डबवाली- स्थानीय बठिण्डा गोल चौंक पर आज प्रात: साढ़े 9 बजे हुए एक सड़क हादसे में दम्पत्ति सहित उनका एक वर्षीय बच्चा बाल - बाल बच गया। हादसे की मिली जानकारी अनुसार पयूष सेठी पुत्र दरबारी सेठी निवासी मलोट अपनी पत्नी व एक वर्षीय बच्चे को साथ लेकर अपनी इण्डिगो कार द्वारा मलोट से बठिण्डा के लिए रवाना हुआ जैसे ही वह यहां बठिण्डा गोल चौंक के समीप पहुंचा तो इधर से जा रहे एक ट्रक ने उनकी इण्डिगो कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके फलस्वरूप उनकी कार की ड्राईवर साईड की दोनो खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गई। परन्तु उक्त हादसे में वह बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदॢशयों के अनुसार ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी। जिससे इण्डिगो कार को वह कुछ दूरी तक घसीटते हुए ले गया। ट्रक को विक्रम पुत्र अंगद कुमार निवासी डबवाली चला रहा था तथा वह माल लोड करने के पश्चात डबवाली से कालांवाली के लिए चला था। समाचार लिखे जाने समझौते के प्रयास जारी थे।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 9 अक्टूबर 2010
स्थानीय राजकीय महाविद्यालय की टीम ने सांस्कृतिक गतिविधियों में परचम लहराया
डबवाली- उपमण्डल के गांव औढ़ां में स्थित माता हरकी देवी महाविद्यालय में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय यूाि फैस्टीवल में स्थानीय राजकीय महाविद्यालय की टीम ने सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रभारी डॉ. राकेश भाटी के नेतृत्व में 8 सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया। जिसमें से 6 प्रतियोगिाओं में जीत का परचम लहराया। महाविद्यालय के बीए द्वितीय वर्ष के होनहार छात्र गोपाल दास ने अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाया। महावद्यिालय के प्राचार्य डॉ. पवन गर्ग, प्राध्यापकगण तथा महाविद्यालय परिवार के अन्य सदस्यों ने महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित अनुभव करते हुए गोपाल दास व उसके अभिभावकों को बधाई दी है।
वरिष्ठ नागरिक कल्याण द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के जीवन सम्मान देने व दिलवाने के लिए उपमण्डलाधीश का ध्यान आकर्षित किया
डबवाली-गत सायं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ की कार्यकारणी की आपात् बैठक बुलाई गई। जिसमें 1 अक्तूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध/वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर प्रशासन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में 10 में से संघ के 5 सदस्यों को सम्मानित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा नि:स्वार्थ सेवा में तल्लीन सदस्यों के कार्यों की भरपूर प्रशंसा भी की गई तथा उपमण्डलाधीश द्वारा संघ के कार्यों की गई शलाघा का भी वर्णन किया गया। संघ के अध्यक्ष सहजिन्द्र सिंह भाटी, सचिव शशीकांत शर्मा, वरिष्ठ उप प्रधान शिक्षाविद्द एवं सेवानिवृत प्रधानाचार्य गुरूनानक कॉलेज आत्मा राम अरोड़ा, पोस्ट मास्टर चिमन लाल मिढा एवं नत्थू राम अग्रवाल को उनके द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु समय-समय पर किए जाने वाले कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। जिक्रयोग है कि संघ की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को सुचारू चलाने, उन्हें यथा सम्मान देने व दिलवाने के लिए उपमण्डलाधीश डॉ. मुनीष नागपाल का ध्यान आकर्षित किया था। जिसमें विशेष रूप से चिकित्सा सहायता, गैस बुङ्क्षकग, बैंङ्क्षकग के साथ-साथ रेलवे आदि में आरक्षण हेतु विशेष कोटे की आवश्यकता की ओर तथा शहर में सुविधा युक्त पार्कों की ओर भी ध्यान दिलाया था। इस अवसर पर संघ के सदस्य बहादर ङ्क्षसह कूका की पुस्तक 'कूके की कूक' के लिए प्रशासन द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किए जाने पर प्रसन्नता जाहिर की गई। कूका ने इस अवसर पर अपनी पुस्तक की मार्मिक कविताओं का पाठ कर सदस्यों को भाव-विभोर कर दिया। संघ की ओर से पुस्तक को अच्छे पाठकों तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। बैठक में वरिष्ठ उपप्रधान आत्मा राम अरोड़ा ने पुन: संघ के कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि वृद्ध वे नहीं जो 60 वर्ष के हो गए हैं बल्कि जो जीवन में अनुभव ग्रहण करता है और उसे सेवा के रूप में बांटता रहता है। वही वृद्ध एवं वरिष्ठ है। संघ सदैव आने वाली पीढ़ी को संस्कारित करने तथा वृद्धों की समस्याओं को उचित विधि से दूर करने तथा वृद्धों के स्वास्थ्य हेतु समय-समय पर स्वास्थ्य कैम्प आयोजित करने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर सचिव शशीकांत शर्मा द्वारा संघ की आज तक उपलब्धियों तथा क्रिया-कलापों पर प्रकाश डाला तथा आगामी योजनाओं का वर्णन किया। जलपान के साथ ही सभा का समापन हुआ। संघ की ओर से सदस्य प्रेम खुराना जी के माता जी के निधन पर आत्मिक शांति हेतु दो मिनट का मौन भी रखा गया।
जय श्री राम नगर नाट्यशाला के मंच पर प्रदर्शित झांकी राम जन्म का दृश्य बहुत ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया गया
डबवाली-जय श्री राम नगर नाट्यशाला के मंच पर प्रदर्शित झांकी पर पूजन उपरान्त सुरेन्द्र बांसल ने 5100, सौरभ गर्ग व अनिल जिन्दल ने 2100 रूपयों की सहयोग राशि नाट्यशाला को भेंट की। राम जन्म का दृश्य बहुत ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी इन्द्र जैन ने अपनी तरफ से 51 किलो लड्डू वितरित किए। जिक्रयोग है कि बीते दिवस उनके पुत्र मनीष जैन ने भी अपना 31वां जन्मदिवस मनाया। तदोपरान्त मंच पर मारीच एवं सुबाहु राक्षशों द्वारा ऋषि विश्वामित्र का यज्ञ भंग करने का स्टीक चित्रण कर किरदारों ने जान फूंक दी। राजा दशरथ का दरबार एवं राजपुत्रों का गुरूकुल हेतु प्रस्थान तथा भगवान श्री राम चन्द्र द्वारा ताड़का वध का हैरतअंगेज दृश्य देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए। उल्लेखनीय है कि ताड़का वध का दृश्य पवन ग्रोवर द्वारा निर्देशित किया गया था। बीती रात्रि रामलीला देखने पहुंचे दर्शकों की दतनी भीड़ थी कि उन्हें शान्त करने के लिए नाट्यशाला के वलन्टियरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जबकि पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी पुलिस कर्मी तैनात नहीं किया गया। मंच पर प्रस्तुत शिव तांडव नृत्य देखकर पंडाल तालियों से गूंज उठा। इसके अलावा शुक्रवार को रामलीला में रावण नंदीगण संवाद, रावण वेदवती संवाद के मनमोहक दृश्य भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर पार्षद मधु बागड़ी ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई। उधर उपमण्डल के गांव बिज्जुवाली में श्री सरस्वती रामलीला सोसायटी द्वारा विगत 40 वर्षों से निरन्तर मंचित की जा रही रामलीला का शुभारम्भ बीती रात्रि सरपंच राजा राम द्वारा किया गया। यह जानकारी सोसायटी के प्रधान अनिल कुमार तथा उप-प्रधान महेन्द्र कुमार ने देते हुए बताया कि तदोपरान्त रामलीला के मंच पर अनोखे ढंग से रामायण पर आधारित दृश्य दिखाए गए। कलाकारों ने खूब वाह-वाही बटोरी।
कानूनी जागरूकता ट्रेनिंग शिविर आयोजित
डबवाली- पंजाब एण्ड हरियाणा उच्च न्यायालय चण्डीगढ़ के आदेशानुसार आज स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में कानूनी जागरूकता ट्रेनिंग शिविर आयोजित किया गया। जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक, नव प्रगति व राजा राम स्कूल के 300 से ऊपर विद्याॢथयों ने भाग लिया। उक्त शिविर में कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीजेएम महावीर ङ्क्षसह ने की। इस अवसर पर उन्होंने विद्याॢथयों को कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा के कानून बारे में बताया। इस अवसर पर अधिवकता जितेन्द्र खैरां, राजेश यादव, भूपेन्द्र सूर्या तथा बार ऐसोसिऐशन के अध्यक्ष एसके गर्ग भी मौजूद थे। शिविर के अन्त में मानवता की सेवा में समर्पित वरच्युस कल्ब द्वारा संस्थापक केशव शर्मा व कोषाध्यक्ष विजय बांसल ने शिविर में शामिल हुए विद्याॢथयों को दूध व बिस्कुट दिए गए। मंच संचालन जितेन्द्र शर्मा ने किया।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)