवान भोलेनाथ के भक्त अपने आराध्य को खुश करने के लिए पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
वाराणसी में भी लोग भगवान विश्वनाथ की पूजा में जुटे हैं, तो उज्जैन में भगवान महाकाल की पूजा हो रही है. देवघर के प्रसिद्ध बाबाधाम मंदिर में तो भी तड़के से ही शिवभक्तों की लंबी कतार लगी हुई है.
जहां तक राजधानी दिल्‍ली की बात है, बाबा के भक्तों की भीड़ सुबह से ही शिव मंदिरों में नजर आ रही है. फूल बेलपत्र और दूघ घी से भक्त शिव की पूजा कर रहे हैं.
देवनगरी हरिद्वार में भी शिवभक्तों का रेला हरकी पैड़ी पर उमड़ पड़ा है. भोलेनाथ के भक्त फूल, दूध, बेल-धतूरे से पूजा करने में मग्‍न हैं. लखनऊ के प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर में भी शिवभक्तों का सुबह से ही तांता लगा है. यहां कहते हैं कि लक्ष्मण जी ने मां सीता को वनवास छोड़ने के बाद शिवलिंग की स्थापना की और उनकी पूजा अर्चना की थी.
मुरादाबाद में शिवरात्रि के मौके पर शिव बारात निकाली गई. इस तरह भक्‍तगण पूरी श्रद्धा के साथ महादेव को प्रसन्‍न करने में जुटे नजर आ रहे हैं.

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP