IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

सोमवार, 19 जुलाई 2010

विपक्षी नेताओं को ओछी राजनीति छोड़कर बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिये आगे आना चाहिए -डा. सिंह

डबवाली-जिला सिरसा में आई बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है। इस आपदा से निपटने के लिए सरकार तथा प्रशासन ने अपने अथक प्रयास किये हैं, लेकिन जनता के सहयोग के बिना इस प्राकृतिक आपदा पर काबू नहीं पाया जा सकता। यह बात आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व ओएसडी डॉ. के.वी. सिंह ने कांग्रेस कमेटी हलका डबवाली द्वारा स्थानीय सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से बाढ़ राहत सामग्री वितरित करने के लिए ले जाते हुए कहे। उन्होंने कहा कि इतनी तीव्र गति से घग्गर में पानी पहले कभी नहीं आया था। डा. सिंह ने विपक्षी नेताओं द्वारा बाढ़ के मामले में ओछी राजनीति करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने विपक्षी नेताओं के इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि मुख्यमंत्री हरियाणा ने एक सोची समझी चाल के तहत जिला सिरसा को डुबोया है। उन्होंने विपक्षी नेताओं को सुझाव भी दिया कि ऐसे समय में उन्हें ओछी राजनीति छोड़कर बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिये आगे आना चाहिए। डा. सिंह ने स्थानीय लोगों तथा जिला की सामाजिक संस्थाओं द्वारा बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिये किये गये प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने आगे कहा कि पानी की मार में आये जो लोग हलका डबवाली के गांवों में मेहमान के रूप में आकर ठहरे हैं उनकी मदद करना हमारा कत्र्तव्य है। स्थानीय सामाजिक संस्थाओं द्वारा कांग्रेस कमेटी के माध्यम से उनकी मदद के लिए सामग्री भेजने का फैंसला लिया गया है। इसी कड़ी में आज सामग्री वितरित की जा रही है और यह सामग्री जब तक बाढ़ पीडि़त हमारे मेहमान इस इलाके में रहेंगे तब तक उनकी मदद की जायेगी। डा. सिंह ने हरियाणा सहकारी परिवहन समितियां वैल्फेयर एसोसिएशन, वरच्युस कल्ब, अग्निकांड़ पीडि़त संघ, प्रधान कच्चा आढ़ती एसोसिएशन प्रकाश चंद बांसल तथा अन्य दानी सज्जनों का भी सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर केशव शर्मा, संदीप चौधरी, विनोद बांसल, दरबारा सिंह, कर्मचंद शर्मा, पवन गर्ग, विशम्बर मैहता, संजय मिढा, मनवीर मान, रणजीत सिंह मसीतां, साहब राम सरपंच, जसकरण सिंह भाटी, लेखराज धमीजा, मलकीत सरपंच, आदराम सरपंच, डा. नानक, डॉ. भारत भूषण छाबड़ा, राजेन्द्र मटू, अमन भारद्वाज, गीता रानी, चंचल, सुरेन्द्र सिंह ठेकेदार, भागीरथ सरपंच, रविन्द्र बिन्दू, प्रदीप सहारण, जसविन्द्र सिंह खोखर, जगतार सिंह, जसपाल सिंह चहल, गुरचरण सिंह सहित अनेक नेता बाढ़ पीडि़तों के लिए राहत सामग्री लेकर पहुंचे और उन्हें हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया।

स्कूल के मुख्य द्वार पर सीवरेज का गन्दा पानी जमा,राहगीरों को भारी धिककत

डबवाली -पिछले दो सप्ताह से स्थानीय बाल मन्दिर मॉडल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के मुख्य द्वार पर सीवरेज का गन्दा पानी जमा है तथा स्कूल आने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्कूल स्टॉफ तथा वहां से गुजरने वाले राहगीरों को भारी धिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल प्रबन्ध समिति के सचिव अरूण जिन्दल ने बताया कि स्कूल प्रिंसीपल एसएम देवगण द्वारा जन स्वास्थ्य विभाग पंजाब तथा हरियाणा को इस समस्या के बारे मौखिक तथा लिखित तौर पर कई बार अवगत करवाया जा चुका है परन्तु परिणाम वही ढाक के तीन पात ही रहा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उपायुक्त महोदय मुक्तसर, उपायुक्त महोदस सिरसा तथा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को भी लिखा है। ताकि समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने बताया कि अब आलम यह है कि सीवरेज चॉक होने के चलते गन्दा पानी ओवरफ्लो होकर साथ लगते वाटर वक्र्स की डिग्गियों में जा रहा है। जहां से शहर के तमाम घरों में पेयजल की सप्लाई होती है तथा को जमा हुए काफी दिन हो चुके हैं तथा अब जमा पानी में मच्छर भी पनपने लगे हैं। जिससे विद्याथयों में बीमारी फैलने का खत्तरा बढ़ गया। श्री जिन्दल ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द पानी की निकासी करवाऐं ताकि फैलने वाली भयंकर बीमारियों से बचा जा सके।

21 जुलाई को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

डबवाली-स्थानीय चौटाला रोड़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा द्वारा स्थानीय तनसुख दास बिहारी लाल धर्मशाला में आगामी 21 जुलाई को प्रात: 9 से 11 बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जा रहा है। जिसमें जरूरतमंदों को स्थानीय बैंक शाखा की ओर से जांच के पश्चात दवाईयां नि:शुल्क वितरित की जाऐंगी। यह जानकारी देते हुए शाखा प्रबन्धक बीएस सरपाल ने बताया कि उक्त जांच शिविर में बैंक के मेडीकल अधिकारी डॉ. प्रेम ग्रोवर आयुर्वेदाचार्य रोगियों की जांच करेंगे। इस अवसर पर वैद्य रामकुमार भी उनके साथ रहेंगे तथा बैंक स्टॉफ का पूरा योगदान रहेगा।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP