
डॉ सुखपाल सावंत खेडा,
डबवाली,
दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में मची भगदड़ के कारण पाँच छात्राओं की मौत हो गई है और कम से कम 32 घायल हैं. घायलों में आठ की हालत गंभीर है.
ये स्कूल पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाक़े में स्थित है. बुधवार रात से ही दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है. गुरुवार सुबह स्कूल में ये अफ़वाह उड़ी की कि स्कूल परिसर में जमा पानी में करंट आ गया है.
इसके बाद शिक्षकों ने विद्यार्थियों को कमरा ख़ाली करने को कहा.
छात्रों में बाहर निकलने की होड़ सी लग गई. पतले दरवाज़े से बाहर निकलने की होड़ और धक्का-मुक्की में पाँच छात्राओं की मौत हो गई और कई घायल हो गईं.
घायलों को गुरु तेग बहादुर अस्तपाल में भर्ती कराया गया है. राज्य सरकार ने दुर्घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं.
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित घायलों से मिलने गुरु तेग बहादुर अस्पताल पहुँची हैं.