
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार हुए मतदान में 69.40 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सर्वाधिक 85 प्रतिशत मतदान रानिया विधानसभा क्षेत्र में रिकार्ड किया गया जबकि न्यूनतम 54 प्रतिशत खरखौदा क्षेत्र में रहा। महाराष्ट्र व अरुणाचल प्रदेश में भी विधानसभा के लिए वोट पड़े। सभी जगहों पर मतगणना 22 अक्टूबर को होगी। प्रदेश के मतदाताओं ने 90 विधानसभा सीटों के लिए 1222 प्रत्याशियों और प्रमुख सियासी पार्टियों कांग्रेस, इनेलो, हजकां, भाजपा और बसपा का भविष्य तय कर दिया है। हिसार में 73.57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। आदमपुर हलके में 81.10 प्रतिशत दर्ज किया गया। भिवानी में जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए करीब 69 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि दादरी में मतदान का प्रतिशत बढ़कर 70 फीसदी तक पहुंच गया। झज्जर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 65.75 प्रतिशत मतदान हुआ। बहादुरगढ़ में 64, बादली में 65, झज्जर (आरक्षित) में 66 तथा बेरी में 67 में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। फतेहाबाद में 72 फीसदी, रतिया में 79.65 तथा टोहाना में 82.84 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। फतेहाबाद हलके के गांव पीली मंदौरी में 90.93 प्रतिशत वोट पोल हुए। करनाल जिले के इंद्री हलके में 70, घरौंडा में 67, नीलोखेड़ी में 63, करनाल में 61 और असंध में 64 फीसदी वोट पड़े। जींद जिले में सबसे अधिक मतदान उचाना और नरवाना में 75 प्रतिशत हुआ। जींद और जुलाना में 70 और सफीदों में 73 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले। कुरुक्षेत्र जिले में 75 प्रतिशत वोट पड़े, जिनमें से लाडवा और बाबैन में 80 फीसदी मतदान रहा। कैथल जिले में 74 फीसदी मतदाता मतदान केंद्रों तक पहुंचे, जिनमें कैथल विधानसभा क्षेत्र में 71, गुहला-चीका में 72, कलायत में 77 और पूंडरी में 78 प्रतिशत वोट पड़े। यमुनानगर जिले में 78 प्रतिशत वोट पड़े। सबसे ज्यादा 81 प्रतिशत वोट रादौर में और साढौरा में 80, जगाधरी में 80 और यमुनानगर में 73.43 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अंबाला जिले में 74 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले, जिनमें नारायणगढ़ में 80, अंबाला छावनी में 67, मुलाना (आरक्षित) में 80 और अंबाला शहर में 70 वोट शामिल हैं। पानीपत जिले में 69 फीसदी मतदान हुआ। पानीपत ग्रामीण में सबसे ज्यादा 76, पानीपत शहरी में 65, इसराना में 69 और समालखा में 68 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। राज्य में अब तक का सर्वाधिक मतदान 1967 में 72.65 प्रतिशत रिकार्ड किया गया था जबकि 1987 में 71.24 प्रतिशत, 1996 में 70.54 प्रतिशत और 1972 में 70.46 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। इसी तरह 1968 के आम चुनावों में राज्य में 57.26 प्रतिशत न्यूनतम मतदान हुआ। जबकि वर्ष 1977 में 64.46 प्रतिशत, 1991 में 65.86 प्रतिशत, 2000 में 69.01 प्रतिशत और 1982 में 69.87 प्रतिशत वोट पड़े थे। नई दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला ने बताया कि महाराष्ट्र में साठ फीसदी और अरुणाचल प्रदेश में 72 प्रतिशत मतदान हुआ।